Chhapra: भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे,

जिलाधिकारी के द्वारा सभी थानों पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक रविवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. जिसमें पक्षकारों को थाना पर बुलाकर उनके दिये सहमति कायम कर विवाद को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. इसका व्यापक साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा बताया गया कि जब से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, भूमि विवाद सम्बंधित घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होने कहा की विवाद के स्थल पर भी जाकर देखने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों, एस डी पी ओ को निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया की कुल 1343 मामलें थानों पर आयें जिसमें 900 से अधिक का निष्पादन हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे थानों जहॅा अपेक्षा से कम मामलें आयें है वहां देखने की जरूरत है. वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी इससे रूची लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ अधिकाधिक मामलें आयें है और निष्पादन भी बेहतर रहा है वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सम्मानित किया जाऐगा. बनियापुर और गड़खा थाना में निष्पादन का प्रतिशत अधिक रहा है.

0Shares

Chhapra: सूबे के वरिष्ठ चिकित्सको को रविवार को क्षत्रिय छात्रवास में सम्मानित किया जायेगा. दर्जनों चिकित्सक सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.

इस आशय की जानकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जगदम कॉलेज स्थित क्षत्रिय छात्रवास में महाराणा प्रताप सभागार का शिलान्यास किया जायेगा. इसका शिलान्यास ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह करेंगे. इससे युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के बारे में जानने और समझने का मौक़ा मिलेगा. वही यहाँ पुस्तकालय और विवाह भवन भी बनाया जायेगा. साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी.

इस अवसर पर आईएमए सेंट्रल सारण की अध्यक्ष डॉ विजया रानी, जदयू नेता कामेश्वर सिंह, रमाकांत सोलंकी, डॉ अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: डिजिटल मीडिया के उपयोगिता, प्रसार और आचार नीति पर राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन एकता भवन में 31 दिसंबर को किया जायेगा. इस मौके पर देश के नामचीन पत्रकार, राजनेता और सारण प्रमंडल से लेकर जिले तक के कुशल प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय वरीय पत्रकार भी डिजिटल मीडिया पर अपनी बात रखेंगे.

न्यूज़ फैक्ट के निदेशक सह प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि विमर्श में वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह, जी बिहार झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश, राष्ट्रीय सहारा के संपादक ओम प्रकाश अश्क, बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ और देश प्रदेश मीडिया के प्रधान संपादक आनन्द कौशल, बिहार सूचना सेवा अधिकारी सुनील कुमार पाठक और प्रसिद्ध समाज सेवी रजनीकांत पाठक अपनी बात रखेंगे.  उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को छपरा में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह जिले के पत्रकारों के साथ रुबरू होंगे और पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा करेंगे.

प्रबंध निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि इस मौके पर स्मारिका का विमोचन, सम्मान और संगीत का कार्यक्रम रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

0Shares

मढौरा: शनिवार को मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विभिन्न जुआ और लॉटरी के अड्डों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 सौ रूपये नगद, लॉटरी के पर्चे, बोर्ड, बैग, कॉपी-कलम व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

इस मामले में मढौरा थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने ने बताया कि छापेमारी में लॉटरी व जुआ खेलते हुए 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें तरैयां निवासी मनक लाल भगत ,धेनुकी निवासी टुनटुन सिंह, कमेश्वर सिंह, मढ़ौरा खास के रमेश राय हसनपुरा के हरीश्चन्द्र मांझी, लालापुर के पवन महतो, पकहां के वासदेव महतो,मढ़ौरा निवासी मुन्नी बांसफोर व नया गांव के श्रीकांत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Dighwara: भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की एक अहम् बैठक जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अध्यक्षता में सैदपुर दिघवारा में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को पहले से और मज़बूत बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पुनर्गठन की बात कही गयी. इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से आदित्य अग्रवाल ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर हर्ष प्रकट किया.

इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा दिघवारा निवासी स्वर्ण व्यवस्यायी व समाजसेवी सुदामा चंद्र भूषण को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए सह संयोजक का पदभार देते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा और सारण के समस्त व्यवसायी एकजुट होकर 2019 में पार्टी हेतु एकजुटता दिखाएंगे. इस दौरान प्रखंड से आये नए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संग़ठन के प्रति भरोसा जताया.

भाजपा विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता प्रभात कुमार निकु ने मंच का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल उपाद्य्यक्ष वकील कुमार सिंह ने किया. उपर्युक्त कार्यक्रम सह बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल, कोष प्रमुख प्रकाश तिवारी, राजन सोनी, सुजीत सिंह राठौड़, सोनालाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार की शाम सारण एपीसी किशोर ने अमणौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. इस निलंबन के मामले पर सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गौरतलब है कि अमनौर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के अवहेलना का आरोप था.

उन्होंने बताया कि प्रभाकर एक मामले के आईओ थे. और उस मामले में पटना हाई कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. वो जिसे न्यायालय के समक्ष पेश नहीं कर सके थे. जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के हड़ताली आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखण्ड मुख्यालय पर परियोजना कार्यालय के समक्ष समाज कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया.

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे पहुँची आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मोर्चा के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं महासचिव उषा कुमारी के नेतृत्व मे पहले परियोजना कार्यालय के समक्ष केन्द्र एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया एवं साथ ही समाज कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से मोर्चा के अध्यक्ष अरुण सिंह, महासचिव उषा कुमारी, उपाध्यक्ष मणीकान्त सिंह, कोषाध्यक्ष बिन्दु देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजुद थी.

ज्ञात हो की पिछले पाँच दिसंबर से ही आंगनबाड़ी सेविकाएं वेतनमान सहित 16 सुत्री माँग को लेकर हड़ताल पर है.

0Shares

Chhapra: छपरा के पारा एथलीट अमित कुमार सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सारण जिला का आइकन चुना गया है. जिले के सदर प्रखंड के मनोरपुर जहांगीर गांव निवासी 35 वर्षीय अमित दिव्यांग होते हुए भी तीन बार खेल सम्मान पा चुके हैं. 2018 में भी अमित को बिहार सरकार ने खेल सम्मान से नवाजा है.अमित ने इससे पहले भी बिहार राज्य पैरा ओलंपिक में डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं.

वोट देने के लिए करेंगे जागरूक

अब वो सारण के लोगों को आगामी चुनावों में वोट देने के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही साथ वो जिला प्रसाशन की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे.

गौरतलब है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने चुनाव आयोग को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेज था. जिसके बाद अमित को लोकसभा चुनाव के लिए आइकन चुन लिया गया.

0Shares

Panapur: भाकपा(माले) के नेतृत्व में हजारों किसान एवं मजदूरों ने किया प्रदर्शन. माले कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पदाधिकारियों तथा जप्रतिनिधियों की मिलीभगत से लूट मची हुई है. पिछले वर्ष आयी बाढ़ में सरकार द्वारा सभी परिवार को जीआर की राशि देने की बात कही थी. लेकिन एक वर्ष बाद भी राशि लोगों के खाते में नहीं पहुची.

सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है लेकिन बाढ़ सुखाड़ की क्षतिपूर्ति खुद या उनके दलाल हजम कर जाते हैं. इक्का दुक्का ही किसी किसान को मिल पाता है. इसके लिए भी कृषि सलाहकार के माध्यम से पहले कमीशन की राशि तय की जाती है. इन्दिरा आवास योजना में भी आवास सहायक तथा विकास मित्र के जरीये पांच से दस हजार रूपये वसूले जा रहें हैं.

दूसरी तरफ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा शौचालय तथा नल जल योजना भारी लूट मची हुई है. जिनके शौचालय नहीं बने लेकिन दलाली सेट हो गयी उनकों अनुदान मिल गया. एक हीं शौचालय पर तीन तीन अनुदान दिया गया है. जबकि ऐसे भी व्यक्ति हैं कि उन्हें अभी अनुदान नही मिला है. प्रखण्ड को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा रहा है. जबकि पचास प्रतिशत घरों में भी शौचालय नहीं बने हैं. जनप्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफे का ढोंग कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. सभा को संबोधित करने वालों में जिला सचिव सभापति राय, आईसा नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमण, नागेन्द्र कुशवाहा, विजय कुमार सिंह तथा सीवान से जयनाथ यादव का नाम शामिल है.

भाकपा माले ने प्रदर्शन के माध्यम से जो मांग की है वह निम्नलिखित है

किसानों की दी जानेवाली अनुदान में कमीशनखोरी बंद किया जाय

आवास योजना तथा शौचालय अनुदान में कमीशन पर रोक लगायी जाय

मनरेगा योजना में जेसीबी से काम पर रोक लगे तथा सभी मजदूरों को काम दिया जाए

फसल मुआवजा के लिए दो हेक्टेयर की  बाध्यता समाप्त कर तीस हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाय

अनसर्वे पर भी मुआवजा दिया जाय

बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू किया जाय

जिन परिवारों का अबतक जीआर की राशि भुगतान नहीं हुई है उन्हें अवलम्ब भुगतान किया जाय

0Shares

Ekma: गुरुवार को राजद नेता हरेराम यादव के नेतृत्व में एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजद नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को एकमा आने का न्योता दिया.

साथ ही साथ एकमा विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को कार्य में लगाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान हरेराम यादव के साथ युवा राजद के प्रदेश सचिव पिंटू यादव, जितेंद्र यादव, सुमन बाबा आदि मौजूद रहे. इस दौरान हरेराम यादव ने ने तेजस्वी से मिलकर चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की. 

0Shares

Chhapra: जिले के मकेर थानाक्षेत्र के एकडेरवा मनसुरिया बांध से दो व्यक्तियों को अवैध आग्नेयास्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के निशानदेही पर इनके द्वारा लूटी हुई मोटरसायकिल व मोबाइल को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मुनमुन कुमार अवतार नगर का निवासी है. वही दूसरा अपराधी राम कुमार, अवतार नगर के ही मिर्जापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. इन दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0Shares

Taraiya: गुरुवार को जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो, तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर बाजार में दुकानदारों औऱ जनता की समस्याओं का निपटारा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की नीतियों को धरातल पर लागू करने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने बिहार के निरंतर विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मजबूत करने की बात कही.

इस दौरान सन्तोष कुमार महतो के साथ अनिल सिंह, छठीलाल प्रसाद, संतोष चौहान, रत्ननेश भास्कर, परमेश्वर महतो जयप्रकाश महतो, मुन्ना महत़ो, गंगा महत़ो आदि मौजूद रहे.

0Shares