मेलबर्न: भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों को भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया.

कैनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एएनयू) के प्रतिष्ठित प्रोफेसर चेन्नुपति जगदीश, न्यू साउथ वेल्स में नेत्र चिकित्सक जय चंद्रा और मेलबर्न के एक दंत चिकित्सक संजीव कोशी को वर्ष 2016 का आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया दिया गया, जिसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया दिवस के दिन हुई.

जगदीश को यह अवार्ड भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया. उन्हें कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एसी) चुना गया.

नैनोटेक्नोलॉजी पर काम करने वाले जगदीश ने कहा ‘‘एएनयू में मेरे अनुसंधान समूह के साथ 25 साल से भी अधिक समय के कार्य के लिए यह अद्भुत सम्मान है.’’ वेस्टमेड अस्पताल में विटरियोरेटिनल सर्जरी के प्रमुख चंद्रा को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. वह आंख के डॉक्टर हैं.

उनके हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘मैं बहुत अधिक प्रसन्नता दिखलाने वाला व्यक्ति नहीं हूं लेकिन सम्मान मिलने से मैं काफी प्रसन्न हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘जिस क्षेत्र में मैंने विशेषज्ञता हासिल की, आंख की सर्जरी के क्षेत्र में वह सबसे अधिक मुश्किल क्षेत्र में से एक है. ईश्वर ने मुझे यह कौशल दिया है और ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छा जीवन दिया है.’’

मेलबर्न में रहने वाले कोशी को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस साल के ऑस्ट्रेलिया दिवस सम्मान में 600 लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें मानवीय मिशनों के लिए और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है.

0Shares

ढाका: 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित ‘निंदात्मक टिप्पणियां’ करने पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 दिसंबर को एक परिचर्चा में 70 साल की खालिदा ने 1971 के मुक्ति संग्राम में मृतकों की संख्या पर ‘शंका जताई थी.’ बांग्लादेश नेशनल पार्टी की प्रमुख ने कहा था कि इसपर विवाद है कि मुक्ति संग्राम में कितने लोग शहीद हुए थे. विवादों पर ढेर सारी किताबें और दस्तावेज भी हैं. खालिदा की बीएनपी कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी की अहम सहयोगी पार्टी है. जमात ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी का विरोध किया था.
सत्तारूढ़ अवामी लीग, 1971 के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोग और उस संग्राम में शहीद हुए लोगों के परिवार ने जिया की टिप्पणी पर तीखी टिप्पणी की थी.

0Shares

नई दिल्ली: मिस्र से रूस जा रहा विमान सिनाई में क्रैश हो गया है।  विमान में 200 से ज्यादा यात्रियों सवार थे। विमान ने शर्म अल शेख से रुस के लिए उड़ान भरी थी। पहले इसके लापता होने की खबर थी, लेकिन मिस्र के पीएम ने इसके क्रैश होने की पुष्टि कर दी है। सिनाई में उडान भरने के बाद रूस के विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था।

मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि एक रूसी यात्री विमान उनके देश के अशांत सिनाई प्राय:द्वीप में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

0Shares

काठमांडू: विद्या देवी भंडारी को नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है. वे नेपाल के सत्तारूढ़ दल CPN-UML की नेता है. उन्होंने चुनाव में 327 वोट हासिल किए, जबकि उनके विरोधी नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुल बहादुर गुरूंग को 214 वोट मिले.

विद्या देवी निवर्तमान राष्ट्रपति रामबरन यादव की जगह लेंगी, जिन्हें नेपाल को एक गणराज्य घोषित किए जाने के बाद 2008 में देश का पहला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था. गत 20 सितंबर को नेपाल के संविधान के लागू होने के साथ ही संसद सत्र शुरू होने के एक महीने के अंदर नए राष्ट्रपति का निर्वाचन जरूरी था.

विद्या देवी भंडारी CPN-UML की उपाध्यक्ष व पार्टी के दिवंगत महासचिव मदन भंडारी की पत्नी हैं. उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 1979 में एक वामपंथी छात्र आंदोलन से की.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी नेपाल की राष्ट्रपति को शुभकामनायें दी है.

0Shares

वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का और नियंत्रण रेखा पर हिंसा का मुद्दा भी आया और दोनों नेताओं ने सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए ‘सतत और लचीली’ भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया की वकालत की.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी दोनों नेताओं के संयुक्त बयान में भारत-पाक वार्ता का उल्लेख था और साथ ही कश्मीर समेत दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों के समाधान की जरूरत का जिक्र था. बयान के मुताबिक ओबामा और शरीफ ने इस बात को रेखांकित किया कि पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय संबंधों में सुधार से क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए संभावनाएं वृहत्तर तरीके से बढ़ेंगी. दोनों नेताओं ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जताई और दोनों पक्षों को स्वीकार्य प्रभावी प्रणाली तथा विश्वास बहाली के कदमों के लिए समर्थन जताया. शरीफ ने ओबामा को लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठनों समेत संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित लोगों और संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के पाकिस्तान के संकल्प से भी अवगत कराया. पाकिस्तान के मौजूदा परमाणु शस्त्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बीच दोनों नेताओं ने परमाणु आतंकवाद के बने हुए खतरे पर भी चर्चा की तथा इस तरह के हथियारों के उत्पादन की गति पर भी फिक्र जताई.

0Shares

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केन्द्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं.

0Shares