Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 1203.81 करोड़ रु॰ लागत की कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।

इनमें ग्रिड उपकेंद्र, छपरा एवं 132 के॰वी॰ के संचरण लाईन का निर्माण, रिकंडक्टरिंग का कार्य, एकमा-मशरख पथ, एन॰एच॰ 19 के छपरा सेक्शन पथ, एकमा से डुमाईगढ़ पथ, खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य तथा एकमा ग्रिड उपकेंद्र, शीतलपुर ग्रिड उपकेंद्र एवं मशरख ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 लाईन ‘बे’ के निर्माण कार्य शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से विद्युत संरचना सुदृढ़ होगी तथा यातायात व्यवस्था और सुगम होगी, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृत किया तथा काम भी शुरू कर दिया। सरकार सभी घोषणाओं को पूरा करने हेतु संकल्पित है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रतनपुर बिन टोलिया में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

0Shares

Chhapra : जिले को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले में 878 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सात योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री का आगमन छपरा के जगदम कॉलेज में शाम 3:25 बजे हेलीकॉप्टर से होगा। इसके बाद वे बिंटोलिया पहुंचकर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

योजनाओं का विवरण

  • 545 करोड़ 90 लाख की लागत से 400/220/132 केवी जीआईएस उपकेंद्र, छपरा एवं 132 केवी जीआईएस संचार लाइन का निर्माण।
  • 93 करोड़ 62 लाख की लागत से एकमा–मढ़ौरा पथ का चौड़ीकरण।
  • 89 करोड़ 95 लाख की लागत से एनएच-19 के छपरा सेवा पथ का चौड़ीकरण।
  • 60 करोड़ 1 लाख की लागत से HTLS द्वारा रीकन्डक्टरिंग कार्य।
  • 41 करोड़ 66 लाख की लागत से एकमा से डुमाई छपरा तक पथ का चौड़ीकरण।
  • 40 करोड़ 53 लाख की लागत से खैरा–बिंटोलिया पथ का चौड़ीकरण।
  • 7 करोड़ 17 लाख की लागत से एकमा, शीतलपुर और मढ़ौरा ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 अबद्ध 33 केवी लाइन ‘ए’ का निर्माण।

शिलान्यास/कार्यारंभ कार्यक्रम

इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री चन्द्रशेखर चौधरी और ऊर्जा विभाग मंत्री विजेन्द्र कुमार यादव विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन करेंगे।

साथ ही जिले के सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। छपरा जगदम कॉलेज और मढ़ौरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष हेलीपैड तैयार किए गए हैं।

छपरा बिंटोलिया से मढ़ौरा जाने वाले मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और पूरे रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन लगातार सतर्क है। डीएम और एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।

0Shares

सारण के दरियापुर की पूनम कुमारी सहित सूबे के 72 शिक्षक राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित

छपरा: आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के दरियापुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया की विशिष्ट शिक्षक पूनम कुमारी का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया है. शिक्षिका पूनम कुमारी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

पुरस्कार वितरण को लेकर शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला ने पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना दी है. जारी पत्र में सूबे के 72 शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हे पुरस्कृत किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा बुधवार को हत्या के मामले में दर्ज डेरनी थाना कांड संख्या-204/25 का पर्यवेक्षण किया गया है। इस दौरान कांड के घटनास्थल का निरीक्षण, वादी एवं गवाहों का ब्यान लिया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

गौरतलब हो कि पूर्व में इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

0Shares

Chhapra/Madhaura: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत थाना के पीछे खेल मैदान में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्षों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.

निरीक्षण के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव तथा रालोमो जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे.

वहीं प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सभा मढ़ौरा के लिए ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.

साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किए हैं.

मढ़ौरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, कृषि योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. साथ ही हर घर नल का जल, बिजली आपूर्ति की मजबूती और युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं.

सभा में मुख्यमंत्री इन उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ क्षेत्र के लिए नए विकास प्रोजेक्टों की घोषणा भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, वहीं मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. सभा स्थल पर पानी की व्यवस्था,पंडाल में पंखे और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्थल निरीक्षण और बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इनमें मीणा अरुण, अमर सिंह, नागेंद्र राय, ई० प्रभाष शंकर, अंबिका मांझी, बलबीर सिंह, अनिल शर्मा, आर्य सुमंत, बद्री सिंह, गामा सिंह, दिवाकर चौबे, महेश सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह उजाला, रियाजुद्दीन, जयप्रकाश महतो, बीरेंद्र गिरी, कुसुम देवी, कुसुम रानी, रेणु सिंह, सुमित्रा देवी, नागेंद्र सिंह और गणेश शाह प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन, अनुशासनहीनता एवं कनीय के प्रति व्यवहार कुशल नही रखने को लेकर थानाध्यक्ष, मशरक को लाइन हाजिर किया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मशरक थाना कांड सं0-367/25, दिनांक-27.08.2025 में गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत उसके अग्रसारण में बरती गई लापरवाही, कनीय स्तर के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन एवं समुचित सहयोग प्रदान नहीं करने तथा थाना में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में कनीय स्तर के पदाधिकारी के भरोसे छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप पर की गई जाँच के आलोक में यह पाया गया कि थानाध्यक्ष, मशरक थाना, पु०नि० रणधीर कुमार का यह कृत उनके पद व दायित्वों के प्रति घोर अनुशासनहीनता, मनमानेपन, आदेश उल्लंघन एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।

उक्त प्रकरण के अतिरिक्त, पूर्व में भी मशरक थाना कांड सं0-299/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अदला-बदली का मामला, पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार, जैसे आरोपों पर इनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, परन्तु पु०नि० रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना द्वारा अबतक इस संबंध में भी कोई जबाव नही दिया गया।

उक्त बरती गई लापरवाही के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा से अनुमोदनोपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०नि० रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, सारण वापस किया गया है।

सारण पुलिस ने स्पष्ट करती किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, आदेश उल्लंघन अथवा अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल के प्रत्येक पदाधिकारी से अपेक्षा है कि वे कानून व्यवस्था की रक्षा, आमजन की सुरक्षा तथा पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

0Shares

मैरवा स्टेशन पर इन गाड़ियों का होगा ठहराव, यहां देखें सूची

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव मैरवा स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का दूरौंधा स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर 02:38 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:40 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 00:26 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 00:28 बजे प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 21:08 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 21:10 बजे प्रस्थान करेगी ।वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 02:05 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:07 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन दुरौंधा स्टेशन पर 05:53 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:55 बजे प्रस्थान करेगी।

0Shares

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस का कप्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का स्थाई ठहराव

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस का कप्तानगंज स्टेशन पर तथा गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को सिसवां बाजार स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं बापूधाम एक्सप्रेस 04सितम्बर,2025 से कप्तानगंज स्टेशन पर 00:48 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 00:50 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस 03 सितम्बर,2025 से कप्तानगंज स्टेशन पर 12:38 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:40 बजे प्रस्थान करेंगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 03 सितम्बर,2025 से सिसवां बाजार स्टेशन पर 01:45 बजे पहुंचकर 02 मिनट का स्थाई ठहराव लेकर 01:47 बजे प्रस्थान करेगी ।

0Shares

भारतीय रेल द्वारा संचालित पूजा स्पेशल ट्रेनों से त्यौहारी यात्रियों का सफर होगा आसान

स्पेशल ट्रेनों के 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना रेलवे ने जारी की

Chhapra: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है । 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे।

भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित किया गया है।

पूजा स्पेशल इन ट्रेनों की श्रृंखला के तहत दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 684 ट्रिप्स पूरा करेंगी। इन ट्रेनों का संचालन मुख्यतः हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 ट्रिप्स लगाएंगी। पूर्व रेलवे द्वारा कोलकाता, सियालदह, हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनके मदद से 198 ट्रिप्स संचालित होंगी।

वहीं पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 24 स्पेशल ट्रेनें घोषित की हैं जो 204 ट्रिप्स पूरी करेंगी। दक्षिण रेलवे द्वारा चेन्नै, कोयंबत्तूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 10 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनसे 66 ट्रिप्स होंगी। इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची, टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ते हुए विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम बुकिंग कराएं और अपने टिकट की पुष्टि सुनिश्चित करें। साथ ही यात्रियों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि सफर के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

0Shares

विद्यालय के छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण के 182 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण परामर्श एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन एस एम एफ जी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड ग्राम शक्ति नई उमंग नई रेहान के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि विश्व खेल दिवस के शुभ अवसर पर आज खेल की शुरुआत स्वास्थ्य परीक्षण के साथ किया गया।

स्वास्थ्य खेल पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अभिरंजन कुमार, सिम्मी राज की देख रेख में 182 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मुफ्त दवाई वितरण भी की गई।

सभी ओपीडी मोबाइल हेल्थ क्लिनिक संचालित किया गया जिसमें बच्चों को कान बहने की दवा, पेट दर्द की दवा, एल्बेंडाजोल की दवा, बुखार सिर दर्द की दवा, गैस आदि बीमारियों की दवा एवं जांच पड़ताल किया गया।

विद्यालय के शिक्षक अनिता कुमारी, सागर सिंह चौहान, स्नेहा प्रिया, रामेश्वर कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

0Shares

मंडल रेल प्रबंधक ने  भटनी-छपरा रेल खण्ड का किया विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण
chhapra: मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन  ने  अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों  के साथ गाडियों के परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा, सतर्कता एवं स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने  हेतु भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान  उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक( इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम  विकास कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (गोरखपुर) अमित मणि त्रिपाठी , सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)  शिशिर श्रीवास्तव, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से एकमा स्टेशन  पहुँचे और उन्होंने एकमा  स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। एकमा स्टेशन  के निरीक्षण के दैरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज, फूड स्टॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु  सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत एकमा स्टेशन पर चल रहे कार्यो में तेजी लाने के साथ-साथ   उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ समय सीमा मे कार्य में पूर्ण करने का सम्बंधित को  निर्देश दिया। इसके पश्चात अपने स्पेशल यान से विन्डो निरीक्षण करते हुए टेकनिवास स्टेशन पहुँचे । टेकनिवास स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का संज्ञान लिया  । इस दौरान उन्होंने टेकनिवास स्टेशन के स्टेशन पैनल,स्टेशन मास्टर कक्ष एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन यार्ड आदि का निरीक्षण किया और सम्बंधित को रख-रखाव एवं सफाई हेतु निर्देश दिया ।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी -छपरा रेल खण्ड  पर परिचालन में संरक्षा,ट्रैक का वाटर क्लियरेंस,पुल-पुलियाओं का वाटर लेवल, मानसून प्रिकाशन्स,सिग्नलों की दृश्यता, यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति, परिचालनिक सुधार, रेलवे ट्रैक के रख रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी  ।
0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री से विशेष मुलाकात की।

प्रखंड प्रमुख ने शिक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं उन सभी वरिष्ठ शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके।

उन्होंने ANO के रूप में कार्यरत NCC प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को NCC आच्छादित विद्यालय में पदस्थापित करने हेतु भवदीय स्तर से आदेश निर्गत करने की बात भी कही। वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का भुगतान एवं अनुदानित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही।

उन्होंने निःशुल्क शिक्षा देने वाली वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्वीकृति देने की बात भी कही। प्रखंड प्रमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और सभी तथ्यों को सुनकर शिक्षा मंत्री का रुख काफी सकारात्मक रहा।

उन्होंने वरिष्ठ शिक्षकों की निरंतरता हेतु वेतन वृद्धि, प्रशिक्षित NCC शिक्षकों के आच्छादित पदस्थापन, अनुदानित संस्थानों के भुगतान जैसे सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares