Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की रात की हैं. मृतक मुबारकपुर निवासी मंजेश कुमार बिन्द की पत्नी रेखा देवी बताई जाती हैं. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा हैं. वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही तथा सिंगही मठिया गांव में चोरों ने एक साथ छह घरों को निशाना बनाकर इन घरों से लाखों रुपए, जेवर व अन्य सामान चुरा लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात कट्टा व चाकू का भय दिखाकर चोर लाखों रुपए गहने व अन्य सामान ले गए. इस मामले में माझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें बताया गया है कि गुरुवार की रात सिंगही मठिया निवासी श्री निवास सिंह, प्रेम पाण्डेय, महादेव महतो, राम नाथ महतो, धर्मदेव महतो तथा धर्मनाथ महतो के घर से अपराध कर्मी हजारों नकद व जेवर चुरा कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार श्रीनिवास सिंह के घर से और उनके भाई के घर से लगभग ₹30000 रुपये, गहने व सामान चोरी हो गए. इसके अलावा महादेव महतो के घर से ₹11000 व अन्य सामान मोबाइल आदि चोरी किये गए हैं. इसके अलावा बैजनाथ महतो के घर से ₹10000 नगद व गहने चोरों ने चुरा लिया. इसके अलावा रामनाथ महतो के घर से भी 10 थान गहने चोरी हो गए. एक साथ 6 घरों में हुई चोरी से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

0Shares

Chhapra: मांझी थानाक्षेत्र के ताजपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र शीतलपुर के लिए रुपये निकासी कर ले जा रहे व्यक्ति से झखरा के पास अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख 15 हजार रुपये लूट लिए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित संजय यादव से रास्ते में आग्नेयास्त्र के बल पर बाइक सवार आपराधियों ने पैसा लूट लिया और फरार हो गए. मांझी थाना प्रभारी नीरज मिश्रा घटनास्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गए है.

0Shares

Manjhi: माझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक युवक को गोली लग गई. वहीं मारपीट की घटना में कुल 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाया जा रहा था तभी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. 

इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें प्रदीप नाम के युवक को गोली लग गई. मारपीट में राजू सहनी तथा ठाकुर सहनी नाम के व्यक्ति भी इसमें बुरी तरह घायल हो गए हैं.

वहीं पुलिस ने इस मामले में युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.

0Shares

Majhi: माझी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब ट्रक पर लदी थी और उसे हरियाणा से लाया जा रहा है. 

DPMI  

ट्रक से 2635 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस मामले में हरियाणा के रोहतक निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

मांझी: स्थानीय थाना क्षेत्र के गुर्दाहा गांव में गुरुवार की रात सिवान में कार्यरत फैयाज अहमद के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्यवाई तेज कर दी है.

पुलिस ने शनिवार को इस मामले में चार लोगो को हिरासत में लिया है. काफी प्रयास के बावजूद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नही लगा है. बावजूद इसके पुलिस सक्रिय दिख रही है. पुलिस इस मामले में कुछ बताने से भी परहेज कर रही है.

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात बिहार तथा उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी.

बताते चलें कि सीवान के जिला एवं सत्र न्यायधीश के कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत फैयाज अहमद के घर में बुधवार की रात आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

File photo

0Shares

Manjhi: बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के गुरदाहां खुर्द गांव में हथियार के बल पर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर में डकैती की. इस दौरान घर से लाखों रुपये के सामान लूट लिए गए. यह भीषण डकैती अयाज अहमद के घर में हुई है. वो सीवान कोर्ट में स्टोनो के पद पर कार्यरत हैं.[

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 12:00 बजे डकैत घर का ताला तोड़कर उनके घर में भीतर दाखिल हुए. इस दौरान घर में उनके भगीने का परिवार मौजूद था. घर में घुसकर सबसे पहले डकैतों ने परिवार में मौजूद लोगों पर हथियार तानकर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद घर मे रखे समान लूट लिए. इस घटना के बाद अयाज के भांजे नदीम ने बताया कि छह की डकैत की संख्या में आय थे. डकैतों ने लूट पाट के बाद उसे पीटा भी.

डकैती करके भागने के क्रम में फायरिंग भी की गयी. पुलिस को दो कारतूस भी बरामद हुआ है. इस घटना के बाद गांव में लोग कह रहे हैं कि पिछले 50 सालों में इस गांव में ऐसी घटना नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने पर माझी पुलिस जांच में जुट गई है.

DOON

0Shares

मांझी: मांझी के शनिचरा बाजार के समीप आग लगने से वहां स्थित चाय दुकानदार एक महिला व उसका देवर बुरी तरह झुलस गये. दोनो को सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सिंह पहलवान ने अन्य साथियों की सहायता से पीएचसी पहुंचाया. देवर नन्द किशोर साह का मांझी में इलाज चल रहा है. जबकि उनकी महिला उर्मिला देवी चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

0Shares

Manjhi: मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से मवेशी लादकर छपरा की ओर आ रहा अनियंत्रित पिकअप मझनपुरा रेलवे फाटक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. उक्त दुर्घटना में पिकअप पर लदे एक सांढ़ की मौत हो गई जबकि तीन सांढ़ व एक बछिया जख्मी हो गई. दुर्घटना में रेल फाटक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में जख्मी चालक लोगों के पहुंचने से पूर्व भागने में सफल रहा. 


घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने फोन कर मांझी थाना पुलिस तथा मांझी स्टेशन पर तैनात आर पी एफ के जवानों दी. साथ ही जख्मी पशुओं को गांव के युवकों की सहायता से मुक्त कराया. व मृत सांढ़ को दफनाया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप पर आलू लदा था तथा आलू के ऊपर पांचों पशुओं का पैर बांध कर बोरे की तरह रखा गया था. दुर्घटना के बाद मुख्य सड़क1 पर लगभग दो घण्टे तक आवगमन ठप रहा. जिससे दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. मांझी थाना पुलिस के पदाधिकारी जय प्रकाश पाण्डेय तथा आरपीएफ के हेड कांस्टेबल श्रीराम सिंह ने जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हटवाकर आवगमन चालू कराया.

रेल पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराकर तहकीकात शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारण छपरा बलिया रेलखंड पर दो घण्टे तक कॉसन के जरिये ट्रेनों का परिचालन कराया गया.

0Shares

मांझी: अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को बाइक पर बिठाकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया.

बाइक चालक व कौरुधौरु निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भगत को चिंताजनक स्थिति में मांझी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद जख्मी पत्नी कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के चचेरे भाई दीपक भगत की रविवार को बारात जाने वाली थी. मृतक दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व मांझी दक्षिण टोला निवासी कन्हैया कुमार को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल पत्नी पुत्र व पुत्री का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे तक मांझी छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के समझाये जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर पुलिस ने शराब लदे एक डीसीएम ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गये ट्रक में कृत्रिम केबिन बनाकर उसमे शराब की पेटी छुपा कर रखी गई थी. ट्रक से विभिन्न कम्पनियों के कुल 1600 लीटर शराब की बरामदगी हुई है.

सारण जिले के शराब माफियाओं को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: प्रेमिका को बदनामी से बचाने के लिए दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को फेक दिया. सारण पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सराय बधार से गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त फसुली और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस ने जब तहकीकात की तो सारा राज खुल गया. दरअसल धुरंदर कुमार और बिरबहादुर दोस्त थे. बिरबहादुर की प्रेमिका और बिरबहादुर की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरे धुरंदर कुमार के पास थी, जिसे वो फेसबुक पर पोस्ट कर देने की धमकी दे रहा था. फिर क्या था बिरबहादुर ने धुरंदर को अपने विस्वास में ले बधार में बुलाया और फसुली से उसकी हत्या कर दी.

मृतक का मोबाइल और धारदार फसुली को छिपा दिया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

इस हत्याकांड के खुलासे को ले सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताते हुय कहा कि प्रेमी जोड़ी की आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल किये जाने की धमकी के कारण ही दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की है.

0Shares