Chhapra: शहर में अचानक मंगलवार को हुए मौसम में बदलाव ने जहाँ एक ओर शहर की सफाई व्यवस्था का राज खोल दिया वही इस बारिश ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विरोधियों को एक नया मुद्दा दे दिया है.

वर्षो बाद लोगो ने बारिश के बीच पत्थर (ओला ) का आनंद लिया. घरों से निकलकर और छतों पर इस ओलावृष्टि का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया लेकिन इन सब के बीच शहर में प्रतिदिन सफाई के नाम पर की जा रही लाखों रुपये के खर्चे की किताब खुल गयी.

करीब एक से डेढ़ घंटे की छिटपुट और तेज बारिश ने शहर में कई जा रही सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश के खत्म होने के बाद अमूमन शहर की कुछेक सड़को को छोड़कर लगभग सभी सड़के झील में तब्दील रही. हालांकि कुछ सड़को से घंटो बाद पानी निकल गया लेकिन अब भी कई सड़को पर जलजमाव है.

सरकारी बाजार और मौना चौक, साढा रोड की सड़क कीचड़ से लथपथ है. जहाँ लोगो का चलना बहु दूभर है.

लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सफाई और सड़के एक मुख्य मुद्दा है. राजनेता इन्ही सड़को से होकर जनता के बीच अपने को बेहतर बताकर, इन सड़कों की बेहतरी के लिए अपनी योजनाओं को बताकर एक बार फिर जनता के बीच पहुंचेगे.जनता भी उनसे विगत वर्षों के दौरान किये कार्यो का हिसाब मांग सकती है.

बहरहाल 5वें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. जिसमे शहर की सफाई और सड़क भी एक मुद्दा बनकर तैयार है.

0Shares

Chhapra: राजद के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रंजन यादव ने कहा कि घोषणा पत्र बिहार की जनता को गुमराह करने वाला है.

यह घोषणा पत्र केवल बिहार की जनता को जाति के नाम पर आरक्षण के नाम पर गुमराह करने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है किसी के बहकावे में नहीं आएगी.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में 19 महाराजगंज सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पार्टी के नेता विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

ई० सच्चिदानंद राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि महाराजगंज की जनता थोपे गए प्रत्याशी नहीं, बल्कि सर्व धर्म समभाव रखनेवाले, सर्वमान्य और विकास के लिए प्रयास करनेवाले अव्वल प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. इसीलिये 22 अप्रैल को दोपहर 01.15 बजे 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करूँगा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के आइकॉन हो सकते हैं, परंतु स्थानीय स्तर के भाजपा के साख पर बट्टा लगाने वाले नेताओं को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है, जिस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं का भी अपार समर्थन मुझे मिलेगा और लोकसभा चुनाव में विजय होऊंगा. महाराजगंज के लोग यह जानते हैं कि महाराजगंज के विकास के लिए कौन संकल्पित है और महाराजगंज के विकास के नाम पर आम अवाम का आशीर्वाद मुझे ही मिलेगा.

आपको बता दें कि ई० सच्चिदानंद राय भाजपा के विधान पार्षद है. महाराजगंज सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को फिर से टिकट दिया है.  

0Shares

New Delhi: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार भाजपा से अपना किनारा कर लिया. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आदि उपस्थित थे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रोत्साहित कर के सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि टैलेंट कांग्रेस के पास है. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान सबसे अधिक है.

इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर बिहार के पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ सकते है. 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra/Rivilganj: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सारण लोकसभा के क्षेत्र के छपरा विधान सभा क्षेत्र के सिताब दियारा में शुक्रवार को जनसंपर्क कर लोगों से एनडीए के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

विधायक श्री गुप्ता ने सिताब दियारा के छोटका बैजू टोला, गरीबा टोला, और प्रभुनाथ नगर में जनता से मुलाकात की और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


0Shares

Chhapra:  युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व सभापति सलीम परवेज ने सितारदियारा के लालाटोला, बैजुटोला, गरीब टोला में जनसंपर्क किया. सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को अधिक बहुमत से जिताने के लिए लोगों से अपील की.

इस अवसर पर सुनील राय ने कहा कि जेपी की धरती को चरण स्पर्श करता हूं. आप लोग एक हो जाइए भाजपा जुमलेबाज और ठग सरकार आप भोली भाली जनता को लॉलीपॉप दिखाने का काम करती है. जुमलेबाज नरेंद्र मोदी ने चुनाव में घोषणा किए थे कि हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपया आएगा क्या कोई भाई के खाते में 15000 तक आया और यहां के सांसद राजीव प्रताप रूडी सत्ता में रहकर सारण की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने सभी से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस अवसर पर मुखिया सुरेंद्र सिंह, राजद पंचायत अध्यक्ष रोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Ekma: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क तेज कर दिया गया है. महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व विधायक रणधीर सिंह इन दिनों जनसंपर्क में जुटे है.

श्री सिंह ने गुरुवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और जनता से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एकमा बाज़ार, रसूलपुर, परसागढ़, चनचौड़ा बाज़ार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामबहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुनाव अभियान को आगे बढाया.

इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अगर आदेश दिया तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) के नेता पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने छपरा में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह इस बार महागठबंधन के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जातिगत शर्तों पर उनका टिकट काट दिया गया.

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में से एकमा, मांझी और बनियापुर में भ्रमण के दौरान जनता ने आपार स्नेह दिया है. जनता की भावना को देखते हुए चुनाव लड़ने का ठोस निर्णय गोरियाकोठी, तरैया और महाराजगंज विधानसभा की जनता से मिलने के बाद लूंगा. श्री सिंह ने कहा कि समर्थकों ने महाराजगंज से चुनाव लड़ने के लिए जोरदार दबाब बनाया है. ठोस निर्णय जल्द ही लूंगा.

बता दें कि महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कल ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का साथ छोड़ कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) बनाने का ऐलान किया था.

0Shares

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पी. चिदंबरम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

देखियें VIDEO 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तिथि तय हो चुकी है. सारण संसदीय क्षेत्र से दो प्रमुख दलों ने अपने अपने उम्मीदवार के नामों को घोषणा कर दी है. जिसके बाद से दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति जनता के बीच बनानी शुरू कर दी है.

प्रमुख दलों द्वारा अपने प्रत्यासी को नाम की घोषणा के बाद मतदाता भी प्रत्यशियों से अपेक्षा के अनुरूप ही मतदान करने की जुगत में है.

इस क्षेत्र का इतिहास जितना ही गौरवशाली रहा है ठीक इसके विपरीत विकास गर्त में है. आलम यह है कि देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाला यह संसदीय क्षेत्र और यहाँ रहने वाले लोग आज भी इसके विकास की बाट जोह रहे है.

हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बेरोजगारी, शिक्षा और क्षेत्रीय विकास की तरह एक बार फिर विगत चुनाव की तरह औधोगिक नगरी मढ़ौरा चीनी मिल, खनुआ नाला और छपरा बायपास सड़क इस चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा बनेगा. हालांकि एक प्रमुख मुद्दा सड़क और बिजली इस बार के चुनावी मुद्दों से अलग रहेंगी. चूंकि केंद्र और राज्य सरकार ने इन दोनों ही क्षेत्रों में बढ़चढ़कर काम किया है.

चुनावी मुद्दों में याद रहता है मढ़ौरा

औधोगिक नगरी मढ़ौरा की बात करे तो यहाँ के लोगो ने अब चीनी मिल के पुराने अस्तित्व में आने का सपना देखना अब छोड़ दिया है. राजनेताओं ने भी धीरे धीरे इस मुद्दे से अपना किनारा कर लिया है हालांकि क्षेत्र के कुछ लोग अब भी इस आस में है चीनी मिल, सारण डिस्टिलरी ना सही किसी अन्य रूप में ही इस क्षेत्र का विकास हो जाये. जिससे कि इसकी गरिमा वापस लौटे. उधर मढ़ौरा में रेल इंजन फैक्ट्री ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. फैक्ट्री के निर्माण के साथ ही इस क्षेत्र के लोगो की आस जगी थी लेकिन फैक्ट्री के दो मुख्य स्तंभ फैक्ट्री के अन्य प्रदेशों में खुलने और मढ़ौरा फैक्ट्री सिर्फ रेल इंजन असेम्बलिंग फैक्ट्री बन जाने से यह आस भी टूट गयी. फिलहाल मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री पांच वर्षों के लिए जीई कंपनी के साथ अनुबंध पर कार्य कर रही है.


खनुआ नाला अधिसूचना के एक घंटे पहले शिलान्यास

सारण संसदीय क्षेत्र का छपरा शहर और इस शहर की चिर परिचित खनुआ नाला की समस्या. यू कहे कि दोनों एक दूसरे के पूरक है. चुनाव किसी भी पद का हो खनुआ नाला उसका मुद्दा बना रहता है. विगत दो तीन चुनाव की तरह एक बार फिर खनुआ नाला शीर्ष पर है. शहर से जल निकासी का एक मात्र साधन या तो अतिक्रमण का शिकार है या फिर नक्शे से गायब ही चुका है. एनजीटी के आदेश के बावजूद भी इस क्षेत्र में कोई कार्य नही हुआ. हालांकि अधिसूचना जारी होने के एक घंटे पूर्व आनन फानन में इसके जीर्णोद्धार का शिलान्यास कर यह जताने के प्रयास किया गया कि सरकार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है.

10 वर्षो में भी नही बन पाई 70 किलोमीटर बायपास सड़क

छपरा बायपास सड़क एक सपने की तरह हो गया है. छपरा से होकर सोनपुर तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 10 वर्षो का समय भी कम पड़ गया है. देश और राज्य मे जितनी तेजी से सड़के बनी उसकी अपेक्षा अगर प्रतिमाह आधा किलोमीटर का सड़क निर्माण हुआ रहता तो अब तक इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ती रहती. कहा जाता है सड़क और शिक्षा दो मुख्य कारक है क्षेत्र के विकास के लिए, लेकिन दोनों ही कारक सारण की शब्दावली से दूर है.

ऐसे में 2019 का लोकसभा चुनाव एक बार जनता के साथ खोखले वादों और उम्मीद के पिटारों के साथ लड़ा जाएगा. उम्मीदवार के शब्द बाण जनता को कितना सटीक भेद पाते है यह चुनाव परिणाम ही बता पायेगा. बहरहाल दो प्रत्याशियों के बाद और कितने योद्धा इस चुनावी रण में है यह नामांकन प्रक्रिया के दौरान पता चलेगा.

0Shares

पटना: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजप्रताप ने कहा, ”जैसे रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है वैसे ही सारण की सीट हमारे परिवार की पुश्तैनी सीट रही है और मैं अपनी मां राबड़ी देवी से अनुरोध करता हूं कि वे यहां से चुनाव लड़ें. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैं वहां से खुद चुनाव लड़ूंगा.

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो सारण सीट से चुनाव लड़ेंगे. सारण से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है.


शादी के कुछ दिनों बाद से ही परिवार से नाराज चल रहे और पटना में अलग रह रहे तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान परिवार से लेकर पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए और कहा कि आरजेडी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का बैठक स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित की गयी. एनडीए के जिला संयोजक व भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री सारण लोकसभा के प्रभारी जनार्दन ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में सारण सहित पूरे बिहार में मजबूत है. लोकसभा प्रत्याशी सबसे आगे है.

उन्होने कहा कि सारण की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीतकर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेगी. स्थानीय विधायक डॉक्टर गुप्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता अपना 35 दिन का समय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को दें और उन्हें जिताकर लोकसभा भेजने का कष्ट करें. जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कार्य के बल पर सारण में जीत हासिल करेगी.

0Shares