Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि भेजी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केन्द्रीय और बिहार के मंत्री उपस्थित थे।

जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं के खाते में राशि आंतरित

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण जिले की लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को दस हजार की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है, अगला तारीख 3 नवम्बर है, उसके आधार पर जो भी आवेदन आएंगे उनमें राशि आंतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।

अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है

जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में किया गया, जहां जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ भी शामिल हुईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर आने वाले नए आवेदनों में भी राशि आवंटित की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जनता बाजार एवं अमनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आर्केस्ट्रा में छापामारी कर चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 226 लड़कियों को मुक्त कराकर 30 कांड दर्ज करते हुए 84 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में जनता बाजार एवं अमनौर थानान्तर्गत विभिन्न आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली चार नाबालिग लड़कियों (जो असम की निवासी हैं) को मुक्त कराया गया एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या-227/25 एवं अमनौर थाना कांड संख्या-289/25, दिनांक-25.09.25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षकने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अब्दूल रहीम, पिता-बंदर अली, साकिन-बगैया, थाना-मनिकपुर, जिला-बगैया, असम है।

इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष जनता बाजार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य और रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थें।

उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।

0Shares

Chhapra: आगामी त्योहारों एवं आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन अजय यादव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार, छपरा में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आहुत की गई।

शराब कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई तथा उनके आर्थिक जुड़ाव की जांच कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रमंडल के सभी जिलों में स्थापित उत्पाद जांच चौकी पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

उत्पाद आयुक्त, बिहार अंशुल अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों से संबंधित उपलब्ध संसाधनों, की गई कार्रवाई,उपलब्धियों एवं अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी। एक एक बिंदु पर समीक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए।

ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर शराब के अवैध परिवहन के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी, कूरियर सेवा एजेंसी, गोदाम आदि की औचक जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया। रेल पुलिस के समन्वय से रेल गाड़ियों की निरंतर जाँच करने को कहा गया। उत्पाद अधिनियम के तहत पुराने चार्जशीटेड अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने को कहा गया। सभी चिन्हित हॉट स्पॉट पर निरंतर गहन छापामारी करने को कहा गया। नदी वाले क्षेत्रों में रिवर पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखने को कहा गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शराब के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। जब्त शराब के ससमय विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की ससमय नीलामी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय में दर्ज वादों के तहत ट्रायल में तेजी लाने के लिये तीनों जिलों के विशेष लोक अभियोजकों (उत्पाद) को स्पष्ट निदेश दिया गया। गवाहों की उपस्थिति, वारंट के तमिला आदि को लेकर प्रत्येक केस के ट्रायल की अद्यतन स्थिति की सूची तैयार करने का निदेश सभी लोक अभियोजकों को दिया गया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, उत्पाद आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, विभिन्न अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त उत्पाद सभी जिलों के सहायक आयुक्त, अधीक्षक उत्पाद तथा विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) आदि शामिल थे।

 

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान एवं सारण तथा क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा, सारण प्रमंडल, छपरा एवं तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्‌फरपुर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के साथ 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 सितंबर 2025 को सर्वसाधारण की जानकारी हेतु दैनिक समाचार पत्रों में आम सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है।

बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के वैसे शिक्षक जो अर्हता तिथि-01 नवंबर 2025 से ठीक पहले छः वर्ष के भीतर कम से कम तीन वर्ष के लिए नियमित आधार या तदर्थ आधार पर सम्पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में शिक्षण का कार्य किया हो और वह संस्थान माध्यमिक विद्यालय से कम न हो तथा वे सामान्य तौर पर इस निर्वाचन क्षेत्र में निवास करते हों, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे।

25 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा

वैसे सभी पात्र शिक्षक निर्वाचक सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्ररूप-19 में आवेदन पत्र संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 06 नवंबर 2025 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में अपना आवेदन स्वंय अथवा संस्थान प्रमुख के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

दिनांक- 25 नवंबर 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके उपरांत दिनांक 10 दिसंबर 2025 तक दावे एवं आपत्तियों की प्राप्ति की जाएगी।

प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत दिनांक 30 दिसंबर 2025 को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में उपर्युक्त सभी कार्रवाई ससमय सम्पन्न की जाय।

0Shares

Chhapra: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का आयोजन आज राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में हुआ।

स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण

स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारणके संदेश के साथ सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और मतदान के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर गुब्बारों में बंधी संदेश की तख्तियों को खुले आसमान में छोड़कर लोगों को स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त ने स्वयं राजेन्द्र स्टेडियम से डाकबंगला रोड तक जमा कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला। वहीं, डाकबंगला रोड पर खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचने वाले ठेला व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें कचरे को डस्टबिन में रखने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए 

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान व्यक्तिगत एवं सामाजिक जागरूकता से ही सफल हो सकता है। इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करनी होगी तथा अपने घर एवं आस पास के लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी योग्य लोगों की सहभगिता भी उतनी ही जरुरी है, जितनी स्वच्छता है। इसलिये प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिये, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है।

इस श्रमदान कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष के द्वारा भेल्दी थाना के लंबित कांडो की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने 45 पुराने काण्ड को चिन्हित किया। माह के अंत तक निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है।

निरीक्षण के क्रम में थाना की विधि-व्यवस्था, अभिलेखों एवं लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों का परीक्षण किया गया तथा अनुसंधान की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में निष्पादन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 45 पुराने कांडों को चिन्हित कर इस माह के अंत तक सभी को निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही आगामी दशहरा पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

गौरतलब हो कि सारण जिले के सभी थानों में इसी तरह विशेष समीक्षा एवं औचक निरीक्षण अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय एवं बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध हो सके।

0Shares

Chhapra: आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आज विधानसभा वार नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चुनाव संबंधी विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

बैठक में विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई—

  • लंबित वारंट/कुर्की मामलों का त्वरित निष्पादन और भगोड़ों की गिरफ्तारी।

  • लाल वारंट/बेतामिला वारंट सूची का शीघ्र निष्पादन।

  • चुनाव ड्यूटी हेतु बलों का आवासन, आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की उपलब्धता।

  • मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, क्रिटिकल/नॉन-क्रिटिकल केन्द्रों और भेद्य पॉकेट्स की पहचान।

  • Vulnerability Mapping, सेक्टर पुलिस ऑफिसरों की ब्रिफिंग और मॉनिटरिंग।

  • एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एवं निरोधात्मक कदम जैसे नोटिस तामिला, बंधपत्र कार्रवाई, कैम्प कोर्ट आदि।

  • शराब तस्करी पर रोक हेतु विशेष छापामारी अभियान, गिरफ्तारी एवं बरामदगी।

  • जातीय/साम्प्रदायिक हिंसा व पुलिस पर हमले से जुड़े मामलों में त्वरित गिरफ्तारी।

  • चेकपोस्ट, नाका एवं विभिन्न निगरानी टीमों की गतिविधियों की समीक्षा।

  • आर्म्स अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, जमा/जप्ति एवं आर्म्स दुकानों की जांच।

  • अंतर्राज्यीय व अंतरजिला समन्वय बैठकें कर अपराध नियंत्रण पर बल।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित हर स्तर पर सजग रहने तथा नियमित रूप से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी परिस्थिति में जनता में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक के 7 साल पूरे होने का जश्न 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

इस आशय की जानकारी संस्था के संस्थापक ई० विजय राज ने दी।  उन्होंने कहा कि हर शाम जरुररमंदो के नाम से सालो भर छपरा शहर में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करने के साथ छपरा वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी कैंपसों में वृक्षारोपण, कपड़ा,कंबल वितरण का कार्यक्रम होते रहता है।

हर साल की तरह इस साल भी सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन, 6 अक्टूबर कपड़ा वितरण, 7 अक्टूबर को सदर अस्पताल में फल वितरण, 8 को शिक्षा सामग्री वितरण, 9 अक्टूबर को वृक्षारोपण व 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी बैक की सातवां वर्षगांठ चंद्रावती पैलेस छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है।

मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जायसवाल, संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, राशिद रिज़वी, सदस्य राम बाबू सिंह, विवेक चौहान, अभिषेक नर्सरी, सौरव श्रीवास्तव, संदीप मनमन, ओम शरण श्रीवास्तव, सागर आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: द्वारकाधीश मंदिर के प्रांगण में स्थानीय निवासी अखिलेश्वर कुमार सिंह को सारण पूर्वी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनने पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर एवं स्थानीय द्वारा उनको अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

सभी स्थानीय द्वारा उनको मिठाई खिलाकर अपना खुशी जाहिर कर भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश्वर सिंह ऐसे भाजपा के सिपाही है जो हर समय पार्टी के साथ साथ समाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया करते हैं।

उन्होंने ने कहा कि ये बहुत ही सरल एवं मृदुल भाषी इन्सान है। वही कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर ने कहा कि अखिलेश्वर सिंह देश की सेवा में अपना योगदान देने के बाद भी पार्टी की सेवा में लगे रहते हैं। ये आज भी नैनी स्थित प्रतिष्ठित द्वारकाधीश मंदिर में भी अपना योगदान दे रहे है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय निवासी बीरसेन बहादुर सिंह, मन्टु सिंह, ब्रजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह,चन्दन कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

0Shares

10 से 12 अक्टूबर को सेपक टकरा सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का होगा आयोजन

Chhapra: सारण जिला सेपक टकरा संघ के तत्वावधान में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।

राज्य संघ के निर्दश के आलोक में यह राज्य प्रतियोगिता शहर के प्रसिद्ध विद्यालय भागवत विद्यापीठ ‘के परिसर में 10 से 12 अक्टूबर के

बीच आयोजित की जायेगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है।

आयोजन मंडल के स्तर पर विभिन्न समितियों और उप समितियों का गठन किया गया है जो प्रतियोगिता के संचालन में अपना योगदान देंगे।

जिला सेपक टकरा संध के अध्यक्ष विकास तनुजा सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न वर्गों के लोगों का सहयोग इस प्रतियोगिता के संचालन में मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों की टीम हिस्सा लेगी। बालक और बालिका वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर शहर में काफी रोमांच और उत्साह है।

प्रतियोगिता के आयोजन को मुख्य संरक्षक गोविंद कृष्ण शाही बनाए गए हैं। जानकारी देते हुए संरक्षक डॉ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

प्रतिभागियों के आने पर उनका पंजीकरण किया जाएगा। विकास कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष बनाया गया है।

संघ के अध्यक्ष तनुजा सिंह, सचिव तरूण कुमार सिंह और संयुक्त सचिव शक्ति सिंह और हिमांशु सिंह हैं। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार और मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडे को बनाया गया है। विभिन्न उप समितियों के तहत

भोजन समिति बर्डिंग और लॉजिंग समिति तकनीकी समिति, प्रमाण पत्रक मेडल समिति, प्राथमिक उपचार, मैदान व्यवस्था, उद्धोषक, प्रचार और रिसेप्शन कमेटी भी बनाई गई है।

सुरक्षा की भी जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों को दी गई है। इस बीच प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण करने के लिए राज्य संघ के अधिकारी भी भागवत विद्यापीठ परिसर में पहुंचे।

बिहार सेपक टकरा संघ के सचिव विजय शर्मा ने शहर के भागवत विद्यापीठ स्थित खेल परिसर में निरीक्षण के दौरान कहा कि सेपक टकरा संघ द्वारा बिहार के सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा शहर

में राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 से 12 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर पूरे बिहार के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। सेपक टकरा, जिसे ‘किक वॉलीबॉल” के नाम से भी जाना जाता है. एक अनूठा और तेजी से

‘लोकप्रिय हो रहा खेल है, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी चपलता, फुर्ती और संतुलन का उक्कृष्ट प्रदर्शन

करना होता है। भारत में यह खेल धीरे-धीर ग्रामीण और शहरी दोनोंक्ष्रं ें अपनी पहचान बना रहा है और बिहार में भी इसके प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि देखी जा रही है।

बिहार सेपक टकरा संघ के कोच पंकज रंजन ने कहा कि भारत में सेपक टकरा को वर्ष 2000 में भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता मिलने के बाद सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ

इंडिया (STFI) की स्थापना 10 सितंबर 1982 को नागपुर, महाराष्ट में हुईं थीं। लेकिन भारत ने वर्ष 2006 में पहली बार एशियाई खेलों में अपनी टीम भेजी थी। वर्ष 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों मेंभारत ने

पुरुष रेगु इेंट में कांस्य पदक जीता था, जिसके बाद देश में इस खेल की चर्चा शुरू हुई। वहीं इसी वर्ष

2025 में पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित सेपक टकरा विश्व कप में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। जिसमें भारतीय पुरुष टीम ने जापान को 21 से हराकर पहला स्वर्ण पदक जीता।

वहीं भारत ने कुल सात पदक हासिल किया था। जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य शामिल था। इस उपलब्धि की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। हालांकि देश के मणिपुर में यह खेल विशेष रूप से लोकप्रिय है, और वहां से कई उत्लृष्ट खिलाड़ी उभरे हैं।

सेपक टकरा संघ के जिला सचिव तरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय खेल संघ, स्क्ल प्रबंधन और स्वयं सेवकों की टीम मिलकर तैयारियों में जुटी हुई है। स्थानीय निवासियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि इस तरह के खेल आयोजनों से छपरा जैसे शहर को राज्य व रा्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी, जिससे भविष्य में और भी बड़े खेल आयोजनों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।

आगामी 10, 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली इस प्रतियोगिता से उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन न केवल सफल होगा, बल्कि सेपक टकरा खेल को बिहार में नई उड़ान देने का काम करेगा। साथ ही यह प्रतियोगिता राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का कार्य करेगी, जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन कर सकते हैं।

बिहार सेपक टकरा संघ के संचिव विजय शर्मं, कोच पंकज रंजन, राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार, खेलों इंडिया के कोच अजीत कुमार, सारण जिला इकाई के सचिव तरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सारण जिला कबड्डीसंघ के सचिव पंकज कश्यप, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह, सारण जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रस्तोगी, सौरभ कुमार “ट्विंकल” सारण जिला भरोत्तोलन संघ, वी. एन. उपाध्याय, रेडियो मयूर के मुख्य प्रबंधक अभिषेक अरूण, एंजल द हेलपिंग हैंड के संयोजक भंवर किशोर, सुप्रशांत सिंह मोहित, निर्भय तिवारी, राकेश पांडेय सहित कई अन्य खेल से जुड़े अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

0Shares