करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का गाना ‘जवानी’ रिलीज हो गया. ‘जवानी’ गाना 1972 में आई फिल्म जवानी दीवानी का नया वर्जन है. इस गीत को किशोर कुमार और आरडी बर्मन की जोड़ी ने गाया और संगीतबद्ध किया था.

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में इस गाने के नए वर्जन में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं.

फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.

यहाँ देखें गाना

0Shares

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर 5 टॉप गीत सुने.


0Shares

Entertainment Desk: सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, चुनाव सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बोले गए इस कविता को स्वर मिला है. वह भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर का. लता मंगेशकर की आवाज में इस गीत को YouTube पर खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के पहले ही दिन इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

यहाँ देखिये VIDEO

0Shares

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता ‘सौंगध मुझे इस मिट्टी की’ को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने गाने के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. गाने के वीडियो में सबसे पहले लता मंगेशकर की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं ”नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद”

इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा ‘हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है” बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ”सौगंध मुझे इस मिट्टी” पर बनाया गया है. यग गाना 23 मार्च को रिलीज किया गया था.

0Shares


वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

Team chhapratoday.com
An Initiative of Twinkle Stars Media & Advertisers.

9572096850 | 9431094031 | 9430209641 | 9304352927 | chhapratoday@gmail.com

0Shares

होली के 10 सुपरहिट फ़िल्मी गाने आनंद ले.

सारण जिले के पहले ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) की पूरी टीम की ओर से आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!
जोगीरा सा रा रा रा………
आप हमें Facebook पर LIKE करें @ChhapraToday
Twitter पर Follow करें @ChhapraToday, @CTSportsUpdate

https://youtu.be/dwtWr9XqWgA

https://youtu.be/YKDZ4zQCQnI

0Shares

Entertainment Desk: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक बनेगी. फिल्ममेकर एएल विजय ने जयललिता की बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा की है. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा.

फिल्म के कास्ट और क्रू के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी. बायोपिक 3 भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में बनाई जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज़िंदगी पर पहली बार फ़िल्म बनने जा रही है. इस फ़िल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी के किरदार में नज़र आएंगे. इस फिल्म का पहला लुक या पोस्टर आज लॉन्च हो गया और इसके साथ ही फिल्म का नाम भी सामने आ गया है.

PM Narendra Modi नाम से बन रही इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय का मेकअप कुछ इस तरह से किया गया है कि वो पहचान में नहीं आ रहे हैं. अभी फ़िल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई, लेकिन फ़िल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है और विवेक इसमें वाकई नरेंद्र मोदी जैसे दिख रहे हैं.

0Shares

Chhapra: साहित्यिक संस्था बज़्म-ए-सुहैल के तत्वावधान में हिन्दी, अंग्रेजी, भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार, विद्वान प्रो० हरिकिशोर पाण्डेय का सम्मान एवं एकल काव्य पाठ का आयोजन स्थानीय ए-वन कोचिंग सेंटर में किया गया.

कार्यक्रम ज्योतिष पाण्डेय, सुहैल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह बुलेट के संयोजन में हुआ. कार्यक्रम का संचालन शम्भु कमलाकर मिश्र ने किया.

संस्था की ओर से श्री पाण्डेय को मान पत्र, ज्योतिष पाण्डेय और अमरेन्द्र सिंह बुलेट द्वारा अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया गया. श्री पाण्डेय के आग्रह पर जिले भर से आए कवि शायरों ने बीच-बीच में अपना-अपना कलाम सुनाया.

इस अवसर पर दक्ष निरंजन शम्भु, अशोक शेरपुरी, रवि भूषण हंसमुख, रिपुंजय निशांत, मेहदी शॉ, शकील अनवर, ऐनुल बरौलवी, सीमा गोस्वामी, कौसर होशाम, शालिनी कुमारी, मोहित सिंह, तंग इनायतपुरी, मो अज्जम अज़्म, शमीम परवेज, बैतुल्लाह बैत, कृष्ण मेनन, नदीम अख्तर आदि ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

0Shares

Chhapra: 19 जनवरी से होने वाले तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव को लेकर आशा थियेटर की बैठक जनक यादव पुस्तकालय में मोo इमरान के अध्यक्षता में आयोजित की गई.

युवा जदयू के नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि पहली बार छपरा में नाट्य महोत्सव होने जा रहा है. नाट्य महोत्सव को सफल बनाया जाय और छपरा में जो हमारा रंगमंच हासिये पर जाता दिख रहा है. उसे एक नये रूप में स्थापित करने की कोशिश की जाए. इस बैठक में आशा थियेटर के कलाकारो द्वारा पूर्वअभ्यास भी किया गया और निर्णय लिया गया की नाट्य महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित की जायेगी.

इस बैठक में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष युवा जदयू सद्दाम हुसैन, मो0 इमरान, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, अनूप कुमार अभिषेक चन्द्रा, असरफ कमाल, अभिनास कुमार, स्नेहा कुमारी, दुर्गेश गुप्ता, कृष्णा कुमार, सोनु कुमार, बिक्रम आदि उपस्तिथ थे.

0Shares

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मना रही हैं. विराट कोहली ने दोनों की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीर में अनुष्का शर्मा विराट कोहली को हग करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सड़क पर ही क्लिक की गई है. तस्वीर को 30 मिनट के अंदर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, “सभी को नए साल की शुभकामनाएं, वापस मेरे घर से लेकर सारी दुनिया तक, सीधे ऑस्ट्रेलिया से. सभी को नया साल मुबारक हो और ईश्वर सभी का ख्याल रखे.” बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि यह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी.

0Shares

दिल्ली: अस्वस्थ चल रहे अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों को उनके बेटे ने खारिज किया है. कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनके पिता कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं. सरफराज ने कहा, ‘यह बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहे हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं’

बता दें कि 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसपर डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है. कादर खान के बीमार होने पर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि उनका निधन हो गया है. लेकिन, उनके बेटे ने इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उनके अस्पताल में होने की बात कही है.

0Shares