राज्यस्तर पर खेल के क्षेत्र में चयन हेतु ट्रायल के लिए तिथि का हुआ निर्धारण

छपरा: सारण जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय असैनिक सेवा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों द्वारा की जाती रही है।

बिहार सचिवालय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिला एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए बिहार सचिवालय स्पोट्र्स फाउन्डेशन, पटना के अधीन आधारभूत खेल संरचनाओं पर विभिन्न खेल विद्या का वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया जाना है।

इन कार्यक्रमों में खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर पर होगा। जिसमें पाटलिपुत्रा स्पॉट्स ग्राउण्ड में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2023 को ट्रायल होगा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर 2023 को सचिवालयट बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। बॉसकेटबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स पटना में ट्रायल होगा। कैरम प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। चेस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक उर्जा स्टेडियम पटना में ट्रायल होगा। कब्बडी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा लॉन लेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 26 से 27 अगस्त 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। स्वीमिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा। वेस्ट फिजिक प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। रेसलिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक बी.एम.पी कैम्प पटना में ट्रायल होगा। म्युजिक, डांस एवं शार्ट प्ले के लिए दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। योगा के लिए 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल का आयोजन किया गया है।

सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मी Inte-Department Tournaments चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए चितरंजन शर्मा, मो0- 9835295301, संजीव मोहन प्रसाद, मो०- 9431432929 प्रेम कुमार, मो0-8084065859 एवं सत्य प्रकाश, मो0- 9473405050 की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनसे जानकारी ली जा सकती है।

0Shares

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है, जबकि केएल राहुल को परेशानी है और उनके एशिया कप के दूसरे या तीसरे मैच तक ठीक होने की उम्मीद है।

अगरकर ने यहां कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही और एशिया कप 2023 टीम की घोषणा की।

अगरकर ने कहा, “श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। यह बहुत अच्छी खबर है। केएल राहुल की तबीयत ठीक है। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह एशिया कप के दूसरे या तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे। ये दोनों हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”

एशिया कप और विश्व कप में भारत के लिए नंबर चार पर कौन खेलता है, इस बारे में रोहित ने हंसते हुए कहा, “आपको ऐसे लोग मिल गए हैं जो नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह नंबर चार के बारे में नहीं है, बल्कि शीर्ष तीन के बारे में है, फिर वहां से आगे। यह सिर्फ एक स्थिति नहीं है जो हमें गेम और टूर्नामेंट जिता सकती है। यह बल्लेबाजी इकाई के रूप में एक साथ आने और काम पूरा करने के बारे में है। चुनौतियाँ रही हैं, लोगों पर दबाव डाला गया है। हमें कुछ चोटें लगी हैं, हमें अन्य खिलाड़ियों को उस स्थिति में देखने की कोशिश करनी होगी। कार्यभार प्रबंधन के कारण कुछ खिलाड़ी चूक गए। हमें यह प्रयास करना था कि कौन सा संयोजन हमारे अनुकूल है। हमने चौथे नंबर पर बाएं हाथ के खिलाड़ी अक्षर को आजमाया और उन्हें आजादी के साथ खेलने का मौका दिया। एक बार जब हम विश्व कप में पहुंच जाएंगे तो हम आश्वस्त होना चाहेंगे कि हम यही करना चाहते हैं।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आगामी एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की, जो 30 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है और तिलक वर्मा को भी जगह मिली है।

2023 एशिया कप की संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा की जाएगी और यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा।

0Shares

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि संजू सैमसन को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर होगी, जबकि स्पिन विभाग का जिम्मा कुलदीप यादव के ऊपर होगी। हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- संजू सैमसन।

0Shares

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले सहित टूर्नामेंट के आठ अन्य मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर भारत में आगामी विश्व कप के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन इस मुकाबले को एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब यह मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर होगा।

परिणामस्वरूप, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया जाएगा और अब 24 घंटे बाद रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर से अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच 24 घंटे पीछे चला गया है और अब शुक्रवार 13 अक्टूबर के बजाय गुरुवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच मूल रूप से 14 अक्टूबर को चेन्नई में एक दिन के मैच के रूप में निर्धारित किया गया था, अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा और इसे दिन-रात मैच के रूप में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण से, कार्यक्रम में एक मामूली बदलाव धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के मैच के समय को संदर्भित करता है, जिसमें यह मुकाबला अब मूल रूप से निर्धारित समय के बाद सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समय) शुरू होगा।

लीग चरण के अंत में, रविवार, 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों (पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (दोपहर 02:00 बजे)) को एक दिन पहले शनिवार, 11 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस बीच, नीदरलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच अब 11 से 12 नवंबर तक स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि बेंगलुरु में दिन-रात का मुकाबला होगा।

विश्व कप गुरुवार, 5 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले मैच में 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और रविवार, 19 नवंबर को उसी स्थान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

0Shares

रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। विराट, रोहित समेत तमाम बड़े प्लेयर रांची में खेलते नजर आएंगे। 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में होगा।

23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट की मेजबानी रांची के जेएससीए को मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने घरेलू सत्र 2023-24 के लिए स्थानों की पुष्टि की है। जेएससीए में भारत ने दो टेस्ट मैच खेला है। पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ हुआ था। वहीं, दूसरा टेस्ट 19 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

0Shares

Ranchi/Chhapra: भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय वुशू तकनीकी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स 2023 का समापन सरला विरला यूनिवर्सिटी, रांची में सफलता पूर्वक हुआ।

जिसमें बिहार वुशू संघ के तरफ से वरुण कुमार (सारण), अनूप सिन्हा , सूरज कुमार (पटना), ईशा मिश्रा, सुनील कुमार (मुज़फ्फरपुर), सोनू साह (सिवान)सहित पूरे भारत के सभी राज्यों एवं डिफेंस यूनिट से लगभग 300 प्रतिभागियों के साथ वूशु खेल से अर्जुन अवार्डी ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से तकनीकी परिवर्तन रूल/रेग्युलेशन तथा वीडियो एनालिसिस का प्रशिक्षण दे कर परीक्षा लिया गया और ग्रेड दिया गया।

0Shares

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने सबसे तेज़ बैडमिंटन शॉट मारने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 565 किमी/घंटा की गति से शॉट मारा और सबसे तेज़ शॉट का एक दशक पुराना गिनीज विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी टैन बून हेओंग के नाम था, जिन्होंने मई 2013 में 493 किमी/घंटा की रफ्तार से शॉट मारा था।

बता दें कि फॉर्मूला 1 कार द्वारा दर्ज की गई सबसे तेज़ गति 397.48 किमी/घंटा है, जबकि सबसे तेज़ टेनिस सर्विस अधिकतम 263 किमी/घंटा है।

महिला वर्ग में मलेशिया की टैन पर्ली ने 438 किमी/घंटा (लगभग 272 मील प्रति घंटे) की उल्लेखनीय गति के साथ सबसे तेज हिट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

जापानी खेल उपकरण निर्माण कंपनी योनेक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”योनेक्स को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि योनेक्स बैडमिंटन एथलीट, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (आईएनडी) और टैन पर्ली (एमएएस) ने सबसे तेज पुरुष और महिला बैडमिंटन हिट के लिए नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। चूंकि सबसे तेज बैडमिंटन हिट के लिए पिछला गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब मई 2013 में दर्ज किया गया था, इसका मतलब है कि रंकीरेड्डी ने एक दशक से अधिक समय में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा।”

गौरतलब है कि विश्व रिकॉर्ड प्रयास 14 अप्रैल, 2023 को हासिल किए गए थे, और उस दिन से गति माप परिणामों के आधार पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक न्यायाधीशों द्वारा सत्यापित किया गया था।

सात्विक का स्मैश सोका, सैतामा, जापान में योनेक्स फैक्ट्री जिम्नेजियम में नियंत्रित वातावरण में आयोजित किया गया था।

0Shares

सारण के लाल प्रमोद बने वॉलीबॉल विश्वकप में भाग लेने वाली इन्डिया टीम के प्रशिक्षक 

दो से 11 अगस्त तक अर्जेंटीना में होगा जूनियर वर्ल्ड कप 

गुजरात के भावनगर में चल रहा है ट्रेनिंग कैंप 

Chhapra: सारण के लाल और बिहार पुलिस के प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वॉलीबाल के विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. श्री सिंह 14 जुलाई से भावनगर गुजरात में शुरू हुए जूनियर विश्वकप वालीबॉल के लिए इन्डिया टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

विदित हो कि अर्जेंटीना में 2 से 11 अगस्त तक आयोजित जूनियर विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने एशिया चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में अहर्ता प्राप्त किया है. इन्डिया टीम में बिहार के दो खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह एवम सुशांत भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि भारत 22 वर्षो के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. प्रशिक्षक श्री प्रमोद ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैं छपरा का बेटा हूं. मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि विश्वकप में भारत को मेडल दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

प्रमोद के इन्डिया टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर सारण के वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश कुमार सिंह, क्रिकेट संघ के इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अनु सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुनमुन, अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, संजीव सिंह बेगूसराय, रानू, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, पंकज कश्यप सहित सभी खेलसंघो ने बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामना दी है.

0Shares

Chhapra: ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के खिलाड़ी तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच खेलने गोपालगंज रवाना हुए। मैच 14 से 16 जुलाई 2023 तक अंबेडकर भवन गोपालगंज में आयोजित है।  जिसमे सारण से 40 की संख्या में बालक और बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक सुरेश कुमार रजक कोच विवेक कुमार के देख रेख में रवाना हुए। 

ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रीतम यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए डॉ० प्रीतम यादव ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया और कहा सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीते, खिलाड़ियों के साथ मैं हर कदम पर साथ खड़ा हूं।

टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, करण कुमार, सुभम कुमार जैसे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में मौजूद है। ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते आई है। कई राष्ट्रीय पदक जीत कर राज्य और जिले का नाम रोशन कर चुकी है। दर्जनों की संख्या में सारण के खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक भी है, जो राष्ट्रीय मैच में अपना महत्पूर्ण योगदान देते है।

मौके पर जिला कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश कुमार रजक, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, सदस्य अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थें।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एबीवीपी के 75 वें वर्षगांठ व राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम में छात्र इलवेन व पत्रकार इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन राजेंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्र इलेवन ने निर्धारित 8 ओवर में 123 रन बनाए छात्र इलेवन की ओर अखिलेश ने 56 रनों की अर्धशतकीय अतिशी पारी खेली।  वही प्रो.अनुज ने 23 रन बनाऐं। जवाब में उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने 5 ओवर 5 गेंद में अकाश मिश्रा के 64 रनो की तूफानी पारी के बदौलत 80 रन बना लिया था। इस दौरान अधिक धूप होने की वजह से खेल रोकना पडा़ और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर रन औसत के अनुसार छात्र इलेवन को विजेता तय किया गया।

क्रिकेट मैच के समापन के बाद विजेता और उपविजेता टीम को मेयर राखी गुप्ता व राजेंद्र महाविद्यालय प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच आकाश मिश्रा को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को दिया गया। जिन्होंने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले मैच का उद्घाटन एम्स के कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डाँ. जगजीत पांडे व संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने संयुक्त रूप से बॉलिंग बैटिंग कर शुरू किया। 

मैच का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार, राजा बाबू , रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर पांडे, नीरज यादव, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, शिवम कुमार, सुभंकर कुमार, आशीष कुमार, रोहित महाराज, नितेश दूबे, अतूल यादव, प्रो.प्रशांत कुमार, प्रो .रंजीत, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, अमृतेश कुमार, विशाल कुमार, सुरभित दत्त, राकेश कुमार सिंह, गोलू कुमार, पंकज जयसवाल, आलोक जयसवाल, रंजीत भोजपुरिया, संजय भारद्वाज, धनंजय कुमार तोमर,  ऋषभ कुमार,  रंजनी शांडिल्य, विपिन मिश्रा, मनोरंजन पाठक, सुधीर कुमार इत्यादि के साथ पत्रकार शिक्षक छात्र सैकड़ों संख्या में उपस्थित थे।

0Shares

मुंबई, 27 जून (हि.स.)। भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में 46 दिनों तक चलने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम और दस स्थानों की सूची जारी कर दी गई है। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी।

मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

 

ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर को लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि अगले दिन मुंबई में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा।

 

भारत 22 अक्टूबर को सुरम्य धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा और ऑस्ट्रेलिया 4 नवंबर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड का सामना करेगा।

 

ग्रुप चरण का अंतिम मैच 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

 

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

 

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा।

 

प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य नौ से खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

0Shares

कबड्डी प्रतियोगिता में सारण ने वैशाली को हराया

Chhapra: मधेपुरा में आयोजित होने वाली 21वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम राउन्ड का मैच स्थानीय खेल भवन छपरा में खेला गया. मैच का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, संरक्षक डॉ सुरेश सिंह, सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप, उपाध्यक्ष विकास सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया. उक्त प्रतियोगिता में सारण एवं वैशाली की बालिका कबड्डी टीम के मुकाबले खेले गए.

जिसमें सारण जिले की बालिका टीम ने 48 अंक एवं वैशाली की टीम ने 16 अंक प्राप्त किया, इस तरह सारण जिले की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, शिव शंकर सिंह, ऋषभ कुमार, रामानुज यादव, चंदन कुमार, सोनल कुमारी एवं सोनी कुमारी ने निभाई.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा कि बिहार राज्य की कबड्डी टीम पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

0Shares