Manjhi:  रविवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज में एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक स्व बुटन चौधरी का पुत्र 19 वर्षीय धीरेन्द्र चौधरी बताया जाता है. इसी महीने उसने इंटर की परीक्षा दी थी.


हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र के शव को हत्यारों ने नदी किनारे फेंक दिया था. वहीं सोमवार की सभी पुलिस ने सब्जी के खेत से शव को बरमाद किया. इस हत्या से गुस्साए लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं घटना स्थल पर भारी भीड़ जुटी है.

0Shares

Manjhi: रविवार को मांझी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक बलिया सियालदह एक्सप्रेस(13105) ट्रेन से कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलिया जिले के बेलहरी गांव का 29 वर्षीय राहुल मिश्र बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि राहुल सियालदह से बलिया जा रहा था कि ट्रेन में यात्रा करते समय दुर्भाग्य से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. इस क्रम में पटरियों के नीचे चला गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. युवक का शव मांझी रेलवे स्टेशन से1 किलोमीटर पूर्व मिला. ग्रामीणों ने आधार कार्ड से युवक की पहचान कर उसके घर वालों को फोन किया.

परिजनों ने बताया कि वह सियालदह से बलिया अकेले आ रहा था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 30 वर्षीय शोभा देवी की जान चली गयी. वहीं बोलेरो की टक्कर से दो साल का मासूम बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया. मासूम बच्चे के शरीर में कई जगह फैक्चर है.

परिजनों के अनुसार मांझी हरिजन कॉलोनी निवासी सुग्रीव राम की पत्नी शोभा देवी शुक्रवार को अपने मायके छपरा आई थी. जहां वह अपने बच्चे का इलाज करवाके वापस टेम्पू से मांझी लौट गयी. मांझी पहुँचर वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी ताजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद है बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला व उसके बच्चे को छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे PMCH रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. 

0Shares

Manjhi: रविवार को माझी थाना क्षेत्र के मांझी दरौली पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से मटियार गांव निवासी संगीता देवी की 4 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में संगीता देवी भी बुरी तरह घायल हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को संगीता अपनी बच्ची सुमन के साथ सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल संगीता देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हटाया.

इस सड़क हादसे में घायल संगीता देवी के पति के बयान पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

Manjhi: अब एकरा के कोई गाल ना करी. केहु झूठा ना सकी. सरकार बहुत बढिया उपाय कईले बा. उक्त टिप्पणी मांझी पूर्वी पंचायत की वार्ड सदस्य शैल देवी ने एवीएम में वोट डालने के बाद वीवी पैट से निकली पर्ची देखने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा उपाय है. मैंने जांच लिया और देखा कि मेरा वोट वहीं गया जहां मैंने डाला.

शुक्रवार को मांझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, आशा, आंगन बाडी कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षकों और कर्मियों ने वीवी पैट का प्रशिक्षण सह डेमो पोल में भाग लिया. उनमें वोट देने को लेकर जहां उत्साह दिखा वहीं बहुत से लोगों ने अपनी जिज्ञासा को भी प्रयोग और प्रश्नोत्तर के माध्यम से शांत किया. कर्मियों को वीवी पैट के कार्य विधि, कनेक्शन और सावधानी और संभावित त्रुटियों व उनके निदान आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने करते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने विभिन्न प्रकार के भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए वीवी पैट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. आगामी लोक सभा में सभी बूथों पर इसका प्रयोग किया जाना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताने की अपील की. मौके पर कुल 208 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही वोटिंग में हिस्सा.

मौके पर सीओ दिलीप कुमार, चंदन चौधरी, कविता देवी, राधा रानी, शंभू यादव, स्वीटी कुमारी, अकबर अंसारी, संजय कुमार राम, एके तिवारी, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण संचालन सुनील कुमार, नदीम अहमद, माणिकांत तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय ने किया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को एकमा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

0Shares

मांझी: स्थानीय घनी छपरा गांव में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. इस आगलगी में अरविंद सिंह का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

आगलगी की इस घटना में घर मे रखे 9 हजार रुपये नकद समेत अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन जलकर राख हो गए.

घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय मुखिया पति उदय शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को एक हजार रुपये नकद पचास किलो गेहूं व पचास किलो चावल तथा कम्बल व चादर उपलब्ध कराया.

कृष्णा सिंह पहलवान ने भी कम्बल उपलब्ध कराया. पीड़ित परिजन को सीओ दिलीप कुमार ने 6 हजार रुपये नकद व 38 सौ रुपये का चेक प्रदान किया.

वही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने पीड़ित परिजन को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra/Daudpur: छपरा-मुख्य मार्ग एनएच 95 पर दाउदपुर बाजार के किनारे लगे डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की हाथ की कलाई टूट जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. प्रशासन का कहना है कि रात्रि में किसी असामाजिक तत्व द्वारा इस घटना को क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के नियत से ऐसा कार्य किया गया है.

बीडीओ ने प्रतिमा के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत करने की बात कही. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटा लिया. बाद में प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मती करायी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

वही इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता संतोष महतो ने कहा कि प्रशासन को ऐसे कृत्य करने वाले तत्वों पर अविलंभ कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आगे से ऐसी कोई घटना ना हो.

जबकि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर भारती ने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

0Shares

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल पर पेंटिंग के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर नदी में गिरे मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है. मजदूर को ढूंढने में जाल व अन्य सामग्री के साथ गोताखोरों का दल लगा हुआ था. मृतक बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह का पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) बताया जाता हैं.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा–बलिया रेल खंड पर मांझी स्थित सरयू नदी पर स्थित रेलवे पुल के पाया नम्बर चार-पाँच से पुल पर लगे बिजली के करेन्ट से झुलस कर सरयू नदी में एक मजदूर शनिवार को गिर गया था. उसको ढूंढने का प्रयास उत्तरप्रदेश और स्थानीय पुलिस के साथ ही रेलवे पुलिस गोताखोरो के सहारे कर रही थी.

 

कैसे हुई दुर्घटना
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि छपरा–बलिया रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य 5 दिसम्बर को पूरा हो गया. इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए हाईटेंशन तार लगा हुआ है और उसमें विद्युत की धारा प्रवाहित हो रही है. मांझी रेलवे पुल में रंग रोगन का कार्य ठेकेदार ने शुरू कराया करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार को एक मजदूर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया देखते ही देखते बुरी तरह झुलस नदी में गिर गया. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने देखा और शोर मचाने लगे.

इस घटना के बाद मजदूरों व आसपास के लोगों के साथ गोताखोर भी उसको नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था रविवार को मजदूर का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया. वह बेगुसराय जिले के चकिया बरौनी थाना क्षेत्र के मलहीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) है.

0Shares

Chhapra: यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु की जर्जर स्थिति को लेकर शुक्रवार को जन अधिकार युवा परिषद ने सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए जन अधिकार युवा परिषद ने कहा है कि यदि जयप्रभा सेतु पर गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई गई तो उनके द्वारा छपरा में आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार तथा यूपी को जोड़ने वाला एनएच 19 पर बना अति महत्वपूर्ण पुल, रख- रखाव के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. आये दिन यह सेतु दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है. साथ ही साथ अप्रोच रोड किनारे के मिट्टी धंसने से भी वाहन चालकों को परेशानी होती है. इन समस्याओं से अवगत कराते हुए जन अधिकार युवा परिषद ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने के लिए आग्रह किया.

0Shares

Manjhi: बुधवार को मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर में पशुओं को भर के ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया है. जब पुलिस ने कंटेनर खोला तो उसमें बैलों को भरकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद इस बैलों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कंटेनर को भी जब्त कर लिया है. 

मांझी पुलिस के अनुसार बैलों से भरा कंटेनर यूपी से सिवान ले जाया जा रहा था. कंटेनर जब्त करने के बाद पुलिस ने मवेशी लदे कंटेनर को अपनी निगरानी में जलालपुर गोशाला भी शिफ्ट कर दिया है.अब पुलिस इस मामले की पूरी जाँच में जुट गयी है.

0Shares

Manjhi: शनिवार की रात मांझी-बरौली पथ पर एक बोलेरो चालक की हत्या कर दी गयी. घटना मांझी बरौली पथ पर बसंतपुर गांव और नहर पुलिया को जोड़ने वाले संपर्क पथ के समीप की है. रविवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में चालक का शव पाया गया. चालक ही हत्या गला रेतकर की गयी थी. मृतक न सीवान जिले के दरौंदा थाना के रामसापुर गांव का निवासी 53 वर्षीय
अनवर हुसैन बताया जा रहा है.

स्थनीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह लोगों ने सूनसान सड़क किनारे गड्ढे में शव पड़ा देखा. वहीं सड़क पर बोलेरो खड़ी थी. सड़क पर लावारिस खड़ी बोलेरो को देखकर कुछ लोगों ने आसपास में देखा तो गड्ढे में खून से लथपथ चालक की लाश पड़ी थी. जिसके बाद लागों ने पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद एकमा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

0Shares

Majhi: प्रखंड के श्रीराम घाट के निकट पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ. जिसमे 170 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई.

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भोला शंकर, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता, मनीष वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, रामायण तिवारी, आदित्य बजरंगी, मनीष पाण्डेय, दिलकेश बजरंगी, अमित पहलवान, दीपक डीजे, रवि अकाश बजरंगी, संतोष आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा समारोह में सहयोग किया. संचालन बबलू शर्मा ने किया.

वक्ताओं ने उद्बोधन में कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार जल्द से जल्द संसद में कानून बना कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें.

0Shares