अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से गोल्ड मार्केट में भी हलचल, नए शिखर पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से ही इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में काफी हलचल मची हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 3,166.96 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसकी कीमत में कुछ गिरावट भी आई। इसके बावजूद सोना अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच कर ही कारोबार कर रहा है।

अमेरिका द्वारा नई टैरिफ पॉलिसी का ऐलान होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की खरीद में काफी तेजी आ गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रही। माना जा रहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी के चपेट में जाने की आशंका की वजह से सोने की मांग में लगातार तेजी बनी रहने वाली है, जिसके इसकी कीमत में और भी अधिक उछाल आ सकता है।

भारत में भी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने के कारोबार में लगातार तेजी का रुख नजर आया। आज गोल्ड फ्यूचर 843 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में एमसीएक्स पर भी सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (हाजिर सोना) ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद थोड़ा नीचे फिसल कर 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,150 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.21 प्रतिशत चढ़ कर 3,172.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, उससे पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बन गया है। अमेरिका की इस नई पॉलिसी में 180 देशों पर टैरिफ का बोझ लादा गया है। इसमें सबसे कम टैरिफ 10 प्रतिशत का है, जबकि चीन को छोड़कर सबसे ज्यादा टैरिफ 49 प्रतिशत का है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि इस टैरिफ पॉलिसी से खुद अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है और आने वाले दिनों में अमेरिकी इकोनॉमी सुस्त पड़ सकती है।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव की वजह से सोना दुनिया भर में पहले से मजबूती का लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। साल 2025 में ही सोने की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। अब अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण सोने की मांग और बढ़ने की उम्मीद बन गई है, जिससे ये चमकीली धातु मजबूती का लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना सकती है। इतना ही नहीं, जिस तरह दुनिया के कई एक्सपर्ट अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं, उसकी वजह से भी निवेशकों का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की ओर लगातार बढ़ रहा है। इस रुझान के कारण सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है।

0Shares

लोकसभा से पारित हुआ तटीय नौवहन विधेयक-2024

नई दिल्ली: लोकसभा ने गुरुवार को तटीय नौवहन विधेयक-2024 ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक देश के तटीय जल के भीतर व्यापार कर रहे जहाजों को विनियमित करता है।

विधेयक का उद्देश्य तटीय नौवहन संबंधी कानूनों को समेकित और संशोधित करना, तटीय व्यापार और घरेलू भागीदारी को बढ़ावा देना है। विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि भारत के पास सुरक्षा और वाणिज्य के लिए नागरिक स्वामित्व वाला तटीय बेड़ा हो।

विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पत्तन, पोत और परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने कहा कि विधेयक तटीय नौवहन में देश की अपार, अप्रकाशित क्षमता के इष्टतम उपयोग के लिए एक बहुत ही आवश्यक है। साथ ही यह रणनीतिक और भविष्य की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण कानून के रूप में कहा जाता है।

इस दौरान मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कार्गो हैंडलिंग में हमारी वृद्धि 103 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 2014 में यह 80 करोड़ मीट्रिक टन थी, जो अब बढ़कर 1630 करोड़ मीट्रिक टन हो गई है। पोर्ट रैंकिंग में हमारा स्थान 2014 में 54वां था। आज हम 38वें स्थान पर हैं। बीते 10 साल में दुनिया के बेहतरीन 100 पोर्ट में भारत के 9 पोर्ट शामिल हुए हैं।

0Shares

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा

बोले— सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें,नमो घाट पर कतिपय स्थान पर जमीन धसने की घटना का लिया संज्ञान

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को परखा। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और उससे जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम रूप से समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विशेष तौर पर उद्घाटित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने के साथ ही अन्य सभी तैयारी समय से पूर्व करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ छाया एवं शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमन्त्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के दौरान की गयी तैयारियों को बिन्दुवार प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया । कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया की सभा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, सफाई कर्मियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, लंच पैकेट्स, ट्रैफिक हेतु भी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस की तैयारियों समेत सभी अभियानों की प्रगति मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल मेंहदीगंज का निरीक्षण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे व्यवस्थाओं के बाबत मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

नमोघाट पर कुछ स्थानों के धंसने को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लिया। इसके गुणवत्ता की जांच कराते हुए शीघ्र मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। वरुणा रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण कार्यों के संबंध में शीघ्र ठोस कार्ययोजना बनाकर तद्नुसार कार्य किए जाने का निर्देश दिया। नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैंपस के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा इसमें आम जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी जगदीश पाठक, विधायक डॉ सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट डॉ एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

0Shares

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा ने बुधवार को देर रात तक चली चर्चा के बाद मुसलमान की दान की गई संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़े वक्फ संशोधन विधेयक को मत विभाजन के बाद पारित कर दिया। विधायक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े। विपक्ष की संशोधन की मांग पर हुई वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं के सभी संशोधन खारिज हो गए।

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक भारत में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के सुरक्षित होने का सबसे बड़ा कारण बहुसंख्यकों का धर्मनिरपेक्ष रवैया है।

वक्त विधेयक पर करीब 12 घंटे चली चर्चा का मध्य रात्रि में उत्तर देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि संशोधन विधेयक के अधिनियम बनने के बाद गरीब और पिछड़े मुसलमान को लाभ मिलेगा और वह इस ऐतिहासिक दिन को याद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुआएं देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष विधेयक को बेहतर बनाने पर चर्चा करने की बजाय कलेक्टर की भूमिका पर ही सवाल उठाता रहा। हमें एक सरकारी अधिकारी पर विश्वास रखना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधेयक के वर्तमान प्रावधानों के तहत केवल मौखिक आधार पर भी वक्फ संपत्ति घोषित की जा सकती थी लेकिन हमारी सरकार ने अब इसके लिए दस्तावेजों का होना आवश्यक कर दिया है। रिजिजू ने यह भी कहा कि वर्तमान में जितनी भी वक्फ संपत्तियां हैं, उसका बहुत कम प्रतिशत ही चैरिटेबल कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

वहीं, संशोधन विधेयक पर विपक्षी दलों के रुख की आलोचना करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि “वे सच स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बता रहा है, लेकिन असंवैधानिक क्यों है इसके पीछे तर्क नहीं दे पा रहे। इसलिए मैंने उम्मीद छोड़ दी है कि वो लोग समझेंगे।

इससे पहले, बुधवार की सुबह केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा था कि विधेयक केवल वक्फ से जुड़ी संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ा है और इसका धार्मिक विषयों से कुछ लेना-देना नहीं है। विपक्ष मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानता है और उसे गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह विधेयक न केवल मुसलमानों बल्कि देश के हित में है और इसके पारित होने पर विपक्ष को भी बदलाव का अनुभव होगा।

‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ के साथ इससे जुड़े निष्क्रिय हो चुके पुराने अधिनियम को कागजों से हटाने के लिए ‘मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025’ लाया गया है। नए विधेयक का नाम अंग्रेजी में यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट इंपावरमेंट इफिशिएंट एंड डेवलपमेंट बिल (उम्मीद बिल) रखा गया है। हिन्दी में यह एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम होगा।

0Shares

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश करेगी। कार्य मंत्रणा समिति ने इसके लिए 8 घंटे का समय तय किया है। विधेयक को कल प्रश्न काल के तुरंत बाद पेश किया जाएगा।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद बताया कि सरकार 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश करेगी। इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि सदन की सहमति होने पर इस समय को आगे बढ़ाया जा सकता है।

विधेयक का विरोध कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उनके बहाना बनाकर सदन से वाकआउट करने पर भी चर्चा जारी रहेगी। विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति में व्यापक विचार-विमर्श के बाद लाया गया है। सरकार चाहती है कि सभी चर्चा में भाग लें। लोग चाहते हैं कि राजनीतिक दल विधेयक पर अपना मत रखें। बहस ऐतिहासिक होने वाली है।

0Shares

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश की प्रमुख मस्जिदों में ईद -उल-फितर की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ”ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई। यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी

देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश की प्रमुख मस्जिदों में ईद -उल-फितर की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ” ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!”

0Shares

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। ईद उल फितर का चांद आज (रविवार को) नजर आ गया है। राजधानी दिल्ली सहित देशभर में चांद के दिखाई देने की तस्दीक की गई है। जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम शाबान बुखारी ने घोषणा करते हुए कहा कि कल यानी सोमवार के दिन ईद का पर्व मनाया जाएगा।

शाही जामा मस्जिद की मर्कजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी, शाही मस्जिद फतेहपुरी की मर्कजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया हिन्द की मर्कजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी, मर्कजी जमीअत अहले हदीस की मर्कजी रुयत-ए-हिलाल कमेटी ने आज मगरिब की नमाज के बाद चांद देखने की कोशिश की और उन्हें चाद दिखाई पड़ा। इसके अलावा देश भर के अन्य भागों से भी चांद के दिखाई देने की तस्दीक हुई है।

जामा मस्जिद के सैयद शाबान बुखारी ने चांद दिखाई देने की तस्दीक करते हुए घोषणा की कि आज रमजान की 29 तारीख यानी 30 मार्च को ईद का चांद देशभर में नजर आ गया है, इसलिए कल सोमवार 31 मार्च को देशभर में ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा

उन्होंने सभी देशवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद भी दी है।

मस्जिद फतेहपुरी के इमाम डॉ मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भी ईद के चांद के निकलने की तस्दीक करते हुए कल ईद मनाए जाने की घोषणा की है। इमारत-ए-शरिया हिंद के केंद्रीय दफ्तर मस्जिद अब्दुल नबी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ईद का चांद देखने का एइतेमाल किया गया। अन्य राज्यों और शहरों से भी चांद के दिखाई देने की की तस्दीक होने के बाद कल सोमवार के दिन ईद मनाने का ऐलान किया गया है।

0Shares

नागपुर, 30 मार्च (हि.स.) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सुरेश उर्फ भैयाजी जोशी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार संघ के स्मृति मंदिर का दौरा किया है। संघ के शताब्दी वर्ष की पृष्ठभूमि में इस यात्रा का महत्व और भी बढ़ गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) को मनाई जाती है। इसी अवसर पर संघ के स्वयंसेवक हर वर्ष नागपुर के शुक्रवारी इलाके में स्थित डॉ. हेडगेवार के निवास स्थान पर जाकर उन्हें नमन करते हैं। जिसके बाद पथसंचलन करते हुए रेशीमबाग स्थित स्मृति मंदिर में उनकी समाधि के दर्शन करते हैं।

स्वयंसेवकों और संघ प्रचारकों के रूप में पहचाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वर्ष प्रतिपदा के मुहूर्त पर नागपुर जाकर ‘आद्य सरसंघचालक’ को प्रणाम किया, जिसे स्वयंसेवकों ने विशेष रूप से सराहा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रेशीमबाग परिसर का अवलोकन किया और संघ पदाधिकारियों के साथ औपचारिक चर्चा की। उन्होंने संघ कार्यालय की पुस्तिका में एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि “रेशीमबाग स्मृति मंदिर राष्ट्रसेवा को समर्पित स्वयंसेवकों के लिए एक ऊर्जा स्रोत है। हमारे प्रयासों से भारत माता की गौरवगाथा निरंतर बढ़ती रहे।”

0Shares

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबू चेरोबा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबू चेरोबा के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले ये त्योहार भारतीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक हैं। ये त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं। ये उत्सव सामाजिक एकता और आपसी संबंधों को नया आयाम देते हैं। इन त्योहारों पर नई फसल की खुशी में हम उत्सव मनाते हैं और प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी कामना है कि ये सभी त्योहार हमारे समाज में सौहार्द्र और एकता की भावना को मजबूत बनाएं और हम सब मिलकर नई ऊर्जा के साथ देश के विकास में अपना योगदान दें।”

0Shares

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए अपने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत शनिवार को 15 टन राहत सामग्री यांगून पहुंचाई। भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान यह राहत सामग्री लेकर शनिवार को यांगून पहुंचा। इसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ऑपरेशन ब्रह्मा- भारत कल के भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य करता है। टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की हमारी पहली खेप यांगून में उतरी है।”

उन्होंने लिखा लिखा कि आज यांगून में राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री की पहली खेप औपचारिक रूप से यांगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी।

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि भारत से मानवीय सहायता की पहली खेप म्यांमार के यांगून हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। म्यांमार के लोगों के लिए तत्काल भेजी गई मानवीय सहायता की पहली खेप में भारतीय वायुसेना के विमान सी-130 जे में कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, भोजन के पैकेट और रसोई सेट हैं। इस उड़ान के साथ एक खोज और बचाव दल और चिकित्सा दल भी है। हम घटनाक्रम पर नज़र रखना जारी रखेंगे और आगे और सहायता भेजी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था और पड़ोसी थाईलैंड हिल गया था। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 694 मौतें हुई हैं और 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैंकों के एटीएम निकासी शुल्क को महंगा किए जाने की तीखी आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया है।

खरगे ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने हमारे बैंकों को ‘कलेक्शन एजेंट’ बना दिया है। एटीएम निकासी शुल्क भी अब एक मई से महंगा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आए दिन बैंक जिस तरीके से अपने शुल्कों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, उससे आम नागरिक लुटने को मजबूर है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि जो बैंक खाते किसी वजह से खाताधारक ऑपरेट नहीं कर पाता है तो बैंक उससे निष्क्रियता शुल्क के रूप में हर साल 100 से 200 रुपये चार्ज करते हैं।

उन्होंने कहा कि बैंक स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क 50 से 100 रुपये है। एसएमएस अलर्ट के लिए प्रति तिमाही 20 से 25 रुपये का शुल्क लिया जाता है। बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 1 से 3 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। यदि ऋण का भुगतान समय पर किया जाता है, तो ऋण पूर्व-समापन शुल्क लगाया जाता है। एनईएफटी, डिमांड ड्राफ्ट शुल्क अतिरिक्त बोझ हैं और केवाईसी अपडेट जैसे हस्ताक्षर परिवर्तन पर भी शुल्क लगता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने 2018 से 2024 के बीच बचत खातों और जन धन खातों से न्यूनतम शेष राशि न रखने के कारण कम से कम 43,500 करोड़ लोगों की जेब से निकाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार संसद में बैंकों के इन शुल्कों से एकत्रित राशि का डेटा उपलब्ध कराती थी लेकिन अब यह प्रथा भी यह कहकर बंद कर दी गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे डेटा को “मेंटेन नहीं करता” है।

0Shares

सुकमा, 29 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि सुकमा -दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलपार इलाके के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद भी कर लिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश और अन्य नक्सलियों की सूचना मिली थी। इसके बाद 28 मार्च की शाम को सुकमा डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई थीं। गोगुंडा में ऊंचे ऊंचे पहाड़ी है और इस इलाके को नक्सली सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं। इस पहाड़ी को जवानों ने रातोंरात चढ़कर घेर लिया। शनिवार की सुबह दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी के बाद भरी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं ,जो खतरे से बाहर हैं।उन्हें चिकित्सा सुविधा पहुंचाई गई है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर ,इंसास राइफल , .303 राइफल, रॉकेट एवं बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है l घटना स्थल की तलाशी जारी है ।

0Shares