नई दिल्ली: केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक खास वेब पोर्टल लॉन्च किया. इस वेब पोर्टल की मदद से चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक किया जाएगा ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके. फिलहाल, यह वेब पोर्टल केवल दिल्ली के लिए होगा. इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे मुंबई में​ सितंबर, 2019 में लॉन्च किया गया था. अब दिल्ली में इस खास पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आम लोग फोन चोरी होने पर ब्लॉक करा सकेंगे. साथ ही लोगों को डेटा चोरी का खतरा भी कम हो जाएगा. साथ ही पुलिस इस पोर्टल की मदद से चोरी गए फोन को ट्रैक भी कर सकेगी.

दूरसंचार विभाग ने इस वेब पोर्टल के लिए देश के सभी मोबाइल फोन्स का डेटाबेस तैयार किया है, जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) का नाम दिया गया है. इसमें देश के सभी मोबाइल फोन्स का IMEI नंबर रजिस्टर किया गया है. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद यहां से आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा. फिर वह किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा. इस डेटाबेस की वजह से पुलिस को भी यह फोन खोजने में आसानी होगी. देश में कहीं भी इसका प्रयोग किया जा रहा हो पुलिस आसानी से इसे खोज निकालेगी.

ऐसे ब्लॉक करा सकते हैं चोरी हो चुके फोन

  •  अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको पुलिस में एक शिकायत करनी होगी. इस शिकायत की एक कॉपी आप अपने पास जरूर रखें.
  •  इसके बाद अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की मदद से नए सिम कार्ड के​ लिए आवेदन करें. नया सिम कार्ड पुराने नंबर के लिए ही लें.
  •  इस वेब पोर्टल पर आवेदन करने से पहले आपको अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखने की जरूरत होगी. इसमें पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी, पहचान पत्र होना चाहिए. अगर आपके पास इस मोबाइल का बिल है तो ये भी उपलब्ध कराएं.
  •  इसके बाद इस साइट पर जाकर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ताकि IMEI को ब्लॉक किया जा सके. साथ ही नए डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे.
  •  जब आप इस फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी. इस आईडी की मदद से आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस के बारे में पता लगा सकते हैं. आप इसी की मदद से भविष्य में इस IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने के लिए इस्तेमाल करा सकते हैं.
0Shares

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस इन्स्टाग्राम ने कथित रूप से नया वीडियो एडिटिंग टूल लॉन्च किया है. यह टूल ब्राजील में लॉन्च किया गया है. इसमें वही सारे गुण हैं जिसके लिए टिक-टॉक को जाना जाता है. इस वीडियो एडिटिंग टूल का नाम रील्स (Reels) है और यह iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस नए टूल से यूज़र्स 15 सेकेंड का वीडियो क्लिप बना सकते हैं. वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद यूज़र्स इसे अपने इन्स्टाग्राम स्टोरीज़ में शेयर कर सकते हैं. रील्स सेक्शन एक्सप्लोर टैब में दिखेगा.

प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर रॉबी स्टीन ने कहा कि कोई भी दो प्रोडक्ट एक जैसे नहीं हो सकते और अंत में म्यूजिक के साथ वीडियो शेयर करना यूनीवर्सल आइडिया होगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस बात पर जोर होगा कि रील ऑप्शन को कैसे और बेहतर बनाया जाए. टिकटॉक की तरह यूज़र्स मीडिया लाइब्रेरी से अपने क्लिप्स में म्यूज़िक जोड़ सकते हैं. अगर यूज़र्स लाइब्रेरी में मौजूद म्यूजिक से खुश नहीं हैं तो वे किसी और के वीडियो से म्यूजिक लेकर इसे अपनी तरह से नए ढंग का वीडियो बना सकते हैं.

0Shares

फेसबुक (Facebook) ने पैरेंट कंपनी के तौर पर अपना अलग लोगो लॉन्च किया है. पैरेंट कंपनी का यह लोगो फेसबुक ऐप के लोगो से अलग होगा. इस नए लोगो में यूज़ किए गए सारे लेटर्स यानी अक्षर कैपिटल (FACEBOOK) में होंगे. पैरेंट कंपनी फेसबुक के अंतर्गत फेसबुक ऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) आते हैं. बता दें कि आने वाले हफ्तों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा. कंपनी इस नए लोगो के जरिए अपने आप को ऐप से अलग प्रमोट करेगी. साथ ही इस नए लोगो से कंपनी को फेसबुक ऐप से अलग पहचान मिलेगी.


फेसबुक के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी एंटोनियो लुसियो ने कहा, ‘इस नए लोगो को खास ब्रांडिंग के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने आगे कहा है कि लोगो के विजुअल को ऐप से अलग दिखाने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का इस्तेमाल किया है. हम एक नए कंपनी के लोगो को पेश कर रहे हैं और आगे फेसबुक कंपनी को फेसबुक ऐप से अलग कर रहे हैं, जो अपनी ब्रांडिंग बनाए रखेगा.’ उन्होंने कहा कि लोगो को बदलने के पीछे ये भी मकसद है कि लोगों को पता होना चाहिए कि आखिर वे किस कंपनी की सेवाएं यूज़ कर रहे हैं.

0Shares

गरखा: सारण जिले के गरखा में पिछले 5 दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क गायब है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां बढ़ गई है. वहीं बैंकों में नेटवर्क नहीं होने के कारण लिंक फेल है. दशहरा जैसे पर्व में बैंक जल्दी बंद होने वाला है. ऐसे में पिछले 5 दिनों से लोग लगातार बैंक में जा रहे हैं और पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है.

लोगों में काफी आक्रोश है. वही साइबर कैफे भी काम नहीं कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीएसएनएल कर्मी प्रभुनाथ सिंह उदय कुमार, हरि सिंह ने बताया कि केवल के तार कटी हुई है. जिस कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं है. पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. केवल तार जुड़ने के बाद ही नेटवर्क आ पाएगी.

0Shares

Chhapra: शनिवार को अंबे होंडा द्वारा PWO मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मैकेनिक एवं पार्ट्स दुकान संचालकों के साथ होंडा के एरिया इंचार्ज दीपक कुमार, MD पंकज कुमार, सेल्स मैनेजर नीतीश कुमार, अनुराग कुमार सुशील कुमार व अन्य शोरूम कर्मियों ने मीटिंग की.


इस मीटिंग में हौंडा की नई लांच होने वाली एक्टिवा 125 BS6 Q के नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को लेकर पंकज कुमार ने बताया कि आज बाइक मैकेनिकों से बात किया गया. उसके हौंडा के प्रोडक्ट और खामियों के बारे चर्चा की गई. लेकिन सभी हौंडा के प्रोडक्ट को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए और. खासकर होंडा का इंजन और गाड़ी लो मेंटेनेंस गाड़ी है.


जिसके कारण हमारे यहां बहुत कम ही कीमत में होंडा की गाड़ियां मिल रहीं. इसके इंजन में भी शिकायत कम आती हैं. साथ ही साथ होंडा की गाड़ी बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी कम कीमत में आती है जिससे हमारे जिला के सारे मैकेनिक संतुष्ट हैं. कार्य्रकम के दौरन आने वाले त्यौहार पर स्कीम के बारे में बताया गया.

0Shares

नई दिल्ली: देश में इंस्टाग्राम और फेसबुक के उपयोक्ता अब अपनी ‘स्टोरीज’ में संगीत को भी जोड़ सकेंगे. फेसबुक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, फेसबुक घोषणा करता है कि भारत में उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम के उपयोक्ता संगीत के माध्यम से भी अपने को अभिव्यक्त कर सकते हैं.

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर कई और फीचर पेश किये हैं जिनमें गाने के बोल (लिरिक्स), साथ में गाना गाने की सुविधा (लिप सिंक लाइव) और संगीत से जुड़े स्टिकर शामिल हैं. उपयोक्ता इन्हें अपनी स्टोरीज में लगा सकते हैं. ‘स्टोरीज’ में उपयोक्ता वीडियो, संदेश या फोटो साझा करते हैं, जो 24 घंटे तक मंच पर उपलब्ध रहती है और फिर स्वत: खत्म हो जाती है.

0Shares

छपरा: छपरा के विभिन्न आउटलेट्स पर सैमसंग के सबसे नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 प्लस को लॉन्च कर दिया गया. नगरपालिका चौक स्थित प्रसिद्ध स्मार्टफोन शॉप मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर से कई ग्राहकों ने इस फोन की खरीदारी की. इस दौरान इस फोन को खरीदने वाले पहले ग्राहक को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया. वहीं केक भी काटा गया.
दुकान के मालिक सनिष ने बताया कि नोट टेन प्लस के लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहकों में काफी उत्साह था. उन्होंने बताया कि पहले से ही लोगों ने उसके लिए बुकिंग करा रखी थी. फोन की खासियत काफी ज्यादा है. 12gb रैम वाले इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट है. फोन पर गैलेक्सी वॉच एक्टिव और गैलेक्सी वर्ल्ड पर तमाम ऑफर दिए जा रहे हैं.
0Shares

हाल ही में कुछ महीने पहले सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक शख्स द्वारा एक Smart Phone Brand के स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर में नहीं बदले जाने के कारण पटक कर तोड़ते हुए देखा गया. वीडियो में ग्राहक काफी नाराज आ रहा नज़र आ रहा था. ऐसे में ग्राहक का कहना था कि कुछ दिन पहले ही उसने फोन खरीदी थी और खराब हो गया था जब वह सर्विस सेंटर में गया तो वहां बताया गया कि वारंटी खत्म है. जबकि कुछ ही दिन पहले उसने फोन खरीदा था बात से नाराज होकर उसने फोन को वहीं पटक के तोड़ दिया.

यहां देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/499932326860219/posts/1201032280083550/

डीलरों की थी गलती, आप भी हो जाएं सचेत

छ्परा के yantram Mobile  के अनिकेत कश्यप बताते हैं कि ज्यादातर बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को 7 से 30 दिनों तक का रिप्लेसमेंट की गारंटी देती है. जिसके तहत अगर फोन में किसी भी तरह की खराबी आती है. तो वह फोन सर्विस सेंटर से या जिस डीलर से खरीदा गया है वहां से सीधे बदल के नया दिया जाता है.

फोन की गारंटी वारंटी फोन खरीदते वक्त जिस वक्त फोन में सिम जाता है उस वक्त से या डेट ऑफ परचेज, बिलिंग डेट से शुरू हो जाती है. 7 से 30 दिनों तक का रिप्लेसमेंट इसी तारीख से गिना जाता हैं.

बिकने से पहले ही एक्टिवेट हो जाता है फ़ोन

मगर इस ग्राहक के साथ ऐसा नहीं हुआ इसके पीछे कारण ग्राहक नहीं ,वो डीलर है जिसने इन्हें फोन बेचा था. अपने थोड़े से मुनाफा के लिए कई डीलर फोन को महीने के अंतिम तारीख पर या उससे दो-चार दिन पहले एक्टिवेट कर के फोन को दोबारा सील कर देते हैं.

 

यह आमतौर पर ग्राहक नहीं पकड़ पाते हैं. मगर उस फोन की वारंटी शुरू हो चुकी होती है, अब एक्टिवेशन की तारीख से 15 दिन बाद या 20 दिन बाद कोई भी उस फोन को खरीदता है. तो रिप्लेसमेंट का दायरा निकल चुका होता है. सर्विस सेंटर को कोई मतलब नहीं कि आपने उस दुकान से फोन कितने तारीख को खरीदा है उनके पास यह डाटा मेंशन होता है कि फोन में सिम किस तारीख को लगा है वह इसके आधार पर वारंटी या सर्विस प्रोवाइड करते हैं.

अब एक मुश्किल होती है कि ग्राहक कैसे पहचाने उनका फोन उसी वक्त एक्टिवेट हो रहा है जिस वक्त वो खरीद रहे हैं?

फोन खरीदते वक्त फोन के पैकेजिंग को ध्यान से देखें लेमिनेशन पैकिंग को ध्यान से देखें उसके ऊपर की सील को बहुत गौर से देखें अगर seal temper किया हुआ होगा तो वह आपके पकड़ में काफी आसानी से आ जाएगा अक्सर इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं देता ऑल डीलर बातों में उलझा कर ग्राहक के सामने ही उस सील को खोल देते हैं.

फोन की जो असल कीमत है जो कि आप ऑनलाइन सर्च करते हैं या पूरे मार्केट में होते हैं, अगर उससे जरूरत से ज्यादा सस्ता अगर कोई आपको देता हो तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि कंपनी का स्कीम लगभग सारे डीलर्स के लिए एक होता है. वही उसमें कम या ज्यादा कर सकते हैं. जरूरत से ज्यादा कम होने का मतलब उनकी एक्सेसरीज के साथ हेरफेर या repair refurbish refurnish किया हुआ हो इस स्थिति में वारंटी और सर्विस की बड़ी समस्या उत्पन्न होती है जो कि ग्राहक खरीदते वक्त समझ नहीं पाते उन्हें सिर्फ सस्ता समझ में आता है.

बिल लेते वक्त ध्यान दे कि बिल की तारीख कब की है कोशिश करें computer-generated इनवॉइस लेने का इसमें हेरा फेरी के आसार कम से कम होते हैं

अगर इन सारी बातों का ध्यान आप फोन खरीदते वक्त रखे तो इस तरह के माहौल नहीं उत्पन्न होंगे और ना ही सर्विस में आपको किसी भी तरह की परेशानी होगी.

0Shares

New Delhi: चंद्रयान-2 दोपहर 2:43 बजे श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. चंद्रयान-2 को चांद पर पहुंचने में 48 दिन लगेंगे.

चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान 22 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. इसके बाद 13 अगस्त से 19 अगस्त तक चांद की तरफ जाने वाली लंबी कक्षा में यात्रा करेगा. 19 अगस्त को ही यह चांद की कक्षा में पहुंचेगा. इसके बाद 13 दिन यानी 31 अगस्त तक वह चांद के चारों तरफ चक्कर लगाएगा.

फिर 1 सितंबर को विक्रम लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और चांद के दक्षिणी ध्रुव की तरफ यात्रा शुरू करेगा. 5 दिन की यात्रा के बाद 6 सितंबर को विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. लैंडिंग के करीब 4 घंटे बाद रोवर प्रज्ञान लैंडर से निकलकर चांद की सतह पर विभिन्न प्रयोग करने के लिए उतरेगा.


यहाँ देखें VIDEO 

0Shares

New Delhi: चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. दोपहर 2:43 बजे श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण किया जायेगा.

0Shares

नई दिल्ली: Facebook, WhatsApp और Instagram दुनिया भर के कई जगहों पर डाउन है. ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 15 मिनट से WhatsApp यूज करने में लोगों को दिक्कत हो रही है और लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं.

हालांकि भारतीय यूजर्स भी प्रभावित हुए हैं. डाउन डिटेक्टर पर मलेशिया, श्रीलंका और इंडोनेशिया के यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं.

इस बार लोगों को अलग अलग तरह की दिक्कतें आ रही हैं. कुछ लोग फेसबुक लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ लोगों की फेसबुक न्यूज फीड लोड नहीं हो रही है. इसी तरह WhatsApp में मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत हो रही है.A valid URL was not provided.

0Shares

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है. इसके तहत बीएसएनएल यूज़र्स को हॉटस्टार प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह जानकारी हॉटस्टार और बीएसएनएल ने जारी एक संयुक्त बयान में दी. बता दें कि हॉटस्टार प्रीमियम ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. हॉटस्टार के पास भारतीय टीम के क्रिकेट विश्वकप के प्रसारण का पूरा अधिकार है.

इससे पहले BSNL ने अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को अमेज़न प्राइम का फ्री एनुअल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया था. इस नए प्लान में भी यूजर्स को फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का फायदा मिल रहा है. आपको बता दें कि ICC World Cup 2019 के सारे मैच आप Hotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं

0Shares