Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से सारण प्रमण्डल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में औपचारिक मुलाकात की।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि शिक्षकों के समस्याओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का रूख बहुत ही सकारात्मक रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यदि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है तो शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देना अति आवश्यक है।

उन्होंने शिक्षकों से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर गम्भीरता से बातचीत की। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि लगभग 93 शिक्षकों की ऑनबोर्डिंग की समस्या पर गहनता से मंथन हुआ जिसमें विशेष रूप से दो शिक्षकों की समस्या पेचीदा है, उस पर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पटना के पदाधिकारी से बात कर समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया। उन्होंने यह भी बताया कि शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश के लिए फाइल जिलाधिकारी के पास भेजने की सहमति बनी तथा आवास और महंगाई भत्ता के अद्यतन के लिए HRMS पर सुधार के लिए एक बार पुन: स्मारपत्र भेजने हेतु स्वीकृति दी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिव्यांग शिक्षकों के लिए परिवहन भत्ता का पत्र यथाशीघ्र निर्गत होने की बात कही।

सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि वार्ता के दौरान पितृत्व अवकाश के लिए नियमानुकूल स्वीकृति पर भी सहमति बनी परंतु चिकित्सा अवकाश पर सहमति नहीं बन पाया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा परिक्ष्यमान अवधि में यह देय नहीं होगा।यह अवैतनिक होगा परन्तु सेवा में टुट नहीं माना जाएगा। वार्ता में निलंबित शिक्षकों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय अनियमितता को छोड़कर अन्य मामले का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयास से शारीरिक शिक्षकों के क्षतिपूरक अवकाश एवं दिव्यांग शिक्षकों के परिवहन भत्ता के लिए सारण जिलाधिकारी से मिलकर विशेष बातचीत कर उसे शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वाशन दिलाया।

0Shares

Chhapra: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करोड़ों के मूल्य की संपत्ति बरामद की है.

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-24.07.25 जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम जलालपुर में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

उक्त सूचना पर त्त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर लेकर थाना लाया गया तथा आवश्यक पूछताछ की गयी।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है जो अपने आप को एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0-411/25 में भी इसी तरह का कृत्य कर पीड़ितों के साथ ठगी/जालसाजी की गयी थी, जिसमें इन्होनें अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर विशेष टीम गठित कर छापामारी कर इस कुकृत्य से अर्जित 808. 31 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 53.30 लाख नगद राशि को बरामद किया गया है। इसके द्वारा अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना कारित की जाती रही है। तत्पश्चात उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ये सभी कैश और ज्वेलरी BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक कृत्य से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं और माननीय न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड के उद्दभेदन, छापामारी और बरामदगी में शामिल SIT की विशेष टीम को पुरुस्कृत किया जा रहा है। काण्ड के दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी माताओं, बहनों और सुधिजनों से अपील की है कि ऐसे गिरोह या व्यक्ति के झाँसे में ना आएं, यदि ऐसे लोग नजर आएं तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन या 112 डायल को खबर करें, सूचना दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मुकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

2. राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

 गिरफ्तार दोनों भाइयों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. दरियापुर थाना कांड सं0-471/21, दिनांक-24.09.21, धारा-379/411/420 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, दिनांक-19.04.25, धारा-303(2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, दिनांक-24.05.25 धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

4. अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, दिनांक-12.05.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. । 5.

मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25, दिनांक-10.07.25, धारा-305/318(4) बी.एन.एस. ।

6. गड़खा थाना कांड सं0-411/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

7. पुनपुन थाना कांड सं0-41/23, धारा-419/120/379/411 भा०द०वि० ।

या जा रहा है।) (अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)

बरामद सामान

1. स्वर्ण का आभूषण-808.31 ग्राम, 2. चांदी का आभूषण-1060.10 ग्राम, 3. नगद राशि-53, 30, 000/-, 4. मोटरसाइकिल-01, 5. मोबाइल-01

 

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, (इंजीनिरिंग कॉलेज, छपरा) में “बिहार आईडिया फेस्टिवल” के प्रथम चरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर जिलाधिकारी अमन समीर ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने संबंधित जीविका दीदियों तथा आवेदक छात्र/छात्राओं से उनके नवाचार बिजनेस आइडिया को सुना तथा कार्यक्रम में उपस्थित आवेदकों तथा सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को नवाचार बिजनेस आइडिया के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम में प्राचार्य, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका सहित जीविका दीदी, सभी आवेदक एवं काफी संख्या में युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को ले एक बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गई. बैठक में सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने के साथ खनन, उत्पाद, परिवहन व विधि व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधितों को व्यापक टास्क सौंपे गए.

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया जा रहा है। उनके माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों और वनरेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनके कारक की पहचान की जायेगी. उन्होंने चिन्हित स्थलों पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट का निर्माण कर लगातार गहन वाहन जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया.

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाने हेतु 18 महत्वपूर्ण चौक, चौराहे को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर 55 कैमरे लगाने हेतु पहल की जा रही है.

श्री समीर ने अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के ठहराव के लिए स्थल का चयन करने तथा उनकी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निदेश दिए. अर्धसैनिक बलों के परिभ्रमण का रूट चार्ट तथा राजनीतिक दलों को दी जाने वाली सभास्थल की सूची तैयार करने का निदेश दिया.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र भरने तथा सीसीए के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही अवैध शराब के सीजर हेतु ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी एस एच ओ को निदेश दिए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा), एक बिहार राज्य नामित एजेंसी (एसडीए) है जो बिहार में ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए Municipal Demand Side Management (Mu-DSM) के तहत ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यशाला का आयोजन होटल मयूर में किया गया।

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि रोशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, दिघवारा नगर पंचायत इसके अलावा रजनीश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, परसा नगर पंचायत, रमन राज, कार्यपालक पदाधिकारी, एकमा बाजार नगर पंचायत, मोहम्मद शाहनवाज राजा, कार्यपालक पदाधिकारी, मशरख नगर पंचायत और रक्षा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी, मांझी नगर पंचायत ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

इस कार्यशाला में 55 से अधिक नगर निगम के अधिकारियों और अन्य हितधारको ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा थे। प्रतिभागियों को ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, Sustainable भवन निर्माण, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में, प्रशिक्षक ने नगरपालिका माग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में DSM के महत्व विभिन्न Demand Side Management गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाए।

मुख्य अतिथि रोशन कुमार ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की। इसके अलावा, नगरपालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और सरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रांश समिति की बैठक ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष प्रो (डॉ) पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

कायस्थ समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए हों संगठित: डॉ पंकज कुमार
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रो (डॉ) पंकज कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए हम सभी को संगठित होकर प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों की सूचि को जारी करते हुए सभी से परिचय करवाया।

श्री चित्रांश समिति को सशक्त और प्रभावी बनाया जायेगा: महासचिव पंकज कुमार वर्मा
वहीँ समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में वरीय और युवा सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य किया जायेगा। संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई उपसमितियों का भी गठन किया गया है। साथ ही वार्ड स्तर पर भी समितियों के गठन पर स्वीकृति बनी है। आने वाले दिनों में संगठन के कार्यों को धरातल पर लाने के सभी प्रयास किये जायेगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना समिति ने बनायीं है। वहीँ श्री चित्रगुप्त पूजन को धूमधाम से मनाने और उस अवसर पर होने वाली गतिविधियों पर समिति ने विचार किया।

बैठक में समिति के संरक्षक ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन मोहन सिन्हा, प्रो (डॉ) मृदुल कुमार शरण संरक्षक सह कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रवि शंकर दत्ता, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, रितेश चाँद, विशेष विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, सचिव सूर्य प्रकाश, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार सिन्हा, महिला सदस्य हैप्पी श्रीवास्तव, युवा चित्रांश अंकुर श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, कार्यालय सचिव ज्ञानेश कुमार वर्मा सहित शहर के कई वरीय एवं युवा चित्रांशों ने भाग लिया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में वरीय चित्रांश छपरा सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय उर्फ अर्धनि बाबू के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मंच संचालन अविनाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष प्रो (डॉ) मृदुल शरण ने किया।

0Shares

Chhapra: सारण में अबतक 90.36 मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। “हर योग्य व्यक्ति निर्वाचक सूची में शामिल हो” के ध्येय से जिले में गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31 लाख 34 हजार 108 मतदाता हैं। अबतक कुल 28 लाख 31 हजार 840 मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज्ड किए गए जा चुके हैं। मात्र तीन लाख दो हजार 268 फॉर्म शेष हैं। इसमें से 55 हजार 23 मृत, 14 हजार 383 दोहरी प्रविष्टि, 57 हजार 336 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 24 हजार 605 अनुपस्थित मतदाता अबतक बीएलओ द्वारा चिन्हित किए गए हैं और कार्य अभी जारी है। इस प्रकार मात्र एक लाख 50 हजार 921 गणना फॉर्म ही अपलोड होने शेष हैं।

मिशन मोड में किया जा रहा है कार्य

जिलाधिकारी श्री समीर ने कहा कि सारण में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में पूरा चुनावी तंत्र मिशन मोड में काम कर रहा है। जिले के 3039 बीएलओ, 9117 वॉलंटियर्स, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त 6683 बूथ लेवल एजेंट और उनके जिला अध्यक्ष सभी साथ मिलकर फिल्ड में काम कर रहे हैं, ताकि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में सभी योग्य मतदाता का नाम सम्मिलित हो जाए। अभी भी एन्यूमरेशन फॉर्म भरने में चार और दिन बाकी हैं। बचे हुए लगभग डेढ़ लाख मतदाताओं के सत्यापन के लिए प्रशासन यथासंभव कोशिश कर रहा है। सभी राजनैतिक दलों को छूटे हुए नामों के सूची विधानसभा वार की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हस्तगत करायी जा चुकी है। बीएलओ पहले ही तीन से भी अधिक बार घर- घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर चुके हैं। छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने के लिए उनका एक और दौरा सहित पूरे चुनावी तंत्र का संगठित प्रयास भी शुरू किया जा चुका है।

अस्थायी प्रवासियों से किया जा रहा है संपर्क

अस्थायी रूप से देश के विभिन्न भागों में गए बिहार के मतदाताओं को शामिल करने के लिए भी चुनाव आयोग देशव्यापी विज्ञापन सहित सभी संभव माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है। इस काम में बीएलओ और बीएलए भी अपने स्तर पर ऐसे मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। बचे हुए मतदाताओं को जोड़ने व एएसडी चिन्हित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ और बीएलए की बैठक आयोजित करायी जा रही है।

एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन व 30 तक दावा आपत्ति

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि एस.आई.आर आदेश के अनुरूप यदि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप निर्वाचक सूची में कोई भी नाम गलती से जुड़ गया हो या छूट गया हो, उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे 30 अगस्त 2025 तक सुधारा जा सकता है। इसके लिए कोई भी निर्वाचक, राजनीतिक पार्टी या उनके द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट, दावे आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

न्यूमेरिक

कुल निर्वाचक (24 जून 2025 तक): 3134108
डिजिटाइज्ड किए गए फॉर्म: 2831840
सम्भवतः मृत 55023
सम्भवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित 57336
दोहरी प्रविष्टि: 14383
अनुपस्थित: 24605
शेष निर्वाचक: 150921

0Shares

CHHAPRA: विगत 16 जुलाई को मकेर थानान्तर्गत चांदनी चौक, एन0एच0-722 के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सी०एस०पी० में 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-180/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उद्भेदन, लूटी गयी सामानों की बरामदगी एवं अपराधियों के शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, लूटी गयी 10 हजार की नगद राशि, घटना कारित करने में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. गोलू सहनी, पिता-उमाशंकर सहनी, साकिन-नरहर टोला पारो, थाना-पारो, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. राजा कुमार, पिता-राजेश्वर साह, साकिन-बहिलवाड़ा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर।

बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-04

3. नगद राशि 10 हजार रू

4. लाइटर पिस्टल-01

5. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

6. मोबाइल-02

7. घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना हुआ टी-शर्ट एवं गमछा ।

0Shares

Chhapra: डिजिटल अरेस्ट कर खाते से 45 लाख रुपये निकालने के सम्बंधित साइबर क्राइम केस में अनुसन्धान के क्रम में सारण साइबर थाना पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफतार किया है। पुलिस ने अबतक इस मामले में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को लिखित आवेदन देते हुए वादी ने बताया था कि इन्वेस्टीगेशन के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से कुल 45,86000 रु० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11. 24 धारा-303 (2)/318 (4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी) / 66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक और अभियुक्त जिसके खाते में वादी के दो लाख 10 हजार रू० का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बैंक के खाताधारक को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है।

4 लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी

सारण पुलिस ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण साइबर थाना द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस कांड के वादी को विभिन्न बैंको में फिज किये गये कुल चार लाख 71 हजार रूपये की राशि वापस करायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त बिसना राम, पिता सोहन राम, साकिन-जानियो की धानी बीरानी, थाना- भोपालगढ़, जिला जोधपुर, राजस्थान का निवासी है. उसके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस ने असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान में कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, तथा तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन एवं ईमानदारी से सीखने तथा कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया गया।

0Shares

पटना, 21 जुलाई (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्य न्यायाधीश का नियुक्ति पत्र और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी नियुक्ति पत्र पढ़ा। इसके बाद राज्यपाल ने न्यायमूर्ति पंचोली को शपथ दिलाई। 57 वर्षीय न्यायमूर्ति पंचोली 24 जुलाई, 2023 से पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।

उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था और उन्होंने 1991 में गुजरात उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू की। उन्होंने अहमदाबाद स्थित अपने संस्थान सर एलए शाह लॉ कॉलेज में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी काम किया।

न्यायमूर्ति पंचोली को 2014 में गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश और 2016 में स्थायी न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया था। साल 2023 में उनका तबादला पटना उच्च न्यायालय में हो गया।

उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय इस वर्ष 15 जनवरी से मुख्य न्यायाधीश के बिना चल रहा था क्योंकि न्यायमूर्ति पंचोली के पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति विनोद के. चंद्रन को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था। न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार इस अवधि में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे, लेकिन हाल ही में उन्हें गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इस बीच, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सिंह 22 जुलाई को पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। पदभार ग्रहण करने पर, वह मुख्य न्यायाधीश पंचोली और न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी के बाद तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश बन जाएंगे।

0Shares