नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्य नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे शनिवार को सामने आए और इन नतीजों के साथ ही बीजेपी के लिए एक बड़ी खबर भी आई. त्रिपुरा में 25 साल के लेफ्ट सरकार के शासन को बीजेपी की आंधी ने उड़ा दिया. नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम मोदी की विकास नीति की जीत है, हमारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट की हिंसा के खिलाफ जो बीजेपी के कार्यकर्ता शहीद हुए हैं, उनकी शहादत के कारण ही हमारी पार्टी ने सरकार बनाई.

अमित शाह ने कहा कि तीनों राज्य के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. हमारे 9 कार्यकर्ता जो वामपंथियों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए उनके परिवारों को भी आज याद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा तो झलकी है, कर्नाटक, केरल , बंगाल और ओड़िशा अभी बाकी है.

0Shares

नई दिल्ली: होली से पहले तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है. साथ ही कामर्शियल यूज में आने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है. सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती 1 मार्च से लागू हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई यह कटौती इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आई है.

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 47 रुपये कम होकर 689 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती के बाद यह 711.50 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में 47 रुपये कम होकर नई कीमतें 661 रुपये पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 699.50 रुपये चुकाने होंगे.

0Shares

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब एक और नायक ने राजनीतिक बिसात पर अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है. मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam है.

पार्टी के नाम के साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है. हजारों की तादाद में मौजूद लोगों के बीच सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती भी मंच पर मौजूद रहे.

0Shares

केरल के महत्वूपूर्ण कोच्चि शिपयार्ड में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं इस धमाके में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी का ड्रिल शिप ‘सागर भूषण’ मरम्मत के लिए कोच्चि शिपयार्ड लाया गया था. इसी दौरान उसके वाटर टैंक में धमाका हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई. इस कारण वहां अफरातफरी फैल गई और कुछ लोग वहां फंस गए.

अग्निशमन कर्मी भी धमाके की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पर पा लिया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि दो लोग संभवत: जहाज पर फंसे हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है. उन्होंने साथ ही बताया कि इस घटना में पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं घायल हुए सभी 11 लोगों को उपचार के लिए अस्‍पताल भिजवाया गया.

0Shares

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई दुनिया के शीर्ष 15 सबसे धनी शहरों में शुमार हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई, टोरंटो और पेरिस जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर हो गया है, जबकि न्यूयॉर्क इस सूची में नंबर एक पायदान पर है.

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार कुल 950 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ मुंबई दुनिया का 12वां सबसे धनी शहर है. इसके बाद टोरंटो (944 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट (912 अरब डॉलर) और पेरिस (860 अरब डॉलर), फ्रैंकफर्ट और पेरिस का स्थान है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अरबपतियों की जनसंख्या के हिसाब से मुंबई दुनिया के 10 शहरों में शामिल है. मुंबई में ऐसे कुल 28 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपदा 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा है. गौरतलब है कि मुंबई देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है. यहां दुनिया का 12वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी है. वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट और मीडिया शहर के प्रमुख कारोबार में से है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा रामनाथ कोविंद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान कांग्रेस पर उन्होंने जोरदार हमला बोला है. इससे पहले पीएम मोदी ने दिन में लोकसभा में कांग्रेस पर अपने भाषण में निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इमरजेंसी वाला भारत चाहिए, हमें गांधीजी का भारत चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खत्म करने की बात तो गांधीजी ने कही थी, यह नारा उन्हीं का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुलाम नबी से लेकर आनंद शर्मा तक ने पुरानी सरकारों के बारे में सदन में चर्चा की है, दरअसल बाहर कोई इन्हें सुनता नहीं तो यहां ये कहते हैं.

उन्होंने आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए कहा कि आपने इस पर सवाल उठाया है, लेकिन अमेरिका व ब्रिटेन में अगर कोई चीज सफल नहीं होता है तो उसका यह मायने नहीं है कि यहां विफल हो या फिर वहां सफल हुई है तो यह भी सफल हो. उन्होंने कहा कि हम आयुष्मान भारत लेकर आये हैं हो सकता है इसमें कुछ कमियां हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत पर विपक्षी दलों व लोगों से सुझाव मांगा. उन्होंने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना जम कर करें, यह आपका अधिकार है. लेकिन, आप भाजपा की बुराई करते-करते भारत की बुराई करने लगते हैं. मोदी पर हमला बोलते-बोलते हिंदुस्तान पर हमला बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग में हमारे देश का रैंक सुधरा तो इससे विपक्ष को क्यों पीड़ा होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम गांधी के कदमों पर चलने वाले हैं. हमें भी उनके सपनों का भारत चाहिए. उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी. कांग्रेस मुक्त का नारा उनका था, वह हमारा नारा नहीं है.

उन्होंने कहा कि आपको कौन-सा भारत चाहिए, इमरजेंसी वाला, हजारों लोगों को जेल में डाल देने वाला, आपको वह भारत चाहिए जिसमें एक बड़ा पेड़ गिरने के बाद हजारों सिखों का कत्ल हो जाये. आपको न्यू इंडिया नहीं चाहिए. आपको वह भारत चाहिए जब तंदूर कांड होता हो आैर रसूखदार लोगों के आगे प्रशासन घुटने टेक दे. आपको वह भारत चाहिए कि हजारों लोगों की मौत के गुनाहगार को विमान पर बाहर भेज दें.

0Shares

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कन्नड़ भाषा में नमस्कार करके किया. उन्होंने जैसे ही कन्नड़ भाषा में नमस्कार कहा, रैली में आए लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि अब कर्नाटक की हवा बदल रही है. कर्नाटक मे कांग्रेस एक्जिट गेट पर खड़ी है. इस बार हम कांग्रेस को यहां से बाहर करके रहेंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दिखाता है कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कर्नाटक को अब कांग्रेस संस्कृति की आवश्यकता नहीं है. पीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार कर्नाटक में विकास की गति को गति देंगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कुछ लोग देश हित की बजाए अपने दल के हित को प्राथमिकता देते हैं. पिछले साढ़े तीन साल में केंद्र से मिलने वाली राशि का लाभ भी कांग्रेस ने लोगों तक नहीं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में, 1.85 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 34 लाख शौचालय बनाए गए हैं. कर्नाटक में एक करोड़ 16 लाख लोगों का बैंक खाता खुला है. इस राज्य के एक करोड़ लोगों को बीमा योजना को लाभ मिलेगा.

0Shares

Chhapra: केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गरीब और किसान के हित में है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विपक्ष द्वारा लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था, इसका सरकार ने जोरदार जवाब दिया है.

#Budget2018: CM नीतीश कुमार ने दी केंद्र सरकार को बधाई

किसानों के लागत से डेढ़ गुना मूल्य देकर पहली बार किसी सरकार ने किसान हित का कार्य किया है. पहले कुछ ही फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदा जाता था. जबकि अब अधिकतर उत्पादों को इसमें शामिल कर लिया गया है. किसानों के उत्पादों को बाजार मिले इसके लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ लागत से 22 हजार ग्रामीण कृषि हाट को बनाने का लक्ष्य रखा है.

#Budget2018: रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई, एस्कलेटर एवं ट्रेनों में CCTV

उन्होंने कहा कि उद्योगों के भांति कृषि को भी कलस्टर मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा. कुछ उत्पादों को जो जल्द खराब हो जाते हैं और उनका उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल पाता उसके लिए सरकार ने 500 करोड़ के लागत से ऑपरेशन ग्रीन को लागू करने का फैसला किया है. इसी तरह मछली पालन और पशुपालन के लिए भी अब किसान क्रेडिट कार्ड की सुविध दी गयी है. बांस के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1290 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय बम्बू मिशन की स्थापना की है. सरकार अब नाबार्ड के साथ मिलकर माइक्रो सिचाई एवं डेयरी के विकास को पूरा करेगी. मछली उत्पादन के बढ़ावा के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ का आवंटन किया है.

आम बजट: वित्त मंत्री ने पेश की बजट, इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्रा में संस्थागत कर्ज को बढ़ा कर इसे 11 लाख करोड़ कर दिया गया है. जिससे अब छोटे किसानों को भी बैंको से कर्ज लेना आसान हो जायेगा. देश में अभी भी 80 प्रतिशत लोग गाँव में रहते हैं. सरकार ने 14 लाख करोड़ ग्रामीण संरचना के विकास के लिए आवंटित किया है. इससे भी गरीब किसानों एवं मजदूरों को ही लाभ होगा. 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है जिससे गाँव में रहने वाले गरीब किसान एवं मजदूर लाभान्वित होंगे. सरकार ने 2022 तक किसानों के आय को दूगुना करने का लक्ष्य रखा है इसके तहत युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 3 लाख करोड़ का फंड बनाया गया है. जिसके तहत कृषि पर से अतिरिक्त भार कम होगा और गाँव के युवा भी अपना रोजगार शुरू कर पायेंगे. इसके तहत किसान उत्पाद कम्पनियों को टैक्स में 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है.

#Budget2018: जानिए, क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर लगी महंगाई ‘डायन’ की नज़र

इस बजट की सबसे बड़ी बात शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का ज्यादा जोर देना है. गाँव का गरीब और किसान की कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च होता है. सरकार ने सरकारी विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का फैसला लिया है इससे गाँव का गरीब को लाभ होगा. इसी तरह सरकार ने 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा की सुविध देने का .फैसला किया है जिसमें एक परिवार को एक साल में 5 लाख का मेडिकल खर्च दिया जायेगा. इससे गाँव में रहने वाला किसान सबसे ज्यादा लाभान्वित होगा क्योंकि इस देश के अध्कितर लोग गाँव में ही निवास करते हैं.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय रेल के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजनाओं के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1,48,528 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे का जोर सुरक्षा, रख-रखाव और रेलवे ट्रैक पर होगा. इतना ही नहीं, कोहरा जैसी समस्या से निबटने के लिए तकनीक और सुरक्षा उपकरणों पर खर्च बढ़ाया जायेगा. इस राशि का इस्तेमाल रेलवे नेटवर्क और रेलवे की परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जायेगा.

वित्त मंत्री ने कहा है कि कुल पूंजी में से एक बड़ा हिस्सा रेलवे की क्षमता विस्तार पर खर्च के लिए सुरक्षित रहेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी रेलवे स्टेशन, जहां 25,000 से अधिक लोग हर दिन आवागमन करते हैं, वहां स्वचालित सीढ़ियां लगायी जायेंगी. सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वाई-फाई सेवा शुरू की जायेगी और सीसीटीवी लगाये जायेंगे.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में का कि 600 बड़े रेलवे स्टेशनों को फिर से विकसित किया जायेगा. मुंबई ट्रांसपोर्ट सिस्टम का विस्तार किया जा रहा है. बेंगलुरु में 160 किलोमीटर का उपगनरीय रेलवे नेटवर्क स्थापित करने की योजना है.

अरुण जेटली ने कहा कि सितंबर, 2017 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन सेवा की आधारशिला रखी गयी थी. गुजरात के बड़ोदरा में एक संस्थान की स्थापना की जा रही है, जिसमें हाई स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के अनुरूप लोग ट्रेंड किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 12,000 वैगन, 5160 कोच और 700 लोकोमोटिव्स खरीदे जायेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

0Shares

New Delhi: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2018-19 का आम बजट पेश किया. जीएसटी लागू होने के बाद ये पहला बजट है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. अरुण जेटली ने हिंदी में बजट पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है. सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मामलों में कमी आई है. पिछले 4 साल में सरकार ने कई मुश्किलों का सामना किया, 4 साल पहले गरीबी दूर करने के वादे के साथ सरकार में आए थे. हमारी सरकार ने GST को आसान बनाया है. सरकार करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है. अब 2-3 दिन में ही पासपोर्ट घर पर पहुंच जाता है. 4 साल में टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

यहाँ देखे LIVE

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गये. दिल्ली के अलावा, जम्मू-कश्‍मीर, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये झटके दोपहर करीब 12:40 पर महसूस किये गये. भूकंप के ये झटके लोगों को काफी देर तक महसूस हुए जिसके कारण वे खुल स्थान की ओर भागे.

यूएस जियॉलजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र जमीन से करीब 186 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल उत्तर भारत से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

0Shares

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपना साल का पहला मन की बात कार्यक्रम किया. आकाशवाणी पर उन्होंने इसमें नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं की शक्ति की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, “मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। यह साल की पहली मन की बात है। दो दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस को बेहद उत्साह के साथ मनाया। पहली बार हमारे साथ इस कार्यक्रम में 10 देशों के मुखिया भी उपस्थित रहे।” पीएम ने आगे कहा, आज हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, लेकिन सदिया पहले हमारे शास्त्रों में स्कंद पुराण में कहा गया है- दशपुत्र, समाकन्या, दशपुत्रान प्रवर्धयन्। यत् फलं लभर्तेर्म्य, तत् लभ्यं कन्यकैकया।। यानी एक बेटी दस बेटों के बराबर है। दस बेटों से जितना पुण्य मिलेगा एक बेटी से उतना ही पुण्य मिलेगा। बकौल मोदी, “हर क्षेत्र में हमारी नारी शक्तियों ने समाज की रुढ़िवादिता को तोड़े हुए असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं और नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।”

मोदी ने इसके बाद प्रकाश त्रिपाठी की चिट्ठी का जिक्र किया, जिसमें भारत की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि (एक फरवरी) के बारे में कहा गया था। पीएम ने कहा कि चावला ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है।

0Shares