इसुआपुर में राशि के अभाव में लोहिया स्वच्छ मिशन फ्लॉप होने के कगार पर, अबतक नही बना एसएलडब्लू

इसुआपुर :बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ मिशन इसुआपुर में फ्लॉप दिख रही है. इसके तहत दो वर्ष पूर्व निपनिया पंचायत तथा रामपुर अटौली पंचायत में शुरू किया गया था. जहां यह प्रोग्राम पैसे के अभाव में कछुए के चाल से चल रहा है. वही प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में यह प्रोग्राम पूर्णतः असफल दिख रहा है. पंचायतों में लाखों रुपये लागत से कचरा प्रबंधन का मैटेरियल जैसे बैटरी से चलने वाला कचरा ढोने वाला ऑटो गाड़ी, दर्जनों ठेला, बाल्टी, सहित अन्य सामग्री बेकार पड़े है तथा आसमान के नीचे सड़ रहे हैं.

इस बाबत पूछने पर कई मुखिया ने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए कचरा रखने वाला एसएलडब्लू जमीन के अभाव में अभी तक नहीं बना है. जब तक एसएलडब्लू नहीं बन जाता है कचरा रखा कहां जाएगा. इसीलिए प्रोग्राम शिथिल पड़ा है।

इस बाबत पूछने पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जहाँ भी जमीन एलॉट किया जाता है गांव वाले विरोध कर दे रहे है.

वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किनारे कचरा कैसे फेका जा सकता है. कचरे के बदबू से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. एक तरफ गांव को स्वच्छ रखने के लिए कचरा उठाया जा रहा है वही दूसरी तरफ गांव के किनारे कचरा फेक देने से गांव स्वच्छ कैसे रहेगा यह चिंता का विषय है.

0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला को लेकर अफरा तफ़री के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न

Isuapur: आगामी 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने की.

बैठक को लेकर महावीरी झंडा मेले के आयोजन समिति सहित सभी अखाड़ा एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन अव्यवस्था के कारण यह बैठक एक सरकारी बैठक के रूप में दिखा. अधिकांश लोग कुर्सी के अभाव में या तो खड़े रहे या तो फिर उचित सम्मान नही मिलने के कारण बैठक से चलते बने. वही रुक रुक कर हो रही बारिश ने इस बैठक को और अव्यवस्थित कर दिया.

पदस्थापना के बाद पहली बार इसुआपुर पहुंची एसडीओ डा प्रेरणा सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ डा सिंह ने शांतिपूर्वक माहौल में झंडा मेला को संपन्न कराने का आह्वान किया गया.

वही उपस्थित मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करना प्रशासन की जिम्मेवारी है जिसमे जनता का सहयोग उपेक्षित है. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से डीजे का प्रयोग ना करके चोंगा बजाने का आह्वान किया.

वही दूसरी और बैठक में उपस्थित आयोजन समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक से असंतुष्ठ दिखे. उनका कहना था कि बैठक के नाम पर खाना पूर्ति की गई है. मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन कैसे हो इसकी कोई योजना नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए आए जनप्रतिनिधि कुर्सी के अभाव में इधर उधर घूमते नजर आए. वही बैठने की जगह ना होने के कारण कई गणमान्य शामिल हुए बिना ही वापस हो गए.

उपस्थित लोगों ने कहा कि महावीरी झंडा मेला प्रखंड के लिए उल्लास एवं उत्साह का मेला है. इसुआपुर समरसता के लिए जाना जाता है जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होकर प्रतिवर्ष इस मेला का सफल आयोजन करते है और इस वर्ष भी यह मेला जोश एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होगा.

बैठक में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, मुखिया धनंजय पांडे, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, गुड़ु कुशवाहा, बिजय राय, सरपंच जवाहर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

0Shares

जेडीयू राज्यव्यापी ग्राम संसद सद्भावना कार्यक्रम की इसुआपुर में हुई शुरुआत

इसुआपुर : जनता दल यूनाइटेड के राजव्यापी ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के प्रथम दिन इसुआपुर के रामचौरा, साहवा, नवादा इसुआपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तरैया विधानसभा के प्रभारी महाराजगंज के पूर्व विधायक हैमनारायण साह ने कार्यक्रम में लोगों को नीतीश सरकार की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क, विद्यालय, बालिका साइकिल योजना, हर घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा योजना, उद्यमी योजना, नलजल योजना से बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की लड़कियां पहले पढ़ने नहीं जाती थी। आप उसे पढ़ने जाने देना नही चाहते थे। लेकिन आज मुस्लिम लड़कियां आईए, बीए, एमए कर रही हैं । समाज की अन्य बेटियों के साथ समाज तथा देश की रक्षा कर रही हैं।

हमारे मुख्यमंत्री ने पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया वहीं पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मानित किया। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं।

वहीं मुखिया राजकिशोर सिंह ने मंदिर मस्जिद विवाद में नहीं फंसने, विकास के रास्ते पर चलने तथा नीतीश कुमार को वोट देने तथा 40 की 40 लोकसभा की सीटे इंडिया गठबंधन को देने की बात कही।

वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने लोगों से अपील की की किसी भी अफवाह के पीछे ना जाएं सुनी सुनाइ बातों पर भरोसा ना करें तथा पूरी शक्ति लगाकर लोकसभा के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों को विजई बनाएं।

बैठक में राजीव कुशवाहा, छविनाथ सिंह, नसीर अहमद ,मोइनुद्दीन अहमद, नईमुद्दीन अहमद, अकबर साई, मुस्तफा साई, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

0Shares

स्वीप कार्यक्रम के तहत भावी एवं युवा निर्वाचकों को मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

इसुआपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार 5 सितंबर को निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

इसुआपुर के बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे बच्चों एवं शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता, समावेशी निर्वाचन की भूमिका, चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को मतदाताओं के अधिकार, मतदाता बनने की पात्रता सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

उन्हें प्रेरित किया गया कि अपने घर परिवार और आसपास के सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा युवती सहित अन्य अधिक उम्र के लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने का कार्य किया जाए. जिससे की वह आगामी लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभा सकें.

इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, विकास मित्र अजय कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सुनील माझी, सविता कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

11 सूत्री मांगों के समर्थन में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

इसुआपुर: प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर इसुआपुर के पंच सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर वीडियो संतोष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन भी दिया गया ।

बैठक को सरपंच संघ के अध्यक्ष हरेराम तिवारी उपाध्यक्ष देवंती देवी, राजेश सिंह कुशवाहा, संजय ओझा, परमात्मा सिंह, लल्लन बैठा, चंद्रदेव राय, कांति देवी, पूनम देवी, विजय सिंह, माया देवी, महेश महतो, गुड़िया देवी, जवाहर सिंह, विजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

मौके पर प्रखंड के सभी पंच सदस्य उपस्थित थे ।

0Shares

बिजली ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास हुआ विफल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के आतानगर गांव के बैंक कर्मी राणा प्रताप सिंह के घर के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी करने रविवार की रात आए चोरों के प्रयास को गृह स्वामी के पुत्र झल्टू कुमार सिंह की सूझबूझ तथा सक्रियता से बचाया जा सका। हालांकि ट्रांसफार्मर के महंगे तेल को चोरों द्वारा निकाल लिया गया है।

मालूम हो कि रविवार की लगभग 2 बजे रात में चोर ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर का एक पार्ट गिर गया। जिसकी आवाज सुनकर बगल में घर में सोए झल्टू कुमार की नींद टूट गई। इसके बाद उन्होंने घर के सामने चोरी कर रहे चोरों को पहले पहचानने की कोशिश की। वहीं अपने बंद मुख्य दरवाजे को जब वे खोलने लगे तो देखा कि बाहर से दरवाजे को तार से बांधकर बंद दिया गया है। इसके बाद गैलरी के छोटे गेट को खोलना चाहा,तो वह भी बाहर से बंद कर दिया गया था। इसके बाद वे चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाने लगे। जिसके बाद चोर भागने लगे। पड़ोसियों ने आकर बाहर से बंद किए गए दरवाजे को खोला।

वहीं दो दिन पूर्व भी रात में इसी ट्रांसफार्मर को खोलने चोर आए थे।लेकिन इसी बीच इसुआपुर बाजार से देर रात कीर्तन सुनकर आ रहे ग्रामीण अर्जुन सिंह की नजर चोरों पर पड़ी। जो ट्रांसफार्मर खोलने का प्रयास कर रहे थे। उनके हल्ला करने पर चोर तो उस दिन भाग गए। लेकिन पुनः दो दिन बाद इसी ट्रांसफार्मर को खोलने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि हाल ही में अचितपुर गांव में लगे पावर प्लांट से एक करोड रुपए मूल्य से अधिक की बैटरी चोरों ने चुरा ली है।

वहीं पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल की भी चोरी हो गई है। जिसके एक भी उद्वेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं ग्रामीण दहशत में है।

0Shares

सारण के लाल को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल ने किया सम्मानित

इसुआपुर : अंडर 14 राज स्तरीय चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नैतिक कुमार को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पटना में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। साथ ही एक प्रशस्ति पत्र भी दिया।

सारण जिले के इसुआपुर आतानगर निवासी श्याम प्रसाद तथा पूनम देवी के 13 वर्षीय पुत्र नैतिक कुमार ने पटना में हुए राज्य स्तरीय अंदर 14 चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण का नाम रोशन किया था।

इससे प्रभावित होकर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने रविवार को पटना में सम्मानित किया। नैतिक के इस सम्मान से उसके माता-पिता तथा ग्रामीणों में खुशी तथा उत्साह की लहर दौड़ गई है। प्रखंड में लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। नैतिक केन्द्रीय विद्यालय मशरक में आठवें वर्ग का छात्र है।

0Shares

ठनका गिरने से एक महिला की मौत

Isuapur: शनिवार की देर शाम हुई बारिश के बीच तेज आंधी के कारण हुई ओलावृष्टि में एक महिला की मौत हो गई. मृतका थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी मरहूम ललन मियां की पत्नी हसीना बीबी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की शाम अचानक से हुई बारिश और आंधी के दौरान मृतका घर के बगल में बंधे अपने मवेशी को लाने गई थी इसी बीच बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

इसुआपुर में पंच के 4 पदों के लिए होगा चुनाव

इसुआपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत में पंच के रिक्त 4 पदों के लिए चुनाव होगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के चुनाव के लिए विभागीय अधिसूचना जारी हो गई है.

हालांकि नामांकन प्रक्रिया के लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में जिन पांच रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है. उसमें लौंवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 जैथर पंचायत के वार्ड नंबर 12 छपियां पंचायत के वार्ड नंबर 16 तथा रामपुर अटौली के वार्ड नंबर 1 के पंच के रिक्त पदों लिए चुनाव होगा.

0Shares

इसुआपुर में बिजली स्पर्शाघात से युवक की हुई मौ’त

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वा एराजी गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अलगू राउत का 40 वर्षीय पुत्र सुनील राउत है। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण वह बिजली की चपेट में आ गया।

जिसे अचेतावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों के रुदन क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

मृतक की विधवा तथा दो बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। मृतक के परिजन को पूर्व मुखिया अरबिंद चौरसिया, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम कुमार राम, सूरज श्रीवास्तव, गंगासागर राम ने संतावना दी।

0Shares

राजद जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने प्रदेश कार्यालय राष्ट्रीय जनता दल के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय बैठक में सारण जिला के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा को सारण जिला के पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनित किया.

विदित हो कि राजद आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में राजद कमर कसती दिखाई दे रही है. साथ ही संघठन में भी हर जाति, वर्ग, समुदाय का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज श्री विद्यार्थी ने कहा की पूर्व मुखिया राजद के पुराने कार्यकर्ता है और दशकों से पार्टी के प्रति वफादार है, उम्मीद है की इनके पदधारण करने से सारण में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

0Shares