नई दिल्ली: म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान इन दिनों ‘दिल बेचारा’ फिल्म में अपने दिए गए म्यूजिक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक फैन्स का खूब दिल जीत रहा है. ए आर रहमान के गाने ‘खुलके जीने का’, ‘तारे गिन’ और ‘दिल बेचारा’ के टाइटल ट्रेक ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ए आर रहमान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर बॉलीवुड में उन्हें कम फिल्में क्यूं मिल रही हैं. साथ ही ए आर रहमान ने ये भी बताया कि इन पांच सालों में उन्होंने केवल पांच फिल्में ही की हैं.

एआर रहमान ने कहा, “मैं कभी भी अच्छी फिल्मों को ना नहीं कहता. लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो गलतफहमी के कारण, मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रही है. जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने दो दिनों में उन्हें चार गाने दे दिए. मुकेश छाबड़ा ने मुझे बताया, ‘सर कई लोगों ने कहा कि मैं आपके पास नहीं जाऊं. ए आर रहमान के पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कहानी पर कहानी सुनाई.’ मैंने कहा कि मैंने यह सुनी हैं, हां ठीक है. अब मुझे पता चला कि मुझे कम काम क्यूं मिल रहा है. और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रहीं. मैं डार्क फिल्में कर रहा हूं, क्योंकि यहां पर पूरी गैंग मेरे खिलाफ काम कर रही है. उनके बिना यह जाने कि वह कितना नुकसान कर रहे हैं.”

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं और लोग उन अफवाहों को सत्य मानकर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले पोस्ट को गंभीरता से न लें. पहले इनकी सत्यता की जांच करें। एक ऐसा हीं अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि निमोनिया का वैक्सीन कोरोना संक्रमितों के इलाज के में कारगर साबित हो सकता है. लेकिन अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. निमोनिया का टीका, जैसे न्यूमोकॉकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन इस कोरोनावायरस से बचाव नहीं कर सकती है. यह वायरस इतना नया और अलग तरह का है कि इसके लिए नए टीके की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ ने फैक्ट चेक में किया खुलासा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि की है कि निमोनिया के खिलाफ टीके, जैसे न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन, नए कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं. यह वायरस इतना नया और अलग है कि इसे अपना टीका लगाना होगा. शोधकर्ता कोविड-19 के खिलाफ एक टीका विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, और डब्ल्यूएचओ उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा है.

इसकी वैक्सीन या इलाज
कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है क्योंकि यह एक नया वायरस है. सोशल मीडिया की वजह से इस बीमारी को लेकर डर ज़्यादा है. सोशल मीडिया फैल रहे अफवाहों पर ध्यान न दें. कोरोना के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए विश्वसनीय स्रोतों का ही इस्तेमाल करें, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आईसीएमआर जैसे अधिकारिक वेबसाईट शामिल हैं.

इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं
• जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
• जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
• यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें

इन बातों का रखें खास ध्यान
• छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
• बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
• खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
• बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.
• कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें.
• अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण का सोलहवाँ  पदस्थापना समारोह सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का तीसरा पदस्थापना समारोह होटल राजदरबार में वर्चुअल आयोजन कर मनाया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा तथा विशिष्ट अतिथि PDG राकेश प्रसाद ने किया.सचिव का प्रतिवेदन अजय गुप्ता ने प्रस्तुत किया.

रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी को अध्यक्ष का पदभार सौंपा. रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव अजय गुप्ता ने नव निर्वाचित सचिव सोहन गुप्ता को सचिव का पदभार सौंपा. वहीं रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मो0 इरशाद को अध्यक्ष का पदभार सौंपा तथा सचिव के पद पर सैनिक कुमार ने नव निर्वाचित सचिव अभिषेक श्रीवास्तव को पदभार ग्रहण करवाया. रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर अजीत कुमार ने तथा सचिव पद पर साइमा हसन ने पदभार ग्रहण किया.

नव निर्वाचित रोटरी सारण के सचिव सोहन गुप्ता ने इस वर्ष 2020-21 के कैलेंडर पर प्रकाश डाला तथा रोटरी सारण के नव निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी  ने रोटरी सारण के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा अपनें पद की गरिमा को बनाए रखूंगा।इस अवसर पर दिलीप पोद्दार को रोटरी सारण की मानक सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर रोटरी सारण की पत्रिका समर्पण का विमोचन संपादक विकास कुमार ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा एवं पूर्व गवर्नर राकेश प्रसाद  के कर कमलों द्वारा करवाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष राजन गंगोत्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की, उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं, रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं,रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं,रोटरी नमामि गंगा पर भी कार्य कर रहीं हैं, रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदों तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा चंद्रकांत द्विवेदी ने की. आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।संचालन कार्यक्रम के संयोजक राजेश गोल्ड ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महेश कुमार ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अनुप कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रतनलाल, देव कुमार सिंह, सोहन गुप्ता, अजय प्रसाद, विनोद कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी के मो इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, निशांत कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी में लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के बैनर तले सदर अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन धर्मवीर ने अपने सालगिरह के अवसर पर ब्लड बैंक कैंपस में पौधा लगाकर तत्पश्चात उन्होंने ब्लड डोनेट भी किया.

उनहोंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं लोगों का ब्लड लेता था आज मैं खुद दे रहा हूं मेरा ब्लड किसी जरूरतमंद को जाए मुझे बहुत खुशी होगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं आप सभी भी ब्लड डोनेट करें, ब्लड देने में कोई दिक्कत नहीं होती है, ब्लड डोनेट करने में के बाद आपको बहुत ही फायदा होता है और मैं चाहता हूं हमारे समाज में जितने भी युवा साथी है वो ब्लड डुनेट करे.

अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि जब किसी को ब्लड की जरूरत हो हमारे क्लब से संपर्क करें. हम लोगों की कोशिश रहती है कि जितने भी जरूरतमंद व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई डोनर उनके साथ नहीं है. हमलोग उन लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेगे.

वही सचिव आलोक गुप्ता ने कहा की हमे खुशी होती है कि हमारी टीम के सभी सदस्य ब्लड के प्रति तत्पर रहते हैं और जिस किसी जरूरतमंद को जरूर पड़ता है. ब्लड अपना देते हैं पीछे नहीं हटते. लायन संदिप गुप्ता ने भी युवा साथियों से अपिल की आप भी आगे आए और रक्तदान करे अच्छा लगता है.

इस मौके पर लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण कुमार पांडेय, पिन्टू गुप्ता, सूरज आनंद, राजू जी, अनुरंजन कुमार, अभिजित कुमार सिंह, लियो के अध्यक्ष धनंजय कुमार आदी मौजूद थें.  उक्त जानकारी लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के सचिव आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

Chhapra: सेवा के उद्देश्य से लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद का गठन हुआ. जिसमें चार्टर अध्यक्ष लायन अमरनाथ, चार्टर सचिव लायन आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन प्रकाश कुमार गुप्ता बने.

पीआरओ राजू कुमार विश्वकर्मा बनाये गए. इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अमरनाथ ने कहा कि नई टीम ऊर्जा से भरी हुई है, हमसभी मिलकर क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. वहीं चार्टर सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में समाज सेवा के भाव से बेहतरीन कार्य किए जाएंगे.

इस अवसर पर लायन अमरनाथ, लायन आलोक गुप्ता, लायन प्रकाश कुमार गुप्ता, लायन संदीप गुप्ता, लायन सूरज आनंद, लायन पिन्टू गुप्ता, लायन धर्मजीत रंजन, लायन नारायण कुमार पांडेय, लायन राजू विश्वकर्मा, लायन राकेश, लायन संजय गुप्ता, लायन अभिषेक किशोर, लायन कुलदीप गंगोत्री, लायन रधुवीर कुमार, अनुरंजन, अभिजीत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पाण्डेय, सौरभ राज आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर छपरा सदर अस्पताल स्थित उपस्थित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. क्लब के सदस्यों द्वारा चिकित्सकों को पीपीई किट दिया गया.

क्लब के कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से पूरा विश्व परेशान है. इस संकट की घड़ी में जो अपनी जान को दांव पर लगाकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं हमारे डॉक्टर को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया है. कोरोनावायरस से बचने के लिए पीपीई किट दिया गया.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, लियो चेयर पर्सन विकास गुप्ता, संजीव कुमार, संतोष साह, लियो अध्यक्ष विकास समर आनंद, अली अहमद, वसीम पठान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 1 जुलाई से रोटरी इंटरनेशनल की परम्परा के अनुसार नए सत्र की शुरुआत होती है. इस अवसर पर रोटरी सारण क्लब की नयी टीम ने धमाकेदार पारी की शुरुआत करते हुए सबसे पहले प्रगति नगर (शिव बाजार) में गरीब भूखे मजदूरों को स्वादिष्ट भोजन कराया.

तत्पश्चात डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस प्रक्रिया में डॉ. आर. सी. पाण्डेय, डॉ. आशुतोष कुमार दीपक, डॉ. आर. के. गुप्ता, डॉ. रवि कुमार गुप्ता, डॉ. मदन गुप्ता, डॉ. रवि रंजन को सम्मानित किया गया. साथ ही स्थानीय पार्टी क्लब एवं जन्नत पैलेस में फलदार आम के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया.

सभी कार्यक्रम में अध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी, सचिव सोहन कुमार गुप्ता के साथ राजेश फैशन, पंकज कुमार, राजेश गोल्ड, मदन गुप्ता, अजय कुमार, विकास कुमार, अजय गुप्ता, प्रदीप कुमार, वासुकी गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण और जेडआरआर निकुंज कुमार ने कन्ट्रोल रूम के बाहर यातायात नियम बोर्ड का अनावरण संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात कन्ट्रोल रूम के प्रांगण में पौधरोपण किया.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा हम सभी को यातायात नियम का पालन करना चाहिए इसमें अपना हीं फायदा हैं हेलमेट का सदैव उपयोग करें, हेलमेट हर मौसम में हमारे सर को बचाता हैं तथा दुर्घटना होंने पर भी हमें जीवन दान देता हैं. यातायात नियम का पालन करना हमारा कर्त्तव्य भी हैं और फायदेमंद भी हैं, यदि हम यातायात नियम का पालन करतें हैं तो हमारा सबकुछ बचता हैं.

चिकित्सक को धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहा जाता हैं, आज उनके सम्मान का दिन है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सको का कार्य सराहनीय हैं. चिकित्सक दिवस के अवसर पर छपरा शहर के गणमान्य चिकित्सक डॉ सी0 एन0 गुप्ता, डॉ शालीग्रांम विश्वकर्मा, डॉ एस एस रजा, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सैयद सोहैल अखतर, डॉ शम्भू कुमार को उनके क्लीनिक पर जा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव सचिव, मो इरशाद अध्य्क्ष, आलोक कुमार सिंह, नवनीत कुमार, महताब आलम, अवध बिहारी, सत्यम कुमार, निशांत कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, रणविजय राणा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया.
इस दौरान सभी ने सामाजिक दूरी का भरपुर पालन किया.

0Shares

Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब (Leo Club) डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा आयोजित ई कॉन्फ्रेंस में लियो क्लब छपरा सारण के निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को सर्व सम्मति से नए सत्र 2020-21 के District President चुना गया.

ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन लायंस क्लब के वर्तमान जिलापाल लायन डॉ अमिताभ चौधरी एवं लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल के नेतृत्व में जिला के सभी लियो क्लब के साथ की गई. Leo District President का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी जिम्मेवारी पहले से और ज्यादा बढ़ गई है. इसे वह सकारात्मक रूप में लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि बिहार के वैसे जिले और शहर जहां लियो क्लब नहीं है वहां के युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक कर लियो क्लब का गठन किया जाएगा. क्योंकि बिहार के अभी कई ऐसे शहर हैं जहां कोई भी स्वयंसेवी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य नहीं करती है. तो वहां तक पहुंचना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वही पूरे बिहार से लियो क्लब छपरा सारण के लियो साकेत श्रीवास्तव को Leo District President चुनने के बाद उन्हें “सारण का गौरव” बताते हुए लायन एवं लियो क्लब के सदस्यों ने बधाइयां दी हैं.


इस मौके पर इ कॉन्फ्रेंस में कटीहार से लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सूरज शर्मा, विकास खांडेलिया, छपरा से अमरनाथ, अली अहमद, आलोक गुप्ता, सुशांत, सोनू सिंह, लिचंदन कुमार, बेतिया से लायन कैबिनेट सेक्रेटरी जमील बार्मिकी, पटना से नेहा प्रसाद, कटीहार से पंकज पूर्वे, गुवाहाटी से ऋषभ बजाज, कोलकाता से आयुष बागला, बेगुसराय से संजीव मसकरा आदि सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: वैश्य महासभा के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जन जागरण करते हुए 5 हज़ार मास्क का वितरण हुआ. कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठीलाल प्रसाद के नेतृत्व में आज नगर थाना चौक से लेकर मौना चौक छपरा तक के दुकानदारों, ठेला चालकों, रिक्शा चालकों एवं आमजनों के मध्य 5 हज़ार मास्क का वितरण किया गया.

विदित हो कि वैश्य महासभा के द्वारा गुदरी बाज़ार छपरा में भी 3 हज़ार मास्क का वितरण किया गया था. महासभा के द्वारा मास्क का वितरण लोगों के बीच इस महामारी से बचाव हेतु एवं जागरूकता फैलाने के क्रम में किया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में मास्क का उपयोग करे और अपने आप को कोरोनावायरस जनित बीमारी के संक्रमण से बचाए. महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने लोगों को बताया कि अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, ना ही कोविड 19 का कोई टीका ही अभी तक विकसित हो पाया है. इस हिसाब से कोरोना बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना, बार-बार हाथों को साबुन-पानी से धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, छिकते-खांसते वक्त मुंह एवं नाक को हाथ से ढकना, ताजा, स्वास्थ्यकर एवं शाकाहारी भोजन करना तथा बिना काम के घर से बाहर न निकालना हीं सुरक्षात्मक उपाय है.

इस कार्यक्रम में वीरेंद्र साह मुखिया, छठीलाल प्रसाद, मोहन गुप्ता, विद्यासागर विद्यार्थी, अजय प्रसाद एलआईसी, राम नारायण साह, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, संजय कुमार, रवि भूषण हसमुख, राजेश कुमार बम, योगेंद्र प्रसाद, सीता राम साह, श्रवण कुमार सोनी, डॉ बी पी गुप्ता, चंदन प्रसाद, जयचंद प्रसाद आदि व्यक्तियों ने अपना-अपना समय देकर लोगों के बीच मास्क वितरण में सहयोग प्रदान किया.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया. सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष कबीर को बनाया गया. वही सचिव संतोष कुमार बंटी और कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी को बनाया गया. कोविड-19 की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी.

मनोनीत अध्यक्ष लायन कबीर ने सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि क्लब द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर लगातार 30 दिनों तक शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया जो काफी सराहनीय है. अगले 1 वर्ष वर्ष में मेरी कोशिश होगी कि क्लब को नए मुकाम तक पहुंचाऊं.

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और विकी गुप्ता, संयुक्त सचिव धीरज कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष साह, टेल ट्विस्टर जयप्रकाश कुमार, टेमर दिनेश कुमार उर्फ ढुंमुन, लियो क्लब के चेयर पर्सन विकास कुमार को बनाया गया है. मेंबर शिप चेयरपर्सन विकी बाबू, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर कन्हैया कुमार, सर्विस चेयरपर्सन विभूति कुमार को बनाया गया है.

कार्यकारिणी गठन होने पर सत्र 2019- 20 के अध्यक्ष मयंक जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल सहित क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

0Shares

CHHAPRA: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में रविवार को छपरा में शाम ए शुक्रिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

सचिव का प्रतिवेदन रोटरी क्लब सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया. सचिव अजय कुमार गुप्ता ने एक वर्ष में रोटरी क्लब सारण द्वारा किए गए कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर बिन्दु सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया.

बेस्ट रोटेरियन आफ द इयर- श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी क्लब सारण.

बेस्ट उपस्थिती- मनोज कुमार गुप्ता, बेस्ट फैलोशिप- अजय कुमार.
बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन- राजेश जायसवाल, अजय कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार,
बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन- राजेश गोल्ड, पंकज कुमार,
बेस्ट सपोर्टिंग पार्टनर- रोट्रेक्ट क्लब सारण, रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी,
बेस्ट सपोर्टिंग डॉक्टर्स – डाॅ राजीव रंजन, डॉ सैयद सुहैल अख्तर, डॉ ब्रजेश कुमार मिश्रा, डॉ शम्भू कुमार, डॉ रवि कुमार गुप्ता.

मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर बिन्दु सिंह ने अपने सम्बोधन में रोटरी क्लब सारण द्वारा किए गए कार्यो की प्रसंशा की। उन्होंने कहा मंडल 3250 बिहार झारखंड में रोटरी क्लब सारण सबसे ऊर्जावान क्लब हैं. कोरोना जैसी महामारी में भी रोटरी क्लब सारण ने अच्छा कार्य किया हैं. काफी मात्रा में अनाज का वितरण तथा मास्क का वितरण किया गया जो सराहनीय हैं. क्लब के सदस्य हमेशा एक पोशाक में तथा अनुशासित रहते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार सिंह ने किया. सार्जेंट एट आर्म की रिपोर्ट दिनेश कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

0Shares