मांझी: स्वच्छ भारत, सुदृढ़ भारत अभियान के तहत बुधवार को सशस्त्र सीमा बल के 65 जवानों का दस्ता नदी के रास्ते से मांझी पहुंचा. इस अवसर पर एसएसबी के APO  प्रफुल्ल शंकर ने बताया कि दो अक्तूबर को उतराखंड के पिथौरागढ़ से अभियान की शुरुआत हुई थी. नदी के रास्ते यह टुकड़ी 25 अक्तूबर को गंगा सागर तक सफ़र करेगी.

इस दौरान जगह जगह पर जवानों द्वारा नदी, घाटों की सफाई और उस स्थानीय लोगों से देश को मजबूत और स्वच्छ बनाने को लेकर बातचीत भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस दल में 6 मोटर बोट शामिल है. 12 दिन की यात्रा के बाद यह दल मांझी पहुंचा है. गुरुवार को मांझी बाजार पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

0Shares

मांझी: शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना प्रखंड की सभी पूजा स्थलों पर की गई. भक्तिमय माहौल के बीच लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया.

मांझी पट्टी, जगदम्बा नगर, पकड़ी बाजार, थाना बाजार, ताजपुर, डुमरी आदि विभिन्न गांव की पूजा समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ शारदीय नवरात्र का कलश स्थापना वैदिक रीति रिवाज से शुरू किया गया.

वहीं प्रखंड के पूजा पंडालों को निर्माणकर्ता द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर जगह भव्य और आकर्षक मां की प्रतिमा का निर्माण को भी कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

दुर्गा पूजा समिति के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, राजू सिंह, लालन यादव आदि ने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झांकियों का आयोजन किया जा रहा है.

0Shares

चुनावी बयार धीरे धीरे तेज़ होती जा रही है. प्रत्याशी भी चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गए हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पानापुर बाजार मे तीन प्रत्याशियों ने अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया.

बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन खुद फीता काट कर किया. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी मुद्रिका प्रसाद यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राजद के जिलाध्यक्ष बलागुलमोबीन ने किया.

वहीं बिहार चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन से अलग हुई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रणविजय सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन महम्मदपुर पंचायत के सरपंच अमरनाथ सिंह ने किया.

इस इलाके में 28 अक्टूबर को मतदान होना है.

0Shares