Chhapra: निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीएलओ से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सारण जिला के सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर, स्वयं डाउनलोड कर इसे भर कर आवश्यक मान्य साक्ष्य के साथ जमा करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर मतदाता तक BLO पहुंचेंगे और मतदाता का सत्यापन करेंगे।

0Shares

Chhapra: कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जनता बाजार थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दरोगा पर अपने निजी आवास में शराब पार्टी आयोजित करने और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है।

पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए

मामला 28 जून की रात का है, जब जनता बाजार थाना को सूचना मिली कि अरविंद कुमार के दयालपुर रोड स्थित निजी आवास पर शराब पार्टी चल रही है। पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में से दो ने बताया कि वे जनता बाजार थाना के पु०अ०नि० अरविंद कुमार के रिश्तेदार हैं। छापेमारी के दौरान अरविंद कुमार वहां मौजूद नहीं थे और उनकी तलाश के प्रयास भी असफल रहे।

बिना सूचना के ड्यूटी से गायब, मोबाइल भी  बंद

29 जून की सुबह अरविंद कुमार की खोज की गई, लेकिन वे लापता पाए गए। उनका मोबाइल बंद था और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। जांच में सामने आया कि वे बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थे और उनके घर पर शराब पार्टी हो रही थी, जो माद्यपान निषेध कानून का उल्लंघन है।

वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सम्मान्य जीवन यापन भत्ता पर  निलंबित कर दिया है और 7 दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

0Shares

सोनपुर थाना अंतर्गत पुलिस पर हमला सहित आर्म्स एक्ट रंगदारी, अपहरण, गंभीर मारपीट के कई कांडो में वांछित दो अभियुक्त समेत पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

दो दोपहिया वाहन समेत अंग्रेजी शराब जप्त,

गिरफ्तार अभियुक्त रामजी राय एवं नुनु सिंह के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत पूर्व से आधा-आधा दर्जन कांड दर्ज हैं

chhapra: सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-28.06.25 को विशेष छापामारी समकालीन अभियान के तहत पुलिस पर हमला सहित रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित अभियुक्त 1. रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है वहीं पूर्व से आर्म्स एक्ट/रंगदारी / गंभीर मारपीट के कई कांडों में वांछित 2. नुनु सिंह को अन्य तीन 3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच 4. संजीत कुमार एवं 5. आनंद कुमार के साथ अवैध शराब कारोबार करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमे पृथक रूप से सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 632/25, दिनांक-28.06.25 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. रामजी राय, पिता-अमेरिका राय, साकिन जैतिया, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

2. नुनु सिंह, पिता-स्व० राजदेव सिंह, सा०-परवेजाबाद, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

3. श्यामबाबू चौधरी उर्फ कचकच, पिता अशोक चौधरी, सा०-बरबट्टा, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

4. संजीत कुमार, पिता-स्व० शिवनाथ राय, सा०-चित्रसँपुर, थाना-सोनपुर जिला-सारण।

5. आनंद कुमार, पिता-मुकेश प्रसाद राय, सा०+थाना-राजापाकर, जिला-वैशाली ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. रामजी राय :-

1. सोनपुर थाना कांड संख्या-51/01, दिनांक 22.03.2001, धारा-399/402/307 भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।

2. सोनपुर थाना कांड संख्या-515/19, दिनांक-20.07.19, धारा-147/148/149 /323/325/307/354/379/427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

3. सोनपुर थाना कांड संख्या-03/20, दिनांक-01.01.20, धारा-147/148/149/341/323 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना कांड संख्या-985/22, दिनांक- 21/12/22 धारा-147/148/149/323/337/307/353/427/504 भा०द०वि०।

5. सोनपुर थाना कांड संख्या-76/2000, दिनांक-08.05.2000, धारा-363/364/366/366(ए) भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना कांड संख्या-217/25 दिनांक-14.03.25, धारा-126 (2)/115 (2)/191(1) /191(2)/191(3)/190/109/132/121(1)/121(2)/352/351(2)(3)/3(5) बीएनएस एवं 37 (बी) (सी) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

2. नुनु सिंह :-

1. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-434/18, दिनांक-15.05.18, धारा-147/148/149/341/323/448/379/504/506 भा०द०वि० ।

2. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 509/18, दिनांक-01.06.18, धारा 147/148/149/341 /323/379/504/506 भा०द०वि० ।

3. सोनपुर थाना काण्ड संख्या- 502/20, दिनांक-28.06.20, धारा 147/148/149/447/342/323/324/307/387/379/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

4. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-37/23, दिनांक-14.01.23, धारा-452/427/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

5. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-985/22, दिनांक-21.12.22, धारा-147/148/149/323/337/307/353/504 भा०द०वि० ।

6. सोनपुर थाना काण्ड संख्या-632/25, दिनांक-28.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम ।

(शेष तीनों के आपराधिक इतिहास हेतु अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है।)

 जप्त सामानों की विवरणी

1. दो पहिया वाहन-02, 2. मोबाइल- 02, 3. अवैध अंग्रेजी शराब-1.5 लीटर ।

0Shares

गौरा मे आपसी विवाद के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ना दे ध्यान

Gaura: दिनांक-27.06.2025 को गौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि संध्या करीब 7:00 बजे शाम को गौरा थाना अंतर्गत ग्राम नेथुआ में दो पक्षों (करन कुमार, पिता-मुन्ना राय, ग्राम नेथुआ पोखरा, थाना-गौरा, जिला-सारण एवं उनके पड़ोसी देवानन्द कुमार, पिता-स्व० राजबन्सी माँझी, ग्राम-नेथुआ पोखरा, थाना-गौरा, जिला-सारण) के बीच बच्चो के झगड़ा को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें प्रथम पक्ष के करन कुमार का सिर फट गया है। इस दौरान प्रथम पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष के घर के आंगन को घेरा हुआ एक टटिया में आग लगा दी गई थी जो जल गई है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है-

1. द्वितीय पक्ष के वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर गौरा थाना कांड संख्या-121/25, दिनांक-28.06.25, धारा-115 (2) / 126 (2)/326(f)/352/351(2)/3(5) बीएनएस तथा 3 (i) (r) (s) एससी/एसटी एक्ट दर्ज किया गया।

2. प्रथम पक्ष के आवेदक करन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गौरा थाना कांड संख्या-122/25, दिनांक-28.06.25, धारा-115 (2) / 126(2) 118(1)/352 /351(2)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों की गौरा थाना द्वारा विधिवत जांच प्रारंभ कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से ग्राम नेथुआ पोखरा में विधि व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। किसी भी प्रकार की अफवाह या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं है। थाना क्षेत्र में अमानक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल तैनात है।

आम जनमानस से अपील की जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल गौरा थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें। सारण पुलिस जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है।

0Shares

विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 47 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-28.06.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल-47 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कारोबार में-16, शराब सेवन में-12, वारंट में-09, हत्या का प्रयास में-05, एस०सी०एस०टी० एक्ट में-01, अपहरण में-01, चोरी में-01, आर्म्स एक्ट में-01 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-170 वाहनों से 4,05,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-118 ली०, विदेशी शराब-162.20 ली० एवं मोटरसाइकिल-08 बरामद।

0Shares

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ

छपरा: जिले के विभिन्न प्रखंडों मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रविवार को मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा विशेष गणना प्रपत्र मतदाताओ के बीच वितरण किया गया।

जिले के गरखा, इसुआपुर, तरैया, बनियापुर, सहित सभी प्रखंडों मे वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

बताते चले कि आगामी 26 जुलाई तक गणना प्रपत्र वापसी का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद आगे कि प्रक्रिया होगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से उठी चिंगारी के वाहनों पर गिरने से लगी।

आग लगने के बाद थाने के पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बाद में मौके पर पहुंची अग्निशमन की दल ने आज को बुझाया।

इस दौरान आग की चपेट में आकर थाने में जब्त कर रखे दो दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए।

सारण पुलिस ने बताया कि करीब 14:10 बजे रिविलगंज थाना परिसर के पीछे थाना बाउण्ड्री के उपर 11000 वोल्टेज के तार से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की घटना घटित हुई है, जिसमें थाना परिसर, मालखाना में जब्त कर रखे हुए लगभग 50 मोटरसाईकिल एवं 02 चारपहिया वाहन जल गये। लगी आग को बुझाने हेतु निकटवर्ती थाना के फायरब्रिगेड वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के कम में उपरोक्त घटना के संबध में संबधित पुलिस पदाधिकारी को नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

0Shares

Chhapra: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 29 जून 2025 (रविवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न में Legal Awareness Programme on NALSA (Legal Services to Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme- 2015 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गरखा पंचायत भवन, सारण में किया गया है।

जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा अकिलपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर एवं अकिलपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में अकिलपुर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारों को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान अकिलपुर थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अकिलपुर थाना महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया

स्पीडी ट्रायल हेतु कांडो का चयन करने एवं दागी का नियमित जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra। डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, नगर निकायों, स्वास्थ्य महकमे और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल, नगर आयुक्त सुनिल कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव को समाप्त करने, अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के इलाज की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दियाग या। शहरी क्षेत्र में नगर निगम और नगर परिषद्, नगर पंचायत के द्वारा फॉगिंग कराया जायेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छिड़काव होगा।

सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 तथा सभी पीएचसी में 2 बेड का डेंगू वार्ड बनेगा:

इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखें। सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में हमेशा उपलब्ध रखें। डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी निर्देश पर डीसीसी और और नगर आयुक्त के द्वारा सदर अस्पताल का भ्रमण किया गया और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक उपाय बताये गये।  

 

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। फॉगिंग के लिए नये मशीन की खरीदारी हुई है। बैठक आयोजित कर निर्देश दिया जा चुका है। जल्द हीं जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

इन बातों का रखे ध्यान

• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

0Shares

Saran: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गयानिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा 1 को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का उपयोग कर एक सप्ताह के अंदर सभी मरम्मति कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को विद्युत कार्य प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर पूरे भवन परिसर में विद्युत वायरिंग के मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया गया ताकि मरम्मति का कार्य कराया जा सके। निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन छपरा आदि उपस्थित रहे।

0Shares