नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. दर्शक इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे है. क्रिटिक्स ने इस फिल्म बहुत ही अच्छी रेटिंग दी है और शानदार फिल्म बताया है. इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड में कुल 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने पहले दिन शुक्रवार को 12.35 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 14.60 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 17.35 करोड़, चौथे दिन यानी सोमवार को 10.40 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 17.80 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि पहले पांच दिनों में इस फिल्म ने 72.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है.

बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे इस शानदार सफलता से अक्षय कुमार बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है, ‘‘जितनी मैंने उम्मीद की थी, बॉक्स ऑफिस पर इसे उससे अधिक सफलता मिली.’’ इतना ही नहीं इस फिल्म व्यावसायिक सफलता ने उन्हें वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है. अक्षय ने बताया, ‘‘परिणाम से ही फिल्म का पता लग जाता है. मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं. इसने मुझे ऐसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है. इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं.’’

0Shares

मुंबई: मांझी फिल्म के बाद बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर जल्द बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.  बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हरामखोर’ में जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है. पोस्टर में नवाज के साथ फिल्म ‘मसान’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी नजर आ रही हैं. श्वेता फिल्म में नवाज के अपोजिट लीड रोल में दिखेंगी.

फिल्म में नवाज एक शादीशुदा स्कूल टीजर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपनी छात्रा से प्यार हो जाता है और फिल्म की पूरी कहानी टीचर और छात्रा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी. मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए सलैक्ट हो चुकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और आपका फिल्म ‘हरामखोर’ का लुफ्त ले सकेंगे.

0Shares

मुंबई: अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. गायक अभिजीत पर एक 34 वर्षीय महिला से लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

ओशीवारा पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी. भीड़ होने कारण महिला ने अपनी सीट छोड़ते हुए खड़े रहकर शो देखने लगी. उसी समय उसके पास खड़े अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया. वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर ले जाने को कहा.

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अभिजीत ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश बताया है.

0Shares

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खाने के बड़े बेटे आर्यन खान अक्सर ही अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी सोशल नेटवर्किंग साइट आर्यन का एक नया लुक देखने को मिला है. इस तस्वीर में आर्यन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं.

 

इस तस्वीर में आर्यन का वो अंदाज देखने का मिला है जो आज से पहले कभी नहीं देखा. इस तस्वीर में आर्यन की आंखों में काजल लगा हुआ है. साथ में एक लड़की भी है लेकिन ये नहीं पता कि ये कौन है. पोज से ऐसा लग रहा है कि ये आर्यन की कोई खास दोस्त होगी.

 

आपको बता दें कि इससे पहले आर्यन ने बिग बी की नातिन नव्या नवेली और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान संग भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल भी हो गई थी.

0Shares