दाउदपुर: साधपुर-करैलिया मुख्य मार्ग पर पिलुई और बलेसरा गांव के बीच गंडक नहर पर बना पूल मौत को दावत दे रहा है. अब तक इस संकड़े पूल पर करीब आधा दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है. दोनों साइड की रेलिंग का अधिकांश हिस्सा क्षति-ग्रस्त होकर गिर चुका है. पुल की चौड़ाई काफी कम होने और दक्षिणी हिस्से में अचानक टर्निंग(मोड़)आने के कारण किसी भी बड़े वाहन को पार करने में भाड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. रेलिंग की मरम्मत कराई जाती है और कुछ ही दिनों में किसी न किसी वाहन के टकराने से ध्वस्त हो जाता है.

क्षेत्रीय ग्रामीणों और उधर से गुजरने वाले यात्रियों का कहना है कि जब तक पुल की चौड़ाई नही बढाई जाती है. तब तक भविष्य में भयंकर घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता. गंडक नहर परियोजना के अधिकारियों का भी मानना है कि चौड़ाई बढ़ाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जा सकता है. अगर क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि थोड़ी रूचि लें तो उनके मद से समस्या का समाधान हो सकता है. इसके लिये क्षेत्रीय लोगों को भी आगे आना होगा.

0Shares

मांझी: प्रखंड के सिंगही गांव में पी डी एस दुकान की जाँच करने गए बी डी ओ सूरज कुमार सिंह को नाराज उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया।बाद में उपभोक्ताओं की शिकायत पर सम्बंधित दुकान दार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा की प्रति ग्रामीणों को दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने बी डी ओ को लगभग एक घंटे बाद मुक्त किया।ग्रामीण राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीलर शेर महम्मद उपभोक्ताओं को राशन किरासन देने में मनमानी करता था।इसकी शिकायत 16 मार्च को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गई थी।उक्त मामले की जाँच करने पहुंचे बी डी ओ से किसी बात को लेकर नाराज उपभोक्ता उलझ गए।और कथित रूप से उन्हें घेर कर ग्रामीणों ने डी एम को सूचित किया।बाद में स्थानीय मुखिया समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में डीलर की दुकान रद्द करने की अनुशंसा बी डी ओ को करनी पड़ी।इस संबंध में पूछे जाने पर बी डी ओ ने बंधक जैसी बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि नाराज उपभोक्ताओं से गर्मागर्म बहस जरूर हुई थी तथा उपभोक्ताओं की मांग पर पी डी एस दुकानदार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा लोगों के सामने मैंने की है।

0Shares

मांझी: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब ने मांझी इण्टर कॉलेज में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया. इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में लायन डॉ एस के पांडेय, डॉ यू के पाठक, डॉ नविन द्विवेदी, डॉ अनिल कुमार, डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा मरीजों की जाँच कर उन्हें मुफ्त में दवा एवं रोगों के बारे में उचित सलाह दी गई.

लायंस क्लब द्वारा लगाया गये इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप से सैकड़ों लाभान्वित हुए. इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, पी के सिंह, रणधीर जी, राजेश प्रसाद जी सहित सभी लायन सदस्य उपस्थित है. जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

मांझी: प्रखंड परिसर मे जीविका की ओर से तारी से नीरा प्रसंस्करण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण  सत्र का उद्घाटन जीविका  मांझी के प्रखंड परियोजना  प्रबंधक संजय कुमार एव मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरज कुमार सिंह ने किया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने नीरा प्रसंस्करण के प्रक्रियागत कार्यो को विस्तार से समझाया तथा नीरा के उत्पाद से होने वाले लाभो की विस्तृत चर्चा की.

क्षेत्रीय समन्वयक टुनटुन साह ने तारी से नीरा उत्पाद होने  के विभिन्न लाभो एव सामाजिक तथा आर्थिक पहलुओ की विस्तृत चर्चा की.

इस अवसर पर मांझी थाना अध्यक्ष  प्रभाकर पाण्डेय समुदायिक समन्वयक आशा कुमारी, पिंकी कुमारी, जीविका समूह से जुड़ी सभी दीदी एव उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

मांझी: भाजपा के वरिष्ठ नेता आचार्य केशवानंद गिरी की बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी जाने वाली मांझी -बंगरा पथ पर पुलिया के समीप उन्हें गोली मार दी गई. वे मांझी थाना क्षेत्र के रघुनाथ गिरी के मठिया के निवासी थे. उन्हें मांझी में राजनितिक संत के रूप में जाना जाता था. मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण सीबीआई से जांच की मांग को लेकर शव रोके हुए थे. पुलिस ने शव को उठाने के लिए ग्रामीणों को समझाया.

बताते चलें कि केशवानंद गिरी जलालपुर विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 1985 में और विगत विधानसभा में मांझी से भी प्रत्याशी रह चुके हैं. घटना के बारे में उनकी पत्नी ने बताया कि लगभग 11 बजे रात्रि में किसी ने बाइक ख़राब होने का बहाना बना कर उन्हें बुलाया. वे तुरंत घर वापस होने की बात कहकर वे घर से बाहर चले गए.

0Shares

मांझी: मानव श्रृंखला को लेकर माझी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार के नेतृत्व में रविवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

बताते चले की आगामी 21 जनवरी को पुरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.  

 

0Shares

छपरा: मांझी विधानसभा के ड्रीम प्रोजेक्ट मांझी-जई छपरा एवं नगरा-शाहपुर वाया जलालपुर रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. उक्त बातें मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे ने कही.

उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के लिए राज्य सरकार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. मांझी-जई छपरा सड़क 29 करोड़  73 लाख 80 हजार एवं नगरा शाहपुर वाया जलालपुर पथ के लिए 55 करोड़ 59 लाख 14 हज़ार रुपये राज्य सरकार ने निर्गत कर दिए है.

श्री दुबे ने बताया कि इनमे से मांझी-जई छपरा सड़क की निविदा प्रकाशित कर दी गयी है. जबकि दूसरे की निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस सड़क का निर्माण कार्य माननीय उच्च न्यायालय के विचाराधीन था. जिसके निर्णय आने के बाद अब इस सड़क के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

विधायक श्री दुबे ने कहा कि “इन सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवक्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. निर्धारित मापदंड पर कार्य पूरा कराया जायेगा”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र के मांझी, जलालपुर प्रखंड में 16 नए पथों की स्वीकृति भी हो गयी है. इन पथों का निर्माण स्टेट और नाबार्ड द्वारा संपोषित पैसे से कराये जायेगे. साथ ही जलालपुर प्रखंड के रामनगर चौखरा में तेल नदी पर 3 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा.

0Shares

मांझी: दाउदपुर थाना पुलिस ने रविवार की शाम चमरहियां गांव में छापेमारी कर एक बगीचे से 16 बोतल शराब और एक खाली ड्रम बरामद किया.

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चमरहियां में पाबंदी के बावजूद कुछ लोग शराब के धंधे में लिप्त है. जिसके आधार पर संध्या गश्ती पर निकली पुलिस ने छापेमारी की. इस धंधे में उसी गांव के दो लोगो के शामिल होने की शिनाख्त की गई है. इस मामले में सुनील श्रीवास्तव और संतोष राय के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस करवाई कर रही है.

0Shares

मांझी: दुर्गा पूजा के मौके पर जगदम्बा नगर में बनी माता वैष्णों देवी की गुफ़ा इन दिनों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सुबह से लेकर शाम तक भक्त माता के दर्शन को पहुँच रहे हैं.

प्रतिमा स्थापना को लेकर बनाई गयी करीब 50 फीट की गुफा माता के भवन की अनुभूति दे रही है. करीब एक माह पूर्व से की गयी तैयारियों का फल आज देखने को मिल रहा हैं. माता वैष्णों की गुफा निर्माण को लेकर पूजा समिति के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर एक माह पूर्व से तैयारी की जा रही थी.

दिन और रात सभी सदस्यों ने एक कर इस माता की गुफा की रचना की हैं. उन्होंने बताया कि माता वैष्णों देवी की गुफा 50 फीट ऊँचा तथा 49 फीट चौड़ा बनाया गया हैं. पंडाल के अन्दर 13 फीट की माता की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं.

सप्तमी तिथि को पट खुलने के साथ ही माता की गुफा देखने की लिए दूर-दूर से लोग आ रहें हैं.

0Shares

मांझी: जब राहगीरों का कष्ट नही देखा गया और प्रशासन ने अनदेखी की तो मरहाँ के ग्रामीणों ने खुद सड़क मरम्मती का बीड़ा उठाया. समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने करीब 20 मीटर तक टूटे सड़क की मरम्मत की और उसे चलने लायक बना दिया.

बताते चलें कि हाल में आयी बाढ़ के कारण नटवर सेमरिया से कोपा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मरहाँ गांव के पास पूरी तरह टूट गई थी. उक्त सड़क से होकर किसी भी वाहन के गुजरते वक्त हादसे की संभावना बढ़ गई थी. थोड़ी सी बारिश होने पर वाहन फंसने लगे थे.

लोगो का कहना है कि इस सड़क का ईंटाकरण वर्षों पूर्व कराया गया था. लेकिन आज तक पक्की सड़क नही बनी. अनेक जगहों पर सड़क धंसकर जर्जर हो चुकी है. स ड़क मरम्मती कार्य के दौरान राजकुमार राय, चन्द्रिका यादव, सुनील कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, मधु खां, शरीफ खां, सुखल प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अलाउदीन खां, काशी सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

मांझी: छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के आसपास शरारती छात्रों द्वारा चेनपुलिंग कर ट्रेनों को रोकना जारी है. गुरुवार को भी दाउदपुर स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप शरारती छात्रों ने फिर चेनपुलिंग कर अप वैशाली ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा.

जानकारी के अनुसार नन्दलाल सिंह कॉलेज में प्रतिदिन परीक्षा देने आने जाने वाले शरारती युवकों के कारण चेनपुलिंग की घटना में इजाफा हुआ है. गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने दर्जनों शरारती छात्रों को रेलखंड पर दौड़ा कर पीटा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दाउदपुर स्टेशन पर आये दिन चेनपुलिंग की घटना क्षेत्र से बाहरी छात्र करते और परेशानी आसपास के लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस सम्बन्ध में जैतपुर पंचायत के मुखिया बच्चा राम ने कहा कि अगर पंचायत के अंतर्गत आनेवाले छात्र-छात्रों द्वारा रेल से सम्बंधित कोई मामला आता है तो उनका आचरण प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. इसके लिए पंचायत के सभी ग्रामीणों से रेल में चेनपुलिंग करने वालो पर नजर रखे. दाउदपुर स्टेशन पर चेनपुलिंग बंद हो इसके लिए आसपास के ग्रामीणों से अपील की है.

वही इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक पी के राठौर ने बताया कि रेल पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से शरारती युवकों को खदेड़ा गया. हालाकि ट्रेन परिचालन कुछ देर प्रभावित रहा.

0Shares

मांझी: मांझी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी संतशरण उपाध्याय उर्फ़ कैलाश नाथ उपाध्याय को गुप्त सूचना के आधार पर मांझी स्थित बलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. मांझी सहित आसपास के थानाक्षेत्र की पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से तालाश थी.

रसूलपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गाँव के रहने वाले कुख्यात संतशरण उपाध्याय पर एकमा, जलालपुर,बनियापुर, मांझी एवं रसूलपुर थाना में विभिन्न अपराधिक मामलों के तहत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने इस गिरफ्तारी के बाद बताया कि पिछले कई वर्षों से पुलिस को कुख्यात संतशरण की तलाश थी. पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को एक कट्टा एवं पांच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस इस कुख्यात अपराधी से सघन पूछताछ कर रही है.

0Shares