Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा के संरक्षक प्रोफेसर (डाo) एच. के . वर्मा के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि के लिए एक शोक सभा का आयोजन समिति के मुख्यालय ब्रजकिशोर किंडरगार्टन में आयोजित किया गया।

वर्मा जी के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर श्री चित्रांश समिति के संरक्षक ब्रजेंन्द्र कुमार सिन्हा, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर(डॉक्टर ) मृदुल कुमार शरण, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, वरीय विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव, विशिष्ट सदस्य योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव  अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव रितेश चांद, सचिव सूर्य प्रकाश, सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रविशंकर दत्ता, युवा सदस्य सागर श्रीवास्तव, सागर कुमार, सौरभ श्रीवास्तव के अलावा अन्य कई चित्रांश उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में चुनाव- परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ0 मनीष कुमार ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।

इसी क्रम में इतिहास विभाग के डॉ0 इंद्रकांत ” बबलू” ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनने के लिए बिना भेदभाव, तथा जातिवाद किए विकास, रोजगार एवं शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ आधारभूत संरचना के लिए मतदान करना चाहिए।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1 गणित- विभाग के डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि इसकी जागरूकता गांव के लोगों में फैलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 की संस्कृत- विभाग की डॉ0 तोषी ने कहा कि मतदान का सही प्रयोग हो सके इसके लिए स्वविवेक का प्रयोग करें। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 हरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने मत का प्रयोग सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए और अंत में प्राचार्य ने कहा कि नए मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार के साथ नैतिक जिम्मेदारी मतदान करना है जिससे राष्ट्र सशक्त, सुंदर एवं और प्रभावी बनेगा।

मंच संचालन अंग्रेजी- विभाग के डॉ0 मनीष सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने किया।

इस अवसर पर डॉ0 संजीव शर्मा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, डॉ0 पवन कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव के निमित्त मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के पूर्व गुरुवार को मास्टर ट्रेनर का उन्मुखिकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रेक्षा गृह में किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने उन्मुखिकरण के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके द्वारा हम सभी अपने ज्ञान और जानकारी को अद्यतन कर सकेंगे। प्रत्येक चुनाव में नियम और कानून बदलते हैं इसलिए उन्हें पढ़ना और जानना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण एवं उन्मुखिकरण की योजना बहुत ही विस्तारित ढंग से बनायी गयी है। आज के एक दिवसीय उन्मुखिकरण के बाद दो दिनों के सघन प्रशिक्षण की भी योजना है। वह प्रशिक्षण बिल्कुल सीक्वेंस में होगा। इस दौरान इवीएम का हैंडस्आन करते हुए उसमें सभी को पारंगत होना चाहिए। उन्होंने अलग अलग कार्य और प्रक्रिया के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने का निदेश दिया।

डीएम ने कहा कि जब कलम चलता है तो दिमाग भी सक्रिय रहता है। हर ट्रेनी के पास नोट बुक होनी चाहिए। पेन और पेपर के साथ महत्वपूर्ण बातों को लिखा जाना चाहिए। उसी के अनुसार ठोस और महत्वपूर्ण बातें बतायी जानी चाहिए। प्रशिक्षण वनवे कम्युनिकेशन होने की बजाय वार्तालाप विधि पर आधारित होना चाहिए। सभी कर्मियों को विधान सभा वार डिस्पैच सेंटर, सामग्री और इवीएम प्राप्ति का स्थान, मतदान के दो दिन पहले पार्टी मिलान पर टीम के सदस्यों और पुलिस अधिकारी का परिचय और नंबर एक्सचेंज के साथ गाड़ी, लॉग बुक और ड्राईवर का नंबर प्राप्त करने और गाड़ी के खड़ी होने की जगह देख लेने की जानकारी देने की बात कही। ताकि मशीन प्राप्ति के बाद अफरातफरी न हो। बूथ पर किए गए भोजन और अन्य सुविधाओं के इन्तेजाम, संग्रह स्थल की जानकारी आदि की स्पष्ट जानकारी देने को कहा।

उन्होंने मतदान के पहले, मतदान के दिन और समाप्ति पर बरती जाने वाली सावधानियों को बुलेट पॉइंट्स में बताने की बात कही। इन सावधानियों को नहीं अपनाने पर होने वाले कठिनाइयों को उन्होंने उदाहरण के साथ बताते हुए कहा कि आप भी उदाहरण के साथ कर्मियों को उक्त जानकारियां दें। इससे प्रशिक्षण उबाऊ न होकर रुचिकर हो जाएगा।

डीएम ने बताया कि लगभग सभी बूथ को वेब कास्टिंग, सीएपीएफ और माइक्रो अब्जर्वर के द्वारा आच्छादित किया जाएगा। बूथ सेटअप से कर्मियों को जरूर अवगत कराएं ताकि मतदान की गोपनीयता भंग न होने पाए। वोटर टर्नआउट रिपोर्ट को समय के पूर्व भेजने, किसी भी समस्या पर फौरन सेक्टर, एआरओ और कंट्रोल रूम को अवगत कराने, प्रेजाइडिंग ऑफिसर की डायरी में हर घटना को उल्लिखित करने की जानकारी देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रशासन कर्मियों की सुविधा के लिए कृतसंकल्पित है। चुनाव से महत्वपूर्ण कोई काम नहीं। किसी भी कोताही की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि आयोग के स्तर पर बिहार का चुनाव वर्ल्ड क्लास का कराने की योजना है। प्रशिक्षण के समय से चुनाव और मतगणना प्रक्रिया के अवलोकन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से लेकर विभिन्न उदाहरणों से मास्टर ट्रेनर के अंदर कौन से स्किल होने चाहिए, बताया।

उन्होंने विभिन्न पीपीटी और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से बिन्दुवार मतदान दल के कर्तव्य एवं दायित्व का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण के दौरान पीओ, पी वन, पी टू और पी थ्री के कर्तव्यों को बिन्दुवार समझाने को कहा। उन बिंदुओं पर अधिक फोकस करेंगे जहां त्रुटि हो सकती है। हमें शून्य एरर पर त्रुटि रहित और बाधा रहित सुलभ चुनाव संपन्न कराना है।

प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजीत अमर हरिजन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मुद्रित करायी गयी पुस्तिका में सभी कार्यों को बुलेट पॉइंट में देते हुए प्रपत्रों के नमूने सम्मिलित किए गए हैं। अगले प्रशिक्षण में उसे भरवा कर प्रैक्टिस कराया जाएगा। इससे प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों को आसानी होगी. इस अवसर पर जिला गव्य पदाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े के छपरा स्टेशन पर पहले दिन शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता दिवस मनाने के क्रम में छपरा स्टेशन पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव द्वारा स्टेशन के मुख्य भवन के सामने स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा

ज्ञातव्य है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। साथ ही इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टू आर्ट, यूथ कैंपेन, जल स्त्रोतों की सफाई इत्यादि प्रमुख हैं।

इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाती है। ऐसे स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा।

इस दौरान छपरा स्टेशन सहित छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, मशरख आदि स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी, श्रमदान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कर आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक और खेल जगत में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रो. (डॉ.) हरेन्द्र कुमार वर्मा का मंगलवार देर रात पटना एम्स में निधन हो गया। वे लगभग दो माह से बीमार चल रहे थे और वहीं इलाजरत थे। उनके निधन से सारण सहित पूरे बिहार में शोक की लहर है।

शिक्षा, पत्रकारिता और खेल जगत से गहरा नाता

डॉ. वर्मा ने शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे न केवल अध्यापन और पत्रकारिता में सक्रिय रहे बल्कि खेल संगठनों से भी गहराई से जुड़े थे। उनके निधन से शिक्षा, पत्रकारिता, खेल और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

वे बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव, सारण स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य, सारण जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव, सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक, सारण जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष तथा भारतीय भारोत्तोलन, एथलेटिक और वॉलीबॉल संघों के तकनीकी पदाधिकारी रहे।

इसके अलावा वे रेडक्रॉस सोसाइटी के एक्टिंग चेयरमैन, रोटरी क्लब छपरा के पूर्व अध्यक्ष, सारण पुस्तकालय के सदस्य, सरस्वती शिशु मंदिर के वर्तमान संरक्षक और रामकृष्ण मिशन से जुड़े सक्रिय समाजसेवी थे।

उनका जीवन शिक्षा, सेवा और खेल के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए समर्पित रहा। प्रो. वर्मा की स्मृति सदैव समाज और सारण की धरोहर बनी रहेगी।

समाज के लिए मिसाल

लोगों ने कहा कि डॉ. वर्मा का जीवन शिक्षा, सेवा और खेल के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए समर्पित रहा। उनका जाना सारण के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनके निधन की खबर सुनते ही शहर के बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी और खेल प्रेमी शोक व्यक्त करने पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, शहजाद आलम, सुरेश सिंह, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मृदुल शरण, सीए अमित कुमार, आशा शरण, वीणा शरण, सुरभित दत्त, अविनाश कुमार, पंकज कुमार वर्मा, पंकज जायसवाल, डॉ. रविशंकर सिंह, हिमांशु गेसु, डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह समेत अनेक पत्रकार और समाजसेवी शामिल रहे।

 

0Shares

Chhapra: नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारी उद्यमी प्रतिनिधि और महिलायें शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह ने किया।

भारत का कोई भी नागरिक इस टैक्स के सुधार के लाभ से नहीं छूट सकेगा

राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी की चार दरों की जगह अब केवल दो दरे पांच और 18 मुख्य रूप से रह गई हैं, यानी पूर्व की दो दरें 12 और 28 को हटा दिया गया है। 12% स्लैब वाली 99% वस्तुओं को 5% के स्लैब में लाया गया है यानी 7% जीएसटी में कमी की गई है। 28% स्लैब वाली 90% वस्तुओं 18% स्लैब में बदल दी गई है। यानी 10% कर में सीधे कमी की गई है। लगभग 400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया गया है। भारत का कोई भी नागरिक इस टैक्स के सुधार के लाभ से नहीं छूट सकेगा।

सीमेंट पर 28% जीएसटी की जगह अब 18% जीएसटी

राखी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में जो बदलाव किया है इससे आमजन से लेकर खासकर महिलाओं को इसका लाभ सीधा पहुंच रहा है। 32 तरीके की जीवन रक्षक दवाई पर भी अब कोई कर नहीं लगेगा, स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर टैक्स के दर को 18% से घटा करके जीरो कर दिया गया है। सीमेंट पर 28% जीएसटी की जगह अब 18% जीएसटी लगेगा, जिससे मकान बनवाने में लागत कम आएगी। जीएसटी दरों में सुधारो के तहत फीलिंग रजिस्ट्रेशन एवं रिफंड में भी सुधार होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं त्वरित रिफंड के कारण व्यवसाय को सहूलियत होगी।

सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण के साथ-साथ शहर के व्यापारी एवं उद्यमी एवं छपरा नगर निगम के प्रतिनिधि शामिल हुए।

0Shares

नई दिल्ली/छपरा:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति में 39 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस सूची में सारण जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता नदीम अख्तर अंसारी को भी स्थान दिया गया है।

नदीम अख्तर अंसारी लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे हैं। वे सारण जिला कांग्रेस कमिटी में जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता और प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ के कारण उन्हें प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किया गया है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अंसारी के शामिल होने से सारण और आसपास के जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भरोसा जताया है कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अहम योगदान देंगे।

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश चुनाव समिति का यह गठन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। समिति में राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विभिन्न जिलों से सक्रिय और अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि संगठन चुनावी रणनीति को मजबूत बना सके।

0Shares

Chhapra/ Baniyapur:  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा की। उन्होंने वन टू वन वार्ता करते हुए पुछा कि आपके क्षेत्र में कितने बूथ हैं। कहां सबसे अधिक मतदाता हैं। उन्होंने इन प्रश्नों के निहितार्थ कारण को उजागर करते हुए बताया कि पहले से समय, भीड़ आदि का आंकलन रहेगा जिसके आलोक में पूर्व से व्यवस्था हो सकेगी।

जिलाधिकारी ने अगला प्रश्न राउन्ड चलाते हुए पूछा कि बूथ तक जाने के पहले क्या देखा। उन्होंने इसका जवाब बताते हुए कहा कि इससे आपको अपने पहुंच पथ का आंकलन करना है। आपको यह रिपोर्ट देनी है कि किस प्रकार के वाहन की पहुंच बूथ तक होगी। वैकल्पिक रास्ता क्या होगा, रास्ते को लेकर कोई विवाद या रुकावट तो नहीं है। ताकि पूर्व से निराकरण की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अगला प्रश्न एएमएफ के बारे में पूछते हुए कम्युनिकेशन प्लान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुछा कि इसका संकलन कैसे किया। पुलिस पदाधिकारी ने सहयोग किया या नहीं। उन्होंने ऐसे लोगों का संपर्क रखने को कहा जिनसे आसूचना प्राप्त हो सके। इसके साथ ही सेक्टर और पोलिंग पार्टी का रूटचार्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि इससे आवागमन की सुविधा होगी। वाहन टैगिंग इसी आधार पर किया जाना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपके प्रथम उन्मुखिकरण में आपको पहले ही सम्पूर्ण जानकारी दी गयी थी। यह समीक्षा बैठक दो तरफ़ा वार्ता के रूप में की जा रही है। ताकि हम आपसे फीडबैक लेकर आपको बता सकें। परंतु इसके बाद आपको बताया नहीं जाएगा बल्कि आपसे पुछा जाएगा। तब किसी भी कोताही और कमी को क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने भेद्यता मानचित्रण की समीक्षा करते हुए उसको बहुत ही बारीकी से समझाया। उसके मह्त्व को बताते हुए कहा कि आपके रिपोर्ट पर ही अर्द्ध सैनिक बल या अन्य फोर्स की प्रतिनियुक्ति होती है। यह शांतिपूर्ण और सफल चुनाव का आधार है।

जिलाधिकारी ने सवाल पुछा कि आदर्श आचार संहिता क्या है। प्रश्न के उत्तर में आने वाले तथ्यों के आधार पर उसे बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने ने कहा कि इसे ठीक से जानना जरूरी है। क्योंकि आप अपने क्षेत्र में इसके भी प्रभारी हैं और इसका अनुपालन आपकी जिम्मेवारी है। उन्होंने सी-विजिल पब्लिक ऐप की जानकारी देते हुए 90 मिनट में उसके निष्पादन की जानकारी दी।

भेद्यता मानचित्रण के आधार पर जोखिम संभावित इलाके और कारक को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट विहित प्रपत्र में देने को कहा। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही विभिन्न प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई पूर्व से की जाएगी। उन्होंने आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन, गुन्डा पंजी, निगरानी प्रस्ताव, लंबित वारंट को अद्यतन करने का निदेश दिया।

पूर्व में आरओ सह उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने विधानसभा में अबतक की गयी कार्रवाई पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के तहत कुल 377 बूथ हैं। 198 पीएसएल हैं जिन्हें 34 सेक्टर क्षेत्रों में बांटा गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने समीक्षा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में एसडीपीओ नरेश पासवान, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बनियापुर रमेंद्र कुमार, बीडीओ मशरक पंकज कुमार, बीडीओ जलालपुर विनोद कुमार प्रसाद, तीनों थाना के एसएचओ आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले को अभी तक कुल 57 हजार 528 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं। जिसमें एसआईआर अवधि (एक अगस्त से एक सितंबर) के 25 हजार 928 आवेदन शामिल हैं। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दीं। उन्होंने बताया कि एसआईआर अवधि के पूर्व 19 हजार 115 आवेदन प्राप्त थे और एसआईआर के दावा आपत्ति तिथि समाप्ति के बाद सोमवार तक 12 हजार 385 आवेदन आए हैं।

पूरे वर्ष चलती है दावा आपत्ति की प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरण और विलोपन का कार्य एक सतत प्रक्रिया है। यह पूरे वर्ष चलती रहती है। जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में अर्हता तिथियों को सूची में संयोजन, सुधार या विलोपन हो जाता है। केवल चुनाव अवधि में नामांकन प्रक्रिया के 10 दिन पूर्व से यह प्रक्रिया रुक जाती है।

अब तक कुल एक लाख 10 हजार 205 आवेदन प्राप्त

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से अबतक 110205 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें 57528 फॉर्म-6, 15123 फॉर्म-7 और 37594 फॉर्म-8 शामिल हैं। एसआईआर के दावा-आपत्ति में नाम विलोपन के 9645 फॉर्म-7 मिले हैं। जबकि प्री एसआईआर 217 और पोस्ट एसआईआर 5261 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सुधार, शिफ्टिंग या ईपिक प्रतिस्थापन के लिए फॉर्म-8 एसआईआर अवधि में 17210 प्री एसआईआर 12798 और पोस्ट एसआईआर 7586 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उपलब्ध करायी गयी दावा-आपत्तियों की सूची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को 28 अगस्त से 12 सितंबर तक प्राप्त सभी दावा आपत्ति की समेकित सूची की प्रिंटेड प्रति प्रदान की। उन्होंने बताया कि फॉर्म-6 का समेकन फॉर्म-9 में, फॉर्म-7 का समेकन फॉर्म-10 में सुधार हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म-11 में, एक ही विधान सभा में स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म 11A में और एक विधान सभा से दूसरे में स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 को फॉर्म 11B में समेकित किया गया है।

विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे आपके साथ साप्ताहिक बैठक कर दावा आपत्ति की अद्यतन स्थिति और कृत कार्रवाई से अवगत कराएं। उनके स्तर पर भी आपको सूची प्रदान की जा रही है। उन्होंने दल के प्रतिनिधियों को बूथ की संख्या के अनुसार बीएलए बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद अभी संख्या काफी कम है. इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है।

चुनाव संचालन की दी गयी जानकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय, तरैयां, मढ़ौरा व अमनौर के लिए आईआईटी मढ़ौरा, मांझी के लिए राजेंद्र कालेज और परसा व सोनपुर के लिए गोगल हाई स्कुल को डिस्पैच सेंटर के रूप में चयनित किया गया है।

कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराए जाने की योजना है। आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए उसके अनुपालन का अनुरोध किया। बैठक में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विन्द्र कुमार, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व अर्द्धेन्दु शेखर, सीपीआईएम के बटेश्वर महतो, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के प्रभाष शंकर, लोजपा के मृत्युंजय कुमार सिंह व अर्जुन कुमार, राजद के अनिल कुमार व गौतम कुमार यादव, रालोपा के चंदा बाबु व सुजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के सभा राय व दीपांकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

Bhagalpur, 15 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्णियां से पिरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया।

स्थानीय लोगों ने ट्रेन के चालक का फूल-माला से  स्वागत किया

इसके साथ ही स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल का ठहराव भी शुरू कर दिया गया। जैसे ही ब्रह्मपुत्र मेल पहली बार पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर रुकी, वहां लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग स्टेशन पर जुट गए और ट्रेन के चालक का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि इस ठहराव से न केवल उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है, बल्कि अब उन्हें राजधानी समेत अन्य बड़े शहरों से जुड़ने में बड़ी सुविधा होगी। इससे पीरपैंती और आसपास के क्षेत्र का विकास भी तेज रफ्तार पकड़ेगा।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत कमला राय महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष, डॉ. श्याम शरण को हिन्दी दिवस विद्वत सम्मान समारोह – 2025 के अवसर पर प्रायाणिक संस्था द्वारा प्राचार्य मनोरंजन सिन्हा शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया ।

सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र दिया गया । यह सम्मान उन्हें रामकृष्ण मिशन आश्रम, स्वामी विवेकानंद सभागार, छपरा में प्रो.( डॉ.) कामेश्वर सिंह के कर कमलों द्वारा दिया गया ।

इस सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रो.(डॉ.) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, मुख्य अतिथिगण प्रो.( डॉ.) मृदुल शरण, प्रो.( डॉ.) पंकज कुमार, प्रो.( डॉ.) नित्यानंद श्रीवास्तव, प्राणायिक संस्था के सचिव ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा आदि थें ।

मालूम हो कि डॉ.श्याम शरण को हाल ही में उनके शिक्षा और मानवीय सेवा में उत्कृष्ट प्रेरणादायक कार्यों के लिए “ अंतरराष्ट्रीय गौतम बुद्ध शिक्षा सम्मान 2025 “ , “ अंतरराष्ट्रीय देवनागरी सेवा सम्मान 2025 “ एवं “ बिहार गौरव सम्मान 2025 “ से सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व डॉ. शरण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरु सम्मान 2024 , हिंदी साहित्य सम्मेलन ,पटना द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए 2023 में “ हिंदी रत्न “ सम्मान, 2020 में आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति सम्मान, डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिए राज भाषा गौरव सम्मान-2016, 2016 में ही सारण गौरव सम्मान तथा 2015 में वन्दे मातरम् सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हैं।

इस सम्मान से डॉ.शरण ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान – सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है ।

इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति, प्रो.(डॉ.) परमेन्द्र कुमार बाजपेई, प्रो.(डॉ.) नारायण दास, कुलसचिव, जेपीयू , छपरा, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य, प्रो.(डॉ.) एच.के. पांडेय, महेंद्र महिला महाविद्यालय, गोपालगंज के प्राचार्या प्रो.(डॉ.) रुखसाना खातून एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा मीडिया बंधुगण शामिल हैं ।

0Shares

Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

0Shares