मढ़ौरा में 30 ग्राम स्मैक बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त

Chhapra: मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मढ़ौरा थाना कांड सं0-376/25 में 04 व्यक्ति संदिग्ध है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग जगहों से पुलिस हिरासत में लेकर पुछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पुछ-ताछ के क्रम में चारों अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ये सभी दिनांक-05.06.25 को 02 मोटरसाइकिल पर सवार हो कर मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में विक्रमपुर यार्ड के पास अमनौर से मढ़ौरा आने वाले मोटरसाइकिल सवार को कट्टा का भय दिखाकर मोबाइल एवं पर्स छिन लिया गया तथा पैसे को आपस में बराबर बांट लिया गया। बांटे गये पैसे से हमलोग स्मैक पीने के लिए स्मैक खरीद लिये।छिनतई में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हुए है।

उक्त चारों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा इनके निशानदेही पर मढ़ौरा थाना द्वारा बारी-बारी से बताये स्थल पर पहुँच कर कुल 30 ग्राम स्मैक, 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त किया गया है।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-410/25, दिनांक- 15.06.25, धारा-317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर चोरों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. अर्जुन कुमार, पिता-राजकुमार राउत, साकिन पकहा मढ़ौरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

2. मिठुन नट, पिता-स्व० मुन्ना नट, साकिन-पकहा नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. अभिषेक कुमार, पिता-केश्व राय, साकिन-ताकिना, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. पियुष कुमार, पिता-राजेश राय, साकिन-शिल्हौड़ी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-286/24, दिनांक-22.05.24, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

2. मढ़ौरा थाना कांड सं0-674/24, दिनांक-23.11.24, धारा-126(2)/115(2)/303(2)/351(2) /352/3(5) बी०एन०एस० एवं 3 (i) (r) (s) / 3 (2) (vs) एस०सी०/एस०टी० एक्ट।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. स्मैक-30 ग्राम, 2. देशी कट्टा-01, 3. जिन्दा कारतुस-02, 4. मोटरसाइकिल-02, 5. मोबाइल-05

0Shares

Chhapra: सारण में पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में खैरा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अणिमा राणा घायल हो गई हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि 14 जून को समय करीब 4 बजे अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सारण एवं थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा खैरा थाना कांड सं०-86/25 के पर्यवेक्षण एवं घटनास्थल के निरीक्षण हेतु जा रहे थे। जैसे ही रामपुर मठिया स्कूल से थोड़ा आगे बढ़े कि सामने से काला रंग का सफारी कार तेजी एवं लापरवाही से लहरिया कट गाड़ी चलाते हुए गलत साईड में आकर मोटरसाईकिल में धक्का मारने की कोशिश की गयी।

वरीय पदाधिकारी के गाड़ी को देखते हुए रोकने का इशारा करने के बावजूद जान मारने के नियत से बिना रूके और स्पिड बढ़ाकर भागने लगे, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रीत होने के कारण पुलिस वाहन के पीछे टकरा गई।

जिससे पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष, खैरा थाना जख्मी हो गयी। इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से इन्हें पकड़ कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया ये शराब के नशे में लगे तथा अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता-स्व० शिववचन राय, ग्राम-औली, थाना-रिविलगंज बताए।

इस संबंध में प्रमोद कुमार के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-125/25, दिनांक-14.06.25, धारा-281/125 (बी)/109 बी०एन०एस० एवं 37 बि०म०नि०उ० दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज दिनांक 14.06.2025 को वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, डीडीएम नाबार्ड, पटना से आये RBI के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में सारण जिले का साख – जमा अनुपात (C.D. Ratio) मात्र 46.17 प्रतिशत पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से बार बार निदेश दिए जाने के बावजूद 50 प्रतिशत से भी कम C.D. Ratio रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी बैंकों, विशेषकर 30 प्रतिशत से भी कम सीडी रेशियो वाले पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन बैंक को अगले तीन माह में अपने C.D. Ratio में अपेक्षित सुधार लाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि यदि निर्धारित अवधि में अपेक्षित सुधार नहीं लाया जाता है तो संबंधित बैंक से सभी सरकारी डिपोजिट को हटा कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों में जमा कराया जायेगा।

इसके बाद भी यदि जिन बैंकों द्वारा सुधार नहीं लाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाएगी कि संबंधित बैंकों से अपनी जमा पूंजी की राशि हटा लें तथा भविष्य में कभी भी अपनी राशि संबंधित बैंक में जमा नहीं करें, क्योंकि उक्त बैंकों द्वारा आमजनों से मात्र जमा राशि ली जा रही है, किंतु उसके अनुपात में आमजनों को ऋण की राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

0Shares

विश्व रक्तदान दिवस विशेष: समाज के वैसे लोग जिन्होंने अपने रक्त को दान कर दूसरों को दी नई जिंदगी

0Shares

राज्य स्तरीय योगा उत्सव का भव्य आयोजन 18 से 22 जून तक छपरा में

बिहार के सभी जिलों से 550 स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवक होंगे शामिल

छपरा:  बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, बुध मार्ग, पटना के तत्वावधान में 18 से 22 जून तक छपरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय योगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से कुल 550 स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवक भाग लेंगे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड, सारण के उपाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि “यह पहली बार है जब सारण की धरती पर भारत स्काउट और गाइड का राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है। हम सभी आगंतुकों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हर पहलू पर बारीकी से कार्य कर रहे हैं।”

जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। आयोजन की सफलता के लिए जिला स्तर पर सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास कुमार ने जानकारी दी कि “हर दिन प्रतिभागियों के लिए विविध गतिविधियों जैसे रंगोली, पेंटिंग एवं यूथ फोरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, पूरे बिहार के स्काउट और गाइड एक साथ ओपन योगा करेंगे।”

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया कि 20 जून को एक भव्य रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवक शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करेंगे।

प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पार्थसारथी गौतम ने बताया कि प्रत्येक रात्रि कैम्प फायर के माध्यम से जिलावार लोक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी, जो बिहार की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेंगी।

संवाददाता सम्मेलन में स्काउट मास्टर अंकित श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर सहित स्काउट और गाइड सारण के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान एनएच-531 पर हादसा हो गया है। सड़क पर खड़े खराब ट्रक में यात्रियों से भरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस में सवार 4 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है।

सारण पुलिस ने बताया कि रसूलपुर थानांतर्गत छपरा-सिवान एनएच-531 पर, रसूलपुर थाना से लगभग 100 मी० उत्तर (सिवान की ओर जाने वाली मार्ग पर) खड़ी एक खराब ट्रक में छपरा से सिवान जा रही यात्रियों से भरी बस द्वारा टक्कर मार दिया गया, जिसमें चार यात्री जख्मी हो गए।

रसूलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी एकमा में भर्ती करवाया गया है, जहां दो घायल यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया है।

0Shares

Chhapra: पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत मानपुर से गरखा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी

सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह पथ मानपुर (एन.एच.-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन) से प्रारंभ होकर गरखा बाजार (एन.एच.-722 के लेफ्ट आउट पोर्शन) तक जाता है। इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौल्वी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसन्त बाजार, कुदरबाधा, चिन्तामनपुर, रामपुर, कदना बाजार, गुहम्मदपुर जैसे महत्वपूर्ण गाँव और बाज़ार पड़ते हैं। , जिससे आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज़ होगा।

इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है

इस योजना को CRIF में सम्मिलित कराने हेतु सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से लगातार संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाक़ातें कीं। उन्हीं के नेतृत्व एवं पहल से यह योजना स्वीकृत हो सकी है। परियोजना के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि पथ के उन भागों में जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है, वहाँ प्रभावी जल निकासी हेतु नाला निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे मार्ग की दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी अंग होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा समन्वय स्थापित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के माध्यम से यह मार्ग दिघवारा बिंदु पर जुड़ने की दिशा में भी योजना बनाई गई है, जिससे इस पथ की पहुँच और महत्त्व और अधिक बढ़ जाएगा। यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में।उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, भेल्दी के सी०एस०पी० संचालक द्वारा तीन खाताधारकों के कुल 10 लाख 36 हजार रूपया खाताधारक के खाते में डालने के बजाय गबन कर लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-143/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303(2)/316(5)/318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सी०एस०पी० संचालक मुकेश कुमार राय, पिता-राजेन्द्र राय, ग्राम-शोभेपुर, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा अन्य खातों से भी राशि गबन करने की बात स्वीकार की गयी है, जिस संबंध में पुलिस के द्वारा अनुसंधान की जा रही है।

0Shares

Chhapra: आरा-छपरा वीर कुँवर सिंह सेतु पर सुबह करीब 3:00 बजे बीएमपी-2 (बिहार सैन्य पुलिस) की एक वाहन, जो डेहरी से सिवान की ओर जा रही थी, डोरीगंज थानांतर्गत वीर कुँवर सिंह पुल (आरा छपरा पुल) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में ट्रक ने टककर मार दी। जिससे बस में सवार जवान घायल हो गए।

सारण पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही डोरीगंज थाना पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को त्वरित प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया। जहां एक चालक पुलिसकर्मी अभी भी चिकित्साधीन हैं, जबकि अन्य सभी घायल पुलिसकर्मी इलाजोपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।

डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना लाया जा रहा है। 

0Shares

Chhapra: मशरक थानांतर्गत ग्राम अरना में पूर्व में आंधी में गिरे आम चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिस संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

इसी क्रम में दिनांक 10 जून 2025 को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट की गई, जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में कराया जा रहा है, जहां सभी की स्थिति वर्तमान में सामान्य है।

सारण पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फ़र्दब्यान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी हेतु मशरक थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares


Chhapra: चिरांद स्थित ऐतिहासिक बंगाली बाबा घाट इस ज्येष्ठ पूर्णिमा (11 जून) को एक बार फिर श्रद्धा, संस्कृति और संकल्प का साक्षी बनेगा। गंगा, सोन और सरयू नदियों के संगम पर स्थित इस प्राचीन भूमि पर हर वर्ष की तरह इस बार भी गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ शाम 6:30 बजे होगा और पूरी रात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक संस्था चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि गंगा जैसी जीवनदायिनी नदी की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और उसकी स्वच्छता-संरक्षण का संकल्प दोहराना है। यह आयोजन चिरांद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भी समर्पित है, जहां पुरातत्वीय खुदाई में महापाषाण काल से लेकर गुप्त काल तक की संस्कृतियों के अवशेष मिल चुके हैं। यह स्थल न सिर्फ ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि मां गंगा की गोद में बसी इस भूमि का आध्यात्मिक महत्व भी अत्यंत गहरा है।

संस्था के सचिव ने बताया कि इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुणित कुमार गर्ग करेंगे। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई मुख्य वक्ता के रूप में गंगा और चिरांद की सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और आरक्षी उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार होंगे। अयोध्या स्थित लक्ष्मण किला के महंत मैथली रमण सरण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे जबकि गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी।

पूरी रात बहेगी सांस्कृतिक रसधारा

चिरांद विकास परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष पंडित धनंजय मिश्र ने बताया कि गंगा पूजन और गंगा महाआरती एवं गंगा बचाओ संकल्प समारोह के बाद पूरी रात गंगा तट पर सांस्कृतिक रसधारा बहेगी। प्रसिद्ध गायक रौनक रतन गंगा भजन प्रस्तुत करेंगे। कुमारी अनिषा द्वारा आकर्षक कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सत्यम कला मंच, छपरा की टीम संस्कार गीत, नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी। साथ ही जिले के सुप्रसिद्ध कलाकार जागरण की प्रस्तुति देंगे। राहुल एंड टीम गंगा स्वच्छता पर आधारित झांकी और नृत्य प्रस्तुत कर जनचेतना का संदेश देंगे। सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि गंगा आरती भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का एक जीवंत स्वरूप है, जो न सिर्फ धार्मिक श्रद्धा को अभिव्यक्त करता है, बल्कि गंगा की निर्मलता, पर्यावरणीय महत्व और सांस्कृतिक एकता को भी उजागर करता है। आरती के दौरान दीपों की रौशनी, मंत्रोच्चार और घंटियों की गूंज मां गंगा के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक होती है।

यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों और संस्कृति प्रेमियों को भी एक मंच पर लाने का माध्यम बनेगा। चिरांद की ऐतिहासिक भूमि से उठती गंगा की यह पुकार स्वच्छता, संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना का संदेश पूरे समाज तक पहुंचाएगी।

0Shares

Chhapra: उत्तर बिहार के गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुनरुद्धार एवं नहर की लाइनिंग की योजना (ई.आर.एम योजना) वर्ष 2014 में स्वीकृत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य 1 लाख 58 हजार हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता का सृजन तथा 1 लाख 47 हजार हेक्टेयर की पूर्ववर्ती क्षमता का पुनरुद्धार करना है।

इस योजना के अंतर्गत ₹2061 करोड़ 82 लाख 88 हजार की लागत से नहरों की सफाई, पुरानी संरचनाओं का पुनर्निर्माण तथा नई संरचनाओं के निर्माण और लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना को 9 समूहों में विभाजित कर चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में 8 समूहों में कार्य प्रगति पर है और इनमें से कई कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
अब तक 99 हजार 300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता का पुनरुद्धार एवं 74 हजार 900 हेक्टेयर भूमि की नई सिंचाई क्षमता का सृजन किया जा चुका है।

योजना के पूर्ण होने पर गोपालगंज जिला के कुचायकोट, पंचदेवरी, कटैया, भोरे, विजयीपुर, फुलवरिया, गोपालगंज, हथुआ, बैकंठपुर, उचकागाँव, मांझा, बरौली, यावे सिधवलिया प्रखंड ; सिवान जिला के नौतन, लकडीनबीगंज, जिरादेई, सिवान, हुसैनगंज, पचरुखी, हसनपुरा, दरौधा, सिसवन, बरहरिया, महाराजगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर, गैरवा, आंदर, गुठनी दरौली प्रखंड तथा सारण जिला के मशरक, पानापुर, तरैया, मढ़ौरा, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर, एकमा, मांझी, लहलादपुर, बनियापुर, जलालपुर, गरखा, छपरा, नगरा एवं इसुआपुर आदि प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे।

0Shares