राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ, सभी पर बल दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार हैं. ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है. ये आर्थिक पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिए है जो भारत के आर्थिक सामर्थ्य को बुलंदी देने के लिए संकल्पित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल से शुरू करके, आने वाले कुछ दिनों तक, वित्त मंत्री जी द्वारा आपको ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से प्रेरित इस आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: कोविड 19 कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे. इस दौरान लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी और लॉक डाउन में छूट भी दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को चौथी बार संबोधित करेंगे.

0Shares

New Delhi: रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय की सहमति से यात्री ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से खोलने के क्रम में 12 मई से 15 जोड़ी विशेष गाडियाँ चलाए जाने का निर्णय लिया है. इन विशेष गाड़ियोँ का किराया नियमित टाईम- टेबुल्ड राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों अथवा रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशालय द्वारा नोटिफाइड नियमित टाइम- टेबुल्ड ट्रेनों के समतुल्य होगा.

यात्रियों को ट्रेन खुलने के 90 मिनट से दो घंटे पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा. यात्री कन्फर्म टिकट के साथ ही स्टेशन जा सकेंगे. यात्री के साथ अन्य व्यक्ति को स्टेशन आने की अनुमति नहीं है. साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किये जायेंगे. सभी यात्री अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.

टिकटों की बुकिंग आई. आर. सी. टी. सी के वेबसाइट अथवा मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑन- लाइन ही होगा. आई. आर. सी. टी. सी एजेंट अथवा रेलवे एजेंट द्वारा टिकटों के बुकिंग की अनुमति नहीं है अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 7 दिनों की होगी. केवल कन्फर्मड टिकट ही बुक किए जाएंगे. आर. ए. सी/ वेटिंग लिस्ट अथवा ऑन बोर्ड टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

इसी प्रकार टिकटों की करेंट , तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग भी नहीं होगी. मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों हेतु बर्थ आरक्षण की व्यवस्था नियमित टाइम- टेबुल्ड ट्रेन के अनुसार होगी. यदि किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं है तो ऐसी दशा में बर्थ का कोटा पूर्व के स्टेशन को हस्तांतरित हो जाएगा. गाड़ी के छूटने के 24 घंटे पहले तक टिकटों का ऑन लाइन निरस्तीकरण किया जा सकेगा. कैंसिलेशन चार्ज किराए का 50 प्रतिशत होगा. इस दौरान सभी प्रकार के टिकट काउंटर बन्द रहेंगे.

किराए में कोई कैटरिंग चार्ज सम्मिलित नहीं होगा. प्री- पेड मील बुकिंग तथा ई- कैटरिंग की सुविधा भी नहीं रहेगी. बहरहाल , आई. आर. सी. टी. सी द्वारा सीमित मात्रा में खाने – पीने एवम् बॉटल बंद पीने के पानी की व्यवस्था भुगतान के आधार पर की जाएगी जिसका विवरण टिकट बुक करते समय उपलब्ध होगा.
सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही फेस मास्क लगाना अनिवार्य है.

नोट- इन 15 गाड़ियों में से कोई भी गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे के किसी भी स्टेशन से नही जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली: देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह बताया कि सरकार ने अस्पताल से डिस्चार्ज करने की नीति में थोड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत सरकार ने यह तय किया है कि माइल्ड और बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को अस्पताल में रहते हुए अगर 10 दिन हो जाये और तीन दिनों तक बिना दवा के बुखार ना आये तो उन्हें अस्पताल से बिना दोबारा जांच किये डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. डिस्चार्ज के बाद भी मरीज को सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

लव अग्रवाल ने बताया कि कई देशों ने लक्षण और समय के आधार पर अपने रणनीति में बदलाव किया है और हमने भी ऐसा ही किया है. धर्म के आधार पर कोरोना वायरस के संक्रमण की मैपिंग की खबरों पर लव अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना समाचार है. यह वायरस जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर अपना संक्रमण नहीं फैलाता है.

0Shares

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज शाम 4:00 बजे से रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होते हैं वेबसाइट क्रैश कर गया है उसके बाद से वेबसाइट का सर्वर पूरी तरह से डाउन हो गया है रेलवे द्वारा 15 ट्रेन है 12 मई की शुरू की जाएगी इसको लेकर आज शाम 4:00 बजे से बुकिंग शुरू की गई है हालांकि बुकिंग खुलते ही रेलवे का सर्वर डाउन हो गया.

हेवी ट्रेफिक होने के कारण आईआरसीटी की वेबसाइट डाउन हो गई जिससे लोगों को टिकट बुकिंग करने में समस्या आ रही है, इसके साथ ही रेल कनेक्ट ऐप भी नहीं खुल रहा है. रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, ‘IRCTC की वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है, डेटा अपलोड किया जा रहा है जिसके चलते वेबसाइट खुलने में थोड़ा समय लगेगा कृपया थोड़ा इंतजार करें.

12 मई से नई दिल्ली से देश के तमाम हिस्सों में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसको लेकर रेलवे ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन पर इंट्री मिलेगी. एंट्री से पहले सब की स्क्रीनिंग की जाएगी. संदिग्ध यात्रियों को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा साथ ही साथ 72 सीटों वाले बोगी में सिर्फ 54 टिकट बुक किए जाएंगे.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर आज फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की हैं. शाम तीन बजे से शुरू हुई इस मैराथन बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली. बैठक के शुरू होने के साथ ही सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें, चुनौतियां क्या हैं, मार्ग क्या होगा, इस पर काम करें.

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे. भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ है. राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर चुके हैं.

0Shares

नई दिल्ली: मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. सोमवार शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..

– जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

– दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.

– सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.


नई दिल्ली से जम्मू तावी, 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज

जम्मू तावी से नई दिल्ली, 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज

बेंगलुरू से नई दिल्ली,12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बेंगलुरू,14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

रांची से नई दिल्ली (गुरुवार, रविवार)

नई दिल्ली से रांची (बुधवार, शनिवार)

मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

अहमदाबाद से नई दिल्ली 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

नई दिल्ली से अहमदाबाद 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

अगरतला से नई दिल्ली (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

नई दिल्ली से अगरतला (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

भुवनेश्वर से नई दिल्ली 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से भुवनेश्वर 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से मडगांव (शुक्रवार, शनिवार)

मडगांव से नई दिल्ली (सोमवार, रविवार)

सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार)

नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार)

आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मई, 2020 को अपराह्न 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 3 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 5 वीं बार बैठक करेंगे.’

0Shares

New Delhi: भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए सामान्य ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन शुरू की जाएगी. 11 मई शाम 4 बजे से रेलवे रिजर्वेशन शुरू करेगा.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेगी. साथ ही वापसी में भी यात्रियों को लाएगी.
यात्रियों को मास्क से चेहरा ढकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

0Shares

New Delhi: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं.

बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए निकले थे. काफी देर तक चलने के बाद वे रेल की पटरी पर रुक गए और वहीं सो गए, कि तभी जालना से औरंगाबाद की तरफ एक माल डिब्बा गाड़ी आई, जिसके नीचे आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.

यह हादसा सुबह करीब साढे पांच बजे हुआ. ये प्रवासी मजदूर जालना के पड़ोसी जिले में स्थित एक स्टील प्लांट में काम करते थे. औरंगाबाद से घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सभी ने जालना से पैदल चलना शुरू किया था. यहां से औरंगाबाद रेलवे स्टेशन 65 किलोमीटर दूर था.

रेल मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, “सुबह-सुबह कुछ मजदूरों को रेलवे ट्रेक पर देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेल को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदनापुर और करमद स्टेशन के बीच गाड़ी ने मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया. घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुख हुआ. रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

 

A valid URL was not provided.
0Shares

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लास्टिक कंपनी में गुरुवार को गैस लीकेज हुई. इस घटना गैस लीकेज के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी.

हादसा विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर कंपनी में गैस लीकेज के कारण हुआ. गैस लीकेज से एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. वही कई लोग अस्पताल में भर्ती है. लोगों को आंखों में जलन और सांस की परेशानी हो रही है.

गैस लीकेज के बाद प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर गैस रिसाव पर काबू पा लिया है. इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.

घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, गैस लीकेज के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

0Shares

नई दिल्ली:  सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया.

32 साल के नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम था और तीन बार वह पुलिस के हाथों से बच निकला था.

मंगलवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि रियाज नायकू अवंतीपोरा के बेगपोरा आया है. बेगपोरा ही उसका गांव है. यहां वह अपने परिवार से मिलने आया था. वह अपने ही गांव में छिपा हुआ था. रियाज नायकू अपनी मां की तबीयत जानने आया था.

सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर दो-तीन अन्य आतंकी भी थे. उन्हें भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में किसी तरह की अफवाह न फैल पाए. इसे लेकर ऐतियातन इंटरनेट सेवा और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है.

तीन मई को हंदवाड़ा में दो सैन्य अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा ओर मेजर अनुज सूद सहित पांच सुरक्षा कर्मी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.

0Shares