Chhapra:  पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को अंतिम विदाई दी गयी।

तमाम सरकारी रस्म और गार्ड ऑफ ऑनर की आदायगी के बाद बलिदानी को नम आंखो से विदा किया गया। इससे पहले जनाजे की नमाज अता की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों ने वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाये।

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामाणों का सैलाब उमड़ पड़ा। पटना से गड़खा पार्थिव शरीर के आने के क्रम में सैकड़ों जगह पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव नारायणपुर तक जाने के क्रम में करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। लोग लगातार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे।

शहीद के बेटे इमरान रजा ने कहा “मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे और मुझे उन पर बहुत गर्व है। 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात की थी। ड्रोन हमले में उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी। यह आखिरी बार था जब मैंने उनसे बात की थी। सरकार को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए और ऐसा मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कि कोई बेटा अपने पिता से दूर न रह सके”।

शहीद के बेटे का अपने पिता के शहादत का दर्द इतना गहरा है कि ना रूकने वाली उसकी सिसकियों ने वहां उपस्थित सभी कीे आंखे नम कर दी। शहीद के बेटे ने कहा कि अब पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाओ कि किसी और के अब्बा का जनाजा न निकले। उसने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है।

0Shares

लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

chhapra : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा शहर के एक होटल में मदर्स डे के अवसर पर किया कुछ बेहतरीन झांकियां और गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और वहां उपस्थित मातृ शक्ति को विशेष तौर पर सम्मान प्रदान किया गया.

लायन क्लब द्वारा द्वारा पहले माताओं द्वारा केक कटवाया गया, इसके उपरांत पौधा ओर अंग वस्त्र देकर माताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. समाज में माताओं की महत्व एवं उनकी गरिमा पर बोलते हुए लायंस के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि माता के हाथों में त्रिलोक की शक्ति समाहित है, हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन माता के रूप में ईश्वर इस पृथ्वी पर जिन्हें हम पृथ्वी माता भी कहते है वो यहां ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में सदैव विराजमान है.  श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम संचालन के दौरान “मातृ शक्ति जीवन शक्ति” का नारा देते हुए यह भी कहा कि माताओं की कोई जाती नहीं होती और माताएं चाहे किन्हीं की हो वो हमेशा आदरणीय हैं.

सम्मान कार्यक्रम में लायंस सदस्यों की सभी माताओं ने अपनी अपनी जीवनी और जीवन संघर्ष को भी बारी बारी से अवगत कराया और लायंस क्लब को इस मदर्स डे के आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त करते बेहद भावुक हो गई.

इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका कुमारी ने माताओं के लिए अपने गायन के माध्यम से सबों की आंखे नम कर दी, उनके द्वारा सुनाए पुत्र प्रेम की कविता से सभी महिलाओं और सदस्यों के आंखों से आंसू आ गए और थोड़ी देर के लिए वातावरण भावनात्मक हो गया.

सम्मानित होने वाली महिलाओं में से अमृतांजलि जी, प्रियंका जी, अजंता जी, गीता जी, सुनीता जी, सुमन जी, सुशीला जी, संस्कृति जी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें मदर्स डे के कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित द्वारा आमंत्रित किया गया था, इन सभी महिलाओं को सामाजिक सरोकार हेतु लायंस क्लब के तरफ से यह सम्मान दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन लायंस सिटी अध्यक्ष अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद और समापन छपरा विधिमंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस क्लब छपरा सिटी के सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया.

मौके पर संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ,अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, सचिव गंगोत्री प्रसाद, लायंस सारण के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेशनाथ प्रसाद, लायन दिलीप चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित, उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, धर्मेंद्र साह, टेमर लायन प्रवीण ओबेरॉय, अमृतेश पप्पू सहित संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे.

0Shares

डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों में लगभग 5700 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड
chhapra: डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अबतक 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 30 अप्रैल, 7 मई एवं 10 मई को आयोजित शिविरों में 5697 पात्र लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है।19 अप्रैल के शिविर में 1506, 26 अप्रैल के शिविर में 1574, 30 अप्रैल के शिविर में 796, 7 मई के शिविर में 1209 तथा 10 मई के शिविर में 612 पात्र लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है।
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 9 मई 25 को नगर थानान्तर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन से 70 लाख रूपया चोरी होने की घटना का उद्भेदन कर दिया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की घटना में नगर थाना कांड सं0-248/25 प्रतिवेदित है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित SIT टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड एवं एक इनके परिजन जो घटना में संलिप्त थे, कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी गयी सभी 70 लाख रूपये को बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार साह, पिता-भवसागर साह, सा०-बरदहियाँ, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-ओमप्रकाश सिंह, सा०-फकुली, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-सारण और कृष्ण कुमार, पिता-कमलेश सिंह, सा०-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। 

साथ ही नगद राशि-70 लाख रूपये, मोबाइल- 4, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-1. घटना कारित करने में प्रयुक्त हेलमेट- 1, घटना के समय उपयोग किया गया पेन्ट शर्ट- 1, घटना कारित करने में प्रयुक्त डुप्लीकेट चाभी- 1 को बरामद किया गया है। 

इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी और जिला आसूचना इकाई, सारण शामिल थी। 

0Shares

Chhapra: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीर शहीद सब इंस्पेक्टर मो० इम्तियाज को उनके पैतृक गांव नारायणपुर, गड़खा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया और राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। 

दिनांक-10 मई 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया।

 

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  दो पक्षों के बीच आपसी विवाद, एक की मौत

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि  दिनांक-11.05.2025 को नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में एक जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है।

इस संबंध में इलाजरत नेहाल कुरैसी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2)/115(2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।

इस संबंध में गठित SIT टीम द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पुलिस ने इस मामले में पंकज कुमार, पिता-बागेश्वर राय, सा०-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण और मिंटु राय, पिता-स्व० रामजी राय, सा०-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

माँ भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, ‘हिंदुआ सूर्य’ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर के उपलक्ष्य में राणा- भामा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। बड़का करिंगा के युवा मंडली ने इस कार्यक्रम भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

युवा मंडली का कहना हैं कि जब कार्यक्रम के निमित्त राणा यशवंत से जब मिलने गए तो उन्होंने कहा कि आज के दिन महाराणा प्रताप के परम् मित्र भामा शाह को भी याद करना चाहिए इसलिए इसका नाम राणा -भामा श्रद्धांजलि समारोह रखा गया।

राणा यशवंत सिंह ने कहा कि सभी सनातनी एक होकर विदेशी ताकतों से लड़ने की आवश्यकता है जिससे कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और अवैध धर्मांतरण करने वाले उन्मादी और जिहादी ताकतों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके आज देश के सीमाओं पर मां भारती के सपूत भारतीय सेना महाराणा प्रताप की भांति एक-एक नौजवान दुश्मन के 100 की संख्या पर भारी है और आतंकवाद की उस धरती पाकिस्तान में उन्हीं के सर जमीन पर कुचलना के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में अगल-बगल के गांव के मुख्य लोगों की भी उपस्थित थी। भाजपा नेता राणा यशवंत सिंह को स्थानीय राम सिंह, राजा सिंह, नागेंद्र सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, ददन प्रसाद, विवेक गुप्ता को अंग वस्त्र देकर के सम्मान किया। साथ ही महाकुंभ में छपरा वासियों और बिहार वासियों के अभूतपूर्व सेवा के लिए साधुवाद दी और उन सभी लोगों ने कहा कि आगे भी आपके राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में हम सब का सहयोग बढ़-चढ़कर रहेगा ऐसे ही महाराणा प्रताप की जयंती की तरह छपरा विधानसभा के हरेक गांव और वार्डों में महापुरुषों की जयंती मनाई जाए। 

राणा यशवंत सिंह ने कहा कि विगत 9 वर्षों से छपरा विधानसभा में राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े महापुरुषों और सनातनी योद्धाओं का जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि हम सभी लोग अपने टीम के सहयोग से निरंतर मनाते आ रहे हैं और विदेशी ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से विरोध करने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर रिवीलगंज के विश्व हिंदू परिषद के धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी भी उपस्थित थे। युवा मंडली में रौनित सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोलू सिंह, अमन सिंह, आलोक सिंह, विश्वजीत सिंह, मनीष सिंह, अमरेंद्र सिंह, कुणाल सिंह, विश्वजीत सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, वरुण यादव, सुनील यादव, मुन्ना महतो आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय सर्वांगीण विकास संस्था, सारण द्वारा क्लीन, ग्रीन एवं हेल्दी सारण सिटी परियोजना के अंतर्गत पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर शाकम्भरी देवी मंदिर, दधीची नगर, छपरा में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन नगर निगम, छपरा के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी, सदस्य, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति धर्मेंद्र कुमार साह, सचिव अभास रमेश कुमार सिंह और डॉ. ए. के. सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

शिविर में मुख्य अतिथियों का वजन, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जांच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संस्कार कुमार, रितेश कुमार सिंह, मनीष कुमार (कम्पाउंडर), रीमा देवी (CRP), ऋषि कुमार मिश्रा (पुजारी), विनय कुमार गुप्ता, अमिताभ कुमार गुप्ता, कारण सिंह और रामेश्वर प्रसाद ने विशेष सहयोग दिया।

शिविर में मुख्य रूप से शुगर, लिवर समस्या, कब्ज, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, कमजोरी और अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। कुल 71 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी ने कहा, “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, और ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं अखिल भारतीय सर्वांगीण विकास संस्था और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड को इस पहल के लिए बधाई देती हूं।”

संस्था के सचिव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और अंत में कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

0Shares

कटहरीबाग़ की वर्षो की जलजमाव की समस्या को विधायक ने किया दूर

chhapra: कटहरीबाग वैभव पैलेस होते हुए से अग्रहरी अपार्टमेंट होते हुए रावल टोला की तरफ जाने वाली सड़क पर वर्षो से जलजमाव होता था लेकिन इस समस्या को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्णतः हल कर दिया है. विधायक डॉ गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की ये सड़क काफी चर्चित थी वर्षों से इसका उन्नयन आवश्यक था जो अब पूरा हुआ है उम्मीद है की आमजन इससे अब काफी खुश होंगे.

जो भी सड़क बच गई है उसकी भी अनुशंसा मेरे द्वारा कर दी गई है.विधायक ने कहा की मेरे कार्यकाल में हुआ क्या है पूछने वाले उन सभी उपेक्षित सड़क को देखे जिसका निर्माण हो चुका है.विकासात्मक कार्य गिनवाने पर शायद विरोधियों की गिनती कम पर जाए. प्रचार -प्रसार से ज्यादा आमजन का कार्य ग्राउंड लेवल पर करने का जोर मेरा ज्यादा होता है. आगे भी काम ऐसे ही विकासात्मक रूप से अनवरत जारी रहेगा.

0Shares

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक
अबतक 58 प्रतिशत सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा, 15 जून तक शत प्रतिशत चावल जमा करें , अन्यथा होगी कार्रवाई
Chhapra : खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत धान की अधिप्राप्ति के समतुल्य 76113 एमटी सीएमआर(चावल) जमा किया जाना है।15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।
धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 33 राइस मिलों का निबंधन किया गया है, जिसमें दो उसना चावल मिल हैं। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन 44254 एमटी (58.14 प्रतिशत) सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा हुआ है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सीएमआर एसएफसी के गोदाम में जमा कराना सुनिश्चित करें। सभी पैक्स निर्धारित अनुपात के अनुरूप शत प्रतिशत चावल जमा करना सुनिश्चित करेंगे , अन्यथा संबंधित मिलर/पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस संबंध में सभी पैक्स एवं मिलर को लिखित रूप में भी संसूचित किया जा रहा है।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता अधिप्राप्ति सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

डीएम और एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण
इसीआईएल अभियंताओं को एफएलसी कार्य को संयम से करने की दी सख्त हिदायत
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयर हाउस का सोमवार को मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है। संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग के वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है। अभी वेयरहाउस में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का एफएलसी कार्य हो रहा है। इसलिए सुरक्षा और आयोग के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था और कार्य की सराहना आयोग के प्रेक्षक ने भी की है। डीएम ने एफएलसी कार्य का अवलोकन कर रहे राजनीतिक दलों से फीडबैक लिया।पारदर्शिता और कार्य की गुणवत्ता पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निदेश दिया। उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने, सीसीटीवी के परिचालन का निरीक्षण करते हुए उसके रिकार्डिंग का नियत समय तक बैकअप रखने का निदेश दिया।
एसपी श्री चौधरी ने वेयरहाउस पर तैनात स्टैटिक एवं अतरिक्त फोर्स को सख्त निदेश देते हुए 24 घंटा सन्तरी ड्युटी करने और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देने, आगंतुक अधिकारियों और पुलिस ड्यूटी लाॅगबुक का नियमित संधारण करने, प्रतिस्थापित अग्निशमन यंत्रों को अपडेट रखने का आदेश दिया। मौके पर डीडीसी श्री यतींद्र कुमार पाल ने प्री एफएलसी डायग्नोस, सिम्बल लोडिंग, माॅक पोल, ईएमएस पोर्टल पर मशीनों की स्कैनिंग, विभिन्न एनेक्चर को इसीआई के साइट पर अपलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बनियापुर व मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जदयू के प्रतिनिधि फिरोज इकबाल, बीएसपी के मनोज राम, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के दीपक कुमार सिंह, राजद के उपेन्द्र कुमार, भाजपा के अर्द्धेन्दु शेखर, सीपीआई एमएल के कुणाल कौशिक समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत महज 5 घंटे के अंदर डकैती की घटना का सफल उद्धभेदन कर पुलिस ने गिरोह केतीन सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण  पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.05.25 को अमनौर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए है।  लूट की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना द्वारा छापामारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहें 3 अपराधकर्मियों को 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 लूट की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-124/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (4)/310 (5) / 310 (6) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अमनौर थाना कांड संख्या-123/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (2) भा०न्या०सं० में अपने एवं अपने अन्य तीन साथियों की पूर्ण संलिप्ता स्वीकार किया गया है।

उक्त कांड में लूटी गयी दो मोबाईल बरामद किया गया है साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि सभी साथ मिलकर शाम में लूट की योजना बनाते है एवं रात में राहगीरों से लूट-पाट करते है। उक्त कांड में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रविकांत कुमार उर्फ रवि, पिता-केशव सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

2. विशाल कुमार, पिता-शंकर सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

3. संचीत कुमार सिंह, पिता-संजय कुमार सिंह, साकिन-सहादी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

जब्त सामान 

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. मोबाइल-05, 4. मोटरसाईकिल-01

 

0Shares