Chhapra: महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह का शनिवार को डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र युवराज सुधीर सिंह ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान दीनानाथ सिंह के बड़े भाई पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, छोटे भाई बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत परिवार और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थें। 

इससे पूर्व मशरक स्थित उनके पैतृक आवास पर सभी ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के दौरान पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी फफक पर रो पड़े। आसपास खड़े लोगों ने उनको सहारा दिया। वे बेहद भावुक हो गए।

मशरक स्थित उनके पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शव यात्रा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत परिवार के सभी सदस्यों ने कंधा लगाया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद डोरीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद थें। 

0Shares

Chhapra: पीडीएस डीलर प्राशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपकी पहुंच सीधे तौर पर घरों तक होती है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोई नया काम नहीं,और न ही पहली बार हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार साल में तीन बार अर्हता तिथि को पुनरीक्षण सतत चलता है। उसी प्रकार यह भी अभियान है। इसमें केवल यह अन्तर है कि मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है। बिहार में गहन पुनरीक्षण 2003 में भी हुआ था।

20 साल में उसमें बहुत से नाम जुड़े तो अशुद्धियां भी रह गयी हैं। उन्हें ही ठीक कर एक हेल्दी मतदाता सूची बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता है। अभियान के तहत बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्रीफिल्ड गणना फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनपर हस्ताक्षर कर एक डाक्यूमेंट के साथ वापस करना करना है। जिलाधिकारी समीर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है। इसमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है। आप जनता के बीच प्रशासन की आंख के रूप में हैं। कम से कम 200 घरों से आपका सीधा जुड़ाव है। आप परिवार के सदस्यों से भी वाकिफ हैं। लोगों को फॉर्म वितरण कराने और कलेक्शन में मदद करें। ताकि कोई एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। बीएलओ के समपर्क में रहें और उनको दैनिक रूप से फॉर्म अपलोड करने के लिए भी प्रेरित करें। डीएम ने 2003 के मतदाता सूची के ऑनलाईन उपलब्ध होने और बीएलओ के पास हार्ड कॉपी होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें जिनके नाम हैं उन्हें अपने और बच्चों के लिए वह मान्य डाक्यूमेंट होगा। कोई दूसरा कागज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं। जिलाधिकारी ने अभियान चला कर चार से पांच दिनों में कार्य पूरा कराने में सहयोग की अपील की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमरे आलम को अन्य अनुमंडल में भी कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से अभियान की मॉनीटरिंग कराने और रिपोर्ट करने का निदेश देने को कहा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा, महत्वपूर्ण तारीख और मान्य कागजात की जानकारी दी।

0Shares

डीएम एसपी ने पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर संयुक्त रूप से आज सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट तथा पहलेजा घाट से गंडक पुल तक कांवरियों के रूट मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

इससे संबंधित पदाधिकारियों/कार्यपालक अभियंताओं को आनेवाले श्रद्धालुओं तथा कांवरियों हेतु घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्था तथा सुगम मार्ग उपलब्ध कराने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहलेजा घाट एवं पहुंच पथ तथा कांवरिया रूट मार्ग सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर समुचित संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।

0Shares

डीएम एसपी ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की 
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज माह के प्रथम शुक्रवार दिनांक 04.07.2025 को भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।
कुल 15 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में 12 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार तथा संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
0Shares

लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
Chhapra: जिलाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 04 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 08 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
साथ ही परिवादी संजीव कुमार सिंह के अतिक्रमण सम्बन्धी मामले में सुनवाई के दौरान अंचलाधिकारी, तरैया द्वारा अस्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा कार्यों में शिथिलता बरते जाने के कारण उनपर 1000 रुपए का आर्थिक दंड लगाने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

अब हर महीने तीन बार होगी गर्भवती महिलाओं की जांच, मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा
• मातृ-शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी
• उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान में मिलेगी मदद
• 2367 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान
छपरा। गर्भवती महिलाओं को अब सुरक्षित प्रसव के लिए महीने में तीन बार नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच की सुविधा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी। पहले यह सुविधा प्रत्येक माह की 9 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दी जाती थी। लेकिन अब राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर तीसरी तिथि 15 तारीख भी जोड़ी गई है। यानी अब प्रत्येक माह 9, 15 और 21 तारीख को यह शिविर आयोजित होंगे।
2367 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान:
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि 2024-25 में जिले की 39,189 गर्भवती महिलाओं ने एएनसी जांच कराई, जिसमें 6% यानी 2367 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (HRP) के तहत चिह्नित किया गया। जबकि अपेक्षित दर 15% होनी चाहिए। ऐसे में प्रसव पूर्व जांच की संख्या बढ़ाने और गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से PMSMA की तिथि बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य संस्थानों पर मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अब प्रत्येक महिला को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षित प्रसव के लिए जरूरी है एएनसी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच (ANC) गर्भवती महिलाओं और उनके शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। जांच से समय रहते जटिलताओं का पता चल जाता है और चिकित्सीय परामर्श से उनका समाधान संभव होता है। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान कठिनाइयों से बचने के लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है।
मातृ व शिशु मृत्यु दर में लाने में मददगार
सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. काजल किशलय ने बताया कि तीन बार एएनसी जांच की यह नई व्यवस्था मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की रक्त, मूत्र, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी और हार्ट-बीट जैसी महत्वपूर्ण जांच की जाती है, जिससे उन्हें सही समय पर इलाज व परामर्श दिया जा सके।
जागरूकता व सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाएं इस अभियान से जुड़ें। आशा कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है ताकि सभी लाभार्थियों तक यह जानकारी पहुंचे और उन्हें प्रसव पूर्व जांच की सुविधा का लाभ मिल सके।
0Shares

Baniyapur: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार और पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिये सांसद ऐच्छिक कोष से गुरुवार को एम.डी उच्च विद्यालय कन्हौली में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पुस्तक ही एक ऐसा माध्यम है,जो हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतत रूप से पुस्तकों का अध्ययन करते रहना चाहिए।

वही सदर एसडीओ ने भी शिक्षा की महत्ता पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के अध्ययन पर जोर दिया। इस दौरान बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित महान लेखकों की पुस्तके और अलमीरा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सारण जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार आचार्य शुभ नारायण सिंह ’शुभ’, राजेन्द्र गुप्ता एवं ओमप्रकाश सिंह को सांसद ने सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन, संयोजक मुकेश कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्राचार्य एम.डी. हाई स्कूल विजय कुमार, अजीत सिंह, धीरज सिंह दीपू चतुर्वेदी कान्तु ठाकुर मंडल अध्यक्ष लेंद्र शर्मा, मणि भूषण दुबे, जितेंद्र पुरी, शिवनारायण सिंह पटेल सहित दर्जनों शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई दीनानाथ सिंह का निधन हो गया है।  उनके निधन से सारण जिले में शोक की लहर है। 
उनके छोटे भाई बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की सूचना दी। 

0Shares

Chhapra: आगामी पांच व छ्ह जुलाई को गरखा में आयोजित 42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गरखा प्रखंड इकाई के नारायण सिंह को आयोजन सचिव बनाया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, आवागमन और ईवेंट संपन्न कराने के लिए अलग अलग उप समितियां बनायी गयी हैं. वहीं आयोजन स्थल बसंत उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में निर्मल ठाकुर, संजय सिंह, मिंटू जी और कमलजीत कुमार की निगरानी में ट्रैक तैयार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शिरकत के लिए भेजा जाएगा.

0Shares

Chhapra:  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-2026 के लिए जिले के सभी निजी विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन का निर्देश दिया गया है। इस हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के द्वारा पत्र निर्गत कर सभी सीबीएसई एवम बिहार सरकार से पंजीकृत निजी विद्यालयों की आवश्यक बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में दिनांक 06/07/25 दिन रविवार को बुलाई गई है। बैठक में सभी निजी विद्यालयों में दल पंजीयन करने के साथ विद्यालय स्तर पे स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया जायेगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से भारत स्काउट और गाइड दल गठन करने का निर्देश निजी विद्यालय के संचालकों को दिया जा चुका है लेकिन जिले के लगभग संचालक इसपे रुचि नहीं दिखाए है, जो खेद का विषय है और उच्च पदाधिकारियों के आदेश की अवेहलाना है। उन्हाने कहा की रविवार को बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले या दल पंजीयन नही करवाने वाले निजी विद्यालय के संचालकों पे करवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को अनुशंसा किया जायेगा। स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में अनुशासन,देशभक्ति,चरित्र निर्माण,सेवाभाव एवम नैतिकता जैसी शिक्षा विद्यालय स्तर पे ग्रहण करने का अवसर मिलता है।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की बैठक से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा 1 जुलाई को प्रसिद्ध 37 डॉक्टर्स, 8 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं 12 बैंकर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब छपरा सारण का नया सत्र( 25 – 26) के लिए नए सत्र में चेयर चेंजिंग का आयोजन किया गया जिसमें पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय द्वारा अध्यक्ष लायन संजय आर्या सचिव लायन डॉ नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता एवं पी आर ओ लायन गणेश पाठक को बनाया गया।

इस कार्यक्रम में क्लब के सभी अधिकारी सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे।

यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में वाल ऑफ डेमोक्रेसी का लोकार्पण फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के साथ चुनाव संबंधी सभी जानकारी मिल सकती है। कोई मतदाता 2003 के मतदाता सूची में अपना या संबंधियों का नाम कैसे खोजें, अपना गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें या उपयुक्त कागजात के साथ फॉर्म को कैसे अपलोड करें सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी। यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी  समीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करने का होना चाहिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वयं किया क्युआर कोड स्कैन

जिलाधिकारी समीर ने जागरूकता फ्लैक्स पर प्रकशित क्युआर कोड को स्वयं अपने मोबाईल से स्कैन कर जांच किया कि कोई मतदाता कैसे सीधे आयोग के पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है। वहां जा कर किस प्रकार वह ऑनलाईन स्वयं अपना गणना पत्रक भर कर आपलोड करने की कार्रवाई कर सकता है। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि इस प्रकार की जानकारी वाले फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एईआरओ के माध्यम से लगाने की व्यवस्था करें।

0Shares