मुख्यमंत्री का सारण प्रवास: प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण लाभुकों के साथ संवाद, जानिए पूरा कार्यक्रम
Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सारण जिला में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले छपरा के बिनटोलिया में 3:30 बजे अपराह्न कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण तथा पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 4:15 बजे अपराह्न मढ़ौरा थाना के पीछे अवस्थित खेल मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छपरा और मढ़ौरा में तैयारियां की जा रहीं हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जगदम कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। जहां से वह सड़क मार्ग से बिनटोलिया में आयोजित सभा में पहुंचेंगे। इसके बाद वह मढ़ौरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
3:30 बजे अपराह्न: रतनपुर बिनटोलिया (छपरा) स्थित कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण
तथा पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेना
4:15 बजे अपराह्न: मढ़ौरा थाना के पीछे अवस्थित खेल मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेना
5:00 बजे अपराह्न: कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान