Chhapra: आगामी 8 से 10 नवंबर तक सोनपुर मेला में आयोजित प्रमंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर सारण के टीम का चयन कर लिया गया है. सोनपुर के डाक बंगला मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन को लेकर स्थानीय शिशु पार्क में कबड्डी का आयोजन किया गया. जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कबड्डी खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया. अंतिम रूप से पदाधिकारियों द्वारा 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण प्रमंडल टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है.

टीम के चयनित खिलाड़ी

मोहित
रोहित
अविनाश
सुनील यादव
रामानुज यादव
मणिराज कुमार
अशोक गुप्ता
सत्यम आदित्य
विकास
भानु प्रताप
अजय कुमार

0Shares

Saran: गोपालगंज में आयोजित 29 वां राज्य स्तरीय ताईक्वोंदो चैंपियनशिप में सारण के प्रतिभागियों ने को 10 मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. इसके अंतर्गत U-51किलोग्राम भार वर्ग में नेहाल कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. U-78किलोग्राम भार वर्ग में संतोष कुमार शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया . नेहाल और रौशन अब राष्ट्रिय स्तर पर होने वाले ताईक्वोंदो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

कुल मिलाकर सारण के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 7 सिल्वर और 1 ब्रोंज जीतकर सारण का परचम लहरा दिया. U-48 तथा U- 59 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम कुमार और आशीष राज ने सिल्वर अपने नाम किया. U-80 किलोग्राम भार वर्ग में रितेश कुमार ने सिलवर जीता. बालिका वर्ग में अदिति कुमारी ने भी सिल्वर का तमगा हासिल किया है. वहीं U-54 के मुकाबले में विवेक कुमार को ब्रोंज से संतोष करना पड़ा.

सारण जिला ताईक्वोंदो संघ के अध्यक्ष श्याम प्रसाद शर्मा ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी. जिसके बाद टीम के कोच रविश शर्मा व मेनेजर अदिति कुमारी को संघ द्वारा सम्मानित किया गया.

0Shares

New Delhi: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को 5-4 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप 2018 के लिए भी क्वॉलिफाइ कर लिया है.

खिताबी मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ. इससे पहले मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं. भारतीय महिला टीम का यह दूसरा एशिया कप खिताब है.

इससे पहले भारत ने 2004 में खिताब को अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में भारत और चीन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. रिजल्ट के लिए मैच शूटआउट तक पहुंचा. भारतीय महिलाओं ने सही रणनीति के साथ खेलते हुए 5-4 से जीत दर्ज कर लिया.

राष्ट्रपति, पीएम ने टीम को दी बधाई
भारतीय महिला टीम की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बधाई दी है.

0Shares

Doriganj: सदर प्रखण्ड के तपसी सिंह उच्च विधालय चिरांद के मैदान मे राजा मौर्य ध्वज फुटबॉल क्लब के तत्वावधान मे आयोजित चैलेंज शील्ड फुटबॉल मुकाबले मे मलखाचक दिघवारा की टीम ने मशरख की टीम को 4-2 से पराजित कर दिया.

निर्धारित समय तक दोनो टीम के द्वारा कोई गोल नही होने से मैच ड्रॉ हो गया. जिसके बाद विजेता टीम के निर्णय के लिए ट्राई बेकर किया गया. जिसमे मलखाचक की टीम ने जहाँ 4 गोल किए वही मशरख की टीम दो गोल ही कर सकी.

निर्णय के बाद विजेता टीम मलखाचक को पुर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी द्वारा शील्ड प्रदान किया गया वही उपविजेता टीम को श्वेतांक बसंत पप्पु ने कप प्रदान किया.
इस अवसर पर मुख्य रुप से पुर्व सांसद लालबाबु राय, प्रमुख प्रतिनिधि रामएकबाल चौरसिया, पुर्व मुखिया रमेश राय, रामबाबु राय, मुखिया उपेन्द्र राय, रामप्रवेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Saran: गोपालगंज में शनिवार से शुरू हो रहे 29वें राज्य स्तरीय ताईक्वांदो प्रतियोगिता के लिए सारण के 13 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. चयनित प्रतिभागियों शुक्रवार को गोपालगंज रवाना हो गये. चुने गये प्रतिभागी में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के भी खिलाडी हैं. जो 4 नवम्बर से शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेंगे.

इन खिलाड़ियों में संतोष कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, आशीष राज, शुभम कुमार, नेहाल कुमार, हर्ष प्रताप, अभिषेक कुमार शर्मा, आकाश दीप, नितेश कुमार, विवेक कुमार, अदिति कुमारी, संगीता कुमारी और आदित्य राज शामिल हैं.

इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयनित किए जायेंगे. सारण ताईक्वोंदो के अध्यक्ष श्याम चन्द्र शर्मा, महासचिव, मनोहर चन्द्र ने टीम को शुभकानाएं दी.

0Shares

Chhapra/Amnour: एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ सारण एवं अमनौर के संयुक्त तत्वावधान में इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय चैंपियनशिप में छपरा के कुलदीप प्रसाद को पुरुष तथा सम्हौता की अंशु कुमारी को महिला वर्ग के फर्राटा धावक होने का खिताब मिला. वहीं होम ग्राउंड का लाभ लेते हुए स्टुडेंट क्लब अमनौर को ओवर ऑल चैम्पियन का सम्मान प्राप्त हुआ.

वहीं एससीए ने पुरुष, जूनियर बालक व सब जूनियर बालक का चैंपियनशिप और एनवाईएसी छपरा ने महिला, जूनियर व सब जूनियर बालिका का चैंपियनशिप प्राप्त किया के पुरुष के सौ मीटर में हरीमोहन द्वितीय और रोहित तृतीय स्थान पर रहे.

चार सौ मीटर रेस में हरीमोहन, रणधीर और पंकज 15 सौ मीटर रेस में आशीष, प्रमोद और रंजीत पांच हजार मीटर रेस आशीष, सतीश और प्रमोद लांग जंप में कुलदीप, अरमान और जितेंद्र हाई जंप में अभिजीत, अमित और अखिलेश भाला प्रक्षेपण में श्रीकांत, रूपेश और मनीष ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज लगाया.

जूनियर बालक के दो सौ मीटर रेस में राजा अली, वसीम और रोहित चार सौ मीटर रेस में राजा, अमन और दीपक, 15 सौ मीटर रेस में सुजीत, रितेश और खुशहाल लांग जंप में अभिषेक, अरमान और अभिमन्यु हाई जंप में अनुराग, अमरदीप और दीपक गोला प्रक्षेपण में अभिनय, अभिमन्यु और मो. तकदीर भाला फेक में श्रीकांत व मनीष ने रीले रेस में अमनौर, छपरा और एनवाईएसी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

सब जूनियर बालक के लांग जंप में रोहित कुंदन और राहुल हाई जंप में अंकित आदित्य और अनंत गोला प्रक्षेपण में अम्बेश, विवेक और अभिनव ने पहला, दूसरा और तीसरा स्‍थान प्राप्त किया.

महिला वर्ग के सौ मीटर रेस में कोपा की शकीला को द्वितीय और अमनौर की रिचा कुमारी को तृतीय स्‍थान मिला. चार सौ मीटर रेस में अंशु, रिचा और पिंकी 15 सौ मीटर रेस में अंजलि, आदिती और पिंकी गोला प्रक्षेपण में खुशबू रिचा और नाजिया भाला फेंक में रिचा, नाजिया और निभा तावा फेंक में सोनी, खुशबू और आरती हाई जंप में शकीला, पार्वती और रितु ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल हासिल किया.

जूनियर बालिका के चार सौ मीटर रेस में तान्या, श्रेया और नीतू 15 सौ मीटर रेस में आदिती, संजना और नेहा गोला प्रक्षेपण में खुशबू, सोनी और निभा भाला फेंक में निभा खुशबू और काजल ने तथा रीले दौड में स्टुडेंट क्लब, छपरा एवं अमनौर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

सब जूनियर बालिका के साठ मीटर रेस में अनन्या, पार्वती और श्रेष्ठा दो सौ मीटर रेस में अनन्या, संजना और शिवांगी छ: सौ मीटर रेस आदिती, कोमल और काजल तथा लांग जंप में अनन्या, रिचा और पिंकी हाई जंप में पिंकी, प्रियंका और शिवांगी ने पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हासिल किया.

0Shares

Amnour: अमनौर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 35 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को सारण जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया. तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेने पहुँच चुके है, प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग का दस किलो मी का दौर व वालिका वर्ग के 5 किलो मी का दौर शामिल था.

दस किलो मीटर वर्ग के दौड़ में बालक वर्ग से स्टूडेंट क्लब अमनौर के आशीष कुमार प्रथम व दुतीय स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के प्रमोद कुमार साथ ही तृतीय स्थान सरोज कुमार ने प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग के 5 किलो मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एन वाई ए सी क्लब छपरा के अंजली कुमार, द्वितीय स्थान स्टूडेंट क्लब अमनौर की आदिति कोमल कुमारी,व् तृतीय स्टूडेंट क्लब अमनौर की संजना कुमारी ने प्राप्त किया.

उक्त मौके पर मुख्य रूप से चयन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सारण एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्याम देव सिंह, निर्मल ठाकुर, अमित सौरभ उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के वृज  सिंह, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, चन्दन सिंह,मनन सिंह जबकि मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया.

0Shares

New Delhi: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ पोटचेफ्सट्रूम में दूसरे टी-20 मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ पोटचेफ्सट्रूम में बालेबाज़ी करने उतरे मिलर ने बिना खाता खोले सिर्फ  २ ही गेंद का सामना किया था कि दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर ने उनका आसन सा कैच टपका दिया जिसके बाद इस बल्लेबाज़ ने सारे रिकार्ड्स ध्वस्त कर डाले.

ऐसा कर मिलर ने अपने हमवतन रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
डेविड मिलर 35 गेंद बनाम बांग्लादेश 2017 में, रिचर्ड लेवी 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड 2012 में, फाफ डु प्लेसिस 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2015 में, लोकेश राहुल – 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2016 में बनाये थे.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ ने रविवार को वर्ष 2017-19 के कार्यकारिणी का गठन किया. कार्यकारिणी में सत्येंद्र कुमार बर्मन को अध्यक्ष, मनोज कुमार वर्मा संकल्प को सचिव तथा विक्की आनंद को कोषाध्यक्ष चुना गया.

कार्यकारिणी इस प्रकार है
संरक्षक

डॉ. एसके पांडेय
हरेंद्र सिंह
संजीव कुमार सिंह
देव कुमार सिंह
विनोद कुमार
ध्रुव कुमार पांडेय
जफरुद्दीन

अध्यक्ष
सत्येंद्र कुमार शर्मा ‘बर्मन’

उपाध्यक्ष
कुमार धीरज
सत्येंद्र कुमार सिंह
सुमन कुमार वर्मा
स्वेतांक राय पप्पू

महासचिव
मनोज कुमार वर्मा संकल्प

संयुक्त सचिव
सुशील कुमार वर्मा
यशपाल सिंह
कमलेन्द्र नाथ
धनंजय कुमार

कोषाध्यक्ष
विक्की आनंद

संयुक्त कोषाध्यक्ष
रविशंकर बहादुर

पीआरओ
प्रकाश रंजन

सह सचिव
सौरभ भारती
कुमार शुभम

कार्यालय सचिव
सिमा संकल्प, कुंवर जायसवाल, साकेत कुमार श्रीवास्तव

टेक्निकल एडवाइजर
अरविंद कुमार सिंह

कार्यकारिणी सदस्य
रंजन सिंह
सुनीत कुमार
संदीप कुमार
कौशलेंद्र कुमार
नितेश कुमार
दिलीप कुमार चौरसिया
सनी सिंह
आदित्य अग्रवाल

0Shares

Patna: प्रो-कबड्डी लीग में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले गए खिताबी मैच में गुजरात को 55-38 से मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. पटना पाइरेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन और मजबूत डिफेंस की बदौलत गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को करारी मात देकर प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 का फाइनल जीतते हुए खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली है.

पटना को इस जीत के बाद पांच करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली जबकि गुजरात के हिस्से उपविजेता के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की रकम आई.

पटना प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-3 और सीजन-4 का विजेता रहा है. इस बार उसने खिताबी हैट्रिक लगायी है.

0Shares

Chhapra: 44वी राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम चयन कर लिया गया है. बालक और बालिका वर्ग की दोनों चयनित टीम में 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए टीम कोच और मैनेजर का भी चयन किया गया है.जो सारण टीम को नेतृत्व करेंगे.
प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम

बालक वर्ग में

मोहित कुमार सिंह (C)
आनंद कुमार सिंह
प्रशांत कुमार तिवारी
नन्दन कुमार सिंह
भावेश कुमार सिंह
बंटी कुमार सिंह
जीतेश कुमार सिंह
अमित कुमार सिंह
सौरभ कुमार सिंह
विवेक कुमार
कुनाल कुमार सिंह
विनीत कुमार मिश्रा

बालिका वर्ग

मंदिरा मुस्कान
प्राची गुप्ता
काजल कुमारी
नेहा कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
अंजलि कुमारी
रिया कुमारी
सोनाली कुमारी
नैनशी कुमारी
पूतुल कुमारी

टीम कोच – रोहित कुमार सिंह
टीम मैनेजर – भानु प्रताप सिंह

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज एवं एडुकेयर समार्ट स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय चेस चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ. अंडर 10 इस ग्रुप में प्रेम कुमार को प्रथम, अतिकेश को द्वितीय एवं नितिन को तृतीय पुरस्कार मिला. वही अंडर 15 एज ग्रुप में सौरव कुमार को प्रथम, आयुष को द्वितीय एवं शुभम कुमार को तृतीय और ओपन सीनियर ग्रुप में एयर फोर्स के जवान अरविंद कुमार सिंह को प्रथम, सोनू को द्वितीय एवं शुभांकर ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया.

पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सभी विजेताओं को कप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सारण के खिलाड़ी हर क्षेत्र में आगे है. इस खेल के विकास के लिए हर संभव मदद के लिए मै तैयार हूँ.

वही अतिथि व सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडे ने सभी सफल खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्हें आगे भी अभ्यास जारी रखने को कहा. धन्यवाद ज्ञापन एजुकेशन स्कूल के निदेशक प्रकाश रंजन ने किया. इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, प्रकाश राजपूत, मुकेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares