RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत हुए कोरोना पॉजिटिव


ChhapraToday News
नई दिल्ली: हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के अध्यक्ष एवं पूर्व संसद सदस्य रविन्द्र किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि पत्रकारिता का ध्यान नकारात्मक खबरों की बजाए सच्ची, सार्थक और सकारात्मक खबरों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कारोबार नहीं है लेकिन अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए उसे कोरोबारी दृष्टिकोण व सार्थक के बीच एक बेहतर संतुलन बनाए रखना चाहिए।
प्रधानमंत्री के देश के कोने-कोने से आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले महापुरुषों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के आह्वान को दोहराते हुए सिन्हा ने कहा कि पत्रकारिता को भी इस दिशा में भूमिका निभानी चाहिए। ऐसे महापुरुषों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उसे राष्ट्रीय पटल पर लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में कई लोगों के योगदान के बारे में किसी को पता ही नहीं है। प्रधानमंत्री के इस आह्वान से लोगों में जागृति पैदा होगी।
बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के 73वें स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष रविन्द्र किशोर सिन्हा ने केन्द्र सरकार से एजेंसी के प्रयासों और पत्रकारिता में भूमिका को देखते हुए सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभाना चाहती है और ऐसे में सरकार की ओर से हो रहे प्रयासों को इसके माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है।
इस दौरान सिन्हा ने एजेंसी को अपनी भूमिका विस्तारित करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एजेंसी को अब विशेष समाचारों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। साथ ही एजेंसी को धीरे-धीरे सभी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं में समाचार देना चाहिए। उन्होंने इसके लिए भाषाई डेस्क को मजबूत किए जाने पर बल दिया और कहा कि यह केवल अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद ही काफी नहीं है बल्कि उस भाषा के अनुरूप उसमें बदलाव भी जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के रोकथाम की दिशा में टीकाकरण की तैयारी पर सवाल उठाने के बाद अब टीकों को कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि टीके की कमी एक गंभीर समस्या है लेकिन केंद्र इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। देशवासियों को खतरे में डालकर कोरोना वैक्सीन को एक्सपोर्ट करना सरकार की प्राथमिकता में है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अति गंभीर समस्या है, उत्सव नहीं। अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे। हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा।’ उन्होंने कहा कि सरकार को सभी के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देना चाहिए।
इससे पहले भी राहुल ने सभी को कोरोना टीका लगाने की मांग की थी। उन्होंने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि ‘जरूरतों और इच्छा पर बहस करना हास्यास्पद है। प्रत्येक भारतीय सुरक्षित जीवन के अवसर का हकदार है।’ केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को भी इस मसले पर गंभीरता दिखानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन की खुराक की कमी को लेकर केंद्र सरकार को जानकारी दी है। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर सरकार का पक्ष रखा और आश्वस्त किया कि खुराक बढ़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार
नयी दिल्ली; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। वे सुबह छह बजे वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए एम्स पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिभावकों और शिक्षकों को सलाह दी कि वे परीक्षा को लेकर बच्चों पर मानसिक दबाव न बनाएं, बल्कि उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित करें। बच्चों के सामने परीक्षा का हौवा खड़ा करने से उनका मनोबल प्रभावित होता है।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)