जमीन के दस्तावेजों को नष्ट करने की तैयारी में जुटा विभाग, भूस्वामियों के लिए बुरी ख़बर

Chhapra: जमीन को अपने नाम से निबंधित कराने के बाद कागजातों को कार्यालय में छोड़ने वाले भूस्वामियों के लिए बुरी खबर है. निबंधन कार्यालय ने वैसे कागजातों की सूची बनाकर उसका लिस्ट चिपका दिया है. यह पहला चरण है जिसमे भूस्वामियों को 19 फरवरी तक का समय दिया गया है कि वे अपना कागजात ले लें अन्यथा एक तिथि को निर्धारित कर सभी जमीन के कागजातों को रद्द करते हुए नष्ट कर दिया जाएगा. मशरख प्रखण्ड कार्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में इसकी कार्यवाही शुरू हो गयी है.

मशरक अवर निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पाण्डेय ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि निबंधन अधिनियम 1908 की धारा – 85 एवं बिहार रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2008 के नियम 43 के आलोक में निबंधित मूल दस्तावेजों के निबंधन के दो वर्ष की समाप्ति हो जाने पर नष्ट कर दिया जाता है. मशरक रजिस्ट्री कार्यालय में 219 ऐसे दस्तावेज मिले है जो जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद जमीन खरीदने वाले नहीं ले गये हैं. वर्ष 2009 से लेकर 2019 तक की जमीन खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री के मूल दस्तावेज की खोज खबर जमीन के भूस्वामियों द्वारा नही की गई है. जिसके कारण दस्तावेज निबंधन कार्यालय में पड़े हैं. इससे कार्यालय में दस्तावेजों का अनावश्यक दबाव बढ़ गया है. पिछले 12 वर्षों से दस्तावेज नहीं ले जाने वाले जमीन के क्रेता को विभाग की ओर से 19 फरवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी सूचना उन्हें मीडिया और कार्यालय के नोटिस बोर्ड से दी जा रही है.

उन्होंने वैसे भूस्वामियों से अनुरोध किया है कि वह 19 फरवरी तक कार्यालय से निर्गत मूल रसीद कार्यालय में जमा कर मूल दस्तावेजों को ले सकतें हैं. सूचना के लिए निर्धारित तिथि के बाद नही ले जाने वाले कागजातों को रद्द कर नष्ट कर दिया जाएगा.

0Shares

शिक्षाविद् रामदेव पांडेय जी जीवन समाज के लिए आदर्श: प्रमोद सिग्रीवाल

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय जी की जीवनी प्रतियोगी युवाओं के लिए प्रेरणादाई है उक्त बातें महाराजगंज सांसद पुत्र व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहीं. वे देवरिया में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उन्होने कहा कि वे आदर्श शिक्षक थे. उनकी जीवनी खुली किताब की तरह थी. वे प्रतियोगी युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे तथा सामाजिक कार्यों में भी उनकी भूमिका बढ़ चढ़कर होती थी.

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि शिक्षाविद की जीवनी हम सभी शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराती है, उनको नमन है.

वही कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर ऑनलाइन क्विज कॉन्टेस्ट के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करना काबिले तारीफ है. शिक्षाविद अपने जीवन काल में किए गए कार्यों के लिए जाने जाते रहे हैं. वे सभी के प्रिय रहे हैं.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, पत्रकार राहुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कोरोना के प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के दर्जनभर अव्वल छात्र छात्राओं को ही सम्मानित किया गया. इसके लिए 26 जनवरी को योगी बाबा क्विज क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप पर क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया था . कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर मनिंद्र कुमार पांडेय, पत्रकार संजीव कुमार, पत्रकार राजेश कुमार तिवारी, शिक्षक धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, राजेश कुमार, विजय कुमार साह, सुजीत दूबे भी थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर प्रखंड के जगदीशपुर, महेश छपरा और तारा अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड के कनपुरा गांव में लगभग 16 लोगों की संभावित रूप से जहरीली शराब पीकर हुई मौत की घटना के तथ्यों की जांच के लिए बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है.

पार्टी के प्रधान महासचिव अलोक कुमार मेहता ने पत्र जारी किया गया है. जिसमे गठित जांच दल में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक जितेंद्र राय, शशि भूषण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो और प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव को सदस्य बनाया गया है.

जिला में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी को जांच कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए है.

पार्टी की तरफ से गठित की गई यह जांच दल 5 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय में अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा.

0Shares

Chhapra: स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज द्वारा आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। क्लब के खिलाड़ियो ने कैंडल जलाकर नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस हमारे लिए प्रेरणास्रोत है जब देश गुलाम था तब नेता जी ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए पीड़ा उठाया और आज़ाद हिंद फौज की स्थापना किया और नारा दिया जय हिंद आज़ाद हिंद फौज में सैकड़ों नौजवानों ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए सामिल होकर नेता जी के बताए मार्गो पर चलने लगे।


नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिसका अर्थ  यह है कि युद्ध चल रहा है भारत वर्ष खतरे में है यदि शत्रुओं से भारत माता को बचाना है भारत माता को आजाद करना है तो हे भारतवासियों तुम भारत माता की आजादी के लिए अपना तन , मन , धन सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दो ,भारत माता को अपने प्राणों कि आहुति दो इन वाक्यो ने देश मे क्रांति ला दिया था और नेता जी देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की बलिदान देकर वो अमर हो गए ।
मौके पर विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक विवेक कुमार,अभिषेक शर्मा,भारती कुमारी,कुसुम कुमारी,रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,साक्षी कुमारी,शिवम कुमार,सुंदरम कुमार, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार,आदित्य कुमार,यसवर्धन कुमार,करण कुमार,आयुष कुमार,सिद्धार्थ कुमार,सत्यम कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

0Shares

Chhapra: कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. साथ ही बिहार में शराबबंदी कानून का कठोरता से अनुपालन करवाया जा रहा है. अतः शराब अथवा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करें. क्योंकि शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए ना केवल हानिकारक होते हैं वरना जानलेवा भी हो सकते हैं.

अपील में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड, शीतलहर या अन्य कारणों से जिले में बीमार एवं मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हो रही है. अतएव आपातकालीन स्थिति में ठंड या अन्य कारणों से बीमार पड़ने वाले अपनी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के फोन नंबर 06152 -245023 पर दे सकते हैं, ताकि उनकी चिकित्सा हेतु जिला प्रशासन विशेष प्रबंध कर सके.

बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. बीमार व्यक्ति अविलंब मेडिकल टीम को अपने बीमार होने की सूचना देकर समुचित इलाज करवा सकते हैं.

0Shares

Chhapra: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार एस डी एस पब्लिक स्कूल में मनायी गयी.

सभी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा महाराणा प्रताप को बचपन मे ही ढाल तलवार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाने लगा क्योकि उनके पिता उन्हें अपनी तरह कुशल योद्धा बनाना चाहते थे.

बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी की युध्द 18 जून 1576 को हुआ था. यह इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप के वीरता के लिये जाना जाता है. महज 20 हजार सैनिकों को लेकर महाराणा प्रताप ने मुगलों के 80000 सैनिकों का मुकाबला किया जो अपने आप मे अद्वितीय है। इस युध्द मुगल सेना का संचालन मानसिंह और आसफ खा ने किया. जबकि मेवाड़ के सैनिकों का संचालन खुद महाराणा प्रताप और हाकिम खान ने किया था।

इस अवसर पर रिविलगंज मण्डल महामंत्री विनोद सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, रबिन्द्र पाठक, आशुतोष बाबा आदि समाजसेवी शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: प्रेम प्रसंग के कारण गांव के एक ही परिवार के 13 व्यक्तियों के विरुद्ध जिसकी हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगा उसे सारण पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही इस कथित ह्त्या कांड का भंड़ाफोड़ कर दिया है. कहानी किसी फिल्म की पटकथा के जैसी है, जिसका दी एंड सारण पुलिस ने कर दिया है.

दरअसल सारण जिले के मशरक थानान्तर्गत बलुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार की कथित हत्या प्रेम प्रसंग में करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक ही परिवार के कुल 13 व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. इस सम्बंध में तथाकथित मृतक के बड़े भाई अरूण कुमार साह के द्वारा मशरक थाना में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसके बाद उक्त कांड के अनुसन्धान में जुटी सारण पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू की. जिसके क्रम में 18 जनवरी 21 को पुलिस टीम द्वारा तथाकथित मृतक मुन्ना कुमार को दरियापुर थाना क्षेत्र से जिंदा बरामद किया गया.

तथाकथित मृतक मुन्ना कुमार से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसका प्रेम प्रसंग पडोस की लड़की से चल रहा था, परन्तु लड़की की शादी दूसरे लड़के से तय हो जाने कारण लड़की ने मुन्ना कुमार से बातचीत करना बंद कर दिया था. इसलिए मुन्ना कुमार द्वारा बदला लेने लड़की को बदनाम करने तथा लड़की के घरवालों को फंसाने के नियत से अपने गांव के ही दोस्त मन्नु कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता-पुकार सहनी के साथ मिलकर अपने हत्या का खुद साजिश रचा गया और साजिश के तहत दोनों द्वारा दिनांक 15 जनवरी 21 को छपरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल के दो बोतल खून 5000/- रूपये में खरीदा गया तथा उसी रात्रि में तथाकथित मृतक मुन्ना कुमार एवं उसके दोस्त मन्नु कुमार द्वारा पड़ोसी टुनटुन साह के घर के छत से लड़की के घर के अंदर प्रवेश किया गया तथा छत के सीढ़ी पर खुन गिराते हुए लड़की के वस्त्रों को लेकर घर से निकले तथा पड़ोसी टुनटुन साह के घर में बिछे चौकी पर खून गिराकर लड़की के वस्त्रों को चौकी पर छोड़ दिया तथा एक लोहे के खन्ती (सावला) में खून को लगाकर उसी घर में छोड़ दिया और फिर में खून को गिराते हुए घर से बाहर सड़क तक लाया गया.

ऐसा दृश्य तैयार कर तथाकथित मृतक मुन्ना कुमार द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद की हत्या होने जैसे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था. अब पुलिस ने इस कथित हत्या की घटना सम्बंधित का पटाक्षेप कर दिया है. इस सम्बंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी, कर्मी तथा थानाध्यक्ष, मशरख दरियापुर थाना द्वारा मिलकर कार्रवाई की गयी है.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अनुशंसा पर 5 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान की राशि प्राप्त हुई है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि धना देवी, पत्नी नागेश्वर भगत, ग्राम लक्ष्मीपुर, पोस्ट माने एकमा को 99600 रुपये, शहाबुद्दीन, पिता अब्दुल रऊफ, ग्राम पैगंबरपुर पोस्ट कन्हौली बनियापुर सारण को 87100 रुपये, हीरा कुंवर पत्नी शियाशंकर सिंह, ग्राम बलि बिशनपुरा, पोस्ट बनसोही जिला सारण को 300000 रुपये, सरबारी खातून पत्नी मोहम्मद सुभान अली ग्राम+ पोस्ट -लकड़ी, जिला सिवान को 87100 रुपये, विभा देवी पत्नी नंदकिशोर सिंह ग्राम पोस्ट बसंतपुर जिला सिवान को 129100 रुपये की राशि प्राप्त हुई है. सभी ने इसके लिए सांसद को साधुवाद दिया है.

0Shares

जलालपुर: महाराणा प्रताप का शौर्य व स्वाभिमान आज भी हमे ऊर्जावान बनाता है.वे दुनिया मे शौर्य और बहादुरी की मिसाल थे.उन्होंने अपने पराक्रम से मुगलों को नाकों चने चबा दिए थे, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही. वे महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि पर अपने आवास पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि वे अपने सिद्धांतों को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किए. उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने भी माना था जो कि उस समय पूरे भारत को अपनी मुट्ठी में करने का ख्वाब देखता था. इतिहास के पन्नों में सदा सदा के लिए अमर होने वाले महाराणा प्रताप के विचार भी उतने ही महान है जिससे आज भी लाखों करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, राजेश दूबे भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया चौमुहानी से होकर कोपा सम्होता स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों बदहाल है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. रात में तो क्या दिन में भी इसपर चलना दूष्कर है. इससे होकर सैकड़ों यात्री प्रतिदिन कोपा सम्होता स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाते रहते हैं.

बरसात के दिनों में तो गड्ढे पानी से छुप जाते हैं, जिस पर छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो जाती है. यह सड़क एक दशक पहले देवरिया से मुसेहरी टोला मियांपट्टी तक बनी थी. लेकिन अब सड़क पर बिछे रोड़े उखड़ कर बाहर आ गए हैं. इस कारण बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. इस सड़क से होकर सैकड़ों छात्र छात्राएं भी संन्यासी उच्च विद्यालय सम्होता में पढ़ने जाते है.

यह सड़क देवरिया, अनवल,धेनुकी, हसुलांही, घोघवलिया, टरवां, पोझियां, साधपुर, मिल्की, कुमना कसंही, मानसर, पियानो सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों की स्टेशन से जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क है.  इसकी बदहाली से स्थानीय लोग नाराज हैं. कई प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ रही है. अब लोग यह कह रहे हैं कि हम लोगों को ऐसी ही सड़क पर चलना लिखा है.

0Shares

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश जदयू एवं राष्ट्रीय अत्तिपिछड़ा कल्याण महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जदयू अतिपिछड़ा सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ संतोष कुमार महतो ने दी.

उन्होंने बताया की जदयू एक विचारधारा की पार्टी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी के सपनो को बिहार की धरती पर पूरा करने का काम किया है. साथ ही श्री महतो ने कहा कि भारत सरकार इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने अतिपिछड़ों को फ्रंट लाइन में लाने की हमेशा वकालत किया है. जो कर्पूरी ठाकुर का चाहत रहा है. संतोष कुमार महतो ने बताया कि उक्त जयंती समारोह में कई सांसद विधायक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष जदयू मुरारी सिंह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में कर्पूरी जयंती पार्टी के निर्देशानुसार मनाया जायेगा. उक्त अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह महामंत्री बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने कहा कि जननायक की जयंती कार्यक्रम कोरोना के मापदंड को लेकर पूरी सावधानी से किया जायेगा.

बैठक में जदयू नेता अरसद परवेज मुन्नी, जदयू नेता अब्दुल रहीम राइन ,जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ़ महेश सिंह, ब्रजेश सिंह, मनोज सिंह मुखिया, जयप्रकाश महतो, छठिलाल प्रसाद, गंगा महतो, रंगलाल महतो, मुखिया मनोज कुमार महतो, मुखिया उमेश सिंह, दिग्बर तिवारी, रंजीत पाण्डेय, विनोद सिंह, जलंधर महतो, बिन्दा महतो, पवन उपाध्या,अरविन्द यादव आदि मौजूद थे.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर के पंचायत प्रतिनिधि ऐसा विकास कार्य करें कि वह राज्य में मिसाल बन जाए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय में कहीं.

वे प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यालय कोई भी हो, कार्यक्रम तैयार करने का वह सेंटर होता है. यह प्रमुख कार्यालय जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है. पूरे प्रखंड के विकास की योजनाओं को बनाने का केंद्र है. यहां से उसको धरती पर उतारने का कार्य किया जाएगा.

उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी जिस निमित्त चुनकर आए हैं. उसे धरती पर उतारने का काम करेंगे. जनता ने आपको अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए चयन किया है. आप जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरे स्तर पर जो सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं आपके हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा करें कि आपका कार्य आपका पहचान बन जाए. अब पंचायत के विकास कार्यों पर प्रधानमंत्री सीधे दिल्ली से नजर रख रहे हैं. केंद्र से सीधे पंचायतों के पास पैसा पहुंच रहा है. उस पैसे का सही सदुपयोग कर विकास कीजिए और उसका सही मॉनिटरिंग कीजिए. उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि आप नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोग कीजिए. इस बात का आवश्य ख्याल रखिए कि आप लोकतंत्र के अधिकारी हैं. प अंग्रेजों के जमाने के अधिकारी नहीं हैं. आप एनार्की खड़ा नहीं कर सकते हैं. आपके सहयोग से प्रखंड विकास की नई ऊंचाई को छू लेगा.

उन्होने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस में सहयोग नहीं करेंगे उसे नियम कानून से भी गुजरना पड़ेगा. पूरे जनप्रतिनिधियों को यशस्वी हो कर काम करने की शुभकामना दी.

कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन दुबे ने किया. मौके पर संत दामोदरदास, प्रखंड मुखिया अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र कुमार सुमन, उपप्रमुख संजय यादव, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया श्री राम राय, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण मांझी, बीडीसी प्रतिनिधि राजेश सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारीगण व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares