Chhapra: लायंस क्लब छपरा सिटी एवं स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में गरखा स्थित विवाह भवन में छोटी दिवाली सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सदस्यों ने एक दूसरे को दीप के पर्व की शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया. इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. प्रथम पुरस्कार तृषा कुमारी, द्वितीय पुरुस्कार श्रेया श्रीवास्तव, व तृतीय पुरुस्कार सिमरन ने जीता.

कार्यक्रम में शरीक बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाले इस विशेष त्यौहार की शुभकामनाएं दी और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की. इस दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कुल 1100 दिये जलाये गए, इसके पश्चात ज़रूरतमंद लोगो के बीच आगामी ठण्ड को देखते हुए गरखा के निवासियों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया. इस दौरान नए सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की.

मुख्य अतिथि व डिस्ट्रीक गवर्नर लायन डॉ एस के पांडेय ने बताया कि लायंस क्लब आज सभी जगह समाजसेवा के माध्यम से सेवा भावना के कार्य करते आ रहा है. वही जोन चेयरपर्सन लायन ध्रुव पांडेय ने कहा कि छोटे छोटे प्रयासों से भी हम समाज को सही गति एवं दिशा दे सकते हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल ने किया.I

0Shares

गरखा: थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में शनिवार की सुबह करंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक 33 वर्षीय अरविंद राय साधपुर गांव निवासी स्व. सुरेंद्र राय का पुत्र बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिनिवार की सुबह वह घर के पास से होकर खेत की ओर जा रहा था कि करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.

जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों आनन फानन में उसे स्थानीय सीएचसी  पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

0Shares

Chhapra/Garkha: गड़खा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन रोटरी सारण ने रविवार को किया. शिविर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅ रवि रंजन, डाॅ ब्रजेश कुमार मिश्रा, डाॅ रवि कुमार गुप्ता, डाॅ सतीश चन्द्र, डाॅ अर्चना सिंह, डाॅ विजया पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 356 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया.

इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, आगामी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, मोहम्मद इरफान अन्सारी, निकुन्ज कुमार, उज्जवल रमण आदि उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: सार्वजनिक स्थल पर महापुरुषों की प्रतिमा प्रतिष्ठा के साथ लगाई जाती है. जिसकी साफ सफाई होनी चाहिए. पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान ने आज क्रांति का रूप ले लिया है. पीएम द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा के इस महायज्ञ में देशवासी आहुति हेतु तत्पर है. उक्त बाते सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गड़खा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण करने के पश्चात कही.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक  ज्ञानचंद मांझी, मंडल अध्यक्ष  संजय सिंह समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सार्वजनिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया.

श्री रुडी ने कहा कि सार्वजनिक चौक, चौराहों और वहां लगे महापुरुषों की प्रतिमा या अन्य स्मारक की भी सफाई स्वच्छता अभियान का अंग है. इसी के तहत गड़खा में अमर शहीद इन्द्रदेव जी की प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया गया. सांसद ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि आइए हमसब मिलकर अपने गांव नगर के चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें और इससे जुड़कर इसे घरों तक पहुंचाए.

0Shares

Chhapra: डकैती के 3 मामलों में वांछित डकैत धर्मेन्द्र नट को गरखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि उसके ऊपर गरखा, अमनौर और मुफ्फसिल थानों में डकैती के मामले दर्ज है. उन्हीने बताया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उसके गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में कमी आने की संभावना है.

0Shares

Chhapra: गरखा विधायक मुनेश्वर चौधरी ने चैनपुर उप वितरणी मे नहर का पानी नहीं आने से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नहर में पानी नही आने से किसान काफी मायूस और दुखी भी है. पानी नहीं आने से धान अब सूखने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि महमदा पंचायत, फेरुसा पंचायत, साधपुर पंचायत, पिरैना पंचायत, सरगटी पंचायत, मकीन पुर पंचायत, गरखा पंचायत, हसनपूरा पंचायत समेत दर्जनों पंचायतों में पानी के अभाव में किसान सूखे से प्रभावित है.

इसके उन्होंने जिला प्रशासन से नहर में अविलंब पानी छोड़ने की मांग की. सरकार किसानों के फसलों की दुर्दशा पर निष्क्रिय और लापरवाह हैं. सरकार का यह कदम किसान विरोधी लक्षण है. सरकार इस दिशा में अविलंब ध्यान दे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक, पिकअप एवं सुमो सहित 3 वाहनों को भी जब्त किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में साधपुर फुलवरिया गांव से 362 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाजों की गिरफ्तारी किया गया. जबकि 8 धंधेबाज फरार हो गए. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार व्यक्ति में गरखा के महंगू राय और हाजीपुर के राजेश साह शामिल है

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही गरखा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस ने यह सफलता पाई है.

0Shares

गड़खा: अंचल परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास करने लगा. अंचल गार्ड व अन्य कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं माना. स्थिति की गंभीरता को दखते हुए कुछ लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार राय और अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को समझा बुझाकर उसे शांत कराया. कुछ देर बाद सब इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पीड़ित युवक व रामपुर पंचायत के अढ़ूपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह का कहना था कि कुछ वर्षों पहले उन्होंने जमीन बेची थी, लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा उसका दाखिल-खारिज नहीं किया जा रहा है. पार्टी द्वारा उन पर दबाव बनाया जाता है. वे पिछले तीन वर्षों से इसके लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. दाखिल खारिज के एवज में सीओ और उनके हेड क्लर्क द्वारा पांच लाख रुपए घूस की मांग की जा रही है. तंग आकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज के लिए उन्होंने तत्कालीन सीओ अश्विनी कुमार चौबे के समय भी काफी चक्कर लगाने पड़े, लेकिन उन्होंने टालमटोल कर काम नहीं किया. इसके बाद उनका तबादला हो गया. वर्तमान सीओ मो इस्माइल के यहां भी वे पिछले कई दिनों से इस कार्य के लिए चक्कर लगा रहे हैं. भू-स्वामी के नाते कार्यालय द्वारा उन्हें भी नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, अन्यथा एक तरफा फैसला देने की बात कही गई थी. वे जवाब देने के लिए हाजिर भी हुए.

सारे कागजी कोरम होने के बावजूद जमीन का दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है. पूर्व में डीसीएलआर द्वारा भी अंचल कार्यालय को अग्रेतर कारवाई के लिए पत्र भेजा गया था. लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा हमेंशा कोई न कोई बहाना बनाकर उसमें नया पेंच फंसा दिया जाता है. अब उन्हें आत्मदाह करने के अलावे कोई उपाय नहीं सूझ रहा था, क्योंकि रिश्वत के तौर पर वे इतनी बड़ी रकम कहां से लाएं.

उधर सीओ मो इस्माइल ने बताया कि जिस जमीन की दाखिल खारिज की बात वह कह रहे हैं. वास्तव में यह जमीन उनकी है ही नहीं. उक्त जमीन को उन्होंने बेच दिया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. विक्रेता का जमीन पर कब्जा भी नहीं है. रिश्वत मांगे जाने का आरोप पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है.

0Shares

गड़खा: गड़खा विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के विचार विमर्श कर उनके विकास के लिए कदम उठाना ही मेरी प्राथमिकता है. इसी का परिणाम है कि गड़खा विधानसभा सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से विकसित हो रही है. उक्त बातें गड़खा विधायक व पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने 2 करोड़ से लागत से बनने वाली 7 किलोमीटर मरम्मती योजना अंतर्गत रामपुर बहोरा मठ गांव में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.

श्री चौधरी ने कहा कि राजद पार्टी सभी वर्ग और समुदाय को साथ लेकर विकास करने में विश्वास करती है.गड़खा में सभी की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना ही मेरा मुख्य मकसद है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा कि रामपुर पंचायत को विकसित कर प्रखण्ड व जिला में सर्वश्रेष्ठ पंचायत घोषित करवाना ही उनका संकल्प है. ये सड़क आरईओ के माध्यम से मरम्मत होगी, जो रामपुर बहोरा मठ, झाड़ू टोला, नारायणपुर होते हुए चिन्तामनगंज पुल तक जाएगी.

वशिष्ट अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, मुखिया निर्मला देवी, राजद अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, ओमप्रकाश शर्मा, गणेश सिंह, बच्चा प्रसाद वीरू, सरपंच भगवान सिंह, उपसरपंच सभा राय, सोहन राय, रमेश ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें.

 

0Shares

गड़खा: गड़खा प्रखंड के कोठिया से गड़खा जाने वाली सड़क के कोठिया स्थित नदी में बना हुआ पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ चुकी है.

पैदल चलना भी मुश्किल हो गई है. इसी मार्ग से छपरा पटना मुख्य मार्ग को मूसेपुर एवं डूमरी के पास मीरपुर जुआरा गांव होते हुए गड़खा रेवा में जुड़ती थी. पुल को टूटने से इलाके के दर्जनों गांव गड़खा जाने और डुमरी जुआरा रेलवे स्टेशन पर आने का संपूर्ण मार्ग बंद हो चुका है.

पुल से डुमरी, मुस्सेपुर, मीरपुर जुआरा, सँठा टिकुलिया टोला , नराव, मदनपुर कोठियां, प्राण राय के टोला, हेमंतपुर, रसूलपुर, कसीना आदि गांव के लोगों का आने जाने की सुविधा होती थी.

अभी पूल से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. इससे दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. पुल विगत 3 वर्षों से जर्जर है जिसकी शिकायत पर स्थानीय मुखिया और सरपंच द्वारा प्रखंड स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर तक जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. यह बात मुखिया अनिल महतो शिवपूजन सिंह धनंजय सिंह सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने स्तर से विधायक मुनेश्वर चौधरी और जिला पार्षद मनोरमा कुमारी को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा विधायक, मंत्री, अधिकारी के खिलाफ व्यापक तौर पर धरना और प्रदर्शन कर अनशन पर बैठेंगे.

स्थानीय विधायक व पूर्व खान व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी से पूछे जाने पर कहा कि जानकारी मिलने के बाद पुल निर्माण विभाग ग्रामीण विकास मंत्री के नाम से आवेदन देकर इस संबंध में काम कराने की अनुशंसा की गई थी. जल्द ही कोठिया पुल का नव निर्माण किया जाएगा वही प्रदर्शन करने वाले लोगों में मुखिया अनिल महतो, सरपंच धर्मेंद्र सिंह, मीरपुर जुआरा वार्ड सदस्य भोला राय, योगेंदर राय, सुनील राय, प्रकाश मांझी, सीतापुर लाल राय, दरोगा राय, मंटू राय, संजय राय, राजेश राय, विकास सिंह, सुनील सिंह, विजय शंकर आदि लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Garkha: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में तेजाब से हुए हमले में दो पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. दर्शन राम, करिश्मा कुमारी, सुनीता कुमारी रवि किशन, राजू दास, अतुल राज और कुंदन दास शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी भर्ती कराया गया. जिसमें सुदर्शन राम को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपए के लेनदेन को लेकर युगेश्वर राम और उसी गांव के राजू दास के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह राजू दास और उसके परिवार के लोग अचानक युगेश्वर राम के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. इसके बाद इन लोगों ने वहां बैठे लोगों पर तेजाब फेंक दिया. हालांकि इस दौरान तेजाब फेंकने वालों पर भी तेज़ाब की छीटें पड़ी और वो भी घायल हो गये.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राजू दास और लालबाबू दास की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह गड़खा थाने पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Garkha: मंगलवार की सुबह छपरा- मुजफ्फरपुर पथ पर तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस ने एक मजदूर को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई. मजदूर को रौंदने के बाद एंबुलेंस भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा.

उक्त घटना जिले के गरखा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के फाल्गुनी बाजार की है. जहां सड़क पार करते समय मज़दूर को एम्बुलेंस ने ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक आलोनी गांव निवासी ज्ञानचंद माझी का 38 वर्षीय पुत्र सुशील माझी बताया जा रहा है.

मज़दूर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मुजफ्फरपुर रोड को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया.

0Shares