नई दिल्ली:  उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 के अधीन अधिसूचना निकाल दी गई है । उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन 2022 के लिए लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होना है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक जमा किए जाएंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को 15 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 जुलाई को होगी।

नामांकन वापसी 22 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी। जबकि मतदान 6 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगा।

0Shares

– बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के डेक आधारित लड़ाकू विमानों का परीक्षण पूरा

– नौसेना को स्वदेशी विमानवाहक के लिए समुद्री लड़ाकू विमानों की तेजी से तलाश

नई दिल्ली: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश को मिलने वाले स्वदेशी विमानवाहक आईएनएस ‘विक्रांत’ के लिए भारत जी-2-जी आधार पर 26 लड़ाकू विमान खरीदेगा। भारतीय नौसेना को स्वदेशी विमानवाहक के लिए समुद्री लड़ाकू विमानों की तेजी से तलाश है। खरीद का सौदा करने से पहले भारतीय नौसेना ने बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के डेक आधारित लड़ाकू विमानों का परीक्षण पूरा कर लिया है।

भारतीय नौसेना के मल्टी-रोल कैरियर बोर्न फाइटर के लिए आपातकालीन खरीद नीति के तहत सरकार-से-सरकार सौदे के माध्यम से 26 एयरफ्रेम प्राप्त किए जाएंगे। पहले इस तरह के 57 विमान खरीदे जाने थे लेकिन बाद में यह संख्या घटाकर 26 कर दी गई है। अब 26 अन्य लड़ाकू विमान ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत लड़ाकू विमान इंजन का निर्माण करने के बाद भारत में ही बनाये जायेंगे। भारतीय नौसेना को 26 विमानों में 8 ट्विन सीटर ट्रेनर चाहिए, जिनका उपयोग युद्ध की स्थिति में भी किया जा सके। बोइंग और डसॉल्ट एविएशन के फाइटर्स वस्तुतः एक ही विंटेज के हैं और दोनों निर्माताओं के पास भारत में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल सुविधाएं हैं।

साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार भारत आईएनएस विक्रांत के लिए लड़ाकू विमानों को पट्टे पर नहीं लेना चाहता है, इसलिए भारतीय नौसेना फ्रांसीसी डसॉल्ट या यूएस बोइंग से डेक-आधारित लड़ाकू विमानों की खरीद करेगी। फ्रांसीसी डसॉल्ट ने भारत के साथ राफेल लड़ाकू विमानों की बिक्री करने और बोइंग कंपनी ने पी8आई पनडुब्बी रोधी युद्धक प्लेटफॉर्म, चिनूक हेलीकॉप्टर और सी-17 भारी लिफ्ट विमान बेचने के मामले में डील की है। अमेरिकी नौसेना ने अफगान और इराक युद्धों में परीक्षण किए जा रहे एफ-18 के साथ दोनों विमानों ने ट्रैक रिकॉर्ड साबित किया है।

अमेरिकी नौसेना के 2 बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट गोवा में भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा में तट आधारित परीक्षण सुविधा (एसबीटीएफ) में 23 मई को पहुंचे थे। वाहक आधारित बहु भूमिका वाले बोइंग एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमानों ने लगभग एक माह तक उड़ान परीक्षण किया है। अभ्यासों की श्रृंखला में दोनों सुपर हॉर्नेट जेट ने भारतीय नौसेना के साथ स्की-जंप ट्रायल भी किया। मल्टीरोल कैरियर बेस्ड फाइटर (एमआरसीबीएफ) प्रतियोगिता के हिस्से के रूप में इन विमानों का तकनीकी मूल्यांकन किया गया है। हालांकि अमेरिकी कंपनी बोइंग इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत के लिए अपने एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान का आधिकारिक तौर पर पिछले साल अगस्त में स्की जंप परीक्षण का प्रदर्शन कर चुकी है।

विमानवाहक आईएनएस ‘विक्रांत’ के लिए भारतीय नौसेना ने इसी साल जनवरी में गोवा स्थित आईएनएस हंसा में समुद्री लड़ाकू विमान ‘राफेल मरीन’ का भी परीक्षण किया था। राफेल जेट के समुद्री संस्करण ‘राफेल मरीन’ में एक अंडरकारेज और नोज व्हील, एक बड़ा अरेस्टर हुक, एक एकीकृत सीढ़ी जैसे कई अन्य मामूली अंतर हैं। स्की टेक-ऑफ के लिए राफेल-एम चार-पांच टन बाहरी भार (पूर्ण आंतरिक ईंधन के साथ) तक ले जा सकता है। कम आंतरिक ईंधन के साथ यह मिशन की आवश्यकताओं के आधार पर अधिक हथियार ले जा सकता है। भारत की जरूरतों के लिहाज से फ्रांसीसी कंपनी ने परमाणु सक्षम एक ‘राफेल मरीन’ स्की-जंप करने की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए भारत भेजा था।

0Shares

श्रीनगर: इस साल श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के दौरान पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यात्रा के चंदनवाड़ी-शेषनाग मार्ग से वीरेंद्र गुप्ता नाम का एक तीर्थयात्री लापता है। उन्होंने बताया कि पांच मृतकों में से तीन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इनमें दिल्ली निवासी जय प्रकाश की चंदनवाड़ी में, बरेली निवासी देवेंद्र तायल (53) की निचली गुफा में और बिहार के लिपो शर्मा (40) की काजीगुंड कैंप में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के जगन्नाथ (61) की पिसुटोप में स्वास्थ्य स्थिति के कारण मौत हुई है, जबकि राजस्थान के आशु सिंह (46) की एमजी टॉप पर घोड़े से गिरने के कारण मौत हुई है।

रविवार सुबह 10 बजे तक 40,233 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ-शिवलिंग के दर्शन किए। श्री अमरनाथ जी की यात्रा 30 जून को शुरू हुई और 11 अगस्त को समाप्त होगी।

0Shares

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने पत्रकार कल्याण योजना के तहत 7 पत्रकारों और 35 पत्रकारों के परिवार को सहायता के लिए मंजूरी दी है। इनमें कोरोना से जान गंवाने वाले 16 पत्रकारों के परिवार शामिल हैं। इन परिवारों को पांच लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।

जेडब्ल्यूएस समिति ने स्थायी विकलांगता से पीड़ित दो पत्रकारों और बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पांच पत्रकारों को सहायता प्रदान करने की भी सिफारिश की है। समिति ने बैठक में कुल 1.81 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अबतक कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। मौजूदा 16 परिवारों के साथ कुल 139 परिवारों को सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की गई है।

पत्रकार कल्याण योजना के तहत पत्रकार की अत्यधिक कठिनाई के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्थायी अपंगता, गंभीर दुर्घटनाओं और बड़ी स्वास्थ्य बीमारियों के मामले में भी पत्रकारों को सहायता प्रदान की जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान, 134 पत्रकारों और उनके परिवारों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 6.47 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई थी। ।

जेडब्ल्यूएस समिति की बैठक में पीआईबी के प्रधान महानिदेशक जयदीप भटनागर, संयुक्त सचिव (आईएंडबी) विक्रम सहाय के साथ समिति के पत्रकार प्रतिनिधि में संतोष ठाकुर, अमित कुमार, एस. उमेश्वर कुमार, सर्जना शर्मा, राज किशोर तिवारी और गणेश बिष्ट शामिल थे।

0Shares

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा है कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट ने पैगंबर पर टिप्पणी के लिए कई राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को हाईकोर्ट जाने को कहा है।


नूपुर शर्मा का कहना है कि अपनी टिप्पणियों को वापस लेने के बावजूद उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर के बयान से देश उबल गया। नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने देर से माफी मांगी। आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। तब नूपुर शर्मा की ओर से कहा गया है उनकी टिप्पणी एक्शन का रिएक्शन था। मेरा किसी के अपमान का इरादा नहीं था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिए। नूपुर शर्मा को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। शायद दिल्ली पुलिस ने रेड कार्पेट बिछा रखा है।

0Shares

हैदराबाद: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 जुलाई से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। वे दोनों दिन मौजूद रहेंगे। साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रविंद्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एचआईसीसी में आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस आयुक्त स्टीफन रविंद्रा ने बताया कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली से विशेष तौर पर आए एसपीजी जवानों के अतिरिक्त पड़ोसी जिलों से बुलाए गए पुलिस के जवानों का बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिसकर्मी समन्वय के साथ टीम भावना के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके बैठक में भाग लेने, जनसभा को संबोधित करने से लेकर उनके आवास तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के संचालन हेतु कमान कंट्रोल स्थापित किया है। इसके जरिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी संबंधी समारोह स्थल और जनसभा स्थल की एंटी सैबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ते के जरिए गहराई से छानबीन करवाई जा रही है।

दूसरी ओर राज्य सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैदराबाद दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री तीन दिन हैदराबाद में रहेंगे। प्रधानमंत्री 2 जुलाई को हैदराबाद पहुँचेंगे और 4 जुलाई को प्रस्थान करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विस्तृत और त्रुटिहीन व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री के दौरे में आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिये गए। उन्होंने जनसभा स्थल पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग सहित तमाम प्रबंधों को लेकर उपाय पुस्तिका के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में डीजीपी एम. महेंदर रेड्डी, मुख्य सचिव सुनील शर्मा, नागरिक प्रशासन सचिव अरविंद कुमार, गृह प्रधान सचिव रवि सचिव रिजवी, हैदराबाद पुलिस आयुक्त, साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र, आयुक्त लोकेश कुमार, राज्यपाल के सचिव अन्य संबंधित उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

0Shares

नई दिल्ली: ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान पूरी तरह सफल रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह अभ्यास शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित वैमानिकी परीक्षण रेंज में किया है। मानव रहित लड़ाकू विमान विकसित करने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस हवाई वाहन को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है।

डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि यूएवी के एयरफ्रेम, अंडर कैरिज और विमान के लिए उपयोग किए जाने वाले संपूर्ण उड़ान नियंत्रण और एवियोनिक्स सिस्टम स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। उड़ान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीआरडीओ ने एक बयान में बताया है कि पूरी तरह से स्वायत्त मोड में संचालन करते हुए यूएवी ने सफल उड़ान का प्रदर्शन किया, जिसमें टेक-ऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और एक आसान टचडाउन शामिल है। यह यूएवी एक छोटे, टर्बोफैन इंजन से संचालित है। यह उड़ान भविष्य के मानव रहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को साबित करने के मामले में एक प्रमुख मील का पत्थर है। साथ ही ऐसी सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “चित्रदुर्ग एटीआर से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान पर डीआरडीओ को बधाई। यह स्वायत्त विमानों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जो महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के मामले में आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी प्रणाली के डिजाइन, विकास और परीक्षण में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की।

0Shares

अगस्त के बाद माता वैष्णो देवी जाने की तैयारी में है तो, पढ़ें पूरी ख़बर

Katra : अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन को जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. आगामी अगस्त माह से श्राइन बोर्ड द्वारा कुछ बदलाव किया जा रहा है.

नए नियमों के तहत माता वैष्णो देवी की यात्रा पर्ची इतिहास बनने जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 62 साल से चल रही यात्रा पर्ची की जगह अब नई तकनीकयुक्त रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) सेवा शुरू कर रहा है.

नववर्ष के पहले दिन मां के भवन पर भगदड़ की घटना पर कड़ा संज्ञान लेकर बोर्ड प्रशासन ने अगस्त से आरएफआइडी सेवा अनिवार्य कर दी है. इस सुविधा से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की दिक्कतें मौके पर ही दूर होंगी. ताकि भविष्य में भगदड़ जैसी संभावना भी न बन सके. आरएफआइडी कार्ड पूरी तरह से चिपयुक्त है जो सरवर के साथ कनेक्ट होगा. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनेगा. कार्ड में श्रद्धालु की फोटो के साथ पुरी तरह की जानकारी होगी. श्रद्धालु यात्रा आरंभ करने से पहले श्राइन बोर्ड के यात्रा पंजीकरण केंद्र से आरएफआइडी कार्ड प्राप्त करेगा.

यात्रा पूरी करने के उपरांत कार्ड को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी या फिर नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड या फिर श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बोर्ड के यात्रा पंजीकरण केंद्र पर वापस करेगा. यह कार्ड दोबारा कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आरएफआइडी कार्ड की कीमत 10 रुपये में है, लेकिन श्रद्धालु को यह कार्ड निश्शुल्क मिलेगा. इसका खर्चा श्राइन बोर्ड स्वयं वाहन करेगा.आरएफआइडी कार्ड का टेंडर श्राइन बोर्ड प्रशासन ने पुणे की एमटेक इनोवेशन कंपनी को दिया है.

आनलाइन यात्रा पंजीयन कराने वालों के लिए जरूरी

तत्काल सुविधा लेने वाले श्रद्धालुओं के अलावा आनलाइन पंजीयन करने वालों के लिए भी आरएफआइडी कार्ड लेना अनिवार्य होगा. श्राइन बोर्ड यात्रा पंजीकरण केंद्रों के साथ दर्शन ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि पर और भी जगहों पर यात्रा पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा. ताकि श्रद्धालुओं को आरएफआइडी कार्ड लेने को लेकर इंतजार न करना पड़े.

फोन पर आएगा मैसेज

आनलाइन यात्रा पंजीयन कराने वाले श्रद्धालु जैसे ही आधार शिविर कटड़ा पहुंचेंगे उसी समय वाई-फाई से उसके स्मार्ट फोन पर मैसेज आएगा कि उसे कितने बजे और किस काउंटर पर जाकर आरएफआइडी कार्ड लेना है. इसके लिए वायरलैस फिडेलिटी सुविधा विकसित की जा रही है.

आरएफआइडी कार्ड पानी से भी नहीं होता खराब

आरएफआइडी कार्ड पूरी तरह से पालीफैब्रिक्स युक्त होगा जो बारिश या फिर पसीने से खराब नहीं होगा. यात्रा पूरी करने के उपरांत इस कार्ड को नजदीकी काउंटर पर जमा करवाना अनिवार्य होगा.

यात्रा पर्ची का सफर

कई दशकों से माता वैष्णो देवी की यात्रा चली आ रही है. वर्ष 1962 में सूचना विभाग ने श्रद्धालुओं के पंजीकरण को लेकर यात्रा पर्ची शुरू की थी. इसके बाद 1968 में पर्यटन विभाग ने कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इमारत का निर्माण कर कार्य करवाया. 1970 में पर्यटन विभाग ने यात्रा पर्ची का जिम्मा संभाला. वर्ष 1986 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का गठन होते ही यात्रा पर्ची का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया. वर्ष 2001 में कंप्यूटरीकृत यात्रा पर्ची उपलब्ध होने लगी. तब परिवार का एक सदस्य यात्रा पंजीकरण केंद्र पर जाकर अन्यों का नाम बताकर पर्ची लेता था. सुरक्षा को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2013 में फोटो एसेस कार्ड सुविधा शुरू की जो वर्तमान में लगातार जारी है. श्रद्धालु की फोटो और साथ ही नाम तथा पता दर्ज किया जाता है.

यात्रा पर बारीकी से नजर रखी जाएगी

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ अंशुल गर्ग ने बताया कि अगस्त से यात्रा में आरएफआइडी कार्ड श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य होगा. इसमें आनलाइन पंजीयन कराने वाले श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इस कार्ड को वापसी पर जमा कराना भी अनिवार्य होगा. इस सुविधा को शुरू करने का मकसद यात्रा पर बारीकी से नजर रखना है.

यह फायदा होगा 

भवन मार्ग पर किसी तरह का दुव्र्यवहार और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लापता होने के मामलों पर विराम लगेगा. इसके अलावा सबसे बड़ा मुद्दा भीड़ को नियंत्रण करना होगा. कार्ड देते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि भीड़ इकट्ठी न भवन पहुंच जाए. अनुमान के मुताबिक भवन करीब 10 हजार श्रद्धालु एक समय में दर्शन के लिए रुक सकता है. श्राइन बोर्ड प्रशासन कंट्रोल रूम से भीड़ पर पल-पल की निगाह रखेगा. इसके लिए टीम बनाई जाएगी.

0Shares

मुंबई: कुर्ला इलाके के नाइक नगर में सोमवार आधीरात करीब 12 बजे चारमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। मंगलवार सुबह तक मलबे से 18 लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया । अभी सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस इमारत में 20 से 25 लोग रहते हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

महाराष्ट्र के पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि यह बिल्डिंग कलेक्टर की जमीन पर बनी थी। इसे बीएमसी जर्जर घोषित कर चुकी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। अभी पांच से सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

0Shares

केदारनाथ यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केदारनाथ के लिए आगामी 30 जून से हवाई सेवाएं बंद हो जाएंगी। हेली कंपनियों ने लगातार बारिश की वजह से हवाई सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। बता दें, हेली सेवा के माध्यम से अब तक 81 हजार 494 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये हैं।

केदारनाथ के लिए 30 जून से सभी हवाई सेवाएं बंद हो जाएंगी। लगातार हो रही वर्षा के चलते हेली कंपनियों ने यह निर्णय लिया है। सितंबर से दूसरे चरण की सेवाएं फिर से शुरू होंगी। बता दें, पूर्व में हिमालयन हेली ने 10 जुलाई तक सेवाएं देने का निर्णय लिया था, लेकिन वह भी अपनी सेवाएं बंद कर देगी। वहीं, अभी नौ में से दो हवाई कंपनियां ही सेवाएं दे रही हैं। अब तक 81 हजार से अधिक यात्री हेली सेवा से दर्शनों को पहुंच चुके हैं। उधर, सितंबर से दूसरे चरण की सेवाएं फिर से शुरू होंगी।

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

संसद भवन स्थित राज्यसभा सचिवालय में महासचिव पीसी मोदी के समक्ष सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन पत्रों के चार सेट राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को सौंपे। मोदी राष्ट्रपति चुनाव में पीठासीन अधिकारी हैं।

केंद्र सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रहे सिन्हा के नामांकन के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके के वरिष्ठ नेता ए. राजा, समेत विभिन्न विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल रहे। विपक्षी दलों ने सिन्हा को गत 21 जून को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया था।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी।

सिन्हा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है। मुर्मू ने गत 24 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिन्हा को 17 विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के एकजुट होने के बाद चुनाव में नजदीकी मुकाबला होगा।

0Shares

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो अलग विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।

राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत है और एक तरफ भाईचारा और देश की भावना है। पूरा विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पास 17 दलों का समर्थन है। इस लिए सिन्हा और सत्ता पक्ष के उम्मीदवार के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। संसद भवन स्थित राज्यसभा सचिवालय में महासचिव पीसी मोदी के समक्ष सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी।

सिन्हा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है। मुर्मू ने गत 24 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था।

0Shares