Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत सारण जिले में नामांकन प्रक्रिया की जारी है। जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में से छपरा, परसा, मढ़ौरा, तरैया सीट से सोमवार को एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा, तरैया, परसा और छपरा विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशियों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिनमें 121 परसा विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी मो साहब महतो, 116 तरैया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अंसारी, 117 मरहौरा विधानसभा सीट से संदेव कुमार राय और 118 छपरा विधानसभा सीट से भारतीय लोकचेतना पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में सभी उम्मीदवारों ने तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन दायर किया।

नामांकन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवारों के साथ आने वाले प्रस्तावकों की संख्या सीमित रखी गई, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

सारण जिले में प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। राजनीतिक दलों की गतिविधियां अब तेजी पकड़ रही हैं। प्रमुख दलों के संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश करने के मूड में हैं।

0Shares

Chhapra: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई सूची में बताया गया है कि वैशाली की महुआ सीट से तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे।

21 प्रत्याशियों की सूची

महुआ – तेज प्रताप यादव

बेलसन- विकास कुमार कवि

शाहपुर- मदन यादव

बख्तियारपुर- डॉ. गुलशन यादव

विक्रमगंज- अजीत कुशवाहा

जगदीशपुर नीरज राय

अन्नी- अविनाश

वीजरगंज- प्रेम कुमार

बेनीपुर- अवध किशोर झा

मनेर – शंकर यादव

दुमाओ- दिनेश कुमार सूर्या

गोबिंदगंज- आशुतोष

पटना साहिब – मीनू कुमारी

मधेपुरा- संजय यादव

नरकटियागंज- तौरिफ रहमान

बरौली- धर्मेंद्र क्रांतिकारी

कुचायकोट- ब्रज बिहारी भट्ट

हिसुआ- रवि राज कुमार

महनार- जय सिंह राठी

बनियापुर- पुष्णा कुमारी

मोहिउद्दीन नगर- सुरभि यादव

 

फाइल फोटो 

 

 

0Shares

पटना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई पहली सूची में 51 उम्मीदवार घोषित किए गए थे, जिसमें पिछड़ा और अति-पिछड़ा समाज के लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई थी।

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए सोमवार को जारी जनसुराज की दूसरी सूची में सबसे चर्चित नाम भागलपुर से उम्मीदवार बनाए गए वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा हैं। अभय कांत झा ने भागलपुर दंगा पीड़ितों का केस लगभग नि:शुल्क लड़ा था। 850 परिवारों को बचाया, उनका पुनर्वास कराया और मुआवजा दिलाया। वे लोग मेरठ भाग रहे थे, उनके भागलपुर में रहने की व्यवस्था भी उन्होंने कराई थी।

इस सूची में दूसरा नाम रामचंद्र सहनी का है। 2005 से 2010 तक मंत्री रहे, जबकि 2020 तक विधायक रहे। उम्र के कारण 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टिकट नहीं दिया, फिर भी पार्टी का काम करते रहे। अब उन्हें प्रशांत किशोर की बातें पसंद आ रहीं हैं। पूर्वी चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी कमजोर है। उसे मजबूत करेंगे और जनसुराज पार्टी का गढ़ बनाएंगे।

दूसरी सूची के प्रमुख उम्मीदवार

1 पश्चिमी चंपारण 6 नौतन संतोष चौधरी

2 पूर्वी चंपारण 10 रक्सौल कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल

3 पूर्वी चंपारण 12 नरकटिया लाल बाबू यादव

4 पूर्वी चंपारण 15 केसरिया नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान

5 पूर्वी चंपारण 16 कल्याणपुर डॉ मंतोष सहनी

6 पूर्वी चंपारण 20 चिरैया संजय सिंह

7 शिवहर 22 शिवहर नीरज सिंह

8 सीतामढी 23 रीगा कृष्ण मोहन

9 सीतामढी 24 बथनाहा (एससी) डॉ नवल किशोर चौधरी

10 सीतामढी 27 बाजपट्टी आजम हुसैन अनवर

11 सीतामढ़ी 28 सीतामढ़ी जियाउद्दीन खान

12 मधुबनी 31 हरलाखी रत्नेश्वर ठाकुर

13 मधुबनी 37 राजनगर (एससी) डॉ. सुरेंद्र कुमार दास

14 मधुबनी 38 झंझारपुर केशव भंडारी

15 सुपौल 42 पिपरा इंद्रदेव साह

16 सुपौल 44 त्रिवेणीगंज (अजा) प्रदीप राम

17 अररिया 46 नरपतगंज जनार्दन यादव

18 किशनगंज 53 ठाकुरगंज मो एकरामुल हक

19 पूर्णिया 58 कसबा इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना

20 पूर्णिया 59 बनमनखी (एससी) मनोज कुमार ऋषि

21 पूर्णिया 60 रूपौली आमोद कुमार

22 कटिहार 63 कटिहार डॉ. गाजी शारिक

23 कटिहार 64कदवा मो.शहरयार

24 कटिहार 65 बलरामपुर असहाब आलम

25 कटिहार 67 मनिहारी (एसटी) बब्लू सोरेन

26 कटिहार 69 कोरहा (एससी) निर्मल कुमार राज

27 मधेपुरा 72 सिंहेश्वर (अजा) प्रमोद कुमार राम

28 मधेपुरा 73 मधेपुरा शशि कुमार यादव

29 सहरसा 74 सोनबर्षा (एससी) सत्येन्द्र हाजरा

30 दरभंगा 78 कुशेश्वर आस्थान(एससी) शत्रुधन पासवान

31. दरभंगा 79 गौरा बौराम डॉ. इफ्तकार आलम

32. दरभंगा 85 बहादुरपुर आमिर हैदर

33. सिवान 110 बड़हरिया डॉ. शहनवाज

34. सिवान 111 गोरियाकोठी एजाज अहमद सिद्दीकी

35. सारण 116 तरैया सत्येंद्र कुमार साहनी

36. वैशाली 127 राजा पकड़ (अनुसूचित जाति) मुकेश कुमार राम

37. वैशाली 129 महनार डॉ. राजेश चौरसिया

38. वैशाली 130 पटेढ़ी (अनुसूचित जाति) दशई चौधरी

39. समस्तीपुर 132 वारिसनगर सत्य नारायण उर्फ प्रदीप साहनी

40. समस्तीपुर 134 उजियारपुर दुर्गा प्रसाद सिंह

41. समस्तीपुर 139 रोसड़ा (अनुसूचित जाति) रोहित पासवान

42. समस्तीपुर 140 हसनपुर इंदु गुप्ता

43. बेगूसराय 141 चेरिया बरियारपुर डॉ. मृत्युंजय

44. बेगूसराय 147 बखरी (अनुसूचित जाति) डॉ. संजय कुमार पासवान

45. खगड़िया 148 अलौली (अनुसूचित जाति) अभिषंक कुमार

46. भागलपुर 155 कहलगांव मंजर आलम

47. भागलपुर 156 भागलपुर अभय कांत झा

48. मुंगेर 164 तारापुर डॉ. संतोष सिंह

49. मुंगेर 166 जमालपुर लल्लन जी यादव

50. लखीसराय 167 सूर्यगढ़ा अमित सागर

51. नालंदा 174 इस्लामपुर तनुजा कुमारी

52. नालंदा 177 हरनौत कमलेश पासवान

53. पटना – बाढ़ 180 बख्तियारपुर बंलमिकी सिंह

54. पटना – ग्रामीण 188 फुलवारी (अनुसूचित जाति) प्रो. शशिकांत प्रसाद

55. पटना – ग्रामीण 189 मसौढ़ी (अनुसूचित जाति) राजेश्वर मांझी

56. भोजपुर 192 संदेश राजीव रंजन सिंह

57. बक्सर 200 बक्सर तथागत हर्षवर्धन

58. बक्सर 201 डुमरांव शिवांग विजय सिंह

59. बक्सर 202 राजपुर (अनुसूचित जाति) धनंजय पासवान

60. कैमूर (भभुआ) 206 चैनपुर हेमंत चौबे

61. रोहतास 211 नोखा डीएसपी-नस्रुल्लाह खान

62. औरंगाबाद 222 कुटुम्बा (अनुसूचित जाति) श्याम बली राम उर्फ महाबली पासवान

63. गया 228 बराचट्टी (अनुसूचित जाति) इर. हेमंत पासवान

64. गया 231 टिकारी डॉ. शशि यादव

65. गया 234 वजीरगंज संतोष कुमार।

उल्लेखनीय है कि पहली सूची में जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था। दूसरी सूची में आज 65 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस तरह से जनसुराज के अबतक कुल 116 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्त्ता, विधि व्यवस्था, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध तथा VC के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर गठित अर्द्धसैनिक बल कोषांग एवं वाहन कोषांग में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

अर्द्धसैनिक बलों हेतु चयनित सभी आवासन स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने, नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की निगरानी हेतु समय समय पर आवासन स्थलों का भौतिक सत्यापन करने एवं प्रतिदिन प्रतिनियुक्त बल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। अर्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र भ्रमण हेतु ईंधन सहित पर्याप्त संख्या में उपयुक्त वाहनों की उपलब्धता करने का निदेश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपयोग किये गए ईंधन के भुगतान के संबंध में साप्ताहिक रूप से सभी संबंधित पेट्रोल पंपों से वाउचर प्राप्त कर अभी से ही नियमित रूप से राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया।

साथ ही निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त किए गए सभी वाहनों का मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि से सात दिनों के अंदर शत प्रतिशत राशि का भुगतान करने के परिप्रेक्ष्य में अभी से ही कार्य योजना तैयार कर दिनांक 19.11.2025 तक निश्चित रूप से सभी वाहनों का शत प्रतिशत राशि का भुगतान कराने का निदेश दिया गया।

0Shares

पटना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव काे लेकर आखिकार गठबंधन ने बीते कल सीटाें का बंटवारा कर लिया लेकिन सीट बंटवारे के बाद भी गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लाेक माेर्चा (रालाेमाे) की नाराजगी खत्म नहीं हुई है।

सीट शेयरिंग के बाद रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर ऐसा बयान दिया है जिससे कयास लगने लगे हैं कि कुशवाहा एनडीए छोड़ सकते हैं। एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से नाता तोड़ सकते हैं। कुशवाहा ने सीट शेयरिंग के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ट्विट कर अपने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाला समय कुछ बताएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कार्यकर्ता उनकी विवश्ता को समझे।

उपेंद्र कुशवाहा का भावुक पोस्ट

उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, “प्रिय मित्रों/साथियों, आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों – लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही। सधन्यवाद। आपका, उपेन्द्र कुशवाहा”।

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि विशेष गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई। अभियान के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं सामग्रियों की गहन जांच की गई।

जिले भर में संचालित इस जांच अभियान के दौरान कुल 360.96 लीटर अवैध शराब एवं 2 टेम्पू को जब्त किया गया, साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 117 वाहनों से 2,07,000 रू (दो लाख सात हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखना है।

ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आमजन को सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनावी वातावरण मिल सके।

0Shares

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में पहले चरण के 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। 

0Shares

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक ढाई घंटे चली।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, के लक्ष्मण, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौदेवेंद्र फडणवीस,समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में चुनाव की खास रणनीति को लेकर चर्चा भी हुई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने सभी 101 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। सोमवार को पटना में एनडीए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें सीटों के नामों के साथ कुछ उम्मीदवार के नामों की भी घोषणा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर को है।

0Shares

Chhapra/Patna: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के बंटवारे का ऐलान रविवार शाम कर दिया है। भाजपा और जदयू दोनों दलों के खाते में 101 सीटें गई हैं। चिराग की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरएलएम और हम को छह-छह सीटें दी गई हैं।

इस बात की जानकारी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि संगठित व समर्पित राजग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया। राजग के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से राजग की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं। एनडीए में जो सीटों का बटबारा हुआ है इस प्रकार है। भाजपा – 101 सीट जदयू – 101 सीट लोजपा (रामविलास) – 29 सीट रालोमो – 06 सीट हम – 06 सीट।

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय झा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि हम राजग गठबंधन के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। जदयू- 101 भाजपा- 101 लोजपा(आर)- 29 रालोमो- 06 हम – 06 सीटों पर बिहार विधानसभा -2025 का चुनाव लड़ेगी।

0Shares

पटना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चर्चा और विचार-विमर्श के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), जिसमें जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं, आज सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर सकते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राजग गठबंधन में सबकुछ ठीक है। आज राजग गठबंधन में सीटों का ऐलान हो जायेगा। बिहार चुनाव में राजग गठबंधन में सीटों की घोषणा पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुख्‍य रूप से सहमति बन चुकी है। पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द सब कुछ तय हो जाएगा। अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब हम सब चुनाव मैदान में हैं।

यह घटनाक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राजग के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए नई दिल्ली में मैराथन बैठकों के बाद हुआ है।

राजग गठबंधन के अंदर खाने से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक जदयू गठबंधन का नेतृत्व करेगा और 101 या 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है। दूसरी ओर, भाजपा को जदयू से एक सीट कम मिल सकती है। इसी तरह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की एचएएम (सेक्युलर) को क्रमशः 29 और 6 सीटें मिलेंगी। इस बीच, राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं।

सत्तारूढ़ राजग ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन महागठबंधन, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं, अभी तक इस पर आम सहमति नहीं बना पाया है। पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होने के साथ ही, महागठबंधन के सहयोगी दल अब सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने और अपने उम्मीदवारों के चयन में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के विलय से इनकार करने के बाद, राजद ने उन्हें तीन सीटों की पेशकश की है।

इस बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिशर जी ने बातचीत में बताया कि महागठबंधन की ओर से सोमवार तक सीटों का ऐलान हो जायेगा।

0Shares

पटना, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच जन सुराज ने राघोपुर विधानसभा सीट को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनावी अभियान शुरू करने से पहले शनिवार को यह दावा किया कि उनके लड़ने की चर्चा मात्र से तेजस्वी यादव डरकर दूसरी सीट खोजने लगे हैं।

प्रशांत किशोर ने राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि यह पार्टी तय करती है और वहां की जनता तय करेगी। उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि मेरे चुनाव लड़ने की बात सुनकर तेजस्वी यादव राघोपुर छोड़कर भाग जाएंगे। उनको दो जगह से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह चर्चा चल रही है कि राघोपुर से जन सुराज के प्रशांत किशोर लड़ने आ रहा है, तो तेजस्वी यादव दूसरी सीट खोज रहे हैं। उनका भी हाल वही होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ। छोड़कर वायनाड गए, तो अमेठी से हार गए। चुनाव तो अब शुरू हो रहा है। आगे-आगे देखिए क्या हो रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम आज राघोपुर जा रहे हैं। हम वहां पर जनसुराज परिवार के जिन सदस्यों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिपत्य के खिलाफ जनसुराज की बात को घर-घर तक पहुंचाया है, उनसे बात करेंगे और उनकी भावना समझने का प्रयास करेंगे, ताकि रविवार को (कल) होने वाली केंद्रीय कमेटी की बैठक में उनकी बात को शामिल किया जाए।

प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं वहां पूरा दिन रहूंगा और ये समझने का प्रयास करूंगा कि वहां पर कौन सबसे बेहतर व्यक्ति है, जिसका नाम चुनाव लड़ने के लिए तय किया जा सकता है।”

उल्लेखनीय है कि राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है। राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जनता का आशीर्वाद मिला है। तेजस्वी यादव राघोपुर से लगातार दो बार से विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री क ाचेहरा भी हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सतीश कुमार को मात दी थी। 2020 में भी सतीश कुमार को ही हराया था।

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म-1 में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

कहां किस विधानसभा के लिए पर्चा होगा दाखिल

जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अ०जा०) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के प्रथम तल पर बनियापुर के लिए, ग्राउंड फ्लोर पर अमनौर के लिए, छपरा अनुमण्डल कार्यालय में छपरा के लिए जबकि मढौरा अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में मढ़ौरा व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में तरैया वहीं सोनपुर अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में सोनपुर व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्मेट के किट उसी कार्यालय से प्राप्त होंगे। इसके लिए समान्य वर्ग को 10 हजार और एससी-एसटी को पांच हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें वांछित जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर सभी आरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वहीं उनके स्तर पर भी गहन कार्यशाला का आयोजन कर व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा चुका है। सभी विधानसभा में एकरूपता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कोषांग सहायता या मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर सीसी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।

11 एवं 12 को नहीं नहीं होंगे नामांकन

डीएम ने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वहीं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत है। परंतु आयोग के निदेशानुसार एन0आई0 ऐक्ट 1881 के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। इस प्रकार 11 एवं 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों को आज के बाद 13 से 17 अक्टूबर का ही वक्त मिलेगा। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।

नामनिर्देशन हेतु आवश्यक जानकारियां

नाम निर्देशन पत्र प्ररूप-2ख दो प्रतियों में भरना होगा। उसके साथ, शपथ पत्र प्ररूप-26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खिचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र ‘ए’ एवं ‘बी’ की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्रत या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा।

क्या हैं अन्य शर्तें

अभ्यर्थी बिहार के किसी भी विधानसभा का मतदाता हो सकता है परन्तु प्रस्तावक को उसी विधान सभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी विधान सभा क्षेत्र के बाहर का हो तो, संबंधित निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी ने यदि विगत दस वर्षों में कभी सरकारी आवास का लाभ प्राप्त किया हो तो मकान किराया, बिजली बिल, टेलिफोन बिल एवं पानी के बिल का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नो ड्युज सर्टिफिकेट देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र सी-1 में एवं दलीय अभ्यर्थी द्वारा सी-2 में तैयार कर कम से कम तीन बार अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया में प्रकाशित/प्रसारित कराना होगा।

करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन

नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का पालन अक्षरशः करना है। अभ्यर्थी की मात्र तीन गाड़ियां ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि तक जा सकेंगी। अभ्यर्थी के साथ अधिकतम चार व्यक्ति ही नाम निर्देशन कक्ष में जाएंगे तथा अन्य प्रस्तावक को आवश्यक पड़ने पर आरओ के निर्देश पर बुलाया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी जुलूस में झण्डा, पताका, लाउडस्पीकर, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर नहीं आएंगे।

विधानसभा वार सर्विलांस टीम व चेक पोस्ट सक्रीय

प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। अभी तक एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैश, लीकर, मादक द्रव्य और हथियार और अपराधियों के परिगमन को रोकने के लिए विधानसभा वार 39 एफएसटी व 30 एसएसटी को सक्रिय कर दिया गया है। जिनके द्वारा गहन जांच अभियान चला कर जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 अन्तर्राज्यीय व अन्तरजिला चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें यूपी के बलिया से लगने वाली बॉर्डर के साथ पटना, वैशाली, आरा, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीमा शामिल हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गिरफ्तारी, बॉन्डडाउन, सीसीए आदि शामिल हैं। मतदाताओं के मनोबल वृद्धि के लिए अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्भावित अभ्यर्थियों और प्रस्तावक को जांच लेना चाहिए कि उनपर कोई पुलिस मामला लंबित न हो। अन्यथा उनकी नामांकन केंद्र से गिरफ्तारी हो सकती है।

प्रेस कांफ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares