लियो क्लब छपरा टाउन के नए सत्र में 2025-26 के अध्यक्ष बने अमित सोनी, उज्जवल मिश्रा बने सचिव
Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के नए अध्यक्ष अमित सोनी को मनोनीत किया गया है. इस वर्ष सचिव उज्जवल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन बनाए गए हैं.
वही लियो अध्यक्ष ने बताया कि लियो के नए सत्र पर क्लब के द्वारा 11 गमला युक्त पौधे भगवान बाजार के देवी मंदिर में लगाए गए, साथ ही लियो कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन ने रक्तदान कर लायंस लियो सत्र की शुरुआत किया।
क्लब के सचिव उज्जवल मिश्रा ने कहा कि अपने सत्र में मैं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा. हमारी कोशिश होगी कि कुछ ऐसा करूँ की जिससे हमेशा के लिए हमारे कामों को याद रखा जाएगा.