Chhapra: सारण जिला में जारी अतिवृष्टि को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात बरतते हुये जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आज शनिवार के लिये बंद रखने का आदेश दिया गया है.

 

सभी आमजनों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें।

0Shares

Chhapra: छपरा और आसपास के क्षेत्रों में रात से तेज मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। रात करीब एक बजे से सुबह 7 बजे तक बारिश जारी है।

शहर में लगातार 5 से 6 घंटों से तेज़ बारिश हो रही है। तेज़ मेघगर्जन और बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। लगातार हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है और जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन रही है।

यह बारिश फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखा रही है, जिससे आने वाले घंटों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। । मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है। 

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अमनौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, माझी के उच्च विद्यालय जैतपुर, एकमा के उच्च विद्यालय अतरसन के छात्रों द्वारा हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर मतदाताओं को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।

वहीं इसुआपुर के महुली चकहन स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय में स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से, लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान, अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का उत्थान करें, सहित चुनाव का पर्व देश का गर्व, जैसे दर्जनों स्लोगन लिखकर विद्यालय द्वारा निकाली जाने वाली जागरूकता रैली की तैयारी पूर्ण की।

वही अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, नगरा, रिविलगंज, पानापुर, सोनपुर स्थित आंगनबाड़ी केदो पर ग्रामीण जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को उनके अधिकार की जानकारी दी गई। साथ ही साथ आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।

0Shares

वाराणसी, 03 अक्टूबर,2025; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15133/15134 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा नई अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के संचलन का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक (सोमवार एवं वृहस्तपतिवार) को छपरा से एवं गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार टर्मिनल से चलेगी।

फलस्वरुप गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्तपतिवार को छपरा से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:55,थावे से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तमकुही रोड से 00:27 बजे,पडरौना से 01:12 बजे,कप्तानगंज से 02:10 बजे,गोरखपुर से 03:25 बजे,खलीलाबाद से 04:03 बजे,बस्ती से 04:31 बजे, बभनान से 04:56 बजे, मनकापुर से 05:37 बजे, गोंडा से 06:35 बजे, बाराबंकी से 08:40 बजे, बादशाहनगर से 09:48 बजे, ऐशबाग से 10:25 बजे,कानपूर सेन्ट्रल से 13:35 बजे, इटावा से 15:45 बजे छूटकर 22:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार से 00.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटावा से 04.22 बजे, कानपूर सेन्ट्रल से 07.05 बजे, ऐशबाग से 09:10 बजे, बादशाहनगर से 09:33 बजे,बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 03.30 बजे,मनकापुर से 13.54 बजे,बभनान से 14.38 बजे,बस्ती से 15:13 बजे, खलीलाबाद से 15:06 बजे, गोरखपुर से 17:00 बजे, कप्तानगंज से 18:20 बजे, पडरौना से 18:55 बजे, तमकुही रोड से 19:47 बजे,थावे से 20.25 बजे,सीवान से 21.25 बजे छुटकर 22.50 बजे छपरा पहूँचेगी।

यह अमृत भारत ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। जिसका उद्घाटन माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर 29 सितम्बर 2025 को किया गया था ।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

विजयादशमी के अवसर पर छपरा के राजेंद्र_स्टेडियम से chhapratoday Team ने आप तक रावण वध कार्यक्रम की झलकियां पहुंचाई।
हमारे तीन अलग अलग कैमरा टीम ने आप तक वीडियो को पहुंचाया।
देखिए सभी वीडियो एक जगह

#Camera 1 :

 

#Camera 2 :   

#Camera 3  :

   
0Shares

Chhapra: दशहरा पर्व 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु पुलिस पदाधिकारी, बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। उक्त प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बलों की उपस्थिति की जाँच हेतु अनुमंडलवार पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अनुमंडल सदर-01 के जाँच पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिनांक 01.10.25 को पुलिस पदाधिकारी, बल की उपस्थिति के संदर्भ में जाँच प्रतिवेदन समर्पित किया गया। जिसके अवलोकनोपरांत पाया गया कि निम्नांकित स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं आदेशोल्लंघन को परिलक्षित करता है।

साहेबगंज चौक
1.पु०अ०नि० विरेन्द्र मांझी, व्यवहार न्यायालय, सारण
2. प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, पुलिस कार्यालय, सारण
3. म०सि०/129 टुन्नी कुमारी, पुलिस केन्द्र, सारण
4. म०सि0 / 149 ममता कुमारी, पुलिस केन्द्र, सारण

02.सोनारपट्टी चौक-म०सि०/750 बृजकिशोरी, पुलिस केन्द्र, सारण

जमा मस्जिद
1. म०सि0/1737 सलोचना कुमारी, पुलिस केन्द्र, सारण
2. म०सि0/615 मानो कुमारी, पुलिस केन्द्र, सारण

इन सभी पुलिस पदाधिकारी, बल को अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से वेतन धारित किया गया है। इस संदर्भ में अनुशासनिक कार्रवाई के विरूद्ध 05 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

 

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के पावन अवसर पर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में जुटी जनता ने बुराई पर अच्छाई की विजय के इस पर्व का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।

शाम होते ही जब रावण के पुतले में अग्नि दी गई तो पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद आकर्षक एवं इको-फ्रेंडली आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। अहमदाबाद से आई विशेष टीम ने आधुनिक तकनीक से आतिशबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी से आकाश जगमगा उठा।

यह नजारा देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

आयोजकों ने बताया कि इस बार का रावण वध कार्यक्रम खास तौर पर पर्यावरण को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। आतिशबाजी में प्रदूषण को कम करने वाले नए प्रयोग किए गए।

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।

विजयादशमी के इस भव्य आयोजन ने लोगों के बीच भाईचारे और सद्भाव का संदेश देते हुए, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत की परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया।

0Shares

Entertainmnet: बॉलीवुड की मशहूर कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 19 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाने और सोचने पर मजबूर करने का काम किया है। आज बुधवार, महानवमी के मौके पर फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है

पहले ही दिन फिल्म ने दमदार शुरुआत करते हुए 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन कुल 74 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ सोमवार को 11वें फिल्म ने 2.75 करोड़की कमाई की। मंगलवार को 12वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रिलीज़ के 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 3.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 100.54 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। साल 2025 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह 10वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जो इस बात का सबूत है कि दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता कितनी अधिक है।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को लुभाया है। उनके बीच की टकरार और मजेदार बहसें फिल्म की जान मानी जा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव, सीमा बिस्वास और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म समीक्षक भी मान रहे हैं कि मजबूत कहानी, चुटीले डायलॉग और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे एक बार फिर दर्शकों का फेवरिट बना दिया है।

0Shares

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों ने मिलकर बापू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

 

0Shares

Chhapra: शहर में विजयादशमी समारोह 2025 की तैयारियां हो चुकी हैं। जिला जिलाधिकारी अमन समीर और वरिय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और प्रवेश द्वारों पर की गई व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था

रावण दहन कार्यक्रम में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। महिलाओं के लिए गेट संख्या 6, 7 और पुरुषों के लिए गेट संख्या 1 से  5 तक प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति द्वारा दर्शकों से समय पर मैदान पहुंचने की अपील की गई है।

भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वॉलंटियर्स की तैनाती की गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

साथ ही जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील किया कि रावण वध कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें और किसी भी प्रकार की समस्या या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0 – 9931036406 पर दें।

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलेभर के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सारण पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और सक्रिय दिखी।

पूरे जिले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रमुख पूजा पंडालों से लेकर भीड़भाड़ वाले मार्गों तक पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारियों ने स्वयं गश्ती कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त रूप से सक्रिय रही।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भक्तों ने भी पुलिस की मुस्तैदी पर संतोष जताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से लोग निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं।

0Shares

Patna, 1 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची मंगलवार को प्रकाशित हुई, जिसमें कुल 7.42 करोड़ मतदाता दर्ज किए गए हैं। यह संख्या इस वर्ष 24 जून को दर्ज 7.89 करोड़ मतदाताओं की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत कम है।

चुनाव आयोग ने बार-बार घुसपैठियों के लिए सूची के पुनरीक्षण की बात कही

चुनाव आयोग ने राज्य में तीन महीने का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने की घोषणा की थी। चुनाव आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम सूची के प्रकाशन में यह नहीं बताया कि मतदाता सूची से कितने विदेशी नागरिकों को हटाया गया। जबकि देश के प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग ने बार-बार घुसपैठियों के लिए सूची के पुनरीक्षण की बात कही।

लेकिन मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में चुनाव आयोग ने बताया कि नाम काटे जाने के कारण मृत्यु, स्थायी पलायन और डुप्लीकेशन हैं। इससे चुनाव आयोग की उस दलील पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें उसने इस पुनरीक्षण को नागरिकता सत्यापन अभियान के रूप में भी पेश किया था।

एसआईआर की कसौटी इतनी कठिन क्यों बनाई गई

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि वह नागरिकता का सबूत मांगने के अधिकार क्षेत्र में है और मतदाता पर ही इसका भार डालना उचित है। लेकिन अंतिम नतीजों से यह स्पष्ट हुआ कि गैर-नागरिकों या विदेशियों की संख्या शून्य है, जिससे यह सवाल उठता है कि एसआईआर की कसौटी इतनी कठिन क्यों बनाई गई।

इस पुनरीक्षण में 68.6 लाख नाम हटाए गए। इनमें से 65 लाख नाम 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में हटाए गए थे और 3.66 लाख नाम दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया के दौरान निकाले गए। इसी दौरान 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए। आयोग ने मतदाता सूची में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या सार्वजनिक नहीं की। लेकिन इस सूची में प्रतीत होता है कि महिलाओं का अनुपात पुरुषों की तुलना में काफ़ी कम हो गया है।

भाजपा-जदयू ने बिहार का अपमान किया: राष्ट्रीय प्रवक्ता काँग्रेस

65 लाख नामों की प्रारूप कटौती में 22 लाख लोगों को मृत चिह्नित किया गया, 36 लाख को स्थायी रूप से पलायन या अनुपस्थित दिखाया गया और 7 लाख अन्यत्र पंजीकृत पाए गए। अंतिम सूची में हटाए गए 3.66 लाख नामों में 2 लाख पलायन के कारण, लगभग 60 हज़ार मृत्यु के कारण और 80 हज़ार डुप्लीकेशन (दो स्थानों पर नाम होने) के कारण हटाए गए। इस प्रकार, विदेशी नागरिक एक भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर मतदाताओं तक यह कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता की नागरिकता के प्रमाणीकरण से जुड़ी है। इसलिए 2003 के बाद पंजीकृत मतदाताओं को नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया था। जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ था उन्हें अपना जन्म प्रमाण देना था। जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ था उन्हें अपने साथ एक अभिभावक का भी प्रमाण देना था। और 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे लोगों को स्वयं और दोनों अभिभावकों का प्रमाण देना था। ये श्रेणियाँ नागरिकता अधिनियम,1955 के अनुसार तय की गई थीं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या सभी बिहारियों की नागरिकता पर सवाल उठाकर चुनाव आयोग और भाजपा-जदयू ने बिहार का अपमान किया?

0Shares