New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है. इस सत्र में जनहित, लोकहित के कार्य होने है. सभी से सहयोग की अपेक्षा है. हम चाहते है सभी विषयों पर खुल के चर्चा हो. सदन महत्वपूर्ण विषयों को नतीजे तक पहुंचाए. चर्चा कर के सभी विषयों को और मज़बूत किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दलहित नही जनहित के लिए कार्य हो.

0Shares

New Delhi: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष व केंद्र सरकार में राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

कुशवाहा ने कहा कि मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी इस मुद्दे पर सभी ने सहयोग किया पर मोदी वायदों पर खड़े नही उतर सके. बिहार में शिक्षा का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि बिहार जहां था वही अब भी है. बिहार के अच्छे दिन नही आये.

आपको बता दें कि कुशवाहा बिहार में सीट बंटवारे से नाराज चल रहे थे. अब वे विपक्ष के महागठबंधन में शामिल हो सकते है इसके कयास लगाए जा रहे है.

0Shares

असम: उदलगुड़ी जिले में शनिवार रात को एक इंटरसिटी ट्रेन में विस्फोट में कई लोग घायल हो गए. रेलवे और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, धमाका चलती ट्रेन में शाम को करीब पौने सात बजे हुआ.

डीआईजी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. धमाका हरिसिंगा स्‍टेशन पर हुआ.

वहीं पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर रात करीब सात बजकर चार मिनट पर कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में धमाका हुआ.

0Shares

New Delhi: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. विधान सभा चुनाव में 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदान हुआ. अध‍िकार‍ियों के मुताबि‍क मतदान का प्रत‍िशत और बढ़ सकता है. वही मिजोरम विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मुकाबला मुख्यत: कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच है. हालांकि भाजपा भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाह रही है.

मतदान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आयेंगे.

0Shares

अयोध्या: लक्ष्मण किला मैदान में शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जल्‍द से जल्‍द मंदिर निर्माण की तारीख के ऐलान की मांग की. उन्‍होंने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह इस मसले पर कुंभकर्ण की तरह सोती रही.

ठाकरे ने कहा, ‘हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए. पहले मंदिर कब बनाओगे वह बताओ, बाकी बातें बाद में होती रहेंगी. आज मुझे तारीख चाहिए.’ उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार साल से बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर सोई रही. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी बिल या अध्यादेश लाएं, हमारी पार्टी इसका समर्थन करेंगे.

0Shares

New Delhi: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन आश्रम पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमलावर ग्रेनेड फेंक कर भाग निकले. इस हमले में 3 लोगों की मौत ही गयी है. वही 15 से 20 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मिल रही है.

हमले के वक़्त आश्रम में लगभग 200 लोग उपस्थित थे. हमले के बाद दिल्ली समेत पूरे देश मे सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

बताते चले कि पंजाब में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध लोगों को देख गया था जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. बावजूद इसके आतंकियों ने हमला किया है. हालांकि फिलहाल पुलिस आतंकियों के हांथ होने की संभावना से इनकार कर रही है.

पंजाब सरकार ने इस हमले में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है. घायलों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा. वही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को हालात पर निर्देश दिए है.

0Shares

लखनऊ में एक कार्यक्रम में आए रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऊपर एक रेल कर्मचारी ने गमला फेंक दिया. इस दौरान धक्कामुक्की, अभद्रता और हाथापाई से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. हंगामे की शुरुआत रेलमंत्री के उस बयान से हुई जिसमें रेलमंत्री ने कहा कि यूनियन रेल कर्मियों को गुमराह कर रही है. इसके बाद धक्कामुक्की, नारेबाजी और हंगामे का दौर शुरू होकर काफी देर तक चलता रहा.

अभी ये सब चल ही रहा था कि इसी बीच भीड़ में से किसी कर्मचारियों ने रेलमंत्री की तरफ गमला उछाल दिया जिससे उन्हें मामूली चोट आई और वह सिर सहलाते हुए नजर आए. इस गमले से उनके सुरक्षाकर्मी पंकज शुक्ल को भी चोट आई.

0Shares

तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान गाजा गुरुवार की शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा. तूफान के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही हो सकती है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है. चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी. प्रति घंटे हो सकती है जिसके बाद भारी बारिश के आसार हैं.

इस तूफान के पहले दक्षिण तटीय आन्ध्र प्रदेश पहुंचने की आशंका थी जो अचानक तमिलनाडु के इलाकों की ओर सोमवार को मुड़ गया. मौसम विभाग ने बताया कि गाजा गुरूवार शाम या रात को पम्बान तथा कुड्डलूर के बीच तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

0Shares

Bangluru: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अनंत कुमार कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने सोमवार सुबह लगभग 2 बजे बेंगलुरू के अस्पताल में आखिरी सांस ली.

काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. बेंगलुरू के अस्पताल में एडमिट होने से पहले उनका इलाज लंदन और न्यूयॉर्क में चल रहा था जिसके बाद 20 अक्टूबर को उन्हें खराब हालत के चलते बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र  सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे.

अनंत कुमार की निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख प्रकट किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा, मेरे मूल्यवान सहयोगी और दोस्त, श्री अनंत कुमार जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा करने के लिए चले गये. वह हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किये जाएंगे.

0Shares

नयी दिल्ली: पूरे देश में प्रकाश पर्व दीपावली बुधवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजा कर और पटाखे जलाकर तथा मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर परस्पर खुशियां मनायी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले पहाड़ों पर सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनायी. मोदी ने जवानों से कहा कि दूर-दराज के इलाकों में बर्फीले पहाड़ों पर ड्यूटी करने की उनकी लगन राष्ट्र की ताकत को और मजबूत बनाती है. हर्षिल छावनी क्षेत्र में जवानों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन के जरिये 125 करोड़ भारतीयों के सपने एवं भविष्य को सुरक्षित करते हैं और लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करने में मदद करते हैं.

मोदी ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में सैनिकों से कहा, आप हमारी जमीन के केवल एक कोने की रक्षा नहीं कर रहे हैं. देश की सरहदों की सुरक्षा करके आप 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और जिंदगियों की सुरक्षा कर रहे हैं. बाद में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ जाकर पूजा अर्चना की और केदारपुरी में चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

0Shares

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम की भव्य मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की है, जो अयोध्या की पहचान बनेगी. उन्होंने यह फैसला फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने के दूसरे दिन लिया. मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रार्थना करने के बाद कहा कि उन्होंने दो जगहों को राम मूर्ति स्थापित करने के लिए चुना है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मूर्ति निर्माण कराने पर वह विचार कर रहे हैं. हम आगे इस पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि हम इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रहे हैं. इस संबंध में आर्किटेक्टों से कई सुझाव मंगाए गए हैं. अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर के निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा, “आपको पता है कि अयोध्या में पहले से ही एक मंदिर है. मंदिर था, है और रहेगा. सभी विकल्प खुले हैं लेकिन समाधान कानून और संविधान के दायरे में रहते हुए निकाला जाएगा.”

0Shares

नई दिल्लीः दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. ये देश का पहला विषम डिजाइन वाला केबल ब्रिज है. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि आज से पहले किसी भी उद्घाटन में इतने लोग कभी नही आये होंगे. इसी पता चल रहा है दिल्ली के लोग कितने खुश हैं. दिल्ली को बधाई. अब कोई भी टूरिस्ट भारत आएगा तो उसकी लिस्ट में पहले या दूसरे नम्बर पर सिग्नेचर ब्रिज होगा. दुनिया मे जितने भी ब्रिज हैं उनमें ये सबसे ऊंचा ब्रिज है.

केजरीवाल ने सरदार पटेल की मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है. आप बताइए हमे पुलों की जरूरत है या मूर्तियों की. अगर भारत को आगे बढ़ना है तो साइंस टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग से ही बढ़ पायेगा. ये पुल इंजीनियरिंग का चमत्कार है. जब जब मैं इस पुल के बारे में सोचता हूं मुझे जवाहरलाल नेहरू की याद आती है. आजादी के बाद देश पिछड़ा हुआ था. हमारा देश भाग्यशाली है कि जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री बने. उन्होंने बीएचईएल बनाया, आईआईटी बनाए, डिफेंस रिसर्च सेंटर बनाया. एटॉमिक रिसर्च सेंटर बनाया. अगर वो मंदिर बनाते तो क्या देश का विकास हो पाता. अगर आईआईटी खड़कपुर की जगह स्टेच्यू बना देते तो क्या देश का विकास हो पाता.

0Shares