हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। भारत के सबसे अमीर शख्सियतों की कैटेगरी में रोशनी नाडार मल्होत्रा का नाम भी जुड़ गया है। वह देश की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। उन्होंने हिसार से विधायक एवं बिजनेस वुमन सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है। इतनी ही नहीं वह तीसरी सबसे अमीर भारतीय बनी हैं। हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड (एचसीएल) ग्रुप के संस्थापक एवं उनके पिता शिव नाडार ने कंपनी की 47 फीसदी हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा​​ को ट्रांसफर कर दी है, जिसके बाद वे देश की सबसे अमीर महिला की सूची में टॉप पर आ गई हैं।

‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के मुताबिक रोशनी नाडार की संपत्ति 3.13 लाख करोड़ रुपये हो गई है। वह अब तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं। उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पास है जबकि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के पास 2.63 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। सावित्री जिंदल देश की पांचवीं सबसे अमीर शख्सियत हैं और दूसरी सबसे अमीर भारतीय महिला हैं। सावित्री जिंदल हिसार निवासी दिवंगत स्टील किंग ओपी जिंदल की पत्नी हैं और उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद हैं।

छह महीने पहले फॉर्च्यून इंडिया ने सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की थी। इस सूची के अनुसार 74 वर्षीय सावित्री देवी जिंदल करीब 2.77 लाख करोड़ रुपये की मालकिन थीं। अब ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि सावित्री जिंदल की संपत्ति 2.63 लाख करोड़ रुपये है। लगभग छह महीने पहले सावित्री जिंदल टॉप 10 भारतीयों में अकेली महिला थीं और चौथे स्थान पर थीं, लेकिन अब वे पांचवें स्थान पर आ गई हैं। अब टॉप 10 में रोशनी नाडार भी आ गई हैं जिन्होंने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

सावित्री जिंदल ने पति की मौत के बाद 2005 में हिसार से उपचुनाव लड़ा और जीतकर राजनीति में एंट्री की। लगातार दो चुनाव जीतकर हरियाणा कैबिनेट में मंत्री बनी थीं। वर्ष 2014 में मोदी लहर में वह हिसार से चुनाव हार गईं। इसके बाद 2019 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। पिछले वर्ष 2024 में वह हिसार से भाजपा की टिकट की दावेदार थीं, मगर उनको टिकट नहीं मिला। सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव में उतरीं और जीत हासिल की।

0Shares

वाराणसी, 14 मार्च (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी में शुक्रवार को रंगों के पर्व होली की सतरंगी मस्ती हर तरफ दिख रही है। गांव, शहर से लेकर गंगा घाटों तक लोग रंग -गुलाल में भीग कर एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। रंगोत्सव का उल्लास हर तरफ दिख रहा है। महापर्व पर पूरे शहर में सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया है। संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी की जा रही है।

श्रीकाशी विश्वनाथ के संग श्रद्धालुओं ने खेली होली

सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों ने बाबा के संग होली खेली। शहर के दूसरे मंदिरों में भी देवी-देवताओं के साथ श्रद्धालुओं ने होली खेली। दर्शनार्थियों ने बाबा विश्वनाथ, कालभैरव, संकटमोचन, मां अन्नपूर्णा, दुर्गा मंदिर समेत सभी मंदिरों में रंगोत्सव का पहला गुलाल अर्पित किया। काशी की परंपरानुसार चौसठ्ठी घाट स्थित चौसठ्ठी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी और मंदिर में गुलाल चढ़ाने के बाद लोगों ने होली खेली।

रंगोत्सव पर सुबह से ही बच्चों और युवाओं की टोली मस्ती में दिखी। दिन चढ़ते ही युवा और बच्चे रंग पिचकारी लेकर एक-दूसरे का भिगोने लगे और गले मिलकर पर्व की बधाई दी। युवाओं की टोलियां एक-दूसरे को रंगों में भिगो कर कपड़ा फाड़, अजब-गजब भेष बना सड़कों पर गले मिलते हुए देखी गई। नगर के गोदौलिया, लहुराबीर, सोनारपुरा, लंका, सिगरा, रथयात्रा चौराहे पर होली की रंगत विशेष तौर पर देखी जा रही है। जगह-जगह डीजे पर होली गीतों पर युवा समूह में थिरकते रहे। गंगा घाटों पर विदेशी नागरिक भी होली की खुमारी में स्थानीय युवकों के साथ नगाड़े और ढोल की थाप पर थिरकते रहे।

कई कॉलोनियों और सोसाइटियों में रंगोत्सव के दौरान मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। तो कहीं कवि गोष्ठी के बीच ठंडई और भांग का दौर चला। शहर में कई स्थानों पर होली बारात निकालने की परंपरा का निर्वाह भी किया गया।

पुलिस भी रही सक्रिय

होली की मस्ती और हुड़दंग के बीच पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़कों पर दिखे। माहे रमजान के जुमा को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने अबीर-गुलाल से उनको भी रंग दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में मतदाता सूची में अनियमितता का मुद्दा उठाया और कहा कि देशभर से इसकी शिकायतें मिल रही हैं। गैर एनडीए शासित राज्यों से यह मुद्दा उठ रहा है। राहुल ने विशेष रूप से महाराष्ट्र का उदाहरण दिया। साथ ही उन्होंने मांग की कि पूरा विपक्ष चाहता है कि सदन में वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा में शून्य काल की चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि सरकार मतदाता सूची नहीं बनाती लेकिन पूरा विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। विपक्षी राज्यों और पूरे देश से मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है।

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने भी हरियाणा और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों में एक जैसे निर्वाचक फोटो पहचान कार्ड संख्याओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की गड़बड़ियों से प. बंगाल और असम में आगामी चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विस्तार से जांच किए जाने की मांग की।

उधर, सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में भी राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है। पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने मांगें की थीं। यह मांगें अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं। अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों में मतदाता सूची का मुद्दा सदन में उठाया था। तब राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र चुनावों से पहले करीब 70 लाख नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया था ।

0Shares

सोमनाथ, 2 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम सोमनाथ महादेव की पूजा-आरती की। इससे पूर्व सोमनाथ गीतामंदिर हेलिपैड पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। यहां से प्रधानमंत्री मंदिर तक वाहन में गए। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोग प्रधानमंत्री के एक झलक पाने को बेताब थे।

मंदिर में सोमनाथ महादेव का दर्शन के बाद विद्वान पुरोहितों ने शास्त्रोक्त विधि और मंत्रोच्चारण के साथ सोमनाथ महादेव का पूजन कराया। इससे पूर्व गीता मंदिर हेलिपैड पर कलक्टर दिग्विजयसिंह जाडेजा, एसपी मनोहरसिंह जाडेजा ने प्रधानमंत्री का स्वागत अभिवादन किया।

इसके अलावा जिला भाजपा प्रमुख महेन्द्र पीठिया, जिला पंचायत प्रमुख मंजूलाबेन मुछाल, नगरपालिका प्रमुख पल्लवी जानी ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। सोमनाथ मंदिर में पूजन और आरती करने के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर के ट्रस्टियों के साथ बैठक कर मंदिर के विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद वे सासण के लिए हेलिॉप्टर से रवाना हुए।

सासण गिर हेलिपैड पर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलु बेरा, सांसद राजेश चुडास्मा, जिला पंचायत प्रमुख हरेश ठुंमर, मुख्य सचिव पंकज जोशी, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, कलक्टर अनिल कुमार राणावसिया, एसपी भगीरथसिंह जाडेजा और जिला भाजपा प्रमुख किरीट पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। सासण में वे सिंह सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवान सुबह 6 बजे प्रधानमंत्री शेर दर्शन करेंगे। इसके बाद वे वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वल्ड वाइल्ड कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद वे राजकोट जाएंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

0Shares

डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों में चले लात घुसे, वधू पक्ष के लोगों को भी पीटा

हरिद्वार: बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। बीच बचाव के लिए पहुंचे वधू पक्ष के साथ भी बारातियों का झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह झगड़ा कराया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में जयमाला करवाई गई। मामला रूड़की के सुनहरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर से एक बारात सुनहरा जा रही थी। बारात में घुड़चढ़ी के दौरान वर पक्ष की ओर से डीजे किया गया था। सभी बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दो लोगों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। दो लोगों के बीच हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। झगड़े के बीच दोनों पक्षों की ओर से उनके और भी साथी आ गए।

मामला अब दो गुटों तक पहुंच गया। इसके बाद फिर से दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले। तभी बीच बचाव के लिए वधु पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ बाराती उनसे ही भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार बारातियों को शान्त किया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही जयमाला की रस्म सम्पन्न करवाई गई।

0Shares

माणा हिमस्खलन: 4 श्रमिकों की खोज के लिए बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी, एसडीआरएफ टीम इमेज कैमरा के साथ रवाना

देहरादून: चमोली के माणा के पास हिमस्खलन की घटना में अभी भी चार श्रमिक फंसे हुए हैं। इन श्रमिकों को तलाशने के लिए रविवार को तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू के तीसरे दिन 10 घायलों को ज्योर्तिमठ पहुंचाया गया। एसडीआरएफ की संचार टीम मैन पैक रिपीटर और एक टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ रवाना हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के आईटी पार्क स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 04 और बचे श्रमिकों की खोजबीन के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है। जीपीआर थर्मल इमेजिंग कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माणा के आसपास सभी प्रकार के संपर्क कट गए हैं। संचार सहित अन्य व्यवस्थाओं को बहाल करने की कोशिश जारी है।गांव जो संपर्क से कट गए हैं, वहां के लिए भी खाद्य सामग्री भिजवाई जा रही है। कुछ ब्लॉक में लाइट कट गई थी। जिसको बहाल कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि आज मौसम ठीक है और बचाव कार्य तेज किया जाएगा। कल से मौसम फिर बिगड़ने वाला है। इसे देखते हुए उच्च इलाकों में जहां काम चल रहा है वहां मौसम को देखते हुए काम बंद रखने को कहा गया है।

एसडीआरएफ पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के निर्देश पर माणा में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक विशेषज्ञ टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) एवं थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जोशीमठ से एसडीआरएफ की संचार टीम भी मैन पैक रिपीटर के साथ बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुई।

शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जिले चमोली के माणा के पास हिमस्खलन में कुल 55 श्रमिक फंसे हुए थे। 50 श्रमिक रेस्क्यू कर लिए गए हैं। एक श्रमिक सकुशल अपने घर हिमाचल प्रदेश पहुंच गया है। चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई है। अभी भी चार श्रमिक फंसे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

0Shares

हरियाणा में 9 निगम समेत 40 निकायों में मतदान जारी, तीन जिलों में ईवीएम खराब

रोहतक:  हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। अभी तक प्रदेश में कहीं से भी हिंसा की ख़बर नही है। अलबत्ता तीन स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित जरूर हुआ है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल में, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद में मतदान कर चुके हैं। चुनाव मैदान में उतरे ज्यादातर प्रत्याशी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

गुरुग्राम के वार्ड पांच में ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटा वोटिंग बाधित हुई। नूंह में तावडू नगर पालिका चुनाव बूथ पर ईवीएम खराब होने से एक घंटा मतदान रुका रहा।

रोहतक के वार्ड 16 में भारतीय कन्या स्कूल में बनाए गए बूथ के अंदर मेयर वोटिंग की ईवीएम खराब होने से मतदान कुछ समय बाधित हुआ।

0Shares

हिमाचल में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ी, केलंग में पारा -11.8 डिग्री

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में तापमान -11.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जबकि किन्नौर के कल्पा में यह -3.8 डिग्री दर्ज किया गया। मनाली में तापमान 0.1 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, सराहन में 0.4 डिग्री, धर्मशाला में 4.2 डिग्री और शिमला में 4.6 डिग्री रहा। राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में सामान्य से 1.7 डिग्री की गिरावट आई है।

बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है और रविवार को शिमला तथा मनाली समेत कई स्थानों पर धूप खिली है। हालांकि मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और कोहरे का असर बना हुआ है। बिलासपुर में घने कोहरे के कारण आज सुबह के समय विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रही, जबकि मंडी में 300 मीटर और सुंदरनगर में 800 मीटर तक रही।

400 से ज्यादा सड़कें अब भी अवरुद्ध, बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी और भूस्खलन के कारण राज्य में अब भी चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 400 सड़कें बंद पड़ी हैं। अकेले लाहौल-स्पीति जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 165 सड़कें अवरुद्ध हैं। कुल्लू में 92 सड़कें और दो नेशनल हाईवे, चंबा में 66, मंडी में 63, किन्नौर में 45, सिरमौर में 24 और शिमला में 17 सड़कें अब भी बाधित हैं।

बर्फबारी के कारण बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। प्रदेश में करीब दो हज़ार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जिससे कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। सबसे अधिक 940 ट्रांसफार्मर कुल्लू में ठप हैं। इसके अलावा किन्नौर में 373, लाहौल-स्पीति में 341, चंबा में 154 और मंडी में 135 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। प्रशासन बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा हुआ है लेकिन अत्यधिक ठंड और दुर्गम रास्तों के चलते दिक्कतें आ रही हैं।

फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में फिर से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। तीन मार्च को कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अंधड़ और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। चार मार्च को भी प्रदेश में तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

हालांकि पांच मार्च से मौसम के साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पांच से आठ मार्च तक राज्यभर में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

0Shares

गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी वनतारा पहुंचे, दोपहर बाद सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

जामनगर:  गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम जामनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह रिलायंस रिफाइनरी परिसर स्थित वनतारा पहुंचे हैं। दोपहर बाद यहां से वे सोमनाथ महादेव का दर्शन करने हेलिकॉप्टर से सोमनाथ जाएंगे। शाम को वे सासण गिर जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह राजकोट जाएंगे और यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर सोमनाथ महादेव का दर्शन करने के बाद मंदिर के ट्रस्टियों के साथ विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। वे 27 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हाट बाजार और शॉपिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वे सोमनाथ मॉडल बस स्टैंड का भूमिपूजन करेंगे।

इससे पहले शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जामनगर एयरपोर्ट से पायलट बंगला तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुरता के साथ सड़क के दोनों किनारे खड़े रहे।

प्रधानमंत्री शनिवार रात जामनगर सर्किट हाउस में विश्राम के बाद रविवार सुबह रिलायंस रिफाइनरी परिसर में स्थित वनतारा पहुंचे हैं। रिलायन्स इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा (स्टार ऑफ फॉरेस्ट प्रोग्राम) लॉन्च किया गया था। इस प्रोग्राम के तहत देश और विदेशों के घायल प्राणियों के बचाव, इलाज समेत देखभाल और पुनर्वसन का काम किया जा रहा है। रिलायन्स की जामनगर रिफाइनरी परिसर में करीब 3 हजार एकड़ ग्रीन बेल्ट में रेस्क्यू सेंटर फैला हुआ है।

0Shares

New Delhi: प्रख्यात शिक्षाविद और समाज सुधारक डॉ. बीरबल झा को इंग्लिश लिटरेरी जेम अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जबकि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. प्रशांत सिन्हा को पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

पुरस्कार आरोग्य सृजन न्यास की ओर से स्वामी सर्वलोकानंद महाराज सचिव, राम कृषण मिशन द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल, पूर्व डीजीपी डॉ. आनंद कुमार, मध्य प्रदेश और मनोवैज्ञानिक डॉ. उमेश शर्मा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

डॉ. बीरबल झा, जो अंग्रेजी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी हस्ती हैं, ने अपने ‘इंग्लिश फॉर ऑल’ अभियान और सेलिब्रेट योर लाइफ तथा स्पोकन इंग्लिश किट जैसी प्रभावशाली पुस्तकों के माध्यम से लाखों लोगों को सशक्त बनाया है। उनका कार्य शिक्षा को सामाजिक सुधार से जोड़ता है, जो लैंगिक समानता, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देता है।

इसी समारोह में, डॉ. प्रशांत सिन्हा, जो एक प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, को संरक्षण, वनीकरण और जलवायु जागरूकता के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनके हरित नीतियों और पर्यावरण शिक्षा से जुड़े प्रयासों ने सतत विकास को बढ़ावा दिया है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। प्रशान्त सिन्हा छपरा टुडे के लिए के लिए पर्यावरण से संबंधित लेख भी लिखते रहे हैं।

0Shares

महाकुम्भ नगर, 26 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ पर महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पूरे आयोजन को महासलामी दी।

बुधवार दोपहर वायुसेना के विमानों की तेज गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देखा तो गर्व और उत्साह से तालियां बजानी शुरु कर दीं। इस दौरान लोग जय श्री राम, हर हर गंगे, हर हर महादेव के साथ मोदी-योगी के भी जयकारे लगाने लगे।

इसी के साथ वायुसेना के एयर शो के फोटो और वीडियो बनाकर श्रद्धालु सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। वायुसेना के अधिकारी के अनुसार महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं का अंतिम स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र के ऊपर भव्य एयर शो से अभिवादन किया गया।

इस पावन अवसर पर जहां गंगा तट पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा रहे थे, वहीं आकाश में सुखोई, एएन-32 और चेतक हेलीकॉप्टर आसमान से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस ऐतिहासिक पल ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।

महाकुम्भ के समापन अवसर पर भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने हवा में अद्भुत कलाबाजियां दिखाईं। विमानों की तेज गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देखा, जहां सुखोई और एएन-32 और चेतक का शानदार प्रदर्शन चल रहा था।

इस रोमांचक नजारे को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। लोगों ने इसे महाकुम्भ का यादगार पल बताया। जिस वक्त महाकुम्भ में संगम के ऊपर एयर शो चल रहा था, उसे देख श्रद्धालु गर्व और उत्साह से तालियां बजाने लगे।

महाकुम्भ के अंतिम दिन गंगा के तट पर जहां साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था की दिव्यता नजर आई, वहीं आकाश में वायुसेना की शौर्य और पराक्रम भी देखने को मिला। दोनों ने मिलकर इस महापर्व के समापन को ऐतिहासिक बना दिया।

0Shares

लखनऊ, 26 फरवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से कहा कि पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार है।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों को बहुत धन्यवाद। साथ ही धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को भी साधुवाद। विशेष रूप से उन्होंने प्रयागराज वासियों का धन्यवाद दिया, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि माँ गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें।

0Shares