छ्परा: जिले के सभी सरकारी दफ्तरों के प्रवेश द्वार व दीवारों को अब महात्मा गांधी के सुविचारों से सुसज्जित किया जा रहा है. इसी कड़ी में  सारण समाहरणालय, सारण एसपी कार्यालय के दीवारों पर महात्मा गांधी को सुविचारों को कलाकार द्वारा खूबसूरत अक्षरों में लिख कर प्रदर्शित किया जा रहा था. यहीं नहीं इसके अलावा सारण प्रमंडल आयुक्त कार्यालय सिविल कोर्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, व अन्य सरकारी विभागों के कार्यालयों के मुख्य द्वार या दीवारों पर पर महात्मा गांधी के सुविचारों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

गौरतलब है की बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्य सरकार के सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव ,प्रधान सचिव, सचिव व सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक के साथ सभी प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अपने कार्यालयों के बाहर महात्मा गांधी के विचारों प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा है कि राज्य के समावेशी विकास तथा सुशासन के संदर्भ में महात्मा गांधी के सुविचार आज भी प्रासंगिक हैं. राज्य के नागरिकों एवं सरकारी सेवकों के संदर्भ में दो सुविचार
काफ़ी महत्व पूर्ण हैं.

0Shares

Chhapra: रेल पुलिस ने छपरा जंक्शन से एक यात्री को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

रेल पुलिस ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने समस्तीपुर के उजयारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर जाहिरा निवासी अनिल राम को 12 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 4 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

पानापुर: बुधवार को आँगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी पंद्रह सुत्री मांगो के समर्थन में हाथ में झंडा, डंडा तथा झाड़ू लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुबह से बजे से हीं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना के पास दर्जनों सेविकाएं इक्कठा हो गयीं. इसके बाद उन्होंने एक एक कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दी. सबसे पहले सेविकाओं ने प्रखण्ड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकाला तथा उसमें तालाबंदी की.

उसके बाद, पीएचसी, आरटीपीस, कृषि कार्यालय तथा प्रशिक्षण भवन में भी तालाबंदी की. जिससे पूरे दिन इन कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हो सका. जिसके कारण एक भी किसानों को विधुत कनेक्शन नहीं दिया जा सका।सेविकाओं के तालाबंदी के कारण पदाधिकारी तथा कर्मचारी पूरे दिन बाहर बैठे रहे.

आन्दोलन का नेतृत्व अध्यक्ष किरण देवी तथा सचिव उषा देवी ने की, जिसमें मुख्य रूप से ललिता कुमारी, मंजू कुमारी, राजकुमारी देवी, शारदा देवी, चिंता देवी, कल्पना देवी, रेणु देवी, माला सिन्हा सहित सैकड़ों सेविका तथा सहायिका उपस्थित थीं.

0Shares

Chhapra: 64वे राष्ट्रीय वुशु विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए 17 सदस्यी बिहार की टीम राँची के लिए बुधवार को पटना से रवाना हुई.

यह खेल 10 जनवरी से 13 जनवरी तक राँची के बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल गाँव में शुरू होगा. इस खेल में सारण से दो खिलाड़ी अंडर-17 में सपना कुमारी और अंडर-19 में सुप्रिया कुमारी का चयन हुआ है.

अंडर-17 बालिका वर्ग के कोच मुकेश कुमार(बक्सर) और अंडर-19 बालिका वर्ग के कोच संजीव कुमार यादव (दरभंगा) का चयन हुआ है. साथ ही बिहार टीम के प्रबंधक के रूप में बबलू कुमार (बक्सर) का चयन किया गया है.

सारण जिला वुशु संघ के अध्यक्ष एवम छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने टीम के खिलाड़ियों और उनके कोच को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी हैं.

संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, विनय पंडित, वरुण सिन्हा, अली अहमद सनी पठान, गोविंद कुमार, विक्की गुप्ता, विक्की बाबू और अन्य सदस्यो ने भी पूरी टीम को शुभकामनाए दी हैं.

0Shares

पानापुर: मंगलवार की सुबह पुलिस ने पानापुर बाजार से अवैध बालू ले जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पानापुर बाजार से एक ट्रक गुजर रहा था. ट्रक रोकने के बाद बालू ओवरलोड पाया गया. जिसके बाद ट्रक चालक से चालान की मांग की गई.

ट्रक चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक मालिक व ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई. चालक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा निवासी संतोष कुमार महतो बताया जाता है. गिरफ्तार चालक को मंगलवार को जेल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: सोमवार की देर शाम भेल्दी-छपरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर दो युवक गरखा से कटसा चौक आ रहे थे. तभी भेल्दी के राजा चौक के पास उन दोनों युवयकों को ट्रक ने दोनों को रौंद डाला. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

मृत्तकों में एक भेल्दी थानाक्षेत्र के शोभेपुर बसतपुर निवासी राणा राय एवं बसौता का मोतीलाल सिंह बताये जा रहे हैं. ।मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

मांझी: स्थानीय घनी छपरा गांव में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस आगलगी में अरविंद सिंह का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

आगलगी की इस घटना में घर मे रखे 9 हजार रुपये नकद समेत अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन जलकर राख हो गए.

घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय मुखिया पति उदय शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को एक हजार रुपये नकद पचास किलो गेहूं व पचास किलो चावल तथा कम्बल व चादर उपलब्ध कराया.

कृष्णा सिंह पहलवान ने भी कम्बल उपलब्ध कराया. पीड़ित परिजन को सीओ दिलीप कुमार ने 6 हजार रुपये नकद व 38 सौ रुपये का चेक प्रदान किया.

वही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने पीड़ित परिजन को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित करने पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस पर खुशी जताई है. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने का प्रस्ताव स्वागत योग्य कदम है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूरा जनता दल यूनाइटेड परिवार सामाजिक एकता और समरसता का पक्षधर है. आरक्षण की व्यवस्था जो संविधान में दी गई है, उसे लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है. लेकिन बदली परिस्थितियों में इसमें गरीब सवर्णों को जोड़ा जाना चाहिए था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए 2011 में सवर्ण आयोग की स्थापना की थी. सवर्ण आयोग का गठन सवर्ण गरीबों के आर्थिक और शैक्षणिक हालात का पता लगाकर उन्हें विशेष मदद के लिए जरूरी उपाय सुझाने के लिए हुआ था.

उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास का नारा यूं ही बुलंद नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार की सरकार समाज के हर तबके का विकास चाहती है. केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को जो आरक्षण दिया है, वो सामाजिक वैमनस्यता को दूर करने में सहायक होगा. दूसरे आरक्षण तो यथावत हैं और रहेंगे भी. उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. लेकिन गरीब सवर्ण, जो अपने अस्तित्व को बचाने में विफल हो रहे थे, उनके लिए यह उपाय कारगर होगा.

 

 

0Shares

Chhapra: ठंड और शीतलहर में बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 5 तक की कक्षाओं को 10 जनवरी 2019 तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.

वही 5 वीं से ऊपर की कक्षाएं 9 बजे के बाद शुरू होंगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए है.

0Shares

दरियापुर: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से काफी दिनों से जर्जर कटसा-सुतिहर सड़क का काया कल्प होगा. जल्द ही इस सड़क का निर्माण 2.99 करोड़ की लागत से होगा.इसके लिए स्वीकृति भी मिल गयी है. सांसद प्रयिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कटसा से सुतिहार भाया पिरारी जो सड़क बहुत ही जर्जर हो गया था. जिससे राहगीरों को बहुत ही परेशानी होती थी. अब इस सड़क के लिए 2.99करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है. जलधि इसका निर्माण शुरू होगा.

. वही राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क परसा से छपरा को जोड़ती है. जिससे दर्जनों गांव जैसे जितवारपुर, ख़िरीकियां, सुतिहार, डेरनी, लोहछा, ककरहट, इटवां महेशियाँ, सिसौनी, फुरसतपुर सहित अन्य गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा. इस कार्य के लिये आस-पास के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.।

0Shares

छपरा: खसरा- रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर लियो क्लब, लायंस क्लब छपरा टाउन, लायंस क्लब छपरा सिटी और लियो क्लब फेमिना के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे. इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने रैली छपरा नगर निगम परिसर रवाना किया. यह रैली छपरा नगर निगम से शुरू होकर थाना चौक होते हुए साहेबगंज, मौना चौक के रास्ते सलेमपुर होते हुए पुनः नगर निगम पहुंची.।

9 माह से 15 साल के बच्चो को लगेगा टीका

इस दौरान शहरवासियों जागरूक करते हुए रूबेला खसरा उन्मूलन अभियान को लेकर टीकारण की जानकारी दी. आगामी 15 जनवरी से पूरे प्रदेश में रूबेला खसरा उन्मूलनअभियान चलाया जाएगा. जिसमें 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा-रूबेला टीका निशुल्क लगाया जाएगा. इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस टीके को आप अपने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र जाकर लगवा सकते हैं. वहीं स्कूल विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके स्कूल में ही टीका लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि रूबेला एवं खसरा दोनों खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों को निमोनिया, कुपोषण, डायरिया का खतरा रहता है. वहीं रूबेला से से नवजात में जन्मजात अंधापन, हृदय रोग, बहरापन, मंदबुद्धि आदि होने की प्रबल संभावना है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है एवम टीकारण ही एकमात्र समुचित उपाय है. यदि पहले से बच्चों को एमआर तथा एमएमआर का टीका लग गया है भी अभियान के दौरान यह टीका लगवाना अनिवार्य है.

इस अवसर पर लायंस क्लब के जिलापाल डॉ एसके पाण्डेय ने सभी सदस्यों से लोगों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने सदस्यों के बीच रूबेला खसरा बीमारी के बारे में बताया. इस अवसर पर क्लब के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

विद्यायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ “चोकर बाबा” ने ग्रहण की लायंस क्लब की सदस्यता:

बिहार विधान सभा सदस्य शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने रविवार को अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें लायंस क्लब 322 E के गवर्नर डॉ एस के पांडेय और लायंस क्लब छपरा सिटी के अद्य्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने पिन पहनाकर अपने लायंस परिवार में सम्मिलित किया.

0Shares

Chhapra: साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के तत्वावधान में हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार, विद्वान प्रो० हरिकिशोर पाण्डेय का सम्मान एवं एकल काव्य पाठ का आयोजन स्थानीय ए-वन कोचिंग सेंटर में किया गया.

कार्यक्रम ज्योतिष पाण्डेय, सुहैल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह बुलेट के संयोजन में हुआ. कार्यक्रम का संचालन शम्भु कमलाकर मिश्र ने किया.

संस्था की ओर से श्री पाण्डेय को मान पत्र, ज्योतिष पाण्डेय और अमरेन्द्र सिंह बुलेट द्वारा अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया गया. श्री पाण्डेय के आग्रह पर जिले भर से आए कवि शायरों ने बीच-बीच में अपना-अपना कलाम सुनाया.

इस अवसर पर दक्ष निरंजन शम्भु, अशोक शेरपुरी, रवि भूषण हंसमुख, रिपुंजय निशांत, मेहदी शॉ, शकील अनवर, ऐनुल बरौलवी, सीमा गोस्वामी, कौसर होशाम, शालिनी कुमारी, मोहित सिंह, तंग इनायतपुरी, मो अज्जम अज़्म, शमीम परवेज, बैतुल्लाह बैत, कृष्ण मेनन, नदीम अख्तर आदि ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

0Shares