Chhapra: बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर अमनौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा मढ़ौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भेल्दी, अमनौर, मढ़ौरा तथा खैरा थाना अंतर्गत खरीदाहां चौक, सोन्हो चौक, धेनुकी मोड़ एवं कृष्णा चौक अवस्थित एसएसटी चेक पोस्टों का जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया की वाहनों को यादृच्छिक रूप से पूर्ण जांच करें तथा वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा उसे पंजी में निश्चित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उक्त चेक पोस्टों पर उपलब्ध संसाधनों में पाई गई कमियों को दूर करने तथा आवश्यक संसाधनों की पूर्ति एवं सभी आवश्यक व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

0Shares

गोपालगंज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित एनएच-531 पर डायट कॉलेज के पास मंगलवार को वाहन जांच के दौरान प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों ने जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 12 लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार एक महिला के पर्स से यह राशि मिली। टीम द्वारा पूछताछ में महिला इस रकम का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।

इसके बाद मौके पर मौजूद सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी की और पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की।

जिला प्रशासन के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अवैध धन, शराब और अन्य सामग्री की रोकथाम के लिए वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बरामद धनराशि के स्रोत की जांच के लिए मामला संबंधित निर्वाचन कोषांग को भेजा गया है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी।

मंगलवार को जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

जिनमें 115-बनियापुर से कृष्णा कुमार राम (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया- डेमोक्रेटिक), 116-तरैया विधानसभा सभा सीट से अमित कुमार सिंह (आम आदमी पार्टी) और संजय कुमार ( निर्दलीय), 118-छपरा विधानसभा सीट से अभिषेक शर्मा (निर्दलीय),   119-गड़खा विधानसभा सीट से निर्मला देवी  (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), 120-अमनौर विधानसभा सीट से राकेश कुमार (भारतीय एकता दल) और अली अब्बास (भारतीय मोमिन फ्रंट)। वहीं 121-परसा विधानसभा सीट से मदन मोहन श्रीवास्तव (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया) ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर मढ़ौरा थाना कांड संख्या-364/24 में वादी के गुप्तांग काटने की दोषी महिला को 5 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

सारण पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों को चिन्हित कर न्यायालय में तत्परता से विचारण चलाया जा रहा है। जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज पुनीत कुमार गर्ग, न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण छपरा द्वारा मढ़ौरा थाना कांड सं0-364/24, दिनांक-02.07.24, धारा-126 (2)/116(2)/118(1)/303(2)/109 बी.एन.एस. (सत्रवाद संख्या-903/24) के 01 महिला अभियुक्त को दोषी पाते हुए धारा-118 (2) बी.एन.एस. में 05 साल की सश्रम कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अभियुक्त द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 06 माह अतिरिक्त सश्रम कारावास तथा धारा-126 (2) बी.एन.एस. में 01 महीने का कारावास और 01 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 01 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी।

उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता द्वारा गुणवर्त्तापूर्ण अनुसन्धानपूर्ण कर न्यायालय के समक्ष विचारण के लिए रखा गया। उक्त मामला में अभियोजन के तरफ से डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता सहित कुल 13 साक्षियों को न्यायालय में गवाही करवायी गयी। इस मामला में लोक अभियोजक सर्वजीत ओझा के द्वारा अभियोजन के तरफ से पक्ष रखा गया।

 

0Shares

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी सूची

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीपीआरओ रविन्द्र कुमार, डीआईओ तारणी कुमार समेत जेडीयू के जिला महासचिव प्रभाष शंकर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरोज इकबाल, राजद के प्रधान महासचिव शिव कुमार माँझी, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के डीसी मेंबर दीपांकर कुमार मिश्रा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

क्या है इवीएम रैंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जाता है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट किया जाएगा। प्रथम रैंडमाइजेशन के साथ ही इवीएम डीईओ के लॉगिंग से हट कर आरओ के लॉगिंग में हस्तांतरित हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस विधान सभा या बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया जाएगा।

बरती जाती है पूरी पारदर्शिता

पृथक्करण और स्कैनिंग का कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। आप से भी उम्मीद है कि वेयरहाउस और प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। डीईओ के आदेश और राजनैतिक दलों की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए मढ़ौरा के लिए 427 बीयू, 427 सीयू और 463 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 435 बीयू, 435 सीयू और 471 वीवीपैट, बनियापुर के 377 बूथ के लिए 452 बीयू, 452 सीयू और 490 वीवीपैट, तरैयां के 354 बूथ के लिए 424 बीयू, 424 सीयू और 460 वीवीपैट, मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 399 बीयू, 399 सीयू और 432 वीवीपैट, छपरा के 373 बूथ के लिए 447 बीयू, 447 सीयू और 484 वीवीपैट, गड़खा के 360 बूथ के लिए 432 बीयू, 432 सीयू और 468 वीवीपैट, अमनौर के 330 बूथ के लिए 396 बीयू, 396 सीयू और 429 वीवीपैट, परसा के 327 बूथ के लिए 392 बीयू, 392 सीयू और 425 वीवीपैट, सोनपुर के 337 बूथ के लिए 404 बीयू, 404 सीयू और 438 वीवीपैट अलॉट किए गए।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के साइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों के सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी गयी।

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सारण जिले के सिताबदियारा पहुंचे। यह अवसर ऐतिहासिक रहा क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि पर देश के उपराष्ट्रपति का आगमन पहली बार हुआ।

उपराष्ट्रपति पटना से सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक, सिताबदियारा पहुंचे। जहां उनका सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का अवलोकन किया।

इसके बाद अपने प्रोटोकॉल से थोड़ा हटकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और जेपी सेनानियों से भी भेंट की। उपराष्ट्रपति ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय और प्रभावती देवी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर सारण जिले के कई वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई नेता इस समारोह में सम्मिलित नहीं हुए।

उपराष्ट्रपति के आगमन पर उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रामीण उत्सुक दिखे। पटना वापसी के क्रम में उपराष्ट्रपति थोड़ी देर के लिए अपने वाहन से उतरे और उपस्थित जनसमूह को नमस्कार कर अभिवादन किया और रवाना हो गए।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग टीम को जांच के दौरान पता चला कि “https://www.facebook.com/golukumar.singh.3597” नाम के फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ पोस्ट साझा की गई थी।

धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की थी आशंका 

पुलिस के मुताबिक, उस पोस्ट से समाज में धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना, सारण में संबंधित अकाउंट संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 377/25 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सारण पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह, झूठी या नफरत फैलाने वाली पोस्ट साझा न करे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सारण पुलिस ने की अपील

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। अफवाह या भड़काऊ बातें फैलाकर माहौल खराब न करें। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।”

0Shares

Chhapra: मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा सेवा और मतदान, छोड़ कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान, हम सब ने यह ठाना है मतदाताओं को मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचना है, इन गगनभेदी नारों के साथ इसुआपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

घर घर जाकर शिक्षकों छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

गुरुवार को इसुआपुर के सढ़वारा स्थित शांति रमन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईएलसी समन्वयक दिव्या कुमारी के नेतृत्व में गांव में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए उन्हें आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की गई।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेंहदी लगाकर कहा 6 नवंबर को मतदान करें

वहीं अमनौर के पीएम श्री उच्च विद्यालय अमनौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय भागवतपुर, एकमा के ए एस एन हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशंभरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतानगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहवा, तरैया के चैनपुर, चंचलिया, गवंडरी, मशरक के डूमरसन, पानापुर के सतजोरा, भरहोपुर के साथ-साथ छपरा सदर, दरियापुर, एकमा के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जहां छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली वहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने रंगोली और हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।

0Shares

Patna, 9 अक्टूबर (हि.स.)। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर नियुक्त, प्रतिनियुक्त विभिन्न कार्यालय संवर्गों के पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया है।

 

मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है

प्रशासन के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त कर्मियों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्ति के लिए विचार, निर्णय करने हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण के पत्रांक-5067, दिनांक-07.10.2025 द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

परीक्षण जिला अतिथि गृह के सभागार में 

मेडिकल बोर्ड द्वारा पदाधिकारियों, कर्मियों के स्वास्थ्य जाँच हेतु 14, 15 एवं 16 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य परीक्षण जिला अतिथि गृह के सभागार में किया जायेगा।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को सारण के दसों विधानसभा में होने वाले चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान दल में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।

बुधवार को शहर के 10 केंद्रों पर मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। दो पालियों में आयोजित इस चुनावी प्रशिक्षण में पुरुष के साथ महिला कर्मी भी शामिल हुए। चुनावी प्रशिक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कमरों में जाकर चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही साथ चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं को भी बताया गया और उसकी बारीकियों को समझाते हुए सजग होकर प्रशिक्षण लेने की बात कही गई।

बुधवार की सुबह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण द्वारा जिला स्कूल, शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय पासवान, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया गया।

चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ होने के प्रथम दिन कई केंद्रों पर थोड़ी बहुत अव्यवस्था दिखी। कई प्रशिक्षण केंद्रों पर जल जमाव दिखा। वही कमरों में बिजली, लाइट सहित अन्य संसाधनों की कमी देखी गई। वहीं चुनाव प्रशिक्षण के कारण शहर में कई जगह यातायात व्यवस्था भी कर्मी दिखाई जिसके कारण प्रशिक्षण केदो पर पहुंचने में गर्मियों के पसीने छूट गए। लेकिन द्वितीय पाली में व्यवस्था समान हो गई।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी थाना अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला से सटे जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिलाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से कारगर करने एवं अवैध राशि के लेनदेन को रोकने के परिप्रेक्ष्य में नियमित रूप से रेंडमली वाहनों की पूर्ण रूप से चेकिंग करने तथा पूर्व से संधारित पंजी में उसकी प्रविष्टि करते हुए पंजी को लगातार अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

साथ ही उक्त चेक पोस्ट पर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक वाहनों की चेकिंग करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सारण जिले के मतदाता शामिल होकर पुरस्कार जीत सकते हैं।

स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में सारण के मतदाता शामिल हो सकते हैं।

अपने आलेख स्वीप कोषांग के ईमेल पर भेजें 

उन्होंने बताया कि “हर वोट की कीमत एक जिम्मेदार नागरिक का दृष्टिकोण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें प्रतिभागी 250 शब्दो में अपने आलेख स्वीप कोषांग के ईमेल chaprasveepsaran@gmail.com पर आगामी 10 अक्टूबर की संध्या 5 बजे तक भेज सकते है। विजेता की घोषणा 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे जिला प्रशासन के फेसबुक District Administration Saran पर प्रकाशित की जाएगी। जिन्हे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सुश्री कुमारी ने बताया कि एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेवारी हम सबकी है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक एक वोट की कीमत है । सभी को आगामी 6 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए जिससे कि हम लोकतंत्र में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

 

0Shares