विधानसभा चुनाव: एसएसटी चेक पोस्टों का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
Chhapra: बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर अमनौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा मढ़ौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भेल्दी, अमनौर, मढ़ौरा तथा खैरा थाना अंतर्गत खरीदाहां चौक, सोन्हो चौक, धेनुकी मोड़ एवं कृष्णा चौक अवस्थित एसएसटी चेक पोस्टों का जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया की वाहनों को यादृच्छिक रूप से पूर्ण जांच करें तथा वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा उसे पंजी में निश्चित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उक्त चेक पोस्टों पर उपलब्ध संसाधनों में पाई गई कमियों को दूर करने तथा आवश्यक संसाधनों की पूर्ति एवं सभी आवश्यक व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।


















