Chhapra/Rivilganj:  लोक कलाकार दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता के तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय, रिविलगंज के सभागार में शनिवार को हुआ. श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने तिस्ता के नाम पर संगीत महाविद्यालय और राज्यकीय पुरस्कार देने सरकार से माँग किया.

भोजपुरी -संगीत जगत के ख्याति प्राप्त कलाकारा एवं भोजपुरी के गौरैया नाम से प्रसिद्ध दिवंगत अनुभूति शांडिल्य उर्फ तिस्ता का तीसरी पुण्यतिथि पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा कहा कि कलाकार केवल अपने माता-पिता एवं घर-परिवार का ही नहीं बल्कि पुरा देश- दुनिया का नाम रौशन करता है. तिस्ता आज हमारे बीच नहीं है लेकिन यादों में और एक कलाकार के रूप में हमेशा अमर है और सदियों तक अमर रहेगी. उन्होंने कहा कि भोजपुरी शुर कोकिला व दिवंगत तिस्ता के नाम से राजकीय पुरस्कार लागू करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. वही रिटायर्ड डीएसपी राम नाथ सिंह ने कहा कि रिविलगंज के घर के आंगन से निकली तिस्ता बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पुरे देश को गौरवान्वित कर गयी. लेकिन आंखों में आंसू भर आता अब जब उसको हम देख नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवन गथा प्रस्तुत कर प्रतिभा के क्षेत्र में तिस्ता का प्रदर्शन का दुसरा उदाहरण नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिवंगत व भोजपुरी की कलाकार तिस्ता के नाम पर एक संगीत महाविद्यालय की स्थापना करने के दिशा में सार्थक प्रयास करना ही उसके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

विदित हो कि रिविलगंज बाजार के मूल निवासी व लोक गायक उदय नारायण सिंह के पुत्री तिस्ता की पहचान बहुत ही कम समय में देश-दुनिया में हो गई थी. बिहार की एक मात्र लोकगथा गायिका तिस्ता मात्र सत्रह वर्ष की अवस्था में अस्सी वर्ष के कुंवर सिंह जी के व्यक्तित्व को मंच के माध्यम से सांगीतिक प्रस्तुत कर उसने राष्ट्रीय स्तर पर गाथा गान- ब्यास शैली को स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था. उस गथा को देश स्तर पर काफी सराहना हुई थी और आज भी संगीत प्रेमी उस गथा को बारबार सुनना पसंद करते हैं. लेकिन दुःख इस बात का है कि मात्र साढ़े सत्रह वर्ष के अल्प आयु में आज से ठीक तीन साल पहले काल कल्पित हो गई.

इस अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू यादव, मनजीत नारायण सिंह, जाकिर अली, बसंत कुमार सिंह, रामेश्वर गोप, सोहैल अहमद, सुधांशु शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरघट मझवलिया गांव में मछली खरीदने के विवाद में सुलझाने गए एक अधेड़ को कुदाल के पास से मार कर हत्या कर दिया.मृतक घोरघट गांव निवासी इमाम हसन बताया जाता है.घटना प्रतिशोध में मृतक के परिजनों ने अभियुक्त को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.घायल को मृतक के परिजनों ने उसके घर के अंदर बनकर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ पहुच कर घायल को बड़ी मशक्कत से पुलिस की अभिरक्षा में इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के समंध में बताया जाता है कि दो भाई मछली खरीदने को ले कर विवाद कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसी इमाम हुसैन उन लोगों को समझाने लगे तभी मंटू चौधरी कुदाल के पास से मार कर हत्या कर दिया. हलाकी उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. मृतक को 4 लड़का एवं 3 लड़की है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.उधर घटना के बाद पुलिस पहुँच कर कैम्प कर रही है.मृतक के परिजन शव को नहीं उठने दिया.परिजन पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

चार थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा

घटना के बाद तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा.एकमा सर्कल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान,दाउदपुर थानाध्यक्ष ,एकमा थानाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.घटना के बाद शव को उठाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.परिजन शव को उठाने से मना कर दिया।चार थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।

0Shares

मशरक: राजापट्टी गोलंबर से आगे लखन पुर वाले रोड में दो व्यक्ति 5:30 में सुबह शौच करने के लिए जा रहे थे तो उसी क्रम में एक प्लैटिना बाइक वाला तेज रफ्तार में आया और उन लोगों को धक्का मार दिया. घायल व्यक्ति को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल व्यक्ति की पहचान पानापुर प्रखंड के बेलोर पंचायत ग्राम सेमरी के स्वर्गीय शिवपूजन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र मदन मांझी और मदन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र सुभाष मांझी के रूप में हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पवन भारती के द्वारा इन दोनों घायलों के इलाज किया गया, घायल मदन मांझी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: जिले के अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों डूबने से मौत हो गयी। पहली घटना जलालपुर की है जहां जलालपुर प्रखण्ड के अशोकनगर पंचायत के बरकागाव गांव निवासी 45 वर्षीय धुरेंधर कुमार मिश्रा की पानी में डूबने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जब उक्त व्यक्ति शौच करने के लिए अपने घर के बाहर पास के तालाब में ही गए हुए थे उसी दौरान पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गए और गहरी खाई में चले गए और मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हे बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। वहीं दूसरी घटना मशरक की है। जहां मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के पचरूखवा बलुआ टोला गांव में शुक्रवार की शाम एक 55 वर्षीय अधेर की शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व गौरी महतो का 55 वर्षीय पुत्र विश्वेसर महतो के रूप में हुई। घटना में गांव वालों ने बताया कि शौच करने के लिए गया था वही तालाब के पास गहरे पानी में पैर फिसलने से डूब गया।

आस पास के लोगों ने जब तक उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्री हैं। वही वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुसंशा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से रामेश्वर मिश्रा की पत्नी अम्बालिका देवी, जो कैंसर रोग से ग्रसित है को बेहतर इलाज के लिये 80 हज़ार रुपया स्वीकृत कराया गया है.

इस राशि का स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ,किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मुकेश पांडेय उर्फ चौधरी बाबा समेत एक शिष्टमण्डल ने पीड़ित के घर जाकर पीड़ित की पुत्री को पत्र दिया.

स्वीकृति पत्र मिलने पर पीड़ित के परिवार ने कहा कि पैसा के अभाव में बेहतर इलाज नही हो पा रहा था, इस नेक कार्य के लिये सांसद राजीव प्रताप रूडी को उन्होंने आभार प्रकट किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में उप मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक करके विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा उपरांत राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सारण जिले के विकास हेतु विभिन्न तरह की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास हेतु पैसों की कोई कमी नहीं है. सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें. छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री महोदय ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी.

बैठक के पूर्व वे स्वयं खंनवा नाले के निर्माण कार्य का मुआयना करने गए थे. शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना भी की नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई. इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कहा वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण हेतु भेजेंगे.

जिला पदाधिकारी से छपरा में बस पड़ाव के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को भी कहा. उपस्थित विधायक गणों ने भी अपनी अपनी समस्या को उप मुख्यमंत्री के सामने रखा जिससे उप मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से सुन उसका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया.

नगर आयुक्त को शहर में चल रहे हैं विकास हेतु चल रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में विधायक गणों के साथ महापौर नगर निगम छपरा, नगर आयुक्त छपरा, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी गण एवं अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के सीमावर्ती मैनपुरा में पटना में कार्यरत एक बिहार पुलिस के जवान की अचानक हुई मौत से ग्रामवासी सदमे में आ गए| मृत पुलिस जवान 36 वर्षीय रोहित कुमार मांझी पिता मतीचंद मांझी बताया गया है| परिजनो के अनुसार उसे बीती रात अचानक पेट में दर्द हुई | बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

इस आशय की सूचना मिलने पर मैनपुरा वासी स्तब्ध रह गए |उसके व्यवहार की चर्चा सभी करने लगे |मृतक रोहित गांव में काफी लोकप्रिय था|जब भी छुट्टी पर आता था सब से मिलना गांव के सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि रखना उसकी आदत थी| उन्होंने अपने पीछे दो पुत्रियां तथा दो पुत्र छोड़ गए हैं| उनकी अचानक हुई मौत पर समाज के गणमान्यों शिक्षक नेता राजेश तिवारी मुखिया आमिर खां,उपप्रमुख ज्ञानी साह,पूर्व मुखिया लक्षमण सिंह,उमेश कुमार कन्हैया राम ,ओमप्रकाश राय विश्वनाथ राम ने परिजनों को ढाढस बंधा अपनी संवेदना व्यक्त की

0Shares

Chhapra: पंचायत निर्वाचन-2021 के निमित गठित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने समीक्षात्मक बैठक की.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिलाधिकारी ने बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारीगणों को सक्रिय होकर अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया.

कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा कुछ विभागों से अबतक कर्मियों का ब्योरा नही प्राप्त होने की जानकारी दी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 28 अगस्त 2021 को दिलवाने का निर्देश दिया गया.

प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी स्वयं भी सभी को प्रशिक्षण देगें. चुनाव पूर्व द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे.

जिलाधिकारी के द्वारा मतगणना स्थल पर मतगणना की आवयक व्यवस्था हेतु व्यापक चर्चा की गयी. अंतिम निर्णय जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा लिया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कराने हेतु सभी व्यवस्था ससमय पूरा कर लिया जाय. बैठक में सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारीगणों के द्वारा अबतक किये गये कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गयी.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन, जिला लोक शिकायत कोषांग पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

Ekma: एकमा थाना क्षेत्र के आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के खेदन साह की पत्नी मुन्नी देवी ठगी का शिकार हो गयी. ठगों ने सरकारी योजना का लाभ दिलवाने की चिकनी बातें कर महिला से आभूषण लेकर फरार हो गये.

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आमड़ाढ़ी कर्णपुरा गांव के खेदन साह के दरवाजे पर पहुंचे और सरकारी योजनाओं के तहत शौचालय बनाने के लिए बारह हजार रूपये नकद तत्काल देने का भरोसा दिया.

तत्पश्चात उच्चकों ने फोटो खिंचने के मुन्नी देवी को हाथ मुह साबुन से साफ करने और शरीर पर से गहने को उतार कर फोटो खिंचने की बात कही. वहीं मुन्नी देवी का पुत्र राशन व आधार कार्ड की छाया प्रति कराने के लिए आमड़ाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप चला गया.

इसी बीच मौका पाकर उच्चकों ने नाटकीय ढ़ंग से मुन्नी देवी का आभूषण चोरी कर लिया.

0Shares

Mashrakh: प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीताराम पाण्डेय के सबसे छोटे पुत्र विवेक कुमार पाण्डेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि कार में सवार पत्नी व दो पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक विवेक कुमार पाण्डेय के भाई कुमार रजनीश ने मशरक थाना में युडी केस दर्ज कराया है. जिसमें कहा कि मेरे छोटे भाई कलकता से अपने परिवार के साथ निजी बोलेनो कार से घर आ रहा था. चालक द्वारा बताया गया कि कलकता से आने के क्रम में मशरक-सितलपुर एसएच 73 पर तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर नहर पुल के पास करीब 2:30 बजे रात में विपरीत दिशा से अनियंत्रित व तेजी से अचानक सामने आए पीकअप भान द्वारा गाड़ी में धक्का मार देने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा बचने बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. नहर में ज्यादा पानी होने के कारण गाड़ी में पानी भरने लगा. चालक द्वारा किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला गया. अगले सीट पर बैठे मेरे छोटे भाई विवेक कुमार पाण्डेय के गाड़ी भरे पानी में डुबने के कारण स्थिति खराब हो गई. किसी तरह उनको बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए मशरक लाया गया. लेकिन लाने के दौरान रास्ते में ही मेरे भाई विवेक कुमार पांडेय की मौत हो गई. विवेक के पत्नी ममता कुमारी के सर में गहरा चोट आया है. जो अभी इलाजरत है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर डाॅ. सीताराम पाण्डेय के मशरक स्थित आवास पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

घटना में कार में सवार पत्नी, दो लड़के और चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मशरक के चिकित्सक डॉ. सीताराम पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय बताया जाता है. विवेक कुमार पाण्डेय
का कलकता में धनवंतरी मेडिसिन की कंपनी हैं. कार में सवार पत्नी ममता पांडेय, दो पुत्र सात्विक व समृद्ध और चालक का इलाज चल रहा हैं.

0Shares

Khaira: खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के पटेढ़ा गांव निवासी स्व शंकर साह की पत्नी कलावती देवी ने अपने 16 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी का अपहरण शादी के नियत किए जाने का आरोप लगाया है. युवती की माँ कलावती देवी ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि 18 अगस्त को 11 बजे मैं और मेरी पुत्री जरूरत का सामान खरीदारी के लिए पटेढ़ा बाजार जा रहे थें कि रास्ते में ही सवार सहरसा जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के भटपूरा गांव निवासी जटादेव यादव का पुत्र सतनाम कुमार नामक युवक बाइक पर बल पूर्वक मेरी पुत्री को बैठा कर शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया.

प्राथमिकी में युवती की मां ने यह भी कहा है कि उक्त युवक पटेढ़ा बाजार पर संचालित विन्ध्यवासिनि कन्ट्रकशन में एक वर्कर के रूप में काम करता है. जो मेरी पुत्री से अक्सर फोन पर बात किया करता था. वहीं मना करने पर कहता था कि एक ना एक दिन तुम्हारी पुत्री का अपहरण कर लेंगे.

प्राथमिकी में आवेदिका युवक का मोबाईल नंबर भी दिया गया है जो अभी बंद बता रहा है. वहीं लड़की जिस मोबाईल से युवक से बात करती थी वो घर पर ही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने बताया कि पटेढ़ा निवासी महिला ने अपने पुत्री का अपहरण किये जाने की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार युवक और युवती की तलास करने करने के लिए खैरा थाने की पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव में एक घर से बक्सा चोरी कर भाग रहे युवक को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी मैनुद्दीन शाह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि अपने दरवाजे पर काम कर रहा था.

उस समय घर की महिलाएं भी घर से बाहर गई हुई थी. तबतक कुछ व्यक्ति बोले कि आपके घर के पीछे से एक लड़का प्रवेश किया है. जब मैं दौर कर घर में गया तो देखा कि मोहम्मद इरफान मेरे घर से एक बक्सा अपने सिर पर रख कर घर के पीछे की रास्ते से निकल रहा था. हल्ला करने पर गांव वालों के सहयोग से पकड़ा लिया गया. पूर्व में भी मोहम्मद इरफान चोरी के केस में जेल जा चुका है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को छपरा जेल भेज दिया.

0Shares