Chhapra: शहर के धर्मनाथ मंदिर में सोमवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति और 39 की युवती ने सात फेरे लिए. एकमा नगर पंचयात के वार्ड पांच के निवासी अशोक श्रीवास्तव ने युवती के साथ शादी रचाई.

इस शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि अशोक की शादी 30 वर्ष पहले हुई थी. उनकी पहली पत्नी की तबियत ख़राब होने के कारण दो माह पहले उनका निधन हो गया था. जिसके बाद अशोक की 101 वर्षीय वृद्ध मां ने उन्हें दूसरी शादी के लिए राजी किया और उनकी शादी आरा के एमएम श्रीवास्तव के पुत्री से तय कर दी.

जिसके बाद धर्मनाथ मंदिर में सोमवार को उनकी शादी करा दी गयी. इस शादी के बाद दोनों परिवार काफी खुश दिखे.

0Shares

नई दिल्ली: IRCTC ने देशभर में चलने वाली राजधानी और दुरंतो ट्रेनों के खाने के मेन्यू में बदलाव किया है. इन ट्रेनों में पहले 900 ग्राम मात्रा का खान-पान दिया जाता था. अब इसे घटाकर 750 ग्राम कर दिया गया है. सूप की जगह यात्रियों को अब ग्रीन टी मिलेगा, वहीं ढोकला, उपमा, इडली और सांभर का विकल्प खत्म कर दिया गया है, जबकि खाने में बोनलेस चिकन को शामिल किया गया है.

IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया की राजधानी और दुरंतो के प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए लंच और डिनर से पहले दिया जाने वाला सूप अब नहीं दिया जाएगा. इस श्रेणी के लोगों को दिए जाने वाले वेज और नॉनवेज डिश के वजन को डेढ़ सौ ग्राम घटा दिया गया है. नॉन वेज खाने वाले यात्रियों को अब बोनलेस चिकन परोसा जाएगा तो वहीं वेज खाना खाने वाले यात्रियों को ड्राई सीजनल वेजिटेबल परोसी जाएगी.

IRCTC के नए मेन्यू के मुताबिक प्रथम श्रेणी के यात्रियों को वेलकम ड्रिंक के तौर पर फ्रूट जूस, कोकोनट वाटर, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक दिया जाएगा. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं है. मार्निंग टी के तौर पर प्रथम श्रेणी के यात्रियों को डाइजेस्टिव बिस्किट चाय और कॉफी दी जाती है. अब इसमें ग्रीन टी को शामिल कर दिया गया है.

प्रथम श्रेणी के यात्रियों को लंच और डिनर में सौ ग्राम चावल, सौ ग्राम रोटी और पराठा, डेढ़ सौ ग्राम दाल पनीर और चिकन परोसा जाएगा. इसके साथ सौ ग्राम दही, अचार और मीठा भी दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छात्र संगठन एसएफआई से जुड़े B.Ed छात्रों की बैठक मंजर रिजवी भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मनीष रंजन सिंह ने की. एसएफआई जिला सचिव शैलेन्द्र यादव ने कहा कि बी.एड कोर्स हेतु फी निर्धारण उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक मे गरीब छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को उच्च न्यायालय मे पूनर्विचार याचिका दायर करना चाहिए. लेकिन सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करना नही चाहती है. जो गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने की साजिश परिलक्षित कर रहा है. जिसके खिलाफ एसएफआई सड़क पर उतरेगी.

बैठक मे यह सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सोमवार को शिक्षा मंत्री से मिलकर स्मार पत्र सौपा जायेगा. जुलाई के प्रथम सप्ताह मे कुलाधिपति से एक प्रतिनिधिमण्डल मिलकर छात्रों के पक्ष को रखेगा. उच्च न्यायालय मे भी पुनर्विचार याचिका दो दिनों के अंदर दायर किया जायेगा.

बैठक में मुख्य रुप से छात्र अध्यापक दिपक राज, सुमित अग्रवाल, निकेश सिंह, कुणाल सिंह, सुरभि कुमारी, नेहा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलसचिव की नियुक्ति की है. प्रो डॉ केदारनाथ को प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया गया है. वे अगले कुलसचिव के योगदान देने तक इस पद पर रहेंगे.

डॉ केदार नाथ ने बताया कि कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के द्वारा उन्हें दी गयी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभाएंगे.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बीते दिनों कुलपति और कुलसचिव के बीच हुई बकझक की घटना के बाद कुलसचिव डॉ सैयद रजा ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राजभवन से नए कुलसचिव का नाम आने तक कुलपति ने  कुलसचिव की नियुक्ति की है. डॉ केदारनाथ इससे पहले विवि के पीआरओ थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध बी० एड० कॉलेज के छात्राध्यापक फी में बढ़ोत्तरी को लेकर कुलपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि अभी हाईकोर्ट के तरफ से इस प्रकार का कोई भी पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है.

बीएड छात्राध्यापकों का कहना है कि यदि पूर्व में द्वितीय वर्ष में निर्धारित शुल्क 42 हजार से ज्यादा कॉलेजों के द्वारा नामांकन हेतु मांग की गई थी. इसके विरोध में छात्राध्यापकों द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

उक्त मौके पर सुमित कुमार, जनार्दन यादव, पंकज कुमार, सागर कुमार, ज्योति, रंजन श्रीवास्तव ,नीरज, मनीष, विक्की, मंटू कुमार यादव, दीपक, साकेत श्रीवास्तव, प्रकाश रमन आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: Saran Police have nabbed miscreants connected with Dacoity in village Bareja under Doudpur PS and loot of over five lakh of rupees of Power Distribution Company. The dacoity was committed by miscreants wearing ‘Khaki’ dress on last Sunday night while the power company cash was looted on 14th of this month near Baniapur Mela area while going to Bank.

Disclosing this Saran S.P. Har Kishore Rai informed the local Media Persons that in case of dacoity, the Police have arrested Ajay Nut, Makhan Singh, Lakhan Singh and Sujit Singh, all residents of village Bangra under Doudpur PS area. They have recovered looted cash, ornaments and Police dress used during dacoity. The SP said Sujit has history of committing crime while history of others is being investigated. 

In another sensational recovery, the Police have arrested two persons with recovery of looted cash of Rs 14 thousand concerning Power Distribution Company.

The arrested persons have been identified as Guddu Singh, resident of Telpa Mohalla under Chhapra Town PS area and Chandan Kumar, resident of Badhopur under Baniapur PS area. The arrested miscreants have also revealed the names of their accomplices in this crime.

0Shares

Chhapra(H.K.Verma): Conducting a workshop on “Yoga Dwara Sampurna Swasthya” (Maintenance of Good Health by means of Yoga) in local J.P.University Senate Hall, Dr. B.K.Chandrashekhar, A Raj yogi and Faculty member of Rajyoga Education and Research Foundation, New Delhi, said on recently that most of the diseases in human beings are Psychosomatic and could be treated with the help of Psychoneurobics. The workshop organized jointly by University NSS (National Service Scheme) Unit and local chapter of Brahama Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya was presided by the Vice Chancellor Prof. Hari Kesh Singh.

Describing the advantages of Psycho Neurobics, Chandrashekhar said “Body, mind and soul are the main components of human happiness” adding human body has a specialized energy system and any imbalance in this system is visible in the form of diseases. He suggested concentration to cure and unleash healing power of mind. He compared the human body as a Cell Phone in which our body could be compared with body of the cell phone, water, blood and chemicals of the body as battery of the phone, Soul as SIM of the phone, Emotional signal network from mind as Signal of the phone and intellect with point of the switch board. By means of apparatus, he measured the energy level, aura etc in some of the students present in the workshop. He said that as the cell phone needs charging of battery regularly, human beings require regaining energy by taking rest and charged water.

Elaborating ‘Yoga’, the VC Prof. Singh said that every Labourer, Masion, Farmers etc are real Yogi as they work with balancing mind and body. “The real meaning of Yoga has been balance of body and mind” said the VC emphasizing concentration which been key to any success. Several teachers present in the workshop also expressed their views on this subject.

NSS Coordinator Prof. Harish chandra proposed Vote of thanks.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कुलपति डॉ० हरिकेश सिंह के अध्यक्षता में योग दिवस कार्यक्रम प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित था.

इस कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि योग ही जीवन है. श्रेष्ठ चेतना से सकारात्मकता उत्पन्न होती है. जो सतत विकास की कुंजी है. उन्होंने कहा कि आयुष एवं योग विधि जीवन को सुव्यवस्थित, दीर्घायु बनाने में मदद करता है.

इस अवसर पर डॉ डीके चंद्रशेखर कुमार जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग वैज्ञानिक हैं, विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ० मृदुल शरण, डॉ एच के वर्मा, डॉ उषा वर्मा, डॉ चिरंजीव लोचन, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. सभा का संचालन प्रो० डॉ० हरिश्चंद्र ने किया.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ी छात्राओं ने जयप्रकाश महिला कॉलेज में पार्ट वन के परीक्षा फार्म भरने में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लिए जाने का बुधवार को विरोध जताया.

छात्रों ने विरोध जताते हुए निर्धारित शुल्क से अधिक लिए गए पैसे को वापस करने की मांग की. विद्यार्थी परिषद् की कॉलेज अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि निर्धारित शुल्क 420 के बदले 595 रूपया लिया गया है.

विरोध करने वालों में जेपीएम छात्र संघ उपाध्यक्ष शालू पांडेय, कोषाध्यक्ष ललिता कुमारी आदि थी.

0Shares

Chhapra: Timely action by Police at Tekniwas under Revelganj police station area saved Lakhs of rupees from loot by miscreants on Tuesday night.

Disclosing this Saran SP Har Kishore Rai informed the Media Persons on Wednesday that a Police team, on a tip off, rushed to the spot where two of the miscreants were trying to break an ATM of Tata Indi Cash Bank.

The Police have arrested two miscreants with tools, ATM cards, Cell Phone and Aadhar Card.

They have been identified as Amit Kumar Pandey of Dahiyawan Tola under Mofussil PS area and Nishant Kumar of North Dahiyawan under Town PS area, the SP said.

 
0Shares

Chhapra: With arresting of 4 members of a veteran bike lifter’s gang on Tuesday, Saran Police have felt sigh of relief.

Saran SP Har Kishore Rai said to chhapratoday.com that a team of Police officers was formed to nab the miscreants who were very active in and around Chhapra town these days. This team has been successful in arresting of four miscreants with recovery of 9 stolen bikes and 2 chassis of bikes.

He further said that the miscreants were active in lifting and sale of the parts or the entire bikes in Ballia district of UP and also used the stolen bikes in transportation of banned liquor.

The arrested miscreants have been identified as Dharmendra kumar Sah, Vishwakarma Rai, Anil Rai and Nanku Rai, residents of Sarha mohalla under Mofussil PS of this town.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी से इंसान से लेकर जानवर तक परेशान है. इंसान तो पानी की तलाश कर लेता है पर बेजुबान जानवर पानी के लिए भटकते रहते है.

छपरा शहर के कुछ युवाओं ने कुछ वीडियो हमें भेजे है जिसमे जानवर गर्मी से निजाद पाने के लिए प्रयास करते दिख रहे है. आप भी देखिए इन वीडियोज को.

हम आप सब से एक अपील करते है कि अपने घर के बाहर पानी से भरा एक बर्तन जरूर रखे ताकि लावारिश और सड़क पर घूमने वाले जानवर अपनी प्यास बुझा सकें.

सभी video: वरुण कुमार

0Shares