Chhapra: सारण के समुचित विकास का हर संभव प्रयास किया जायेगा. विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान नही आने दिया जायेग, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा. हमारा सपना एवं सोच है कि क्षेत्र का कोई भी भाग विकास से अछूता न रहे. उक्त बातें सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 और 102 के निर्माण मे आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए आयोजित विशेष बैठक में कही.

गुरूवार को श्री रुडी ने एमएलसी विरेन्द्र नारायण यादव, एमएलसी सच्चिदानंद राय, स्थानीय विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, मेयर प्रिया देवी, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधिक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी एवं उप समाहर्त्ता के साथ हीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में श्री रुडी ने उक्त विचार व्यक्त किया.

 

बैठक में दिघवारा के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ पर व्याप्त अतिक्रमण से पथ को मुक्त करने, किसानों की मांगो को सुनकर उनके अवलिम्ब जमीन के अधिग्रहण का उचित मुआवजे का भूगतान करने का निर्देश श्री रुडी ने अधिकारियों को दिया. बैठक में श्री रुडी ने मिट्टी कटाव पर लगे रोक की समस्या पर भी बात की. जिलाधिकारी से अविलम्ब समस्या के निदान की बात कही, जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अगले तीन दिनों में समस्या का निदान कर दिया जायेगा जिससे मिट्टी कटाव पर लगी रोक स्वतः हट जायेगी.

 

0Shares

डोरीगंज: छपरा सोनपुर रेल खण्ड के बड़ागोपाल स्टेशन से पुरब 25 एवं 26 नम्बर ढ़ाला के बीच एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन के चपेटे मे आने से कटकर मौत हो गयी.  प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर दो से ढ़ाई बजे के करीब युवक जब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी अप लाइन पर आ रही गोंदिया एक्सप्रेस के चपेटे मे आ गया.

जिससे कटकर उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. युवक की पहचान नही हो सकी है युवक पैंट सर्ट पहने हुए है. सूचना पर पहुँची सोनपुर रेलवे पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर गुरुवार को किलाबंद टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब पचास बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया.

चीफ टीटीई आर एन साह ने बताया कि वाराणसी मंडल में छपरा जंक्शन क्लास ए जंक्शन की श्रेणी में आता है और इस तरह के अभियान हमेशा से यहाँ चलाया जाता है. जिससे राजस्व का फायदा होता है और बिना टिकट सफर करने वालो में डर होता है. इस अभियान मे टी टी रबि भूषण सिंह, मिथलेश सिंह, मनोज यादव, पी एस मीणा, बी के श्रीवास्तव समेत आर पी एफ के जवान भी शामिल थे.

0Shares

मांझी: शराब बंदी के बावजूद में दिन प्रतिदिन शराब की बरामदगी हो रही है.प्रतिदिन दूसरे प्रदेशों से किसी न किसी तरीके से शराब की बड़ी खेप पहुंच रही है.मांझी थाना पुलिस द्वारा हरियाणा के अम्बाला शहर से बिहार की राजधानी पटना जा रही एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा.

मांझी के बलिया मोड़ पर जांच के दौरान पकड़े गए इस कंटेनर की पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी.जिसमे पुलिस ने करीब आधा कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद किया.

पुलिस के अनुसार शराब की कीमत लाखों में है. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.हिरासत में लिए गए चालक कुलवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि कंटेनर में आधा शराब भरा हुआ है. उसने स्वीकार किया है कि वह चौथी बार बिहार में शराब लेकर आया था.

इसके पूर्व वह तीन बार शराब की खेप बिहार में पहुंचा चुका है. कुलदीप ने बड़ी चालाकी से पिछले तीन बार से पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। लेकिन मंगलवार को चौथी शराब की खेप लाने के दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा.

0Shares

Chhapra: बिहार को दहेज़ मुक्त शादी वाले राज्य निर्माण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्पना को आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.गांव से लेकर शहर तक शादियों में दहेज लेने और देने की परंपरा अब बदल रही है. पढ़े लिखे लोगों के साथ साथ साक्षर लोगों में भी दहेज के प्रति बदल रही मानसिकता एक बेहतर बिहार के निर्माण में अहम भूमिका का निभाने वाला है.

समाज की सहभागिता से मुख्यमंत्री के अभियान को अब गति मिल रही है एक के बाद एक जिले में ऐसी कई शादियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ना तो दहेज़ लिया गया है और ना ही दहेज दिया गया है.

विगत दिनों एकमा से सटे प्रसिद्ध महेंद्रनाथ मंदिर में शादी समारोह का आयोजन किया गया.जिसमे जिले के रिविलगंज के मैनपुरा निवासी बुटन राय की पुत्री कुमारी नेहा की शादी सिवान जिले के आंदर गांव निवासी राजेंद्र राजभर का सुपुत्र संजीत राय के साथ संपन्न हुई.

शादी समारोह का आयोजन रिविलगंज के शिक्षक
राजेश तिवारी एवं उनकी पत्नी निधि कुमारी द्वारा आयोजित किया गया था. दोनों ही दंपतियों द्वारा गरीब परिवार की शादी धूम धाम से कराई गई. इस शादी में ना ही वर पक्ष द्वारा किसी प्रकार के दहेज की मांग की गई और ना ही वधु पक्ष द्वारा ही किसी तरह का दहेज दिया गया. शिक्षक दंपति द्वारा इस शादी के लिए बीड़ा उठाया गया था. जिसके साक्षी सैकड़ो लोग बने.

वही दूसरी ओर अपनी बेहतर सोंच और समाज मे एक संदेश देते हुए जलालपुर की शिक्षिका ने अपने इंजीनियर बेटे की शादी बिना दहेज शिक्षक की पुत्री से तय करते हुए ना सिर्फ अपने आपसी संबंधों को प्रगाढ़ किया बल्कि समाज मे एक संदेश भी दिया.जलालपुर की विधायक कालोनी निवासी एवं शिक्षिका निर्मला पाठक द्वारा अपने इंजीनियर बेटे अनुज पाठक की शादी पास के ही मिश्रवलिया निवासी राकेश कुमार मिश्र की पुत्री से तय की है.

शादी तय होने के साथ ही गांव में इस बात की चर्चा ने जोड़ पकर लिया कि बिना दहेज लिए ही इंजीनियर की शादी हो रही है. इस बात को काफी सराहना भी मिल रही है.

इस संबंध में मुखिया राजेश मिश्र ने बताया कि शिक्षित वर्ग हमेशा समाज को संदेश देने का कार्य करता है. दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है इसके बावजूद भी दहेज लेकर शादियां हो रही है.शिक्षिका के इस फ़ैसले से समाज को एक संदेश मिला है समाज मे परिवर्तन हो रहा है. जो आवश्यक है.

वही प्रखण्ड संसाधन केंद्र के प्रखंड संसाधन कर्मी शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार में दहेज प्रथा की समाप्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जन सहभागिता के बिना इस अभियान की सफलता नही हो सकती है.जिसमे शिक्षिका का यह फैसला काफी हितकर साबित होगा. शिक्षक समाज के लिए पथ प्रदर्शक होता है. शिक्षिका निर्मला पाठक ने दहेज मुक्त शादी की पहल कर समाज को एक संदेश देने का काम किया है. जिससे शिक्षिका ने अपने कार्य के उद्देश्य को पूरा किया है. इस कार्य से दहेज मुक्त बिहार निर्माण की कल्पना को काफी बल मिलेगा.

इसके अलावे मनोज मिश्र, समन्वयक मनीन्द्र पाण्डेय, शेखर पाण्डेय सहित कई अन्य भी इस कार्य की सराहना की.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित सबलपुर निवासी मुकेश कुमार की किडनी ट्रांसप्लांट के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख 71 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी स्वीकृति पत्र पीड़ित मुकेश कुमार के पिता भूपेंद्र शर्मा को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद श्री रूढ़ी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सौपा.

इस मौके पर भाजपा राज्य परिषद् के सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि गरीब और असहाय की मदद के लिये सांसद का निर्देश है की भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगे रहें. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ समाज के हर वंचित व्यक्ति तक बिना भेदभाव के पहुंचनी चाहिये. जिसका प्रतिफल भी दिख रहा है कि सारण सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में सबसे आगे है. सहायता राशि की स्वीकृति पत्र देने के मौके पर भाजपा के राकेश सिंह, गौतम कुमार चंदन, शिव बच्चन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

विदित हो कि पीड़ित मुकेश कुमार की मां ने इस संबंध में आवेदन दिया था. जिस आवेदन पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री सहायता कोष से राशि की स्वीकृति मिली.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना स्थानीय राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में लियो अंतर्राष्ट्रीय के 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर “नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर” लगाया. जिसमें लगभग 200 छात्राओं का ब्लड ग्रुप जांच कर उन्हें क्लब की ओर से ब्लड ग्रुप कार्ड उपलब्ध कराया गया.

फेमिना क्लब के इस सेवा भावना को देखकर विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि फेमिना क्लब का यह अत्यंत ही सराहनीय कदम है एवं अन्य संगठनों को भी छात्र- छात्राओं की सेवा हेतु आगे आना चाहिए.
वहीं क्लब की अध्यक्ष्या मधुमिता ने कहा कि फेमिना क्लब हमेशा आगे भी शहर की छात्राओं हेतु क्लब की ओर से हर संभव बेहतर प्रयास कर सेवा देती रहेंगी.


मौके पर लायंस अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, को- चेयरपर्सन अभिजीत सिन्हा, ध्रुव पांडे, महिला सदस्या श्वेता, अपराजिता, प्रियंका आफ दर्जनों सदस्य उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: जिले में बालू गिट्टी की बिक्री को लेकर निविदा निकाले जाने के बाद बालू गिट्टी के व्यवसाई वर्ग आक्रोशित है. मंगलवार को सरकार के इस फरमान के खिलाफ सारण जिला लघु खनिज एवं सीमेंट दुकानदारों द्वारा इसके विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी. दुकान बंद करने के बाद सारण जिला लघु खनिज व्यवसाय व्यवसाई संघ की एक बैठक काशी बाजार में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह ने कहा कि बालू एवं गिट्टी के बिक्री को लेकर सरकार द्वारा जारी फरमान के बाद सभी दुकाने मंगलवार को बंद हैं. राज्य लघु खनिज व्यवसाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार पांडे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई वार्ता में मिले आश्वासन के बाद बुधवार से दुकाने विधिवत खुलेंगी.

उन्होंने कहा कि सरकार से मिले आश्वासन पर अगर सकारात्मक पहल नहीं दिखेगी तो आगे संघ इसके विरोध में कार्य योजना तैयार करेगा. बैठक में सत्येंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, श्वेतांक जैन, आलोक कुमार, अंकित कुमार सिंह, अनिल कुमार, सहित जिले के सैकड़ों दुकानदारों ने भाग लिया.

0Shares

गरखा: बजरंग दल ने शहीद चौक पर स्टॉल लगाकर जिला प्रमुख सोनू सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों युवकों ने बजरंग दल का सदस्यता ग्रहण किया.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि 19 नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो 6 दिसंबर शौर्य दिवस के रूप में समापन होगा. इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित की गई है. सोनू सिंह ने बताया कि बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य देश में असामाजिक व शरारती तत्वों पर निगाह बनाना और गलत कार्यों का विरोध कर शांति स्थापित करना है. इस दौरान एक हजार युवकों को सदस्यता दिलाया गया. सभी युवकों ने देश की रक्षा के लिए आत्मसमर्पण की संकल्प लिया मौके पर जिला प्रमुख सोनू सिंह, गरखा संयोजक मोहित गुप्ता, पंचायत संयोजक गुड्डू राय, श्रीप्रकाश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गोविंदा सिंह, कृष्ण कुमार सन्यासी, सूर्य कुमार सेठी, दिलीप कुमार गुप्ता, श्रवन गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सदर प्रखंड स्थित बड़हरा महाजी पंचायत में लगी भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित 9 परिवार को जिला प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की गई. सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 9 परिवार के पीड़ितों देव कुमार साह, जय कुमार साह, राम कुमार साह, दिनेश साह, निर्मल साह, राधिका कुँवर, पंचम ठाकुर, अमीर ठाकुर, देव कालो देवी आदि को 9-9 हजार रुपया प्रदान किया गया. सभी पीड़ितों को रेड क्रॉस सचिव द्वारा आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया.

उधर छपरा सदर अंचल अंतर्गत महराजगंज पंचायत में अगलगी से जले राजमन राम को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा 9800 का चेक प्रदान किया गया.

0Shares

छपरा/मशरख: छपरा समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल में रहने के कारण पुरे दिन मरीजों को परेशानी हुई. उधर मशरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को इलाज के लिए पहुंचे सैकड़ों रोगियों को बैरंग वापस पड़ा.

चिकित्सा सेवा बाधित रहने के कारण बच्चे, बूढ़े एवं महिला आदि रोगियों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा.अपातकालिन सेवा को छोड़कर ओपीडी, रजिस्ट्रेशन कार्य, जन्म- मृत्यु पंजीकरण आदि सभी कार्य परी तरह थप हो गया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मि संघ के अहवान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार से मसरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदाकर्मि अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर गए हैं. संविदा कर्मियों द्वारा सोमवार को अस्पताल परिसर में अपने मांगों के समर्थन में नारे बाजी की.

इस संबंध में सारण जिला स्वास्थ्य कर्मि संविद समान काम समान वेतन एवं सेवा नियमितीकरण आदि की मांग जबतक पुरी नहीं होगी संविदाकर्मि सामुहिक रुप से हड़ताल पर रहेंगे. अपातकालिन सेवा को छोड़कर सभी कार्य पुरी तरह बाधित रहेगा. मौके संजय कुमार प्रेम कुमार परमेन्द्र कुमार राजकिसोर आदि संविदाकर्मी उपस्थित थे.

 

0Shares

तरैया: प्रखण्ड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा गांव के तीन बस्ती के लोग उस समय खुशी से झूम उठे जब आजादी के 70 वर्ष बाद उनके घरों में सोमवार को बल्ब जला. लेजर पावर साई शक्ति टेक्नो प्रैक्ट कंपनी के द्वारा चार महीने में दिन रात एक कर भटौरा महादलित टोला, भटौरा यादव टोला व डेवढ़ी मठिया गिरी टोला में तीन अलग अलग 63 केवीए का ट्रंसफार्मर व केबल लगाया गया था. इन तीनों ट्रांसफार्मरों का डेवढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह ने सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया और विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई.

गांव में आजादी के बाद बल्ब जलने के बाद ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों के बल्ब जलने के बाद स्थानीय मुखिया को धन्यवाद दिया और कहा कि आज उन्हें असली आजादी की अनुभूति हुई. वे आस पास के गांव व मुहल्लों में बिजली जलते तो देखते थे परंतु उनके लिये सपने से कम नहीं था. आजादी के बाद कितने प्रतिनिधि आये, गए और सपने दिखाए. लेकिन आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया.

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री सिंह ने इस काम का बीरा उठाया और उनके प्रयास से बस्ती में ट्रंसफार्मर लग गया. जिससे आज हम सभी उन्हें इस नेक काम के लिये दिल से दुआ देते हैं. उद्घाटन के दौरान तीनों ट्रांसफार्मरों के समीप सैकड़ो लोग इकठ्ठा थे. मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन के बाद लोग नारा लगाए और जैसे हीं स्विच ऑन किया गया, बल्ब जलने लगी और लोग खुशी से झूम उठे. मौके पर जिला मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह, साईं शक्ति टेक्नो पावर कम्पनी के डायरेक्टर अमर सिंह, सुबोध सिंह, बिट्टू राज, मनीष कुमार, वीरेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

 

0Shares