Manjhi: मंगलवार की सुबह मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित दाहा पर बने पुल नीचे नदी एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार के सुबह लोग टहल रहे थे. तभी उनकी नजर पुल के नीचे नदी तैरती हुई किशोरी के शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ नदी के पास जमा हो गयी. मांझी पुलिस के अनुसार हत्या कही और हुई है और साक्ष छुपाने के नियत से शव यहां फेंक दिया गया है.

 

 

0Shares

Manjhi: मांझी प्रखंड के ताजपुर बाजार में जदयू का संवाद और समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जदयू नेताओं के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्य अतिथि और प्रभारी संतोष महतो ने कहा की जनता दल यूo और नीतीश कुमार के पास नीती और नीयत दोनों साफ है. कार्यकर्त्ता 2019 के लिए हर तरह तैयार रहे कोई भी समस्या हो मिलकर सामना करे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अगर कही भी परेशानी होती है तो वह ज़िला के पार्टी पदाधिकारियों को सूचित करें.

 

0Shares

Manjhi: शुक्रवार को मांझी पुलिस ने एक ट्रक भरी हुई प्रतिबंधित कफ सिरप दवा पकड़ी है. ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया मोड़ से पकड़ा है. इस ट्रक में 235 बोरी फेंसाड्रिल दवाइयां बरामद हुई हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा यह ट्रक कानपुर से बिहार के रास्ते कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस दवा को ट्रक में लोहे मके एंगल से ट्रक में छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की चेकिंग करके दवाइयों को जब्त कर लिया.

इस दौरान ड्रग इंपेक्टर अभय शकंर भी उपस्थित थे.

0Shares

Manjhi: बुधवार को जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से एक महिला ने अपने दो बच्चों को सरयू नदी में नीचे फेंक दिया. जिससे दोनो बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद महिला अपने एक और बच्चे के साथ नदी में कूद आत्महत्या करने जा ही रही थी कि राहगीरों ने उसे बचा लिया. लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला के डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 5 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी अमरजीत राम की पत्नी मनोरमा देवी अपने तीन बच्चों के साथ मांझी पुल से कूदकर आत्म हत्या करने गयी थी. जिसमे दो को उसने नदी में फेंक दिया और अंत मे तीसरे के साथ कूदने वाली थी कि लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है बताया जा रहा है कि अमरजीत राम और पत्नी मनोरमा देवी के बीच विवाद हुआ था.

0Shares

Manjhi: मांझी पुलिस जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है.
इस दैरान दो और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह का पुत्र भृगुनाथ सिंह बताया जाता है.

थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रहे कार की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान कार के अंदर से शराब बरामद की गयी. जांच के दौरान ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई तस्करों तथा शराब के कारोबारियों की जानकारी दी है. बरामद शराब की मात्रा लगभग 45 लीटर बतायी जाती हैं. ईस मामले में पकड़े गये तस्करके विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वाहन चेकिंग में लालू प्रसाद मल्लाह, शिव शंकर दुबे, विमलेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद थे.

0Shares

Manjhi: प्रखण्ड के लेज़ुआर गांव में सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 में एकमा प्रवास में आए सुशासन बाबू एनएच 85 से इसी ग्राम में रात्री भोजन करने के लिए आए थे. इस दौरान लिखित रूप से एक पत्र के माध्यम से इस ग्राम में पक्की सड़क और उच्च विद्यालय की मांग की गई थी. लेकिन आज 8 साल बीतने के बाद भी सुशासन बाबू की सरकार में इस ग्राम न तो कोई सड़क बनवाया और ना ही कोई उच्च विद्यालय की स्थापना हुई.

गौरतलब है कि लेजुआर गाँव की यह सड़क नेशनल हाइवे 85 से मिलती है. इस सड़क के बदहाली से परेशान लोगे ने कहा कि अगर बदहाली न सुधरी तो आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने नहीं जाएगा.

 

0Shares

Manjhi:मांझी प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव तथा मत विभाजन के लिए बैठक जैसे शुरू हुई. प्रखंड प्रमुख भागगमणि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घण्टो तक पंचायत समिति के सदस्यों का आने का इंतजार होते रहा. लेकिन बैठक में कोई भी पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचा. पंचायत समिति के किसी भी अन्य सदस्य के इस बैठक में नहीं पहुँचने से प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा व पर्यवेक्षक सदर डीसीएलआर संजय कुमार ने बैठक के समापन की धोषणा कर दी.

बीडीओ ने बताया कि 36 पंचायत समिति सदस्यों वाली इस सदन में 19 सदस्यों का आना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में सिर्फ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ही उपस्थित रहे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इस जीत के बाद प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय ने कहा कि यह जीत सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है.

दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ताजपुर भाग एक के पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर प्रमुख तथा उप प्रमुख पर धन-बल तथा बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 34 समिति सदस्य प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरोध में है. दोनो ने मिलकर कुछ पंचायत समिति सदस्य को बंधक बना लिया. जिस कारण वे सदन में नही पहुच सके. उन्होंने बैठक को अवैध घोषित कराने की मांग की है.

इस सम्बंध में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायती अधिनियम के तहत कार्यवाई की गयी है. नियम संगत बैठक की कार्यवाही पर्यवेक्षक की देखरेख में की गयी है. प्रमुख तथा उप प्रमुख दोनो ने कहा कि कुछ विरोधियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते है.किसी समिति सदस्य को बंधक नही बनाया गया था.

यहा देखे विडियो:

0Shares

Manjhi: राज्य में शराब बन्दी लागु होने के बाद यूपी बॉर्डर से जब्त वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसे खड़ा करने से मांझी थाना का स्वरूप ही बदल गया है. चाहे मुख्य द्वार हो या परिसर जहाँ नजर जाय वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं.

थाना परिसर कबाड़ी की दुकान या मोटर गैरेज की तरह प्रतीत होने लगा है. जब्त वाहनों में बड़े दर्जनों वाहन जिनकी रखने की व्यवस्था थाना प्रशासन के पास नही है. जिसके कारण मुख्य द्वार के मुख्य मार्ग पर ही खड़ा कर दिया गया है. जिससे आम लोगो या अन्य वाहनों राहीगरो को हमेशा खतरे की अंदेशा रहती है. कुछ वाहन ऐसे भी है. जो वाहन मालिक के इंतजार में अब कबाड़ के लायक भी नही रह गए.

थाना प्रभारी ने बताया कि एक वर्षो के कार्यकाल में मांझी थाना बॉडर एरिया होने के कारण राज्य में लागू शराब अधिनियम लागू होने के कारण दर्जनों बड़े वाहन, मोटरसाइकिल जब्त किए गए वही सैकड़ो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों का सीजर बनाकर मालखाना में इंट्री होती है.

जब्त गाड़ियों को कोर्ट से आदेश लेकर आने के बाद ही छोड़ा जाता है. थाना परिसर में पड़ी गाड़ियों को कोर्ट के आदेशानुसार ही नीलामी का प्रावधान है.

 

0Shares

Chhapra/Majhi: सारण जिले में पुलिस की तमाम दबिस के बावजूद अपराधी एक के बाद एक हत्या, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव में मुर्गी फार्म, टेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक शौकत अली उर्फ ढुल्लू साई बताया जाता है, जो सुबह वह अपने घर से मुर्गी फार्म जा रहा था. तभी बीच रास्ते में मटियार हाई स्कूल के फील्ड में पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक को पांच पुत्री व दो पुत्र हैं. दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. 

हत्या की सूचना मिलते ही विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. बाद में स्थानीय थाना पुलिस और डीएसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.पुलिस मामले की जाँच और हत्यारों के गिरफ्तार का प्रयास कर रही है. हत्या की घटना के बाद क्षेत्र की जनता में भय का माहौल है.

यहाँ देखे VIDEO

0Shares

Chhapra/Majhi: शराबबंदी के बाद सूबे में तस्करों के द्वारा लगातार तस्करी के माध्यम से शराब की खेप लायी जा रही है. पुलिस लगातार इनके मनसूबे पर पानी फेर रही है और शराब को जब्त किया जा रहा है.

जब्त की गयी इन शराब की बड़ी खेपों से कई थानों में रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में शनिवार को मांझी थाना क्षेत्र में विभिन्न कंडों में जब्त किये गए शराब को नष्ट किया गया.

पुलिस ने शराब की बोतलों को जेसीबी से कुचलकर नष्ट कर दिया वही उसे मिटटी में दफ़न भी कर दिया.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि थाना में लगभग 30 हज़ार लीटर अंग्रेजी शराब जो लगभग 3200 कार्टूनों में थी को नष्ट किया गया है. नष्ट किये गए शराब की कीमत लगभग ढाई से 3 करोड़ रुपये बताई जाती है.

0Shares

मांझी: दलन सिंह उच्च विद्यालय में चल रहे डी एल ऐड के प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों ने असाइमेन्ट और एस बी ए में कथित रूप से कम अंक दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया.

उनका आरोप था कि प्रशिक्षक कॉपी जांच में भेद भाव बरत रहे हैं. उक्त प्रशिक्षण में जिले के मशरक इसुआपुर व अन्य स्थानों से शिक्षक भाग ले रहे हैं. हंगामा करने वालो में सरफराज आलम, मुकेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सतीश कुमार यादव, मोहम्मद अमानुल्लाह, विभा कुमारी, अनु कुमारी, वीणा कुमारी, तथा दुर्गावती कुमारी आदि शामिल थी.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी अनावश्यक दबाव बनाकर ज्यादा अंक की मांग कर रहे हैं जबकि अंक देने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है.

0Shares

Chhapra: अवैध शराब की एक बड़ी खेप को सारण पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के रास्ते हरियाणा से ट्रक से लायी जा रही 745 पेटी शराब को जब्त किया है. ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मांझी थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही ट्रक को रोककर छापेमारी की गयी. जिसमे लदे 745 पेटी शराब को बरामद किया गया. जब्त शराब लगभग 65 सौ लीटर है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गए शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये आंकी गई है. वही सारण के परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में नेटवर्क की जानकारी मिली है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने शराब बरामदगी के मामले में मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय सहित पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही.

0Shares