छपरा: सारण जिला वुशू संघ के द्वारा रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में तीसरी सारण जिला वुशू चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ. उद्घाटन भारत्तोलन संघ के फाउंडर देवेश चन्द्र राय और अमिल सौरभ ने दीप प्रज्जवलित कर की.

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में नेशनल कोच चन्दन कुमार ने निभाई. वही रेफरी की भूमिका जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित, धीरज कुमार, आलोक दुबे आदि ने निभाई. स्कोरर के रूप में वरुण कुमार और अनिल कार्की सक्रीय रहे.

पुरस्कार वितरण पूर्व मंत्री उदित राय, विभूति नारायण शर्मा और अशोक सिंह के द्वारा किया गया. अंडर 20 भर वर्ग में सब जूनियर गर्ल में सोनल पाण्डेय को गोल्ड, अंडर 28 भर वर्ग मरीं पायल पाण्डेय को गोल्ड, काकाव्या को सिल्वर, अन्दर 28-32 वर्ग में साक्षी को गोल्ड, मनीषा को सिल्वर, अंडर 32-36 में स्मृति को गोल्ड, दीप्ती को सिल्वर मेडल मिला.

0Shares

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये एक मात्र T-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तान विराट कोहली ने जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रन बनाए. लंका से मिले 171 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 42 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय ने भी इन्फॉर्म भारतीय कप्तान का बखूभी साथ दिया और भारत की जीत सुनिश्चित की. मनीष पाण्डेय ने भी अपने करीयर का पहला T-20 शतक पूरा किया.
इस तरह भारत ने इस दौरे में कुल 9 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की.

 

0Shares

छपरा: पटना में आयोजित 17वी इंटर स्कूल स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सारण के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्वर्णिम सफलता अर्जित किया. सूबे के विभिन्न स्कूलों से जुटे 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच सारण के नन्हे कराटे आसियारा ने सेमी कांटेक्ट व फुल कांटेक्ट दोनों विधियों में अपनी धमक बिखेरी.

सारण की टीम में शामिल 6 में से पांच खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीता, वही एक खिलाड़ी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. टीम का नेतृत्व दीपक सिन्हा ने किया, टीम के कोच के रूप में अनिल कार्की, मैनेजर जिया-उल-हक शामिल थे. सारण के कराटे टीम के अच्छे प्रदर्शन पर जिला योगा संघ के सुजीत कुमार, क्रिकेट संघ के सुनील कुमार सिंह, वुशू संघ के वरुण कुमार समेत अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी.

0Shares

छपरा: आगामी अक्टूबर माह में जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन को लेकर रविवार को सारण जिला वॉलीबाल संघ की बैठक आयोजित की गई.

जिसमे पूर्व विधायक विनय सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, रंजीत सिंह, यशपाल कुमार, श्यामदेव सिंह मौजूद थे.

बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आगामी 17 सितम्बर तक निबंधन की तिथि तय की गई है.

सभी क्लब सचिव अमित सौरभ के पास जिला स्कूल में शाम 4 बजे तक निबंधन करा सकते है.

0Shares

गरखा: खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को संत जोसेफ एकेडमी स्कूल में कई  खेलों का आयोजन किया गया. पारंपरिक व अन्य खेल कूद को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इन खेलों में स्कूल के ही छात्रों ने बड़े उत्साह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पारंपरिक खेलों में मुख्य रूप से कबड्डी का आयोजन हुआ. जिसके बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया.

वहीं संत जोसेफ एकेडमी के डायरेक्टर देव सिंह ने बताया कि छात्रों को सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर निकल कर इन खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए और ऐसे खेलों से छात्रों का मानसिक विकास भी तेज़ी से बढ़ता है.

0Shares

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त सिटीजन केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे हरिहरनाथ कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में छपरा क्रिकेट एकेडमी ने सोनपुर को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया. टॉस जीतकर छपरा की टीम ने 23 ओवरों में 210 रनों का विशाल लक्ष्य सोनपुर के सामने रखा. छपरा की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 51 रन हसरत ने बनाये, प्रशांत ने नाबाद 45 रन और हिमांशु ने 41 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनपुर की टीम महज 99 पर सिमट गई. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशांत कुमार सिंह को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 45 रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण दो विकेट चटकाए.

0Shares

छपरा: खेल दिवस के अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ और रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में बालक एवं बालिका वर्ग का कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. बालिका वर्ग में छपरा की टीम ने 40-26 से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया.

वहीँ बालक वर्ग में छपरा की टीम ने संत जोसेफ एकेडमी स्कूल की टीम को 30-27 से हराया. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पुरे मैच में दोनों ही टीम में बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. हाफ टाइम तक संत जोसेफ एकेडमी की टीम ने मैच पर अपना दबदबा कायम रखा. वही दूसरे हाफ में छपरा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अंतिम के दो मिनट में संत जोसेफ एकेडमी की टीम की गलती भारी पड़ी और मैच गवां बैठी.

शहर के शिशु पार्क में हुए इस मैच का दर्शकों ने काफी आनंद लिया. विजेता औरे उपविजेता टीम को रोटरी छपरा और इनरव्हील छपरा की अध्यक्ष ने मेडल पहनकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रोटरी छपरा, इनरव्हील छपरा और सारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी, संरक्षक एवं सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत अंडर 14 के मुकाबले 10 सितम्बर से शुरू होंगे. यह फैसला रविवार को सारण जिला क्रिकेट संघ की आमसभा की बैठक में लिया गया. इसके साथ ही संघ के वरीय उपाध्यक्ष विभूति नारायण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अन्तर विद्यालय कपिलदेव प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट को शुरू करने की तिथि 30 अक्टूबर तय की गयी. इसके लिए हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 29 अगस्त से 16 सितम्बर निर्धारित की गयी है.

वहीं बिहार क्रिकेट संघ ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि अगर कोई भी प्रतियोगोती बिना निबंधन के काराया जाता है तो ऐसे टूर्नामेंट्स में सारण के कोई भी खिलाड़ी नही खेलेंगे.

इस बैठक में सचिव सुनील कुमार सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, सभापतिबैठा, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन खेलों में गरखा स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई खेलों में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान हासिल किया है.

गोला फेंक में बालक वर्ग के अंडर 19 से प्रशांत कुमार प्रथम स्थान पर रहे. वहीं इसी वर्ग के अंडर 17 से सौरभ को तीसरा स्थान, मेराज ने चतुर्थ स्थान हासिल किया. वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 से अनंत कुमार को प्रथम और अभिषेक कुमार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

जिसके बाद बालिका वर्ग में अंडर 14 के 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में नान्सी सिंह को दूसरा स्थान मिला. वहीं बालक वर्ग के 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंकित कुमार दुसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा डिस्कस थ्रो में अभिषेक कुमार को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

इसे भी पढ़ें:  खेल: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों का हुआ चयन

इन छात्रों के खेल-कूद के कोच कौशलेन्द्र ने इनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय खेल-कूद  प्रतियोगिता का  तीसरा दिन सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों के नाम रहा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस खेल-कूद प्रतियोगिता में तीसरे दिन  सेंट जोसेफ एकेडमी के 8 छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब रहे.

अंडर 14 में बालक वर्ग में अनिकेत कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, राकेश कुमार, नितेश कुमार और आशिफ़ आलम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं कबड्डी अंडर 17 के बालक वर्ग में अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा अंडर 17 के बालिका वर्ग में सागरिका कुमारी ने भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. प्रतियोगिता चयनित होने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन भी काफी खुश है.

अब ये छात्र पटना में होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

0Shares

छपरा: स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालय भाग लेंगे.

क्रिकेट, दौड़, फुटबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 26 वर्षीय एक राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मामला किराड़ी का है. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की है, जब लव कुमार अपने दुकान की छत पर कुछ सामान रखने गए थे. उसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.

0Shares