नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बैंक में नए खाते खुलवाने के लिए आधार कार्ड दिखाने को अनिवार्य कर दिया है.

केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार अब से बैंक खाते खुलवाने के साथ 50,000 या अधिक रुपये की बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए भी आधार नंबर बताना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सभी मौजूदा बैंक खाता धारकों को 31 दिसंबर, 2017 तक आधार नंबर जमा करना होगा.

0Shares

नई दिल्ली:  शुक्रवार से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मार्केट डायनामिक सिस्टम से तय होंगी, यानी इनमें हर दिन फेरबदल किया जाएगा. पब्लिक सेक्टर की तेल विपणन कंपनी आईओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल ने इसके लिए स्वचालित प्रणाली लगा दी है. सरकार ने पांच शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय करने की प्रायोगिक परियोजना के सफल होने के बाद देश भर में इसे लागू करने का फैसला किया है.

पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपये और डीजल के दाम में 1.24 रुपये की कटौती कर दी गई है. ये कीमतें 16 जून से लागू होंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए तेल कंपनियों ने यह निर्णय लिया है.

0Shares

दरभंगा: मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर दरभंगा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ तीन तलाक, बिहार के युवा, मोदी सरकार और अयोध्या मुद्दे पर भी बोलने से नहीं चुके. मंच से उन्होंने नीतीश कुमार को ललकारने वाले अंदाज में कहा कि 2019 में बिहार में बीजेपी की सरकार होगी.

पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे में दिखे
दरभंगा रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में नजर आए. यूपी की रैलियों में योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी सुरक्षा देखने में नहीं आई. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ पर हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम उठाया है. बुलेटप्रूफ शीशे की ओट से योगी आदित्यनाथ ने जब रैली को संबोधित करना शुरू किया. उसी वक्त उनके तेवर काफी आक्रामक थे. उन्होंने सीधे-सीधे मौजूदा जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा, “बिहार बेमेल शादी बर्दाश्त नहीं करेगा. 2019 में हम बीजेपी की सरकार बना के रहेंगे.”

0Shares

नई दिल्ली: भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरे (आईबी) ने दिल्ली समेत भारत के पांच राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक आतंकी दिल्ली-एनसीआर, बिहार और गुजरात में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं.

अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी इन राज्यों में आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं और इसके लिए वे भीड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं.

इस संबंध में राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

0Shares

नई दिल्ली: JEE एडवांस 2017 का रिजल्‍ट घोषित हो गया है. स्‍टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

इस परीक्षा के माध्‍यम से इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT में एडमिशन होता है.
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
ऊपर बताई गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. JEE Advanced 2017 Result लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर, रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालें.

रिजल्‍ट आने के बाद देश भर में 22 आईआईटी संस्‍थानों में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली/छपरा: देश में जब रोजगार कौशल और विकास का अभाव होता है तब जनसंख्या समाज और सरकार पर भार महसूस होता है. लेकिन रफ्तार में विकास हो और युवाओं को कौशल बनाया जा रहा हो तथा रोजगार के नित्य नए अवसर उभर रहे हो ऐसी स्थिति में जनसंख्या विकास में सहयोगी हो जाती है और वह संख्या बल के रूप में कार्य करने लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गठित होने के बाद पिछली सरकार पर बोझ बनने वाली जनसंख्या अब कार्यकुशल हो रही है और देश के विकास में सहभागी हो रही है. उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विज्ञान भवन में आयोजित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और नेशनल स्किल डेवलपमेंट फंड के बीच हुए 1 करार हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान कही.

श्री रूड़ी ने कहा कि पूर्व में नीति-निर्धारकों अपने देश में शिक्षा को कौशल से नहीं जोड़ा इस वजह से देश में दक्ष श्रम शक्ति का काफी अभाव है. चीन, जापान सहित अन्य देशों में शिक्षा के साथ कौशल को जोड़ने से वहां कौशल कामगारों की कोई कमी नहीं है. भारत में भी हर वर्ष करीब 21 लाख युवा ITI से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. लेकिन इसके बाद भी समतुल्य वर्ग का सर्टिफिकेट तक नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि CISF और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच हुए इस महत्वपूर्ण करार के तहत CISF युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनने के लिए कार्यक्रम चलाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: देश में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटफिकेशन जारी किया जाएगा. 28 जून का नामांकन की आखिरी तारीख है.

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है. वहीं चुनाव आयोग के अध्यक्ष नसीम जैदी ने बताया कि 17 जुलाई सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे. 20 जुलाई को मतगणना होगी.

जानिए किस तारीख को क्या

चुनाव आयोग के द्वारा 14 जून को बुधवार के दिन चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा
नामांकन भरने की अंतिम तारीख 28 जून
जांच के लिए तिथि: 29 जून
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई
17 जुलाई को पड़ेंगे वोट
20 जुलाई को होगी मतगणना
राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोट पड़ेंगे
राज्य प्रतिनिधि अपने राज्यों और सांसद दिल्ली में करेंगे वोट

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सोमवार को सफल प्रक्षेपण किया. जीएसएलवी (GSLV) मार्क-3 ने अपने साथ संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर उड़ान भरी. जीएसएलवी एमके-थ्री का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार की शाम 5.28 बजे किया गया.

जीएसएलवी मार्क-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

इसरो की कामयाबी पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

सबसे भारी रॉकेट और उपग्रह है जिसे देश से छोड़ा गया. अब तक 2300 किलोग्राम से अधिक वजन के संचार उपग्रहों के लिए इसरो को विदेशी लॉन्चरों पर निर्भर रहना पड़ता था. जीएसएलवी एमके थ्री-डी 4000 किलो तक के पेलोड को उठाकर जीटीओ और 10 हजार किलो तक के पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाने में सक्षम है.

इनके प्रक्षेपण के साथ ही डिजिटल भारत को मजबूती मिलेगी. साथ ही ऐसी इंटरनेट सेवाएं मिलेगी जैसे पहले कभी नहीं मिलीं. जीसैट-19 को पहली बार भारत में बनी लीथियम आयन बैटरियों से संचालित किया जा रहा है. इन बैटरियों को इसलिए बनाया गया है ताकि भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाया जा सके.

0Shares

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल ‘ढोला-सादिया महासेतु’ का उद्घाटन किया. 9.15 किलोमीटर लंबे पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा. इस पुल पर भारी से भारी सामान ले जाना संभव होगा. बताया जा रहा है कि इस पुल से सेना का 60 टन वजनी टैंक भी गुजर सकता है. इसके अलावा यह रिएक्टर स्केल पर 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप भी झेल सकता है.

अभी तक यहां ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने के लिए केवल दिन के समय नौका का ही उपयोग किया जाता था और बाढ़ के दौरान यह भी संभव नहीं होता था. शुक्रवार को इस पुल का उद्घाटन होने के बाद ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के लिए संपर्क सुनिश्चित हो जाएगा. इससे प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल में 10 लाख रुपये तक की बचत होगी.

पुल के निर्माण का काम 2011 में शुरु हुआ. ये पुल मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 3.55 किलोमीटर लंबा है. अभी तक मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को देश का सबसे लंबा पुल माना जाता रहा है.

पुल देश और एशिया का सबसे लंबा पुल है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर है. मुंबई बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से 30 फीसदी ज्यादा लंबा है. एशिया का ये सबसे लंबा पुल असम के जिला तिनसुकिया में बना है. पुल सदिया और ढोला के बीच बना है. सदिया, असम में गुवाहाटी से 540 किलोमीटर दूर है, जबकि ढोला अरुणाचल की राजधानी ईटानगर से 300 किलोमीटर दूर है.

इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच की दूरी को कम होगी. अब तक अरुणाचल जाने के दूसरे सड़क रास्ते से 8 घंटे का वक़्त लगता था और फेरी यानी नाव से साढ़े 4 घंटे का समय लगता था. लेकिन इस पुल के बनने से यह दूरी केवल आधे घंटे में पूरी कर ली जा सकेगी यानी कम से कम 4 घंटे की सीधी बचत. इस पुल की शुरुआत साल 2011 में हुई थी जिसके लिए तय बजट 876 करोड़ था. इसे साल 2015 में पूरा कर लिया जाना था, लेकिन 2017 में पूरा हुआ. करीब 1000 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है.

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तान में ‘बंधक’ बनाकर रखी गई उज्मा गुरुवार सुबह भारत लौट आई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही बाघा बार्डर पर भारतीय पक्ष ने उसका जोरदार स्वागत भी किया. उज्मा से बंदूक के बल पर पाकिस्तानी नागरिक ने शादी की थी. फिर वह किसी तरह इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास पहुंची और मदद मांगी थी.


इसके बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने वाली भारतीय महिला को भारत लौटने की आज अनुमति दे दी थी.

पाकिस्तान में से भारत लौटी उज्मा के परिजनों ने सरकार का धन्यवाद किया जिसने दावा किया था कि पाकिस्तान में उसे बंदूक के दम पर शादी के लिए मजबूर किया गया. परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ”इतनी जल्द” घर वापस लौटेगी.

उज्मा नई दिल्ली की रहने वाली है. ऐसा माना जाता है कि वह ताहिर अली से मलेशिया में मिली थी और उसे उससे प्यार हो गया. उसने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया कि वह पाकिस्तान यात्रा पर पहुंची तो अली ने तीन मई को उसे शादी के लिए मजबूर किया.

0Shares

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को उस समय बाल बाल बच गए जब उनका चॉपर क्रेश हो गया. हालांकि इस भयानक हादसे में पॉयलट समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए. सीएम फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. चॉपर में सीएम के ओएसडी समेत चार से पांच लोग मौजूद थे.

महाराष्ट्र सरकार के सिकोरस्काई हेलिकॉप्टर ने 12 बजे लातूर से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत छह लोग सवार थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. उड़ान भरने के बाद पायलट ने तेज हवा की वजह से दिक्कत महसूस की. पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला लिया, लेकिन दोबारा लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर बिजली के तार से उलझ गया. हेलिकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. इसमें सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

0Shares

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को सोमवार को मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना करेंगे. हालांकि इसका किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत ज्यादा है लेकिन जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है, वे शानदार हैं. इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, wi-fi, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा के मुताबिक, भारतीय रेलवे के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है जब तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से पहली यात्रा पर रवाना किया जाएगा.

0Shares