Chhapra: विजय दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने बांग्लादेश के रोट्रेक्ट क्लब अॉफ मौलवी बाजार डिलिजेनट सिटी के साथ मिलकर स्थानीय कला पंक्ति आर्ट पेंटिंग स्कूल में आर्ट मास्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में नितिश प्रसाद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इंटरनेशनल पेंटिंग सर्टिफिकेट देकर विजेता नितीश प्रसाद को सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा प्रतियोगिता में जीत हार होतीं रहतीं हैं हारने वालों प्रतियोगियों को हताश होने की जरूरत नहीं हैं बल्कि अपनी कमी को दूर करने की जरूरत हैं जिससे अगली प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें.

इस दौरान कला पंक्ति स्कूल के संस्थापक सेंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जयसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, प्रोजेक्ट चैयरमैन निरव कुमार, निकुंज कुमार समेत आर्ट स्कूल के बच्चे उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra (H.K. Verma): Ramkrishna Mission Ashram with its headquarters and a different branch centres, including one at Chhapra, has achieved excellence in different fields of service during 2017-18. Chhapra Ashram alone has provided tutorial education, distributed study materials, daily Tiffin, milk, school uniforms to about 1,182 children of poor families enrolled in Latu Maharaj Pathshalas located in its premises and in rural areas.

Disclosing this Swami Atidevanand ,Secretary of Chhapra Ashram said on Monday that some of the important achievements of the Mission include Pandit Deendayal Rashtriya Krishi Vigyan Protsahan Purashkar to Divyayan Krishi Vigyan Kendra of Ranchi Morabadi Ashram at National level by the Indian Council of Agricultural Research, Listing of Ramkrishna Math and Ramkrishna Mission in the World Book of Records (London) and many more awards to our schools and Colleges.

Swami Ji further informed that the College of Education at Coimbatore has been awarded A++ grade while Vivekananda College Chennai Vidyapeeth has secured A+ grade. “The Vivekananda Centenary College at Rahara has been declared autonomous by the UGC for six years” adding that Vishakhapatnam centre has started Vivek Institute of Excellence with introducing life –enhancing courses and programmes for the youths.

Chhapra centre alone has treated 37,176 patients through Allopathy system (including Cataract operation of 1,931 patients), 2,878 through Homoeopathy and 3,171 patients through Ayurvedic system at its OPD (Out Patient Department) with the help of eminent local Doctors. Chhapra Ashram has also distributed winter and distress relief clothes and study materials to students including running a Library with reading room for students, said. He mentioned that 72.74 people have been given medical aid through 10 hospitals,80 dispensaries,40 mobile medical units and 928 Medical camps by spending Rs.227 crore. Likewise, Rs.324 crore has been spent on different educational work during this year. The Mission has spent Rs.71 crore on rural and tribal development benefitting 42.86 lakh of people, he said.

0Shares

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस छपरा शाखा के द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो छपरा के मुख्य मार्गो से होकर निकला. हॉली क्रॉस स्कूल का नर्सरी क्लास के छात्रो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. रैली का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पड़ने वाले प्रतिकुल असर को दूर करने के लिए जागरुकता संदेश दिया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के युवा कार्यकर्ताओं ने यह निश्चय किया कि छपरा एवं आसपास प्लास्टिक कैरी बैग का पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेंगे, जिसे पर्यावरण एवं जलवायु शुद्ध रहे.

कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता, व्यपारी, फेरीवाला, खाद पदार्थ प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करें. इसके लिए सभी को जागरुक किया जाएगा. दूध एवं दूध उत्पादो के प्रयोग वाले प्लास्टिक थैलो पर छूट प्रदान की गई है. पौधशाला में पौधे उगाने हेतु प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक पात्रों को कैरी बैग नहीं माना जाएगा. प्लास्टिक थैली के विकल्प हेतु जनसाधारण को शैली बनाने का प्रशिक्षण एवं तकनीकी सुविधा प्रदान किया जाएगा. जनता को प्लास्टिक थैलो पर लगे प्रतिबंध प्रचार प्रसार कर सूचना दी जाएगी.

शहर के मुख्य स्थानों पर जैसे विद्यालय, कॉलेज, सब्जी मंडी, धर्म स्थलो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालो जगहो पर पोस्टर, होडिंग बैनर लगाकर जागरुकता बढ़ाई जाएगी. इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सदस्य डॉ० सुरेश सिंह, शंभु सिंह, डॉ० मदन प्रसाद, सचिव जिन्नत मसीह, प्रोफ़ेसर ए० डी० मसीह, नीरज, अभिजीत, पाल ईस्माइल तथा युथ इंडियन रेड क्रॉस के सचिव अमन राज, कोषाध्यक्ष अमन सिंह, सदस्य अभिमन्यु, अनूप, नेहा, सोनम, बबली, रितिका ने बढ़-चढ़कर कार्य किया एवं रैली को सफल बनाया.

0Shares

Chhapra: स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा 13 दिसंंबर 2001 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमलों में शहीद जवानों की 17वीं वर्षी पर कैंडल मार्च निकाला गया एवं जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च स्थानीय म्युनिसिपल चौक से चलकर थाना चौक होते हुए पुन: म्युनिसिपल चौक पर आ कर शांतीपूर्वक समाप्त हो गई.

मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का दुखद दिन है. आज से 17 वर्ष पूर्व आतंकियों ने नापाक इरादों से हमारे लोकतंत्र की आवाज संसद भवन पर हमला किया था. जिसे हमारे वीर सैनिकों ने अपने जान की कुर्बानी लगाते हुए असफल बना दिया एवं संसद भवन पर आँच तक ना आने दिया. अत: इन वीर शहीद जवानों की कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते, उनकी वीरता और बहादुरी आज भी हमारे बीच जिन्दा है इसी याद में आज हमसभी लियो सदस्यों ने कैंडल जलाकर अपने सैनिकों को याद किया.

मौके पर अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, जयंत प्रकाश, सोनू सिंह, धन्जय कुमार, नारायण, संदीप कुमार, स्वराज सौरभ, प्रकाश, अमन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, विशाल सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन धर्मनाथ पिन्टू आदी सद्स्यगण मौजुद थें.

0Shares

New Delhi: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शनिवार को मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डे लियॉन विजेता बनी.

चीन के सान्या में आयोजित 68वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया. इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया है.

आपको बता दें कि भारतीय सुंदरी मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड बनी थी. वही इस बार तमिलनाडु की अनुकृति वास ने हिस्सा लिया था. अनुकृति टॉप 30 में शामिल हुई थीं, लेकिन इसके बाद वह टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं.

Photo Courtesy: miss world official facebook page

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खास मुलाकात की सीरीज में इस बार हमारे साथ है सुरेश प्रसाद सिंह. श्री सिंह सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव होने के साथ साथ वेटलिफ्टिंग के जिला के अध्यक्ष व बिहार के महासचिव है. फुटबॉल में सारण जिला के संयुक्त सचिव है. वही एथेलेटिक्स और अन्य खेलों से भी जुड़े हुए है.

बी सेमिनरी स्कूल के पूर्व खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद भी खेलों के प्रति अपने समर्पण से युवाओं के खेल गुरु और प्रेरणास्रोत है. 

इसके साथ ही श्री सिंह रोटरी और रेडक्रॉस और भारत स्काउट एंड गाइड जैसी समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुए है.

वीडियो में देखियें ख़ास बातचीत

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा एवं छपरा वॉरियर कराटे क्लब द्वारा रविवार को शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के सचिव पुनितेश्वर ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

उन्होने कहा कि पौधे पर्यावरण को शुद्ध करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. वंही लायंस शैेलेन्द्र सिंह ने भी पौधा रोपण को जरूरी बताते हुए छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया. इस मौके पर वुशू ट्रेनर वरूण कुमार, छपरा वॉरियर के चिफ इंस्ट्रक्टर समेत उपस्थित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थें. पौधा रोपण के साथ ही बच्चों ने उन पौधों को संरक्षण करने तथा आगे भी परिसर में पौधा रोपण करने का संकल्प लिया.

उधर पौधा रोपण के बाद गत माह संपन्न डाडी बलसारा आशिहारा कराटे द्वारा संपन्न कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग में सफल बच्चांे को बेल्ट सेरिमनी आयोजित कर उन्हे कराटे की बेल्ट प्रदान किया गया. वहीं छपरा वॉरियर क्लब द्वारा नवंबर माह के लिए कराटे के लिए बेस्ट स्टूडेंट के रूप में आदित्य का चयन कर उसे मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

वंही बेल्ट सेरिमनी में विज्ञान श्रीवास्तव को ग्रीन बेल्ट, दिव्या, समृद्धी, मनीष को यलो बेल्ट, केशव, शिवसागर, समीर पटेल, दिव्य राज, विष्णु को ब्लू बेल्ट प्रदान किया गया. सभी कराटे खिलाड़ियों को अगले बेल्ट ग्रेडिंग के लिए प्रैक्टिस सिलेबस भी प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से वहां मरीजों को जागरूक किया गया.

सदर अस्पताल के सीनियर डॉ दीपक कुमार ने कहा कि एड्स की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है. पर्याप्त जानकारी के अभाव में लोग इस रोग से ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल में सेमिनार आयोजित करने के पहल के लिए उन्होंने लायंस क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए इसे एक सार्थक प्रयास बताया और कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए .

वही आदित्य अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य इस सेमिनार के माध्यम से वैसी नकरात्मकता को दूर करना है जो लोगों के मन में एड्स को लेकर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि एड्स पीड़ित के साथ वैसे ही मिलना चाहिए जैसे हम अन्य लोगों से मिलते हैं.

सेमिनार के पश्चात सदस्यों द्वारा शहर मुख्य चौक चौराहों पर एड्स के विशेष जानकारी के पम्प्लेट्स भी वितरित किये गए.

इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव सोनालाल सिंह, प्रकाश तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल का गोल्डेन जुबिली 50वां जन्मदिन रोट्रेक्ट सारण सिटी ने धूमधाम से मनाया. हथुवा मार्केट के आँगन में गेंदा और गुल मेहंदी का पौधारोपण श्याम बिहारी अग्रवाल के कर कमलों से कराया गया तत्पश्चात बाल गृह प्रभुनाथ नगर में फल का वितरण अनाथ बच्चों के बिच किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा रोट्रेक्ट सारण सिटी ने मेरा जन्मदिन यादगार बना दिया हैं, पौधारोपण और अनाथ बच्चों के बीच फल का वितरण सराहनीय कार्य हैं. अनाथ बच्चों ने जब जन्मदिन की बधाई तथा शुभकामनाएँ दी तो मन आह्लादित हो उठा ऐसा लगा ये बच्चे अपनें हीं परिवार के हैं.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप पुर्व अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, इरफान अंसारी, पंकज कुमार, आसिफ हयात, विनीत कुमार सिंह, रोहित कुमार, मो०साहेब, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, खुर्शीद, आमिल, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरव कुमार, उज्वल रमन, विनीत कुमार, निशांतकुमार, दीपक कुमार, राज कुमार, इरशाद, नवनीत आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सिटी व स्मार्ट सिटी का पद स्थापना समारोह का आयोजन 25 नवंबर को होगा. संस्था के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने बताया कि पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 322 E के जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय होंगे. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि की भूमिका में अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा शिरकत करेंगे.

स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष लायन सुजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को होने वाले पदस्थापना समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है और इसे भव्य रूप दिया जा रहा है. इस अवसर पर अन्य सामाजिक संग़ठन के पदाधिकारी व लायंस क्लब से जुड़े 322 E के वरीय सदस्य भी सम्मिलित होंगे और लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी योजना पदस्थापन समारोह के पश्चात आगामी दिनों में ग्रामीण इलाकों को चिन्हित कर उन्हें गोद लेने की भी है.

इस आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सचिव सोना लाल सिंह, जन संपर्क पदाधिकारी मनोरंजन पाठक, स्मार्ट सिटी सचिव डॉ आर बी श्रीवास्तव, कोष प्रमुख जय किशन, प्रकाश तिवारी, प्रवीण ओबेरॉय उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल ने द्वारा अनाथालय में कम्बल का वितरण किया. इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां खिलाने के साथ ही उनके बीच कंबल वितरित किया गया.

कार्यक्रम आयोजनकर्ता न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बताया कि पैगंबर साहब सच्चाई और सादगी के प्रचारक थे और यतीमओं के साथ उनका खास लगाव था. इसलिए धूम-धड़ाके से अलग सादगी के साथ मानवता के संदेशवाहक का जन्मदिन अनाथालय में बच्चों को कम्बल, चॉकलेट, मिठाई वितरण कर मनाया गया. ताकि आम लोगों तक पैगम्बर साहब के व्यक्तित्व और संदेश को पहुंचाया जा सके.

इस अवसर पर देश में अमन और चैन की दुआ की गई. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर अमितंजली सोनी, नगर निगम की पार्षद नाजिया सुल्ताना ने कम्बल का वितरण किया. कार्यक्रम में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के उमाशंकर साहू, परवेज आलम, निकुंज, राजेंद्र कुमार राय, डब्लू कुमार, लालबाबू खान नौशाद आलम और DPMI के डिरेक्टर आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा एक निर्धन महिला का आंख का ऑपरेशन मुफ्त में किया गया. ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया गया. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 के जिलापाल एवं सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉक्टर एस के पांडे ने महिला का ऑपरेशन खुद किया.

महिला ने लायंस क्लब छपरा सारण को धन्यवाद देते हुए कहा कि लायंस क्लब ने जिंदगी वापस कर दी है. उक्त जानकारी सचिव लायन गणेश पाठक ने दी.

0Shares