New Delhi: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तारीखों की चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव के तारीखों की घोषणा की.

चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव की तारीख़ों की घोषणा की है.

जिसमें पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को मतदान.

असम में तीन चरणों में 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को मतदान.

केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान. मल्लापुरम लोकसभा उपचुनाव भी इसी दिन होगा.

तमिलनाडु में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान. कन्याकुमारी लोकसभा के लिए उपचुनाव इसी दिन होगा.

पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान.

सभी प्रदेशों में 2 मई को होगी वोटों की गिनती.

#Assam #Kerala #TamilNadu #WestBengal #Puducherry

0Shares

New Delhi: जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल अगले साल तक तैयार हो जाएगा.

यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा.

दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसकी तस्वीर जारी की है.

0Shares

New Delhi: निर्वाचन आयोग आज शाम साढे चार बजे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

इन राज्यों में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल में 294, तमिलनाडु में 234, केरल में 140, असम में 126 और केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी की 30 सीटों के लिए चुनाव कराये जायेंगे.

कोविड के मद्देनजर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को भी बताएगा. हालांकि कोविड गाइडलाइंस के साथ हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए है.

0Shares

New Delhi: व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने जीएसटी के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर कल (26 फरवरी) भारत बंद का आह्रान किया है। कल देशभर में सभी बाजार बंद रहेंगे। कैट (CAIT) का कहना है कि करीब 8 करोड़ व्यापारी हड़ताल से जुड़ेंगे। कैट के नेतृत्व में जीएसटी पर तर्कहीन प्रावधानों को वापस लेने और ई कॉमर्स कंपनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर देश को बंद करने का फैसला लिया है। ट्रांसपोर्ट संगठन ने दिया समर्थन: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने कैट के बंद का समर्थन किया है।

संगठन ने देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। वहीं अन्य राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। इसमें ऑल इंडिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ एल्युमिनियम यूटेंसिल मैन्यूफैकचर एंड ट्रेडर्स, ऑल इंडिया कंप्यूटर डीलर एसोसिएशन आदि शामिल हैं।

व्यापारियों को दोबारा टैक्स देना पड़ रहा: कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि जीएसटी के बेतुके प्रावधानों के कारण व्यापारियों को दोबारा टैक्स देना पड़ रहा है। ऐसा तो मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं था। वहीं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी पूरी तरह से नाकाम टैक्स व्यवस्था है। इसके मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया है। किसी भी सरकार को इसके सरलीकरण की चिंता नहीं है।

0Shares

New Delhi: केंद्र सरकार ने गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के लिए दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया के संबंध में गाइडलाइन और डिजिटल मीडिया और ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म (ओटीटी) के बारे में कोड ऑफ एथिक्स के संबंध में प्रेस को संबोधित किया।

रविशंकर प्रसाद ने कहा सोशल मीडिया, ओटीटी को लेकर नए दिशानिर्देश बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भारत में व्यापार करें उनका स्वागत है, लेकिन यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर अभद्रता भी परोसी जा रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के दुरुपयोग को लेकर शिकायतें आम
रविशंकर प्रसाद ने कहा, व्यापार करें, पैसे कमाएं और सोशल मीडिया पर ऑर्डीनरी इंडियंस को मजबूत करें। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के दुरुपयोग को लेकर शिकायतें आम हैं, दुरुपयोग की शिकायतें दूर करने के लिए भी उचित प्रणाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा एक शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा और शिकायतों का निपटारा करने वाले ऑफिसर का नाम भी रखना होगा। ये अधिकारी 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण करेगा और 15 दिनों में उसका निपटारा करेगा।

सोशल मीडिया को 2 श्रेणियों में बांटा गया है
साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को 2 श्रेणियों में बांटा गया है, एक इंटरमीडरी और दूसरा सिग्निफिकेंट सोशल ​मीडिया इंटरमीडरी। सिग्निफिकेंट सोशल ​मीडिया इंटरमीडरी पर अतिरिक्त कर्तव्य है, हम जल्दी इसके लिए यूजर संख्या का नोटिफिकेशन जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे सामने ये शिकायत भी आई कि सोशल मीडिया को क्रिमिनल, आतंकवादी देश में अव्यवस्था, अशांति और हिंसा फैलान के लिए सीमा पार से कर रहे हैं।

शिकायत करने के 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक कंटेट हटाना होगा
यूजर्स की गरिमा को लेकर अगर कोई शिकायत की जाती है, खासकर महिलाओं की गरिमा को लेकर तो आपको शिकायत करने के 24 घंटे के अंदर उस कंटेट को हटाना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भारत में व्यापार करें उनका स्वागत है, लेकिन यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर अभद्रता भी परोसी जा रही है।

सोशल मीडिया पर भारत में कुल यूजर का डाटा

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ और यूट्यूब के 44.8 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। वहीं फेसबुक के 41 करोड़ उपयोगकर्ता व इंस्टाग्राम के 21 करोड़ और ट्वीटर के 1.75 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नियम

• सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सवाल पूछने और आलोचना करने के लिए किया जा सकता है।
• डिजिटल मीडिया और ओटीटी के कोड ऑफ एथिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी
• भारत में करोड़ों लोग ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
• सीमा पार से आपराधिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली हैं।
• सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश बनाए।
• दो प्रकार के सोशल मीडिया होंगे जिन्हें तीन प्रकार के काम करने होंगे।
• शिकायत मिलने पर अधिकारी को फौरन कार्रवाई करनी होगी।
• शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई जरूरी होगी।
• शिकायत निवारण अधिकारी को मासिक रिपोर्ट देनी होगी।
• सोशल मीडिया एकाउंट्स के स्वैच्छिक परीक्षण की व्यवस्था
• 5 साल से अधिक सजा वाले मामले में नए नियम लागू होंगे।
• नए नियम कानून अगले तीन महीने में लागू होंगे।
• डिजिटल मीडिया पोर्टल और ओटीटी पर कोई प्रतिबंधन नहीं।

0Shares

New Delhi: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सेना ने अनंतनाग के जंगल में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इस संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने तीन एके-56 राइफल, 2 चीनी पिस्तौल, 2 चीनी ग्रेनेड, एक टेलिस्कोप, छह एके मैगजीन, 2 पिस्टल मैगजीन और बाकी अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

गौरतलब हो खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अनंतनाग के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों का ठिकाना बरामद हुआ, जिसे नष्ट कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले बांदीपुरा में पकड़े गए थे लश्कर के दो आतंकी

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था और जिनके पास से दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।

0Shares

New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26वें ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया है. बता दें स्वदेशी दस्तकारों व शिल्पकारों के लिए “वोकल फॉर लोकल” विषय पर ‘हुनर हाट’ का आयोजन 1 मार्च तक किया जा रहा है.

देश भर के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को देता है मंच
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि हुनर हाट देश भर के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारों को न केवल एक सांझा मंच देता हैं बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा की अभिव्यक्ति भी है.

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग में महत्वपूर्ण है हुनर हाट
हुनर हाट हमारे कारीगरों की कला और शिल्प की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं जिससे उन्हें उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलता हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया हैं, जो हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने का आधार हैं और मैं मानता हूं की हुनर हाट जैसे आयोजन इसको बहुत बल देते हैं.

दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों ने यूं की आपदा में अवसर की तलाश
रक्षा मंत्री ने कहा हमारे दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों ने “आपदा में अवसर” की भावना को सही मायनों में समझते हुए कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर अगले “हुनर हाट” की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित सामग्री को तैयार किया जो आज यहां प्रदर्शित हो रहे हैं.

हुनर हाट में इन राज्यों ने लिया हिस्सा
गौरतलब हो इस ‘हुनर हाट’ में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित देश के 31 से अधिक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हो रहे हैं.

यहां एक ही छत के नीचे मिलेंगे देशभर के पारम्परिक लजीज़ पकवान
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि जे.एल.एन स्टेडियम में आयोजित हो रहे हुनर हाट में एक ही छत के नीचे देश के कोने-कोने के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद देखने-खरीदने को मिलेंगे. ‘हुनर हाट’ के ‘बावर्चीखाने’ में देश के सभी प्रांतों-क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज़ पकवानों का यहां आने वाले लोग लुत्फ़ उठा सकेंगे और साथ ही देश के प्रसिद्ध कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के शानदार कार्यक्रमों का आनंद भी लेंगे. हुनर हाट में आने वाले लोग एक जगह पर भारत की ‘अनेकता में एकता’ की ताकत का एहसास कर पाएंगे.

0Shares

उत्तराखंड में अभी ग्लेशियर टूटने से तबाही का मंजर लोग भूल भी न पाए थे कि शुक्रवार को भूकंप ने दस्तक दे दी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 रही. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

0Shares

Ayodhya: राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर है. आलम यह है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान के दौरान लोग भारी मात्रा में दान कर रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि खुद मंदिर निर्माण का कार्य कर रही श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट ने लोगों से और दान करने के लिए मना कर दिया है. हालांकि, यह मनाही सिर्फ चांदी के ईंटों के लिए किया गया है.

रामभक्त चांदी के ईंटों को दान जमकर कर रहे हैं. अभी तक करीब 400 किलो चांदी की ईंटें मिल चुकी हैं. इसको लेकर ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि इतनी चांदी की ईंटें हो गई हैं कि उन्‍हें सुरक्षित रखने की समस्‍या खड़ी हो गई. बैंक लॉकर्स भर गए हैं. ऐसे हम अपील करते हैं कि और ईंट का दान न करें.

एक ओर जहां ट्रस्ट के पास चांदी की ईटें रखने की जगह नहीं है, तो वहीं अयोध्या से चांदी की शिला दान करने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में  आंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने दलित समाज की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला का दान किया है.

राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से दान दाताओं की संख्या बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पूरे देश से अबतक 1600 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिल चुका है. इसके लिए स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों से समर्पण राशि ले रहे हैं. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन भी दान देने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा निर्माण की बात करें, तो नींव की खुदाई का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि 39 महीने में राम मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

0Shares

Kota: भारत मे देश का पहला ट्रैफिक सिग्नल मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. कोटा में तैयार किया जा रहा चंबल रिवर फ्रंट जो बनेगा भारत का पहला ट्रैफिक सिग्नल मुक्त शहर.

कोटा शहर में करीब 700 करोड़ की लागत से तैयार किये जा रहे इस चंबल रिवर फ्रंट के तहत कोटा शहर को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त करने की प्‍लानिंग है. इसके तहत जहां कोटा शहर को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त किया जाएगा, वहीं यहां दुनिया की सबसे बड़ी घंटी लगाये जाने की भी तैयारियाँ कर ली गई हैं.

शहर के लिए ऐसी योजना बनाई गई है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की वजह से ठहरना नहीं पड़ेगा. इसके लिए चौराहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास तथा एलिवेटेड रोड बनाये जाएंगे.

कोटा में इस प्रोजेक्ट के तहत गीता के श्लोकों पर आधारित स्कल्पचर्स के साथ ही हाड़ा रानी और पन्नाधाय की कहानी तथा सिंह और घड़ियाल के स्कल्पचर्स भी लगाये जाएंगे.

चंबल रिवर फ्रंट के किनारे माता चर्मण्यवती की 40 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. सूत्रों की माने तो शहर को सुंदर बनाने के लिए इस योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.

0Shares

कुत्तों को वफादार जानवर कहा जाता है. वह अपने मालिक के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. यही कारण है कि लोग भी इस जानवर की सेवा भी पूरे मन से करते हैं. कई लोग तो इन्‍हें अपने परिवार का सदस्‍य तक मानते हैं.

इन दिनों एक ऐसा ही एक वफादार कुत्ता उत्तराखंड के चमोली में मिला जो अपने लापता मालिक की तलाश कई दिनों से कर रहा है.

आलम यह है कि वो पिछले कई दिनों से उसी टनल के बाहर बैठा है, जहां प्राकृतिक आपदा ने सबसे ज्‍यादा कहर बरपाया.

इस प्राकृतिक आपदा में सबसे अधिक प्रभावित चमोली जिले का रैणी गांव हुआ. वहां रहने वाले कई लोग इस हादसे में हताहत हुए हैं. इस भीड़ के कहीं एक कोने में आपदा के पहले दिन से ही अब तक एक बेजुबान बेबस और गुमसुम है. अपनों के इंतजार में इसकी आंखें टकटकी लगाए टनल और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार देख रही हैं. अपने मालिक की गंध सूंघते हुए यह कई दिनों से टनल के बाहर खड़ा है.

कुत्ते ने अपने मालिक की याद में कई दिनों से नहीं खाया खाना

ऋषि गंगा नदी में आई आपदा के बीच जहां लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं, तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, कई लोग लापता हैं. उनके बीच एक कुत्ता घटना के पहले दिन से अपने किसी पहचान वाले को या अपने मालिक को ढूंढ रहा है. कहते हैं कि बीते कई दिनों से उसने खाना भी नहीं खाया है. रोजाना यहां मलबे में ये किसी अपने को ढूंढने की कोशिश करता है.

 

साभार: PBNS

0Shares

New Delhi: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क संग्रह प्लाज़ा की सभी लेन को 15 फरवरी/16 फरवरी 2021 की आधी रात से “शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन” के रूप में घोषित कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार, कोई भी वाहन जिसमें फास्टैग नहीं लगा हुआ है अथवा, जिस वाहन में वैध, कार्यात्मक फास्टैग नहीं है, उसे शुल्क प्लाज़ा में प्रवेश करने पर उस श्रेणी के लिए निर्धारित शुल्क का दोगुना शुल्क के बराबर की राशि का भुगतान करना होगा.

एक बयान में, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, प्रतीक्षा समय और ईंधन की खपत को कम करने और शुल्क प्लाज़ा के माध्यम से एक आसान और निर्बाध मार्ग प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है. मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होने के साथ मोटर वाहनों के एम एंड एन श्रेणियों में फास्टैग को फिट करने का आदेश दिया था.

श्रेणी एम का अर्थ है, ’यात्रियों को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कम से कम चार पहियों के साथ एक मोटर वाहन है. और श्रेणी एन का तात्पर्य है ‘एक मोटर वाहन जिसमें सामान ले जाने के लिए कम से कम चार पहिए हैं और जो सामान के अलावा व्यक्तियों को भी ले जा सकते हैं.

0Shares