बिहार चुनाव 2025: सारण में सोमवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया दाखिल
Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत सारण जिले में नामांकन प्रक्रिया की जारी है। जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में से छपरा, परसा, मढ़ौरा, तरैया सीट से सोमवार को एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा, तरैया, परसा और छपरा विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशियों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिनमें 121 परसा विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी मो साहब महतो, 116 तरैया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अंसारी, 117 मरहौरा विधानसभा सीट से संदेव कुमार राय और 118 छपरा विधानसभा सीट से भारतीय लोकचेतना पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में सभी उम्मीदवारों ने तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन दायर किया।
नामांकन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवारों के साथ आने वाले प्रस्तावकों की संख्या सीमित रखी गई, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
सारण जिले में प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। राजनीतिक दलों की गतिविधियां अब तेजी पकड़ रही हैं। प्रमुख दलों के संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश करने के मूड में हैं।













