छ्परा: ड्यूटी पर योगदान देने जा रहे ASI को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. मृतक जलालपुर निवासी उदय कुमार सिंह(55)औरंगाबाद के बारुण थाने में ASI के पद पर कार्यरत थे. वह छुट्टी में अपने गांव जलालपुर आये थे. शुक्रवार को उन्हें औरंगाबाद ड्यूटी जॉइन करने जाना था. इसके लिए वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर छ्परा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.

इसी दौरान जलालपुर बनियापुर रोड पर विष्णुपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अपाचे सवार ने पीछे से इन उदय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें उनके बेटे ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद अपाची सवार युवक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर इसकी जानकारी दे दी. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के बनकटा ग्राम में युवा दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छपरा की टीम ने आमी की टीम को 38-28 से पराजित कर खिताब जीत लिया. छपरा की टीम ने शुरू से ही आमी की टीम पर दबदबा बनाए रखा. हालांकि अंतिम समय में आमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंतिम रूप से वे ऐसा नहीं कर पाए.

छपरा के राहुल यादव को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. विजेता तथा उपविजेता की ट्रॉफी पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे तथा गांधीवादी विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी.खेल में निर्णायक की भूमिका पंकज कश्यप तथा राजेश सिंह ने निभायी.

मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, तारकेश्वर तिवारी, सुमन प्रियदर्शी, बच्चा प्रसाद यादव, संजय तिवारी, प्रवीण तिवारी, कामाख्या नारायण यादव, केशव नारायण यादव, मुकेश तिवारी चुन्नू उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: जिला शिक्षा पदाधिकारी जयचंद प्रसाद श्रीवास्तव ने जलालपुर में चल रही NIOS अध्ययन केंद्रों का रविवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उच्चतर विद्यालय जलालपुर केंद्र में प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच लगभग 45 मिनट का क्लास भी लिया.

उन्होंने प्रशिक्षुओं से लर्निंग प्लान के बारे में जाना. उन्होंने विज्ञान विषय में अणु, परमाणु तथा गणित में लघुत्तम तथा दो संख्याओ का अंतर के बारे में पूछा. शिक्षिकाओं से डेमो शिक्षण के लिए कहा तथा बाद में शिक्षण की बारीकियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया.

दिनभर की Top 5 खबरें देखियें रोजाना रात 9 बजे सिर्फ chhapratoday.com के Youtube चैनल पर.

सब्सक्राइब कीजिये चैनल https://www.youtube.com/chhapratoday/

उन्होंने जलालपुर उच्च विद्यालय केंद्र की शिक्षण व्यवस्था से प्रभावित होकर कहा कि यहां की शिक्षा व्यवस्था उत्तम है. प्रशिक्षु भी सही जवाब दे रहे थे.

मौके पर केंद्र समन्वयक शंभू नाथ दीक्षित, दिलीप कुमार सिंह, वरूण कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय़, ब्रजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. वहीं उन्होंने बीआरसी केंद्र अध्ययन केंद्र का भी निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मानसर कूमना का 67वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड, अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक नेता राजा जी राजेश, चंद्रमा सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि जागा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत भाषण श्री केशव कुमार दुबे ने दिया तथा विद्यालय प्रतिवेदन विनय कुमार पासवान ने प्रस्तुत किया.

आयोजन सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि उक्त अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विद्यालय पद्मश्री, विद्यालय पद्मभूषण, विद्यालय पद्म विभूषण एवं विद्यालय रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए नाम भारत सरकार के पद्म अलंकरण से लिए गए हैं.
साथ ही इस अवसर पर उच्च विद्यालय जलालपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक माधव सिंह एवं विद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

अमरेंद्र कुमार गौर ने कहा कि सरकारी विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम को हमेशा ही आयोजित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा कई विद्यालयों का भ्रमण किया जाता रहा है परंतु जिस प्रकार का अनुशासन इस विद्यालय में मैंने देखा मुझे यह एक शानदार अनुभूति लग रही है.

उक्त अवसर पर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद विद्यासागर विद्यार्थी, पुनीता रंजन, जटी विश्वनाथ मिश्र, सभापति बैठा, भंवर किशोर, अरुण मिश्रा, सकलदीप सिंह, प्रभातेश पांडे, सुशील सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंच संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पंकज कश्यप एवं संगीत शिक्षक धनंजय मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि जागा सिंह के द्वारा दिया गया.

0Shares

Jalalpur: शुक्रवार को सारण पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक स्प्रिट के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.
सारण एसपी हर किशोर राय इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जलालपुर के बंगरा नहर के समीप ट्रक से स्प्रिट को पिकअप वैन में लादा जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर ट्रक सहित दो पिकअप वैन और होंडा कार भी जब्त कर लिया.

पुलिस के अनुसार पर 27 ड्रम स्प्रिट लाद कर लाया गया था. पकड़े गए दोनों व्यक्ति मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सुशील कुमार सिंह तथा कुढ़ना निवासी कमल किशोर राय के रूप में की गई है. पुलिस को स्प्रिट के आने की सूचना पहले से मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर यह छापेमारी की गयी.

0Shares

Jalalpur: सारण जिला साईकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जलालपुर में साईकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सचिव प्रभातेष पांडेय़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक, बालिका तथा वरीय बालक एवं वरीय बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालकों के लिए 14 किलोमीटर सब जूनियर बालिकाओं के लिए 10 किलोमीटर जूनियर बालक के लिए 14 किलोमीटर सीनियर बालक लिए 30 किलोमीटर सीनियर गर्ल्स के लिए 20 किलोमीटर तथा प्रोफेशनल के लिए 40 किलोमीटर की दूरी निर्धारित है.

इच्छुक प्रतिभागी 20 दिसंबर तक जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेॆष पांडेय़ से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं. सभी वर्गों में प्रथम 10 स्थानों तक आने वालों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का रूट जलालपुर से कोपा बसडीला तथा पुनः जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान होगा.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के पंचायत न्यायालय ग्राम कचहरी मे जमीन संबंधित दो विवादों का निपटारा किया गया.

ग्राम कचहरी के सरपंच नीतु देवी ने बताया कि पंचायत के जगदीशपुर निवासी चन्दिका महतों एवं बिन्दा महतों और काजीपुर निवासी श्यामलाल प्रसाद एवं धर्म प्रसाद के बीच जमीन संबंधी पुराना विवाद था, जिसे आम सहमति से सुलझा लिया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से ग्राम कचहरी के न्यायमित्र ममता सिंह, सचिव कालिन्दी मिश्रा, रजनीश कुमार सहित पंच सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 6 दिसम्बर को राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले अयोध्या मे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा.

इस धर्म संसद मे प्रदेश एवम् देश स्तर के अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ साथ सारण जिला के सैकड़ो कार्यकर्ता इस धर्म संसद मे त्रिशूल दीक्षा लेंगे.

आयोजन कर्ताओं ने बताया कि यह दिन हमारे लिए स्वाभिमान का दिन होगा जिसे शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पंडित सुरेन्द्र कुमार ओझा, राजेश्वर कुंवर, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, गुड्डू, हरेराम, मनोज कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने जलालपुर के बेस कैम्प में आई टी बी टी के जवानों के साथ दीवाली मनाई.

जिसका जिला 322ई के जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय एवं डिप्टी कमांडेंट संजय सिंह का संयुक्त संबोधन के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया एवं क्लब के अध्यक्ष लायन ई मनीष कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर सभी उपस्थित हिम वीर जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों को लड्डू का डब्बा भेट किया गया एवं बच्चों को पटाखा दिया गया. पटाखा जलाकर बच्चों के साथ सभी हिम वीर जवान रेकॉर्डिन गाना के धुन पर झूमे.

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट संजय सिंह, डिप्टी कमांडेंट तपस नियोगी, असिस्टेन्ट कमांडेंट, अभिषेख चौधरी ने लायंस क्लब की काफी प्रशंसा की.

उक्त जानकारी क्लब के सचिव गणेश पाठक ने दी.

0Shares