Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार लोगों को इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग देखने को मिलेगा. मेले में 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट(जेन वारियर्स)का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में विदेशी लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ब्राजील, अफगानिस्तान व नेपाल के साथ भारतीय लड़ाके भी दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन छपरा के बॉम्बे जिम और इंडियन मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन(एआईएमएमएएफ) द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें देश दुनिया के 16 लड़ाके हिस्सा ले रहे. इस तरह का इवेंट बिहार में पहली बार आयोजित हो रहा है.

8 दिसंबर की शाम को लोगों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में 8 फाइट देखने को मिलेगा. प्रत्येक फाइट 3 मिनट का होगा. इसके अलावा यह आयोजन एक शो स्टॉपर के साथ खत्म होगा. जिसमें ब्राजील के एमएमए योद्धा पाउलो सिल्वा और नेपाल से अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन दीवान श्रेष्ठ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

छपरा स्थित बॉम्बे जिम में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट के आयोजक अतुल कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ब्राज़ील, अफगानिस्तान और नेपाल के लड़ाकों के साथ भारतीय लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें रिंग में फाइट करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांच से भरा होगा. उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग ‘कॉम्बैट स्पोर्ट्स’ के अंतर्गत आता है और यह सबसे रोमांचक और उत्साह से भरा एक खेल है. हालांकि शहर में इस खेल लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. गांवों में भी इस तरह के खेलों को बढ़ावा मिले. इसके लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिख रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही मेले में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

रविवार को जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखा. जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मेले के उद्घाटन की तिथि 21 नवंबर के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान
इस बार सोनपुर मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए इसे आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. मेला परिसर की साफ सफाई हेतु चयनित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 125 सफाईकर्मी और 25 सुपरवाइजर रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अभी तक 110 अस्थाई और 72 अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं.

हरिहरनाथ मंदिर के समीप जलापूर्ति की व्यवस्था के निदेश
जिलाधिकारी ने हरिहरनाथ मंदिर के सामने और आसपास जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी शौचालय एवं यूरिनल पर पेंटिंग कराने और स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखने का निर्देश दिया. वहीं सफाई कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घाटों पर बेरिकेडिंग के निदेश
जिलाधिकारी श्री सेन ने भवन निर्माण के अभियंताओं को घाटों की बेरीकेडिंग करने के निर्देश दिए. घाटों पर 41 नाव की व्यवस्था कराई गई है. साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समीक्षा बैठक में एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत कई पदाधिकारी और कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जाने आदेश के अनुसार भगवान बाजार थाना का थानाध्यक्ष देव कुमार को बनाया गया है. वही जनता बाज़ार थाना की कमान राकेश रंजन को दी गयी है. जबकि सुजीत कुमार दास को रसूलपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

भगवान बाजार थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका तबादला सोनपुर किया गया है. वही इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आज़ाद को पुलिस लाइन का सार्जेंट मेजर नियुक्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला में अस्थाई रूप से सृजित थानों में थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी हरकिशोर राय ने इस बाबत आदेश जारी किए है.

यहां देखे सूची

 

प्रतिनियुक्त थानाध्यक्षों की सूची

0Shares

Baniyapur: थानाक्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. वही इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इस हादसे में पुछरी बाजार निवासी लोभी साह और उनके साले राज किशोर साह की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के चौसा में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जमीनी विवाद में आठ व्यक्ति जख्मी हो गए. पुलिस ने 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

एक पक्ष के घायल ललन शर्मा, मुन्ना शर्मा, राजू कुमार शर्मा, पप्पू कुमार शर्मा, किसमती देवी का उपचार शुक्रवार की रात पानापुर पीएचसी में हुआ. जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी शैलेश कुमार, रूपेश कुमार, विजय कुमार का उपचार शनिवार को पानापुर पीएचसी में हुआ. दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस ने एक पक्ष के लक्षमण प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, विजय कुमार, दिनेश कुमार, रूपेश कुमार, शैलेश को गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे पक्ष के ललन शर्मा, मनोज शर्मा, उग्रिम शर्मा, पप्पू शर्मा, राजू शर्मा व मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार किया.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली में दो दिवसीय स्व.दीनानाथ सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह, मुखिया सुमित सिंह और समाजसेवी मनोज सिंह पप्पू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. दो दिनों तक चलने वाले बालक-बालिका टूर्नामेंट में पूरे जिले से 18 टीमें भाग ले रही है.

दिन और रात में चलने वाले टूर्नामेंट में मैच को देखने लिए दर्शकों कि भारी भीड़ इक्कठा हो रही है.

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए जेपीविवि के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि खेल से शरीर के साथ साथ मन और मस्तिष्क का भी विकास होता है.

खेल से आपसी भाईचारा और मैत्री संबंध स्थापित होता है.
ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति समर्पण भावना बढ़ती है.

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए इस तरह का आयोजन निरंतर करने के लिए सुझाव भी दिया.

दो दिनों तक चलने वाले बालक बालिका टूर्नामेंट का समापन 18 नवंबर को सायं 7 बजे संपन्न होगा.

विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को 7 हजार नगद के साथ ट्राफी और जर्सी इनाम दिया जाएगा. वहीं उप विजेता को 5 हजार नगद के साथ ट्राफी और जर्सी इनाम दिया जाएगा.

बालिका वर्ग में विजेता को 5 हजार और उप विजेता को 3 हजार इनाम दिया जाएगा.

स्व.दीनानाथ सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर सिंह होंगे.

इस टूर्नामेंट के संचालन समिति में मुख्य रूप से समाजसेवी मनोज सिंह पप्पू, मुखिया सुमित सिंह,
कल्लू सिंह, लक्की सिंह, रमन सिंह, सोनू सिंह, गोल्डन सिंह, बंशीधर मिश्रा, सत्यनारायण राम, विजय सिंह, दिनेश सिंह, अमोद सहाय, राजेश महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजा छपरा में शनिवार की सुबह युवक लाश बरामद की गई. मृतक की पहचान राजा छपरा निवासी रामेश्वर भारती के 24 वर्षीय पुत्र मनोरंजन भारती के रूप में हुई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतक के पिता के अनुसार पिछले महीने उनका पुत्र मनोरंजन भारती एक लड़की को लेकर महाराष्ट्र भाग गया था.

उनका बेटा पहले से ही शादीशुदा था. उसके बाद भी गाँव की एक लड़की को लेकर भाग गया था. जिसके बाद कुछ दिन पहले वह उस लड़की को खैरा लेकर आया था और कहीं उसे किराये के मकान में रखा था. जिसके बाद गाँव की मुखिया कांति देवी ने देखा और लड़के लड़की को पकड़ लिया और इसकी सूचना लड़की के मां बाप को दी. जिसके बाद लड़की अपने घर चली गयी.

इस मामले को लेकर शुक्रवार को बल्लुटोला ग्राम में पंचयात बैठी थी. जिसमे लड़के को दोषी मानते हुए सरपंच द्वारा उसे फटकार लगाई गई थी. मृतक के पिता के अनुसार पंचायत खत्म होने के बाद उसका पुत्र शौच के लिए गया था. रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. देर रात तक लड़के का कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद सुबह लड़के की लाश बरामद की गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

गरखा: छपरा-मुजफ्फरपुर पर गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी बस बाजार के समीप बीती रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में भेज दिया.

र सिंह छपरा से अपने घर लौट रहा था तभी अलोनी में तेज गति से आ रही अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी और फरार हो गया. सूचना मिलने पर गड़खा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित एक बंद संस्कृत विद्यालय से भारी मात्रा में शराब स्थानीय पुलिस ने बरामद की है. बताया जाता है कि दयालपुर गांव स्थित पइन किनारे वर्षों से बंद पड़े प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय के एक कमरे में शराब होने की भनक प्रभारी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को लगी.

जब उन्होंने उस विद्यालय पर छापामारी किया तो दो कमरे वाले उस विद्यालय के एक कमरे से 115 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

0Shares

रिविलगंज: नया बस्ती में भीषण आगलगी ने बीन टोलिया बस्ती के दर्जनो फूसनूमा घर जलाकर राख कर दिया. शुक्रवार की दोपहर हुई भीषण आगलगी मे लगभग डेढ़ दर्जन झोपड़ीनुमा घर के कपड़ा, बर्तन, अनाज, आभूषण, खटिया, चौकी आदि जरूरी सामान सहित नगद रुपये जलकर राख हो गया.

इस घटना मे किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अन्तर्गत बीन टोलिया में बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे झोपड़ीनुमा घर अचानक आग की लपटें निकलते लोगों ने देखा. लोग दौड़ कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक दर्जनो घरों को अपनी आगोश में ले लिया.

0Shares

नगरा: खैरा भट्टी चौक पर गुरुवार की देर रात्रि शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार लिया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को जांच के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

खैरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीकर राहगीरों को परेशान कर रहा था, वही गुप्त सूचना के आधार पर पहुँचकर पकड़ लिया गया. उक्त व्यक्ति अफोर राजपाल टोला निवासी युगल राय का पुत्र जितेंद्र राय बताया जाता है.

0Shares