कुपोषित बच्चों के लिए जीवनदान बना सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र


ChhapraToday News
Chhapra: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा सत्र न्यायाधीश, सारण के कार्यालय के लिए अस्थाई रूप से 10 अटेंडेंट (एक वर्ष के लिये) की रिक्तियां के विरुद्ध आवेदन आज से प्रारंभ हो गया है जो 5 जून 2025 के अपराह्न 5:00 बजे तक कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे।
रिक्त पद हेतु आयु सीमा 01 मई 2024 को 18 से 59 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जायेगा।
व्यवहार न्यायालय, छपरा होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन हेतु अभ्यर्थी को 27 मई 2025 से पूर्व नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण की आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति, जिला नियोजनालय में निबंध का प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या साइकिल चलाने का अनुभव प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं चारित्रिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
आवेदन करने के पश्चात चयनित आवेदकों का साक्षात्कार जिला अपॉइंटमेंट कमेटी के द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के परीक्षा फल का प्रकाशन वेबसाइट https://saran.dcourts.gov.in पर किया जाएगा।
Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानांतर्गत लूट की योजना को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन अपराधकर्मी को अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-मुड़ा पुल के पास तीन अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं एवं किसी लूट, छिनतई जैसे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमनौर द्वारा रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से बताए गए स्थान पर छापामारी कर तीन अपराधकर्मी को दो देशी कट्ट, चार जिन्दा कारतूस, दो चाकू एवं एक चोरी की कूटरचित मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग किसी चलती ट्रक, चार पहिया वाहन को लूटने की फिराक में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-164/25, दिनांक-28.05.25, धारा-313/317(5)/338/336(3)/340(2) / 3 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-बी) बी/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध पुलिस छापामारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में प्रिंस कुमार पिता-योगेन्द्र सिंह, ग्राम-गमरहीया, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सूरज कुमार पिता-सुरेश राय, ग्राम-मान पुरसौली, थाना-इसुआपुर और अतुल्लाह हुसैन, पिता-मो० सहाबुद्वीन, ग्राम-हनुमानगंज, थाना-मशरक, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।
Chhapra: छपरा में गोदरेज के शो रूम के संचालक समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह (45) और शम्भूनाथ सिंह (42) की अपराधियों ने मंगलवार देर संध्या गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना शहर के उमा नगर की है। जहां गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके साथ शंभूनाथ सिंह अपने दुकान से घर जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
देखिए VIDEO
घटना के बाद प्रशासन और परिजनों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है।
कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे अमरेन्द्र सिंह
व्यवसायी अमरेंद्र सिंह सामाजिक रूप भी काफी चर्चित चेहरे रहे है। वह रोटरी क्लब समेत दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। पिछले वर्ष महापौर के चुनाव में वे प्रत्याशी भी थे।
अपराधियों ने उनकी और उनके चचेरे भाई की हत्या कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। घटना का कारण क्या है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। परिवार की तरफ से भी कोई बयान नहीं मिल पाई है।
सारण पुलिस ने कहा – घटना के सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है
सारण पुलिस ने बताया कि मुफ्फसिल थाना को सुचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्ति को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मी द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। जहाँ इलाज के क्रम में दोनों जख्मी व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। घटना के सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Chhapra: सोशल मीडिया पर प्रसारित कट्टा नर्तकी को पकड़ाने वाले विडियो की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक दो देशी कट्टा अपने हाथ से महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है तथा पैसा दे रहा है।
वायरल वीडियों में दिख रहे युवक की पहचान स्थानीय महाल चौकीदार एवं गुप्त रूप से किया गया तो ज्ञात हुआ कि दिनांक-21.05.2025 को एक तिलक समारोह में आर्केष्ट्रा प्रोग्राम हो रहा था, उसी प्रोग्राम में अभिषेक कुमार पिता-उमेश राय, सा०-नवादा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण द्वारा अपने हाथ में लिए दो देशी कट्टा महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है एवं नर्तकी के हाथ में पैसा दे रहा है।
इस संदर्भ में इसुआपुर थाना कांड सं0-104/25 दर्ज किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
एक हजार वोट डाल कर मास्टर प्रशिक्षकों ने किया इवीएम का मॉक पोल टेस्ट
लोड टेस्टिंग में 240 बीयू के 60 सेट मशीनें हुईं पास
छपरा: लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत इवीएम वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को मॉक पोल किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध 6210 बीयू, 4993 सीयू और 6134 वीवी पैट का एफएलसी सोमवार को पूर्ण कर लिया गया था. जिसमें 111 बीयू, 45 सीयू और 57 वीवी पैट को रद्द कर दिया गया. शेष 6099 बीयू, 4948 सीयू और 6077 वीवी पैट चुनाव में उपयोग के लिए सही पायी गयी हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि एफएलसी ओके और रिजेक्ट का सर्टिफिकेट चुनाव आयोग को प्रेषित किया जा चुका है. वहीं दैनिक आधार पर राजनीतिक दलों को भी सूची प्राप्त करायी गयी है.
लोड टेस्टिंग रहा सफल
मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि लोड टेस्टिंग के लिए 240 बीयू को चार-चार की संख्या में सीरीज कर सीयू और वीवी पैट के साथ कुल 60 सेट बनाए गए. वीवी पैट में 64 डमी सिम्बल लोड किया गया. जबकि बीयू में 64 डमी बैलेट पेपर लगाए गए. इस टेस्टिंग का तात्पर्य 16 से अधिक अभ्यर्थी की स्थिती में मशीन की क्षमता जाँचना होता है. लोड टेस्टिंग में कोई भी समस्या या त्रुटि नहीं आयी. सभी प्रक्रिया को इसीआईएल के इंजीनियरों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया.
सौ मशीनों पर किया गया मॉक पोल
इवीएम सेल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि लोड टेस्ट संपन्न होने के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुल एफएलसी ओके में से 100 मशीनों का याच्छादृत रूप से चयन किया गया. जिनपर एक हजार मॉक पोल प्रारम्भ किया गया. इस कार्य के लिए 90 मास्टर ट्रेनर की अलग से प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. किसी मशीन में अंत तक कोई त्रुटि नहीं हुई.
12 सौ और पांच सौ की मॉक पोल आज
नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि मैनुअल ऑफ इवीएम के प्रावधान के अनुसार कुल एफएलसी ओके सीयू के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाना है. जिसमें 100 मशीन पर आज मॉक पोल हो गया. वहीं 50 मशीन पर 12 सौ और 100 मशीन पर एक हजार मत डाल कर जांच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोल समाप्त होने पर वीवी पैट की पर्ची से सीयू का रिजल्ट मिलान किया जाता है. सभी मशीनों की सूची चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के सत्यानंद सिंह, बीएसपी के मनोज राम, आरजेडी के उपेन्द्र कुमार, जदयू के प्रभाष शंकर, सीपीआई एमएल के हिमांशु कुमार, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह तथा आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा उपस्थित थे.
पटना: बिहार में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही यहां के पर्यटन और सामाजिक महत्व के स्थानों को जोड़ने की पहल की गई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को छह अहम प्रस्ताव भेजे हैं।
बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है। इस विशेष पत्र में उन्होंने बिहार में रेल परिवहन का जिक्र करते हुए लिखा है कि रेल परिवहन न केवल यात्रियों एवं वस्तुओं के परिवहन का एक सुविधाजनक माध्यम है, बल्कि यह किसी भी राज्य, विशेषकर बिहार जैसे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर : दोहरीकरण और नई ट्रेन की मांग
मुख्य सचिव मीणा ने बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर की विशेष चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि पटना-गया-तिलैया-राजगीर- फतुहा (बख्तियारपुर-तिलैया दोहरीकरण की स्वीकृति) रेल मार्ग पर एक सर्कुलर ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। इससे बोधगया और राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क की मजबूती पर भी जोर दिया है और बक्सर, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई तथा बांका जिले को राजधानी पटना से बेहतर तरीके से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने मुम्बई की तरह लोकल ट्रेन सेवा चलाने के संबंध में लिखा है और तीसरी तथा चौथी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण की मांग की है।
उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग मुख्य सचिन ने यह भी लिखा है कि उत्तर बिहार के सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए एक उपनगरीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।
इसके लिए सीवान-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण आवश्यक है। सीवान-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार खंड में यात्रियों की संख्या अत्यधिक है, लिहाजा इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का विकास बेहद जरूरी है।
पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क : फतुहा-बिदुपुर के बीच रेल पुल की मांग
मुख्य सचिव ने फतुहा और बिदुपुर के बीच रेल पुल निर्माण की भी मांग की है और कहा है कि फतुहा और बिदुपुर के बीच एक रेल पुल का निर्माण फतुहा स्टेशन के डाउन साइड में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पटना-पटना साहिब-फतुहा-बिदुपुर-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र-पटना मार्ग पर पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।
उच्च घनत्व नेटवर्क में अतिरिक्त रेलवे लाइन: अतिरिक्त रेल लाइन की मांग
इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने लिखा है कि दीन दयाल उपाध्याय(डीडीयू)-बक्सर-आरा-पटना-किउल खंड पर यात्रियों की संख्या अधिक है, लिहाजा यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए तीसरी और चौथी रेलवे लाइनों को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता है।
आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नया रेल पुल बनाने की मांग :
मुख्य सचिव ने आरा और छपरा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, मुंगेर घाट पुल रेल पुल के रूप में कार्यरत हैं। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है। इसके अतिरिक्त आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा।
मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में जरूरी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी।
बेसिक स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन कोर्स का हुआ समापन
प्रत्येक विद्यालय में गठन होगा भारत स्काउट और गाइड का यूनिट — डीईओ
छपरा: भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन कोर्स का विधिवत समापन किया गया।ग्रैंड कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण विद्यानन्द ठाकुर शामिल हुए।सात दिवसीय आवसीय शिविर में जिले के 65 उच्च/उच्चतर विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिका शामिल हुए।सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने अपने विद्यालयो में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन करके बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने अपने संबोधन में कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण बच्चो के अंदर शारीरिक,मानसिक एवम नैतिक विकास करता है।जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा।
वही जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के पश्चात जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि को गति देने में आसानी होगी और प्रत्येक विद्यालय को स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन मिल जाने से विद्यालयो में बच्चो को प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया जा सकता है।समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण बिहार में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि में अव्वल जिला है,और यह प्रशिक्षण आने वाले समय में बेहतर और कारगर साबित होगी।शिविर में शिविर प्रधान के रूप में अध्या कुमार शर्मा,कैलाश कुमार,सत्यवती कुमारी वही सहायक के रूप में कमलेश्वर ओझा,अजय कुमार सिंह,अमन राज,रीतिका सिंह,कंचन कुमारी को राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त किया गया था।जो लगातार सात दिनों तक शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य किए।
Chhapra: कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मशरक के अंचल पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक कृष्णा सिंह द्वारा तरैया थाना कांड सं0-32/25 एवं 42/25 में अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख के विरूद्ध अनुसंधान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। उक्त आरोप की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-02 से करायी गयी। जांचोपरान्त पद का दुरूपयोग कर कर मनमाने ढंग से पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करना पाया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल, सारण को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की अनुशंसा पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र से की।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल, सारण को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है।
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज आसन्न विधानसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वेयर हाउस गोदाम में पूर्ण किए जा रहे सभी इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कल से प्रारंभ किए जानेवाले लोड टेस्टिंग एवं मॉक पोल कार्य के सफल संचालन हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है।
Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के गैंगरेप एवं हत्या की घटना हुई है। इस हैवानियत की सूचना के बाद डीआईजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना कारित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार एवं 3 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एनबीई बताया कि दिनांक-24.05.25 को जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत भटकेसरी गाँव के चिमनी भट्टा के पास एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना कारित कर उनकी हत्या कर दी गयी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
घटनास्थल की जाँच FSL टीम द्वारा की जा रही है। इस संबंध में मृत बच्ची के परिजन के फर्दबयान के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-98/25 दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना कारित करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार एवं 3 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। एसपी ने कहा कि दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवायी जायेगी। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वरीय पदाधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
Chhapra: पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, निलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने परेड में शामिल अधिकारियों एवं जवानों की तैयारियों की समीक्षा की तथा परेड की गुणवत्ता, अनुशासन एवं वर्दी की स्थिति का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की शारीरिक फिटनेस, प्रशिक्षण तथा अनुशासन बनाए रखने हेतु पुलिस केंद्र, सारण में नियमित रूप से पी.टी. एवं जनरल परेड का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)