Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के नए अध्यक्ष अमित सोनी को मनोनीत किया गया है. इस वर्ष सचिव उज्जवल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन बनाए गए हैं.

वही लियो अध्यक्ष ने बताया कि लियो के नए सत्र पर क्लब के द्वारा 11 गमला युक्त पौधे भगवान बाजार के देवी मंदिर में लगाए गए, साथ ही लियो कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन ने रक्तदान कर लायंस लियो सत्र की शुरुआत किया।

क्लब के सचिव उज्जवल मिश्रा ने कहा कि अपने सत्र में मैं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा. हमारी कोशिश होगी कि कुछ ऐसा करूँ की जिससे हमेशा के लिए हमारे कामों को याद रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नगर निकायों में पदस्थापित बिहार नगर सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

इसी क्रम में छपरा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुनील कुमार – 2 का तबादला हो गया है। उन्हें नगर परिषद, राजगीर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं उनकी जगह अरशद इमाम को उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है।

0Shares

Chhapra, 01 जुलाई। राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् राष्ट्रपति सम्मान प्रो. वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. राणा विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के आधारभूत संरचना और पुस्तकालय का लाभ उठाने को कहा ।

शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है: उदय शंकर पांडेय

प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है। उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए कहा कि गुरुओं का आदर और उनके मार्गदर्शन से आप सभी को जीवन में सफलता प्राप्त होगी। प्राचार्य ने कॉलेज की गरिमामयी इतिहास से छात्रों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने गुरु शिष्य परंपरा और प्राचीन काल से चली आ रही दीक्षारंभ पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ समारोह किसी भी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों, उद्देश्य और मूल्यों से परिचित कराता है। इस अवसर पर उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जिससे वे न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं। दीक्षारंभ, छात्र और संस्था के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंध की नींव रखता है। यह समारोह विद्यार्थियों को प्रेरणा, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता प्रदान करता है, जिससे वे अपनी शिक्षा यात्रा को गंभीरता और समर्पण के साथ आरंभ कर सकें। उन्होंने पुरातन ज्ञान पद्धति से सीख लेने की बात कही। श्री सुरेश कुमार चौबे ने उड़ान कविता के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।

मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सिलेबस और नवीन पैटर्न से छात्रों को अवगत कराया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 (बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, गुदरी) के महादलित टोला में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया तथा बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दिखे सख्त

इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता नहीं दिखाने पर बीएलओ और पदाधिकारी को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद BLO, विकास मित्र और अन्य कर्मियों से उन्होंने जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि महादलित बस्ती में निरीक्षण कर सभी बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी मतदाता को दस्तावेज को लेकर कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से जारी है।

इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र आदि उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने आज सीपीएस, छपरा के ऑडिटोरियम में किशोरियों के स्वास्थ्य एवं जागरूकता को केंद्र में रखते हुए मासिक धर्म स्वच्छता एवं एचपीवी टीकाकरण पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था—स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना।

इस सत्र का संचालन शहर की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने किया। उन्होंने सरल एवं संवादात्मक शैली में छात्राओं को मासिक धर्म, व्यक्तिगत स्वच्छता और एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में प्रभावी जानकारी दी। उनके सहज और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने छात्राओं को खुलकर प्रश्न पूछने और जिज्ञासाएँ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन सीमा मिश्रा द्वारा अत्यंत कुशलता और उत्साह के साथ किया गया।

समारोह की शुरुआत लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ. विकास कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर की गई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में किशोरियों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता फैलाने के क्लब के संकल्प को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह एवं सचिव खुशबू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वाल और तुलसी पौधा भेंट कर अभिनंदन किया, जो भारतीय संस्कृति में सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया।

क्लब के सचिव लायन राकेश मिश्रा और कोशाध्यक्ष लायन सौरभ कुमार ट्विंकल ने भी अपनी सक्रिय भूमिका से आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। उनके समर्पण और समन्वय से ही कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा सका।

करीब 500 छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इसे अत्यंत सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

लायंस क्लब ऑफ़ छपरा का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य संवाद और किशोरियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

0Shares

Chhapra: छपरा बाईपास के उमधा फोरलेन चौक के पास एक अनियंत्रित बस ओवर टेक करने के क्रम में पलट गई। बस पलटने से सवार यात्री घायल हो गए। वहीं कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

स्थानीय लोगों के मदद से बस से लोगो को बाहर निकाला और सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी। बस को रास्ते से हटा दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत उमधा चौक पर मलमलिया से छपरा आनेवाली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें कुछ लोग आंशिक एवं गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जख्मी 18 सवारियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया, जिसमें 04 लोगों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

निरीक्षण के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बस एवं 01 हाइवा ट्रक को जप्त किया गया है। मुफ्फसिल थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर जाँच कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सारण जिला इकाई की बैठक रविवार को राज्य संपोषित सारण कमर्शियल एकेडेमी, भगवान बाजार छपरा के सभागार में आयोजित अपनी आम सभा में सर्वसम्मति से नागेन्द्र कुमार वर्मा को सत्र 2025-28 के लिए जिला अध्यक्ष चुना है। इस नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर तब जब बिहार में जातीय समीकरणों और सामाजिक संगठनों की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिन्हा, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रभारी मनहर कृष्ण अतुल एवं प्रदेश संगठन मंत्री अमरेश प्रसाद गरिमामय रूप से उपस्थित रहे। संयोजक प्रिंस राज ने अतिथियों का स्वागत किया। सभा का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त  महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण और चित्रगुप्त वंदना के गायन के साथ हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने नागेन्द्र कुमार वर्मा की नियुक्ति पर बोलते हुए बताया कि वर्मा विगत 53 वर्षों से चित्रगुप्त समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा समाज के लिए कई सकारात्मक कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नागेन्द्र वर्मा छपरा चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष भी हैं और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आजीवन सदस्य हैं। उनकी यह लंबी सेवा और अनुभव, उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक स्वाभाविक विकल्प बनाता है, खासकर जब संगठन अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करना चाहता है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य के सभी 38 जिलों में अभियान चलाकर जिला अध्यक्षों का चयन किया जाना है। यह कवायद बिहार में विभिन्न सामाजिक समूहों को संगठित करने और उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रदेश के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा को सारण जिला इकाई की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का चयन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करने के लिए प्राधिकृत किया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आजीवन एवं सक्रिय सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रो० अनिलेश्वर माधव, प्रो० अजीत कुमार श्रीवास्तव, विमल कुमार वर्मा, राकेश नारायण सिन्हा, प्रभाकर रंजन वर्मा, अभिषेक रंजन, सुनील कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, रविश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष कुमार भास्कर, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, पंकज कुमार वर्मा, अमरेन्द्र प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार, सागर कुमार, मनीष रंजन, शैलेश कुमार, विकाश कुमार सहित सारण जिले के कई प्रमुख चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।

महासभा की अगली बैठक 13 जुलाई को आहूत की गई है, जिसमें कार्यकारिणी के गठन और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है। नागेन्द्र कुमार वर्मा की नियुक्ति कायस्थ समाज के भीतर एकीकरण और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0Shares

Chhapra: सारण के लिए यह गर्व की बात है कि प्रभुनाथ नगर बैजनाथपुरी निवासी मैनेजर प्रसाद सिंह और माता स्व पतिराज देवी के पुत्र अधिवक्ता आर्ष कुमार का चयन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में पटना हाईकोर्ट के सेंट्रल गर्वेमेंट काउंसिल के रूप में किया गया है। साथ ही साथ केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सीएटी के पटना बेंच में सीनियर पैनल के काउंसिल में वह भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताते चलें कि आर्ष कुमार पटना होईकोर्ट में वकालत वरिष्ठ अधिवक्ता विवेकानंद सिंह के अधीन शुरूआत की थी और अधिवक्ता परिषद् बिहार इकाई के सदस्य भी है। आर्ष कुमार का पारिवारिक इतिहास भी पुलिस प्रशासनिक सेवा से जुड़ा हुआ है। उनके दादा स्व रामईश्वर सिंह एक साधारण किसान थे।

केंद्र सरकार के तरफ से चयन के बाद बातचीत में उन्होंने इस उपलब्धि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में उच्च न्यायालयों के संदर्भ में केंद्रीय सरकार परिषद अधिवक्ताओं के एक पैनल को संदर्भित करती है जो उच्च न्यायालय के समक्ष कानूनी मामलों में भारत संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन वकीलों को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। वे उन मामलों को संभालते हैं जहां केंद्र सरकार एक पक्ष है। यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि सरकार के कानूनी हितों का प्रतिनिधित्व किया जाता है। कैट के मामलों में भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा मामलों से जुड़े प्राथमिक उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों की शिकायत के निवारण में इनकी भूमिकिा अहम होती हैं।

इस उपलब्धि के बाद पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर्ष के घर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके इस मनोनयन पर वरीय अधिवक्ता बांके सिंह, वरीय अधिवक्ता विवेकानंद सिंह, सुनित कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, हीरा झा आदि तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई दिया है। साथ ही परिवार व मित्रों में ब्रजेश कुमार, मदन सिंह, रवि रंजन, कुमार गौरव, बहन रेणू सत्यवर्ती, मीनू सत्यवर्ती, प्रियंका सत्यवर्ती, सोनम सत्यवर्ती तथा हिमांशु गेशू, डाॅ सनिश कुमार, डाॅ अनूप नारायण, कौशल नारायण, विनय कुमार, आलोक रंजन, नवनीत यादव, रौशन कुमार, गोपाल मोहन राय, किशोर कुणाल, आदित्य पांडेय आदि ने उन्हें बधाई दी है। न्यायायिक प्रणाली व पुलिस परिवार के द्वारा भी आदि ने भी उनके इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलांतर्गत विभिन्न थानों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी के द्वारा भौतिक रूप से उपस्थित होकर वाहन चेकिंग किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संदिग्धों पर विशेष नजर रखने एवं उनपर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में लगी आग, 50 बाइक एवं दो चारपहिया जले, SSP ने किया निरीक्षण

0Shares

Patna, 28 जून (हि.स.)। बिहार ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर दी है। देश में पहली बार मोबाइल से ई-वोटिंग की सुविधा को जमीनी हकीकत में बदलते हुए, तीन जिलों की 6 नगरपालिका में हुए उपचुनावों में हजारों मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विभा देवी ने देश की पहली महिला ई-वोटर बनकर इतिहास रच दिया

पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल की निवासी विभा देवी ने देश की पहली महिला ई-वोटर बनकर इतिहास रच दिया, जबकि मुन्ना कुमार पहले पुरुष ई-वोटर के रूप में वोट डाला। ई-वोटिंग के माध्यम से कुल 67 प्रतिशत लोगों ने अपने मातधिकार का प्रयोग किया।

बक्सर जिले की प्रेमावती देवी, जो उम्र के कारण पहले मतदान केंद्र नहीं जा पाती थीं, उन्होंने भी आज मोबाइल से पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “मोबाइल से वोट डालना आसान नहीं था, पर बच्चों ने सिखाया और मैंने घर बैठे ही लोकतंत्र में हिस्सा ले लिया।

बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार यह एक पायलट प्रोजेक्ट है

ई-वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई। 67 प्रतिशत ई-वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया। 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित और प्रवासी बिहारियों को ई- मतदान का मौका दिया गया। बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसकी सफलता पूरे देश में ई-वोटिंग प्रणाली के विस्तार की संभावनाएं खोल सकती है। नगर पंतायत के लिए हुए मतदान के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे।

प्रवासी बिहारी मतदाता मोबाइल के जरिए ई-वोटिंग प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं

बिहार राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिला, असाध्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति और प्रवासी बिहारी मतदाता मोबाइल के जरिए ई-वोटिंग प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय यूथ कबड्डी (U18) प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 01 जुलाई के बीच हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में सारण से आदित्य और शुभम का चयन बिहार टीम में किया गया है। चयन की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दिया और बताया की दोनों खिलाड़ियों से सारण और बिहार को काफी उम्मीदें है।

विदित है कि आदित्य और शुभम् ने कुछ दिन पहले सारण में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र दरियापुर के रहने वाले है।

इस अवसर पर सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, देवकुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सभापति बैठा, चाँदनी प्रकाश, मृत्युंजय कुमार, राकेश सिंह, कौशलेंद्र, सूरज कुमार, सुशील सिंह, राजेश मेजर, नीरज तिवारी, दीपक सिंह, शिव शंकर, रोहित कुमार, सहित सभी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं है ।

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित दोहरे हत्या कांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

दिनांक-27.05.25 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्तियों की नृशंश हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर 02 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103 (1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में इस कांड के 01 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में आज दिनांक-27.06..25 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के एक अन्य नामजद आरोपी विजय सिंह, पिता- सामा सिंह, साकिन-रामनगर भादरिया, थाना- खैरा, जिला- सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। न्यायालय से पूछताछ हेतु विजय सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

क्या था पूरा मामला:

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी

Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

0Shares