Chhapra: सारण लोकसभा सीट हमेशा से चर्चा में रही है. एक ओर जहां लालू यादव की राजनीतिक शुरुआत इस क्षेत्र से हुई थी. वहीं दूसरी ओर केंद्र में दो बार मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी भी इसी सीट से जीत कर संसद तक पहुंचते हैं. 

चुनाव के दौरान चर्चा में रहने वाला सारण लोकसभा क्षेत्र इस बार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कारण इन दिनों सुर्खियों में है. राजद ने शुक्रवार को सारण लोकसभा सीट से लालू यादव के समधी व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया. जिसके साथ ही सियासी गलियारे में इस बात की जिक्र शुरू हो गई है कि तेज प्रताप यादव को उनके ससुर चंद्रिका राय को राजद का टिकट मिलना पसंद नहीं आया है.

राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि तेज प्रताप पार्टी के इस निर्णय को लेकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों से नाराज हैं.

सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव इस सीट पर अपने ससुर के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि यह सिर्फ कयास मात्र हैं. प्रत्याशियों के नामांकन और तेजप्रताप यादव के आधिकारिक बयान के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा.

बहरहाल सारण की जनता राष्ट्रीय जनता दल में फूट को लेकर चर्चाएं कर रही है. लालू यादव के जेल में रहते हुए अगर इस सीट पर तेज प्रताप यादव निर्दलीय लड़ते हैं तो यह राजद के लिए घातक साबित होगा और एनडीए प्रत्याशी की राह आसान हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा ने बैठक कर सारण लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है. शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैश्य वर्ग के 56 उप जातियों को एकत्र कर भावी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया.

उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्गार में सामूहिक रूप से स्वीकार किया कि कोई भी राजनीतिक दल वैश्यों को उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं देना चाह रहा है. अतः अपने वैश्य समाज को अपनी अस्मिता की रक्षा करने के लिए अपने बीच से एक वैश्य उमीदवार खड़ा करना अपने अस्तित्व को दर्शाने के लिए और संख्या बल को प्रदर्शित करने के लिए जरूरी जान पड़ता है.

सभा को सर्वश्री धर्मेंद्र कुमार साह (प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा), डॉ. हरिओम प्रसाद, अजय प्रसाद, राजू कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, जयचंद प्रसाद, उमाशंकर साहू, आदि ने संबोधित किया.

सभा का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया तथा धन्यवाद ज्ञापन गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया.

0Shares

पटना: दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने दस उम्मीदवारों की सूची जारी की. बिहार में होनेवाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस कोटे की कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी.
कांग्रेस की जारी सूची के मुताबिक, कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मो जावेद और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

0Shares

Patna: लोकसभा चुनाव के लिये महागठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. सीटों के बंटवारे के साथ ही प्रथम चरण के चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है.

महागठबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को गया से टिकट दिया है. वही नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विभा देवी को टिकट दिया गया है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के भूदेव चौधरी को जमुई से टिकट मिल है. औरंगाबाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के उपेंद्र प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा

ये है सीट शेयरिंग का फार्मूला
बिहार की 40 सीटों में से RJD-20, CONG-9, RLSP-5, HAM-3, VIP-3, राजद के कोटा से माले 1 सीट
पर चुनाव लड़ेगी.

0Shares

Patna: महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे की घोषणा की. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और मनोज झा ने सीट बंटवारे की घोषणा की.

बिहार की 40 सीटों में से RJD-20, CONG-9, RLSP-5, HAM-3, VIP-3, राजद के कोटा से माले 1 सीट
पर चुनाव लड़ेगी.

वही प्रथम चरण चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (HAM), नवादा से विभा देवी (RJD), जमुई से भूदेव चौधरी (RLSP), औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद (HAM).

जबकि विधानसभा उपचुनाव के लिए नवादा से HAM उम्मीदवार वीरेंद, डेहरी से मो फिरोज (RJD) बने प्रत्याशी.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही दिनांक 10 मार्च से ही 16वीं लोक सभा निर्वाचन के संदर्भ में आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही धारा 144 के तहत सारण जिला में निषेद्याज्ञा लागू कर दिया गया है.

ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक वर्जित

जिलाधिकारी के द्वारा रजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत दिशा निदेशों से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढ़ग से लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 144 के तहत शांति भंग करने के उदेश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह इक्कठ्ा नही होंगे. राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रर्दशन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के नही किया जाएगा, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक वर्जित रहेगा. कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नही करेगा, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो.

बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्षगण को सभी जरुरी प्रपत्र एवं निदेश की प्रति उपलब्ध करायी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार को पाँच साल का आय-कर रिर्टन, देश से बाहर की संपति का ब्यौरा, आपराधिक गतिविधि का संपूर्ण ब्यौरा देना होगा तथा इसका प्रकाशन प्रेस मीडिया के माध्यम से तीन बार निश्चित रुप से करानी होगी. राजनीतिक दल किसी प्रकार की बैठक की सूचना देंगे एवं उसकी पूर्वानुमति लेंगे. आदर्श आचार संहिता की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति भी शस्त्र का प्रर्दशन नहीं करेंगे एवं उसे अपने साथ लेकर नही चलेंगे.

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, निदेशक डी.आर.डी.ए., विशेष कार्य पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है. सूबे में 7 चरणों में मतदान होगा. सारण में पांचवे चरण में 6 मई और महाराजगंज में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.

 

पहले चरण में 11 अप्रैल को 4 सीट औरंगाबाद, गया, नवादा, जमूई में मतदान होंगे.

वही दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर में चुनाव होंगे.

तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 5 सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

चौथे चरण में 29 अप्रैल को 5 सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

पांचवे चरण में 6 मई को 5 सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, सारण, हाजीपुर में मतदान होंगे.

छठे चरण में 12 मई को 8 सीट वाल्मीकिनगर, प. चंपाराम, पू, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज सिवान, महाराजगंज में मतदान होगा.

जबकि अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को 8 सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान होंगे.

7 चरणों में होंगे चुनाव, 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 एवं 19 मई को होंगे चुनाव, मतगणना 23 मई को

मतों की गिनती 23 मई को होगी.

सारण में 5 वें चरण में मतदान होगा.
पांचवे चरण की अधिसूचना : 10 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 18 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच : 20 अप्रैल
नाम वापसी : 22 अप्रैल
मतदान की तारीख : 6 मई
मतगणना : 23 मई

महाराजगंज में 6 छठे चरण में मतदान होगा.

छठ्ठे चरण की अधिसूचना : 16 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 23 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच : 24 अप्रैल
नाम वापसी : 26 अप्रैल
मतदान की तारीख : 12 मई
मतगणना : 23 मई

0Shares

Chhapra: पंचायत उपचुनाव को लेकर जिले के 9 प्रखंडों में मतदान रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में हुइ. सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुई.

मुखिया समेत 16 पदों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. तदान केंद्रों का अपर समाहर्ता अरुण कुमार और डीएसपी रहमत अली ने निरीक्षण किया. जिले के 9 प्रखंडों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. 

सारण के 9 प्रखंड के 30 मतदान केंद्रों पर पंचायत उपचुनाव आज

मतदान के लिए 30 मतदान केंद्र बनाये गए थे. मतगणना 12 मार्च को होगी.

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्ध सैनिक बालों की व्यापक तैनाती होगी. सभी बूथों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे.

17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैंः सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा: चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है

3 जून को ख़त्म हो रहा है 16वीं #Loksabha का कार्यकाल: चुनाव आयोग

1.50 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल: चुनाव आयोग

#चुनाव2019 : इस बार 90 करोड वोटर वोट डालेंगे, जिनमें से 1.5 करोड पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT की व्यवस्था है, कुल 10 लाख पोलिंग बूथ हैं पिछली बार से 10% पोलिंग बूथ बढ़े हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव आयोग का ऐलान: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहले चरण का मतदान –
अधिसूचना – 18 मार्च
नामांकन – 25 मार्च तक
नामांकन वापसी – 28 मार्च
मतदान – 11 अप्रैल
गिनती – 23 मई

वोटों की गिनती 23 मई को होगी-मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

फेस 1 – 11 अप्रैल 2019
फेस 2- 18 अप्रैल
फेस 3 – 23 अप्रैल
फेस 4- 29 अप्रैल
फेस 5- 6 मई
फेस 6- 12 मई
फेस 7 – 19 मई
23 मई को मतगणना

0Shares

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम (www. chhapratoday.com) की हमेशा से कोशिश रही है कि आप तक सटीक और सही विश्वसनीय खबरें पहुंचाई जाए.

इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव 2019 के अपडेट्स आप तक पहुंचाने के लिए हमने अपने वेबसाइट में बदलाव किए हैं. हमने अपने वेबसाइट में एक खास सेक्शन LOK SABHA ELECTION 2019 बनाया है जिसके माध्यम से आप तक आम चुनाव की सभी जानकारियां पहुंचाई जाएगी.

उम्मीद है छपरा टुडे डॉट कॉम के माध्यम से आप चुनाव से जुड़ी तमाम खबरों पर नजर बनाए रखेंगे.

यहाँ क्लिक कर पढ़े सभी ख़बरें:  LOK SABHA ELECTION 2019

यदि आपके कोई सुझाव होतो हमें भेंजे

[contact-form-7 id=”36678″ title=”Contact form 1″]

0Shares

Chhapra: राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कहा है कि सारण में रेल चक्का कारखाना, डीजल इंजन कारखाना, जेपी यूनिवर्सिटी,. इंजीनियरिंग कॉलेज, डबल डेकर फ्लाईओवर ये सब राजद की देन है.गुरुवार को सारण जिला राजद कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बैठक में उन्होंने यह बात कही. इसके अलावें उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर जो विकास दिख रहा है वह सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव की देन है.

बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने की.
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. केंद्र सरकार इस संकट को उबारने में विफल रही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के लिए जनता जागरुक है. इस बार वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इस दौरान राजद पदाधिकारी एवं नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सारण लोकसभा सीट से राजद का जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा हम सभी युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे. इस बैठक में विधायक जितेंद्र राय, प्रो डॉ लाल बाबू यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, राजद सारण प्रवक्ता हरे लाल राय, सुनील राय, बबन जी, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

0Shares