Cricket, 20 जुलाई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्लूसीएल) का मैच रद्द कर दिया गया है। कई भारतीय खिलाड़ियों के मैच से नाम वापस लेने के बाद आयोजकों ने यह फैसला किया।

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। डब्लूसीएल ने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस से अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद डब्लूसीएल को यह कदम उठाना पड़ा।टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस का अगला मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाला मैच भारत का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे भारत के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर इनकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

0Shares

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्लूसीएल) का मैच रद्द कर दिया गया है। कई भारतीय खिलाड़ियों के मैच से नाम वापस लेने के बाद आयोजकों ने यह फैसला किया।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। डब्लूसीएल ने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस से अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद डब्लूसीएल को यह कदम उठाना पड़ा।टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस का अगला मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाला मैच भारत का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे भारत के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर इनकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

0Shares

Bengaluru, 17 जुलाई (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आईपीएल विजय जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ को लेकर सरकार की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस घटना के लिए आयोजकों की लापरवाही, अग्रिम योजना की कमी और भीड़ प्रबंधन की विफलता मुख्य कारक मानी गई है। रिपोर्ट में आयोजकों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। 4 जून को बेेंगलुरू में आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

आयोजकों ने भारी भीड़ और संभावित आपात स्थिति को लेकर घोर लापरवाही दिखाई: जांच रिपोर्ट

सरकार की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आपात स्थिति में मेडिकल सुविधा प्रदान करना आयोजकों की मुख्य जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने आवश्यक एहतियाती कदम नहीं उठाए। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रबंधों में भारी कमी पाई गई। कार्यक्रम के लिए अग्रिम अनुमति की भी उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, जिससे प्रशासन को जरूरी तैयारियों की जानकारी तक नहीं मिल पाई। सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि राज्य सरकार ने सतर्कता के तौर पर दो मेडिकल टीमों और एंबुलेंस, साथ ही दमकल वाहन तैनात किए थे। फिर भी आयोजकों ने भारी भीड़ और संभावित आपात स्थिति को लेकर घोर लापरवाही दिखाई।

भीड़ का पूर्वानुमान और पुलिस व्यवस्था

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के पास अपेक्षित भीड़ का अनुमान लगाने और तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। परिणामस्वरूप, अपेक्षा से अधिक लोग एकत्र हो गए। प्रारंभिक तौर पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 654 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। घटना के बाद 20 केएसआरपी टुकड़ियों सहित कुल 440 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किया गया। 6 डीसीपी सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को विधान सौध और स्टेडियम मार्गों पर तैनात किया गया था।

रिपोर्ट सार्वजनिक करने का उच्च न्यायालय का निर्देश

राज्य सरकार ने न्यायिक जांच और जिला मजिस्ट्रेट की जांच पूरी होने तक रिपोर्ट को गोपनीय रखने की मांग की थी। लेकिन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह रिपोर्ट मामले के सभी पक्षकारों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया। जिसके बाद यह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई।

0Shares

लंदन, 13 जुलाई (हि.स.)। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 135 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास 6 विकेट शेष हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 192 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि करुण नायर ने 14 रन और कप्तान शुभमन गिल केवल 6 रन बनाए। चौथे विकेट के रूप में नाइट वॉचमैन आकाशदीप को भेजा गया, जिन्होंने 10 गेंदों तक टिके रहने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

स्टंप्स के समय केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारत को जीत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी राहुल और नए बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।

चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत 2/0 से हुई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 192 रनों पर समेट दिया। जो रूट 40 रन और बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक विकेट चार विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

खेल के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के आउट होने पर जश्न मनाते हुए सिराज का कंधा डकेट से टकरा गया, जिस पर सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में काफी चर्चा हो रही है।

अब मुकाबला अंतिम दिन के लिए बचा है, जहां भारत को 135 रन और बनाने हैं और उसके पास केवल 6 विकेट शेष हैं। पिच की स्थिति को देखते हुए बल्लेबाजी कठिन होती जा रही है, ऐसे में केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाजों से भारत को बड़ी उम्मीदें होंगी। बचे हुए प्रमुख बल्लेबाजों में ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं।

0Shares

गरखा:  बसंत हाई स्कुल के मैदान में चल रहे 42 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक, बालिका, सबजूनियर बालक तथा बालिका में भी अमनौर को ही चैंपियनशिप का खिताब मिला.

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में आदित्य रितिक व प्रियांशु को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, 10 हजार मीटर रेस में धीरज, निशांत व प्रिंस, पांच हजार मीटर रेस में धीरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार व निशांत राज, 800 मीटर रेस में शत्रुघ्न, सुरज व मुकुल, 400 मीटर रेस में आदित्य, सुरज व विकास, 200 मीटर में आदित्य, चंदन व यासिर 1500 मीटर रेस में शत्रुध्न, सुरज व नीरज, लॉन्ग जंप मे आदित्य, विशाल व रौशन, डिस्कस थ्रो में वरुण, प्रिंस व सुमन, शॉट पुट में नीतीश, दिव्यांशु व प्रिंस ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

महिला कोटि के 100 मीटर रेस में प्रीति, साक्षी व पलक, 10 हजार मीटर रेस में शिवमालती, रीना व सोनाली, 200 मीटर रेस में शिव मालती, प्रीति व मुस्कान, 400 मीटर रेस में रुखसार, सीमा व मीरा, 800 मीटर में साक्षी, सीमा व रुखसार, 1500 मीटर रेस में रुखसार, रीना व अन्नू, पांच हजार मीटर रेस में रीना, रागिनी व मीरा, लॉन्ग जम्प में शिव मालती, प्रीति व नेहा, हाई जम्प में गुंजा, किमी व अनु, जेवलिन थ्रो में पलक, झिलमिल व मीरा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

जूनियर बालक के 60 मीटर रेस में चंदन, कनिष्क और यासिर, 600 मीटर रेस में कणिश, चंदन व गोलू, लॉन्ग जम्प में कणिश, गोलू व यासिर, जेवलिन थ्रो में आयुष, सुरज व आदित्य, शॉट पुट में शुभम, आदित्य व अंकुश ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

जूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में अश्विनी, कोमल व अनु, 600 मीटर रेस में कोमल, निभा व सोनालिका, हाई जम्प में निभा अन्नू व झिलमिल, शाॅट पुट में पलक रीमा व श्वेता, जेवलिन थ्रो में रितु, पूजा व खुशी, लॉन्ग जम्प में श्वेता, रागिनी व गगन ने मेडल लगाया.

सबजूनियर बालक के 60 मीटर रेस में श्रेया, आसिफ व देव कुमार, 1600 मीटर रेस में क्रिश, आदर्श व आदित्य, लॉन्ग जम्प में आदित्य सौर्या व क्रिश, हाई जम्प में आदित्य, आयुष व आसिफ, शाॅट पुट में सौरभ, राजू व आदित्य ने पुरस्कार जीता.

सबजूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में प्रियंका, निशा व सुलेखा, 600 मीटर रेस में प्रियंका, मीरा व पूजा, शाॅट पुट में मुस्कान, ऐंजल व पूजा, लंबी कूद में चांदनी, अनीता व मुस्कान, ऊंची कूद में निकिता, सुलेखा व मुस्कान ने बाजी मारी.

विजेताओं को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, एथलेटिक्स संघ के जिला सह राज्य अध्यक्ष सह बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. जबकि मौके पर आयोजन सचिव नारायण सिंह, महासचिव गजेंद्र सिंह, विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य विजय सिंह, प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास सिंह, मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन, तकनीकी पदाधिकारी, श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, मृत्युंजय कुमार, गौरी शंकर, रूप नारायण, रोहित यादव, बाल्मीकि, समीक्षा, रोबिन सिंह, कमलजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

sports, 5 जुलाई (हि.स.)। लंदन के द ओवल में शुक्रवार को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने करियर का 144वां विकेट लेकर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार की बराबरी भी कर ली।

महिला टी20आई में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज़ मेगन शट के नाम है

दीप्ति शर्मा महिला टी20आई में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ भी हैं। अब उनके बाद राधा यादव इस सूची में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था

27 वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 विकेट पर 10 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़

1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट

2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 144 विकेट *

3. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट

4. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 138 विकेट

5. हेनरिएटे इशिम्वे (रवांडा) – 132 विकेट

0Shares

Chhapra: आगामी पांच व छ्ह जुलाई को गरखा में आयोजित 42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गरखा प्रखंड इकाई के नारायण सिंह को आयोजन सचिव बनाया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, आवागमन और ईवेंट संपन्न कराने के लिए अलग अलग उप समितियां बनायी गयी हैं. वहीं आयोजन स्थल बसंत उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में निर्मल ठाकुर, संजय सिंह, मिंटू जी और कमलजीत कुमार की निगरानी में ट्रैक तैयार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शिरकत के लिए भेजा जाएगा.

0Shares

Bengaluru Ipl , 28 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। इस घटना में ग्यारह लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे।

आरसीबी टीम की जीत का जश्न मनाने दौरान मच गई थी भगदड़ 

इस त्रासदी के मद्देनजर, राज्य सरकार ने कर्तव्य में लापरवाही के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद, उप पुलिस आयुक्त विकास कुमार और शेखर को निलंबित कर दिया था। राज्य सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट डीपीएआर के माध्यम से केंद्र को भेज दी और अब केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट पर विचार कर उसे मंजूरी दे दी है। आरसीबी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे। घटना के बाद एक जांच समिति गठित की गई और उसकी सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का हवाला देते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

0Shares

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। इस सप्ताह वर्ल्ड एथलेटिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ताजा रैंकिंग में नीरज ने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान दोबारा प्राप्त किया।

पिछले साल 17 सितंबर को ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल जीतने के बाद पीटर्स ने नीरज से नंबर-1 स्थान छीना था। लेकिन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीरज ने फिर से बाज़ी मार ली। ताजा रैंकिंग के अनुसार, नीरज के 1445 अंक हैं जबकि पीटर्स 1431 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 1407 अंकों के साथ तीसरे और पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

27 वर्षीय नीरज चोपड़ा इस साल सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे। उन्होंने इस सीजन की शुरुआत अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के पॉटचेफस्ट्रूम में हुई एक इनविटेशनल मीट से की थी, जहां उन्होंने 84.52 मीटर की थ्रो के साथ जीत दर्ज की।

इसके बाद मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार करते हुए 90.23 मीटर की थ्रो फेंकी, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो रही। हालांकि वे इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर की थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया।

इसके बाद पोलैंड के चोरज़ो में जनुश कुसोचिंस्की मेमोरियल में भी नीरज (84.14 मीटर) वेबर (86.12 मीटर) से पीछे रहे। लेकिन पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने वापसी करते हुए 88.16 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

मंगलवार को उन्होंने अपने सीजन की तीसरी जीत चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक मीट में दर्ज की, जहां उन्होंने एक बार फिर 88.16 मीटर की दूरी तय की।

नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में होने जा रहे पहले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में होगा।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय यूथ कबड्डी (U18) प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 01 जुलाई के बीच हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में सारण से आदित्य और शुभम का चयन बिहार टीम में किया गया है। चयन की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दिया और बताया की दोनों खिलाड़ियों से सारण और बिहार को काफी उम्मीदें है।

विदित है कि आदित्य और शुभम् ने कुछ दिन पहले सारण में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले है।

इस अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, देवकुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सभापति बैठा, चाँदनी प्रकाश, मृत्युंजय कुमार, राकेश सिंह, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, सुशील सिंह, राजेश मेजर, नीरज तिवारी, दीपक सिंह, शिव शंकर, रोहित कुमार, सहित सभी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं है ।

0Shares

New Delhi, 26 जून (हि.स.)। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में अपने निचले दाहिने पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है। यह जानकारी खुद सूर्यकुमार ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की।

सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी की राह पर हूं: सूर्यकुमार यादव

सूर्या ने अपने पोस्ट में लिखा, “लाइफ अपडेट: निचले दाहिने पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी की राह पर हूं। जल्द वापसी करने के लिए उत्साहित हूं,”।

स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मांसपेशीय चोट होती है

स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मांसपेशीय चोट होती है, जो ग्रोइन या निचले पेट के आसपास के मांसपेशियों, टेंडन या लिगामेंट्स को प्रभावित करती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, सर्जरी के करीब दो सप्ताह बाद सूर्यकुमार बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

तीसरी बार सर्जरी, फिर भी फॉर्म में रहे सूर्य

यह सूर्यकुमार की पिछले तीन सालों में तीसरी सर्जरी है। इससे पहले 2023 में उनके टखने की सर्जरी हुई थी और 2024 में उन्होंने इसी स्पोर्ट्स हर्निया का इलाज करवाया था। बावजूद इसके, उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। सूर्यकुमार ने इस सीज़न में 717 रन बनाए, जो केवल ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन (759 रन) से पीछे थे। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से हार गई। इसके बाद खेले गए टी20 मुंबई लीग में उन्होंने ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की कप्तानी की और पांच पारियों में 122 रन बनाए।

बांग्लादेश दौरे से करेंगे वापस

भारत का अगला सीमित ओवरों का दौरा अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सूर्यकुमार के 26 अगस्त को चटगांव में होने वाले पहले टी20 मैच से टीम की अगुवाई करते हुए वापसी की उम्मीद है।

0Shares

Sports,  (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ऐसी पहली टीम बन गई है जो पांच बल्लेबाजों के शतक के बावजूद कोई टेस्ट मैच हार गई हो। इससे पहले कभी भी किसी टीम को चार या उससे अधिक शतक लगने के बाद हार का सामना नहीं करना पड़ा था। यह रिकॉर्ड आखिरी बार 1928 में तब दर्ज हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर इंग्लैंड से हार झेली थी।

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई, जहां इंग्लैंड ने 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस यादगार जीत के नायक रहे बेन डकेट, जिन्होंने मात्र 149 रन की विस्फोटक पारी खेलकर चेज़ की नींव रखी। डकेट ने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। क्रॉली ने संयमित 65 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को भारतीय फील्डिंग में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा मिला — क्रॉली 42 पर और डकेट 97 पर जीवनदान पाकर आगे बढ़े।

आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली

भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए, लेकिन गेंदबाज़ी और फील्डिंग में चूकों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली। अब भारत को एजबेस्टन टेस्ट से पहले जल्दी संभलने की जरूरत है। टीम चयन में बदलाव की संभावना है, खासकर जब कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनर बेंच पर तैयार हैं।

यह हार सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के लिए चेतावनी है कि केवल रन बनाना काफी नहीं — मौके भुनाना और गेंदबाज़ी में धार लाना भी उतना ही जरूरी है।

0Shares