Patna, 29 जुलाई (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में राजगीर खेल अकादमी के लिए 1100 (ग्यारह सौ ) करोड़ रुपये की मंजूरी और पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव को स्वीकृति सहित कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

मंत्रिमंडल की हुई बैठक में सबसे बड़ी घोषणा पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर रही

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में सबसे बड़ी घोषणा पत्रकारों की पेंशन योजना को लेकर रही। मुख्यमंत्री द्वारा कुछ दिनों पहले ही पात्र पत्रकारो की पेंशन को 6000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा की गई थी, जिसे अब कैबिनेट ने औपचारिक मंजूरी दे दी है। सरकार की के इस फैसले से राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके साथ ही राजगीर में खेल अकादमी की स्थापना के लिए 1100 (ग्यारह सौ ) करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है, जिससे राज्य के खेल क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा।

पुनौरा धाम मंदिर के 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़

कैबिनेट की बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से सीतामढ़ी जिला में पुनौरा धाम मंदिर के पास पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67,175 रुपये की राशि को संशोधित करते हुए, 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित के नामित राशि 165 करोड़ 57 लाख 16 हजार 104 रुपये किया गया। पटना से एम्स एनएच-98 से दीघा रेल सह सड़क पुल से अशोक राजपथ के अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1,368 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

बिहार राज्य युवा आयोग में 6 नए पदों को भी स्वीकृति दी गई है, जो युवाओं की आवाज़ को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर के प्रसिद्ध सीताकुंड मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा छह डॉक्टरों को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया है, जो स्वास्थ्य विभाग में बदलाव की ओर इशारा करता है।
बैठक में कन्या उद्योग योजना से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। बच्चों और माताओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना को भी हरी झंडी मिली है, जिसके लिए 115 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

छपरा जिले में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की मंजूरी

बिहार में गन्ना उद्योग ईंख सेवा और भर्ती नियमावली-2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि विभाग में प्रशासनिक सहयोग के लिए प्रखंड कृषि अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।

ग्रामीण कार्य विभाग प्रयोगशाला संवर्ग में भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली-2025 को मंजूरी दी गई है। छपरा जिले में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को बनाए जाने को लेकर 270 करोड रुपये की मंजूरी दी है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे, इससे लिए 115 करोड़ 90 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्ति प्रस्ताव को संशोधन के साथ मंजूरी मिली है। बिहार विधानमंडल के सदस्यों और न्यायिक सेवा के पदाधिकारी, राज्य सेवा के पदाधिकारी और आश्रितों को आयुष चिकित्सा पद्धति से कराई गई चिकित्सा के पैसे मिलेंगे।

इन सबके अलावा दरभंगा जिला अन्तर्गत हनुमाननगर प्रखंड के मौजा गोढ़ौला, थाना संख्या-179, खाता संख्या-1203 विभिन्न खेसराओं की कुल प्रस्तावित रकबा-05 एकड़ भूमि केन्द्रीय विद्यालय-02, दरभंगा के भवन निर्माण के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्र सरकार को एक रूपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ निःशुल्क बंदोबस्त किये जाने की स्वीकृति दी गयी है।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड, कक्षा, मेस, बैरक और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

डॉ कुमार आशीष ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान कुमार आशीष ने सिपाहियों के रहने, खाने और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सुविधाओं का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं:

  • बैरक के मुख्य द्वार पर आरपी ड्यूटी के साथ एक पूछताछ और सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
  • बैरक और मेस के आसपास फैली गंदगी को फटीग कार्य के जरिए साफ करवाने को कहा गया है।
  • बैरक के शौचालयों की नियमित सफाई स्वीपर से करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सिपाहियों के भोजन और जलपान के लिए मेस में पर्याप्त बेंच और टेबल लगाने को कहा गया है।
  • मेस परिसर की फर्श ठीक करने के लिए मिट्टी भरवाकर ईंट की सोलिंग करवाने का निर्देश दिया गया है।
  • आवासीय परिसर में शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया है।

0Shares

Chhapra: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने रविवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण ब्रजेश कुमार, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद राकेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य लैड्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण पूर्णेन्दु रंजन के साथ मंडल कारा छपरा का निरीक्षण किया।

उक्त निरीक्षण के क्रम सभी वार्डों में बंदियो से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली गई। विशेषकर वैसे बंदियों की पहचान सुनिश्चित किया गया जिनके पास अधिवक्ता नहीं है, बिमार है, मानसिक रूप अस्वस्थ्य है एवं असाध्य रोग से ग्रसित है। वैसे भी बंदियों की पहचान भी सुनिश्चित की गई जो बंध पत्र के अभाव में कारा से मुक्त नहीं हो रहे है।

वैसे बंदियों के बारे में पता किया गया जो सजा के बाद अर्थ दण्ड के अभाव में कारा में निरूद्ध है। लेकिन ऐसे किसी बंदी की पहचान नहीं हो सकी। तरूण वार्ड में कुल छः ऐसे नवीन बंदी पाये गये जिनको अधिवक्ता की आवश्यकता थी। जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि उन लोगों का बंदी आवेदन पत्र तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को भेजे।

महिला वार्ड में एक बंदी की पहचान दिव्यांग एवं अधिक उम्र की पाई गई जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि उनका ईलाज सुनिश्चित करे एवं सशक्त समिति के समक्ष उनका प्रतिवेदन भेजे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल को सही पाया गया।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से 15114/15113 छपरा-गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा।

15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस 12 सितम्बर, 2025 से छपरा से निर्धारित समय 18.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.30 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 19.10 बजे के स्थान पर 18.50 बजे, मढ़ौरा से 19.40 बजे के स्थान पर 19.18 बजे, मसरख से 20.02 बजे के स्थान पर 19.37 बजे, राजापट्टी से 20.16 बजे के स्थान पर 19.51 बजे, दिघवा दुबौली से 20.30 बजे के स्थान पर 20.08 बजे, सिधवलिया से 20.48 बजे के स्थान पर 20.24 बजे, गोपालगंज से 21.15 बजे के स्थान पर 20.58 बजे तथा थावे से 22.00 बजे के स्थान पर 21.45 बजे छूटकर कप्तानगंज 00.10 बजे के स्थान पर 23.58 बजे छूटेगी।

वापसी यात्रा में, 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस 13 सितम्बर, 2025 से गोमती नगर से पूर्ववत समयानुसार प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय पर रूकते हुये कप्तानगंज से 03.40 बजे के स्थान पर 03.35 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे के स्थान पर 09.15 बजे पहुँचेगी।

0Shares

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाज़ार समिति परिसर छपरा में दो दिवसीय अंग्रेज़ी संप्रेषण कौशल कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यशाला का यह दूसरा और अंतिम दिन संवाद कौशल के विविध पहलुओं पर केंद्रित रहा, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कार, एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे दिन का संचालन सहायक निदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल, भरत जी राम द्वारा किया गया, जिनकी सक्रिय और प्रेरणात्मक शैली ने प्रतिभागियों को लगातार जोड़कर रखा। उन्होंने फिगर्स ऑफ़ स्पीच, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, वोकैब्युलरी एनरिचमेंट, अड्जेक्टिव्स आदि के प्रयोग को मज़ेदार गतिविधियों और इंटरएक्टिव अभ्यासों के माध्यम से समझाया। सत्र में छात्रों की भागीदारी उत्साहजनक रही।

कार्यशाला में राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया

कार्यशाला में साक्षात्कार कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं तथा कॉर्पोरेट दुनिया के साक्षात्कारों की प्रकृति, प्रश्नों के प्रकार और आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर देने की रणनीतियाँ बताई गईं। रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन और प्रेसी राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जो प्रभावशाली लेखन व विश्लेषणात्मक क्षमता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

सत्र का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा था ग्रुप डिस्कशन, जिसमें प्रतिभागियों ने विचार साझा किए और यह जाना कि समूह चर्चा में क्या करना है और क्या नहीं करना है। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अंतर्गत शिष्टाचार, भाषा का टोन, एवं व्यावसायिक संवाद की बारीकियों को सरल उदाहरणों से समझाया गया।

नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती एवं प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फ़राज़ की उपस्थिति ने सत्र को और अधिक संवादात्मक और सहज बनाया। कार्यशाला में जिला कौशल प्रबंधक विजेन्द्र कुमार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सभी सहकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

गौरतलब है कि कार्यशाला के पहले दिन, प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से स्वयं का परिचय देना, अंग्रेज़ी शब्दावली, व्याकरण, तथा वाक्य संरचना जैसे विषयों पर अभ्यासात्मक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया था। उप निदेशक, नियोजन अश्वजीत पराशर एवं विकास कुमार ने अपने प्रेरक सत्रों से प्रतिभागियों को जागरूक एवं उत्साहित किया था।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से चल रहे स्थायी प्रोजेक्ट लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत आज करीब 205 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, रिक्शा चालक, ठेले वाले और मजदूर शामिल थे। इस भोजन सेवा में लोगों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, तिलौड़ी और अचार परोसा गया। इस सेवा कार्यक्रम में लायन अमर कुमार की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में डॉ. यू.के. पाठक, आशुतोष शर्मा, सत्य नारायण प्रसाद, पिंटू जी, साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, बृजेंद्र किशोर, आनंद आग्रही समेत क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। इस बारे में जानकारी क्लब के पी.आर.ओ. गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्निवास में VIP कोल्डस्टोरेज रोड के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए यात्री शेड और टेक्निवास मुख्य बाजार में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता के बीच किए गए विकास के संकल्पों को दोहराया गया है। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सामूहिक बैठने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत टेक्निवास बाजार से की गई है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने आस-पास सफाई बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से बचे रहें। उनका मानना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक-एक ग्रामीण तक पहुंचना चाहिए। यह शेड ग्रामीणों और राहगीरों के लिए आवागमन में सहायक बनेगा।

शेड के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। महिलाओं ने भी इसे बहुत उपयोगी बताया। इस मौके पर बीडीसी शिव जी मांझी समेत कई अन्य सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: विकास संकल्प यात्रा के तहत रिविलगंज के विजय राय के टोला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर पढ़ाई और खेल-कूद की तरफ मोड़ना भी विकास कहलाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में फैले गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर प्रेरित करना राजनीतिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं: शैलेन्द्र सेंगर

शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि जब युवा गलत रास्ते पर जाने के बजाय शिक्षा और खेल जैसी सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न होते हैं, तो इससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समाज और देश का भी विकास होता है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं, उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं। इसी सोच को ध्यान में रखकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘खेलो इंडिया’ जैसे आयोजन को देश के सामने लाते हैं। यही सोच हमारे सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को प्रेरित करती है कि वे सारण के युवाओं के लिए एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रहे हैं। इसी सोच को मैं भी लेकर आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहा हूं।

गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है: शैलेन्द्र सेंगर

सेंगर ने कहा कि जब युवा सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त होते हैं तो वे अपराध, नशाखोरी, जुआ और अन्य गलत कार्यों से दूर रहते हैं। स्वस्थ और शिक्षित युवा एक मजबूत और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं। युवाओं का विकास देश के विकास की नींव है। जब युवा सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए, युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है जो न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास को बढ़ावा देता है।

सेंगर ने यह भी कहा कि छपरा में इसी प्रयास को लेकर मैं चल रहा हूं। इसके अलावा, खेल-कूद सामाजिक संबंधों को प्रभावित करने के साधन के रूप में भी उपयोगी है। खेल-कूद सामाजिक और सांस्कृतिक मतभेदों को पार कर लोगों को एक साथ ला सकती है।

इस अवसर पर उमाकांत पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, प्रियरंजन कुशवाहा, गामा सिंह, संजीव सिंह, कुंदन सोनी, भोला सिंह, सुधीर सिंह और जितेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

0Shares

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व मे मसाला यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान भाजपा के जिला एवं युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें। मसाला यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर नगर थाना चौक पर बने शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी राजीव सिंह, कार्यालय मंत्री अर्धेंदु शेखर, विधानसभा संयोजक सत्यानंद सिंह, चंदू सिंह, पूर्व महापौर राखी गुप्ता, सुनीता देवी एवं युवा मोर्चा के राकेश कुमार, नितेश दुबे, सुयश श्रीवास्तव, अंकुर सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, सागर सिन्हा, सौरव श्रीवास्तव, कृष्ण कन्हैया मिश्रा,  अंकित कुमार, राज दुबे, उज्जवल मिश्रा, कंचन गुप्ता, चंदन गुप्ता, राजेंद्र श्रॉफ, सूरज श्रीवास्तव एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने की।

उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदरसा को खराब हालात से बाहर निकाला। पहले ईद के ईद वेतन मिलती थी आज मदरसे के मौलवियों को समय पर अनुदान, वेतन मिल रहा है। साथ ही उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही राज्यपाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

 

 

0Shares

Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है”।

भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा: राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।” उन्होंने आगे लिखा, “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।”

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। लद्दाख के कारगिल इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठियों से करीब तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को बड़ी जीत मिली थी।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को किया नमन 

इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस इंडियन आर्मी के अदम्य साहस, शौर्य और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम उन वीरों को नमन करते हैं, जिनके पराक्रम से ये एतिहासिक विजय संभव हुई है। भारतीय सेना राष्ट्र की सम्प्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सैदव प्रतिबद्ध है। जय हिंद…”

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को महिला, एस.सी./एस.टी., साइबर एवं गरखा थाने का औचक निरीक्षण किया गया।

Read Also:  https://chhapratoday.com/saran/a-person-was-killed-in-a-dispute-in-saran/

थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। थाना के निरीक्षण के क्रम में प्राप्त त्रुटियों को सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

0Shares