Chhapra: नगर निगम के अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए कड़े निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है और सक्रियता से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। जिसके बाद चूना, ब्लिचिंग छिड़काव एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने-जाने में एवं नाले की सफाई में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके लिए गुदरी बाजार शिवाजी तेली की दुकान से मेंन रोड में 50 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वेद प्रकाश बरनवाल एवं अरविंद कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से अतिक्रमण हटा दिया गया है।

साथ ही मेडिकल कॉलेज के पास 6 ऐसे दुकानदार थे जो 20 वर्षों से नाले के ऊपर गुमटी लगाकर रखे थे उसको हटा दिया गया है एवं एक गुमटी को नगर निगम में लाया गया है।  

शहर के सभी मुख्य मार्गो पर मुहर्रम पर्व के मद्देनजर ब्लिचिंग छिड़काव कराया जा रहा है।  स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार के द्वारा नाला सफाई, अतिक्रमण, चुना ब्लीचिंग, फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 एवं 12 जुलाई, 2025 दिन शनिवार को छपरा से तथा 06 एवं 13 जुलाई, 2025 दिन रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 एवं 12 जुलाई, 2025 को छपरा से 19.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.05 बजे, देवरिया सदर से 22.10, गोरखपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.50 बजे, गोण्डा से 02.25 बजे, सीतापुर से 05.10 बजे, सीतापुर सिटी से 05.30 बजे, शाहजहाँपुर से 06.10 बजे, बरेली से 07.20 बजे तथा मुरादाबाद से 09.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 13 जुलाई,2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.20 बजे, बरेली से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, गोण्डा से 03.05 बजे, बस्ती से 04.50 बजे, गोरखपुर से 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

श्रावणी मेला एवं मुहर्रम के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

पदाधिकारियों के साथ भी विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

सभी सार्वजनिक जुलूस के लिये लाइसेन्स अनिवार्य

डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर, किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद पोस्ट करने वालों के विरुद्ध होगी त्वरित कार्रवाई

संवेदनशील स्थलों पर रहेगी विशेष नजर,

अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी रहेंगे प्रतिनियुक्त

जूलूस मार्ग का करें भौतिक सत्यापन

सभी जुलूस की होगी सतत वीडियोग्राफी, ड्रोन से भी रखी जायेगी नजर

जूलूस मार्ग में पेड़ों की टहनियों की छंटाई, बिजली के तारों को दुरुस्त करने का निदेश

सम्पूर्ण जुलूस मार्ग के सड़कों की साफ सफाई एवं आवश्यक मरम्मती का नगर निगम/निकायों को निदेश

आसूचना संकलन एवं त्वरित संवाद पर विशेष जोर, छोटी घटना को भी त्वरित संज्ञान में लें

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध के विरुद्ध करें निरोधात्मक कार्रवाई

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े थे।

0Shares

सारण जिला के लाल सैयद आरिश हसन को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित 

संसदीय कार्य प्रणाली के प्रशिक्षण में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

Chhapra:  शहर के करीमचक, राहत रोड के हसन मंजिल निवासी एडवोकेट फैयाज हसन और रूही हसन के पुत्र सैयद आरिश हसन को संसद के उच्च सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने सम्मानित किया.

उन्हें यह सम्मान संसदीय कार्य प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. आरिश सैयद नबी हसन के प्रपौत्र एवं सैयद जकी हसन के पौत्र हैं.

ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं दुर्लभ अवसरों में से एक माना जाता है. जिसके चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी होती है. जिसमें देश के सभी राज्यों से महज 35 से 40 प्रशिक्षुओं को चयनित किया जाता है.

सभी चयनित प्रतिभागियों को सांसदों के निजी सचिव, यूपीएससी के प्रतिभागी, राजनीति शास्त्री और सीए के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इस दौरान उन्हें संसदीय सचिवालयों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है. इससे उनमें नीति-निर्माण, विधायी अनुसंधान और संसदीय कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान की जाती है. अपने अपने क्षेत्र के माहिर लोगों के साथ प्रशिक्षण में आरिश ने अपने अलग मुकाम बना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

उपराष्ट्रपति के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में आरिश हसन को कम उम्र में बहुत बड़ी और एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. आरिश सम्प्रति देश के प्रतिष्ठित संस्था एमेटी यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनकी पढ़ाई का अंतिम वर्ष है. वे सुप्रिम कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली में प्रशिक्षण से उनकी सोच को एक व्यापक आयाम मिला. जो प्रोफेशनल जीवन में बेहद उपयोगी होगा. उपराष्ट्रपति से सम्मानित होने पर उनके हौसलों को और भी मजबूती मिली है.

0Shares

Patna, 03 जुलाई (हि.स.)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जदूय गठबंधन अपनी तैयारी को लेकर सबसे आगे चल रही हैं। कुछ दिन पहले जदयू के प्रदेश कार्यालय में लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर सामने आई थी। अब भाजपा कार्यालय में भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दिख रही है।

इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर है

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दोनों प्रमुख दलों ने इन पोस्टर के जरिए विरोधियों को बड़ा मैसेज दे दिया है। बिहार की राजनीति में राजग की एकजुटता अब राजनीतिक पोस्टरों और बैनरों के ज़रिए खुलकर सामने आ रही है। भाजपा दफ्तर में लगाए गए नए पोस्टरों पर लिखा गया है, “सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार”। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा तस्वीर है, जो गठबंधन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रणनीति का स्पष्ट संकेत देती है।

वोटिंग और मतगणना अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है

यह कदम राजग घटक दलों के बीच समन्वय और मतदाताओं को सकारात्मक संदेश देने की एक रणनीति है। पोस्टरों के ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि भाजपा और जदयू फिर से मिलकर बिहार की सत्ता में वापसी के लिए तैयार हैं। बिहार राजग में भाजपा और जदयू के अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवारा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। बिहार में नीतीश कुमार सरकार का मौजूदा कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू होकर 22 नवंबर 2025 तक है। इसलिए चुनाव उससे पहले, अक्टूबर में आयोजित कराए जा सकते हैं। वोटिंग और मतगणना अक्टूबर अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।

0Shares

Chhapra: नगर निगम छपरा अंतर्गत नाला निर्माण का पूरा कार्य संबंधित एजेंसी 25 अगस्त तक पूरा करेगी। 15 जुलाई से आईपीएस 1 को क्रियाशील किया जायेगा। 18 जुलाई से नाला पर एवं इसके किनारे का सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिये नगर निगम पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करेगी। उक्त निदेश जिलाधिकारी अमन समीर ने आज नगर निगम एवं बुडको के साथ आहुत बैठक में दिया।

18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा

बुडको के माध्यम से नाला निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जायेगा. इसके क्रियाशील होने से डबल डेकर मार्ग डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से करीम चौक तक का जलनिकासी आईपीएस 1 के तरफ से किया जायेगा। 18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा। इसके साथ ही कोर्ट बॉउंड्री-आजाद चौक-करीम चौक आदि की तरफ का सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि नाला निर्माण का शेष कार्य जल्द से पूरा किया जा सके। इस संदर्भ में नगर आयुक्त को पूर्व से तैयारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

तिकोनिया के पास नया स्लुइस गेट एवं सम्प हाउस के निर्माण हेतु डिज़ाइन तैयार करने को कहा गया।

गरखा ढाला एवं भुतहा ढाला के पास नाले की रोड क्रासिंग कराने के लिये बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण हेतु नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया।
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया। इसमें पाई गई कमियों को लेकर दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया।

बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सिटी मैनेजर , बुडको के अभियंता तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  नगर निगम बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक 9 जुलाई 2025 को 11:00 बजे दिन में आयोजित की जाएगी। यह बैठक बोर्ड के बैठक प्रक्षागृह, सारण में आयोजित होगी।

नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में  महापौर, उप महापौर एवं वार्ड पार्षदों से निर्धारित समय पर बैठक में शामिल होने की अपील की गई है।

बैठक के मुख्य विषय इस प्रकार हैं:

1. 14 दिसंबर 2024 को हुई बोर्ड की बैठक की सम्पुष्टि।
2. वर्ष 2025-26 के बजट पर परिचर्चा एवं सम्पुष्टि।
3. स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट तथा टैक्स एजेंसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जायेगी।

 

0Shares

Saran: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लड़कियों को कराया गया मुक्त
https://chhapratoday.com/saran/saran-police-took-big-action-in-the-case-of-exploitation-of-minors-in-orchestra-6-girls-were-freed/

Saran Police की बड़ी कार्रवाई, 950 लीटर शराब जब्त
https://chhapratoday.com/saran/big-action-by-saran-police-950-liters-of-liquor-seized/

Saran Police की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
https://chhapratoday.com/saran/saran-major-police-action-two-arrested-with-illegal-weapons/

बाढ़ सुरक्षा: सारण में 12 स्थलों पर कराए गए कटाव रोधी कार्य
https://chhapratoday.com/saran/flood-protection-anti-erosion-work-done-at-12-sites-in-saran/

Chhapra: आदर्श मध्य विद्यालय खैरा और एक निजी विधालय में शुरू हुआ स्काउट और गाइड शिविर
https://chhapratoday.com/saran/chhapra-scout-and-guide-camp-started-in-adarsh-madhya-vidyalaya-khaira-and-a-private-school/

Chhapra: पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का होगा आयोजन
https://chhapratoday.com/education/chhapra-book-distribution-felicitation-ceremony-will-be-organized/

Saran: सरकारी कार्यालयों की सफाई का जिम्मा अब जीविका दीदियों के कंधों पर
https://chhapratoday.com/saran/saran-the-responsibility-of-cleaning-government-offices-is-now-on-the-shoulders-of-jeevika-sisters/

Health News

Saran: Dengue के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह
https://chhapratoday.com/chhapra/anti-dengue-month-will-be-celebrated-in-the-district-for-prevention-and-awareness-of-dengue/

Health News: सदर अस्पताल छपरा में शुरू हुआ कैंसर मरीजों का बायोप्सी जांच
https://chhapratoday.com/saran/health-news-biopsy-test-of-cancer-patients-started-in-sadar-hospital-chapra/

कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक से हो रही मौतों के बीच कोई संबंध नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
https://chhapratoday.com/health/there-is-no-connection-between-corona-vaccine-and-deaths-due-to-heart-attack-health-ministry/

Voter Awareness

मतदाता जागरूकता के लिए समाहरणालय में स्थापित किया गया वाल ऑफ डेमोक्रेसी
https://chhapratoday.com/saran/wall-of-democracy-was-installed-in-the-collectorate-for-voter-awareness/

Patna: डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
https://chhapratoday.com/bihar/patna-students-took-to-the-streets-demanding-domicile-policy/

Social Work

Saran: इनर व्हील क्लब सारण की अध्यक्ष बनी अंजू फैशन
https://chhapratoday.com/saran/saran-anju-fashion-became-the-president-of-inner-wheel-club-saran/

Chhapra: 2 सालों से जरूरतमंदो को भोजन वितरण कर रहा है लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर
https://chhapratoday.com/chhapra/chhapra-lions-club-of-chhapra-greater-has-been-distributing-food-to-the-needy-for-2-years/

रोटरी सारण ने रक्तदान शिविर लगाकर की सत्र 25-26 की शुरुआत https://chhapratoday.com/chhapra/rotary-saran-started-the-session-25-26-by-organizing-a-blood-donation-camp/

लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे पर किया सम्मानित https://chhapratoday.com/chhapra/lions-club-of-chhapra-city-honored-on-doctors-day-bankers-day-and-charter-accountant-day/

वृक्षारोपण कर इनर व्हील क्लब, छपरा ने की नए सत्र की शुरुआत https://chhapratoday.com/chhapra/inner-wheel-club-chhapra-started-the-new-session-by-planting-trees/

डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब टाउन के सदस्यों ने किया डाक्टरों को सम्मानित https://chhapratoday.com/chhapra/on-the-occasion-of-doctors-day-members-of-lions-club-town-honored-the-doctors/

Political News

Bihar: रक्षा मंत्री पटना पहुंचे, विस चुनाव काे लेकर करेंगे मंथन
https://chhapratoday.com/bihar/bihar-defense-minister-reached-patna-will-brainstorm-on-assembly-elections/

National News

NIPCCD का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान रखा गया
https://chhapratoday.com/national/nipccd-renamed-as-savitribai-phule-national-institute-of-women-and-child-development/

अमरनाथ यात्रा प्रारंभ, उपराज्यपाल सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई https://chhapratoday.com/national/amarnath-yatra-begins-lieutenant-governor-sinha-flagged-off-the-first-batch-of-pilgrims/

प्रधानमंत्री मोदी का अर्जेंटीना, ब्राजील समेत पांच देशों की यात्रा पर प्रस्थान https://chhapratoday.com/national/pm-modi-departs-on-a-five-nation-visit-including-argentina-and-brazil/

0Shares

Chhapra: जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

डीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

इन बातों का रखे ध्यान
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

0Shares

Chhapra: जरूरतमंद एवं असहायों के लिए  लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भूखों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है।  यह कार्य छपरा ग्रेटर के द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2 साल से करता आ रहा है इस कार्य से रोड पर रिक्शा वाले ठेला वाले को और भूखे राहगीर को भोजन मिल जाता है। इस अवसर लायंस इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, GMT रचना खेतान एवं GLT नेहा प्रसाद, GET एस जेड ए रिजवी , RC डॉ कामेश्वर राव एवं क्लब के सभी मेंबरों के हाथों वितरण किया गया, साथ ही सभी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्याय क्लब सचिव राजीव गुप्ता , क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण, नए क्लब छपरा आदर्श के अध्यक्ष ओ पी सिंह शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष मिश्रा मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 25-26 की शुरुआत ब्लड बैंक, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर किया। इस शिविर में अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव डॉ० आशुतोष दीपक, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार (डाटा प्रो), राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजेश कुमार ऑटो सेंटर आदि ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं राजेश कुमार ऑटो सेंटर ने पहली बार रक्तदान किया और बताया कि लोग अनावश्यक रूप से डरते है, कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं महसूस हो रहा है और उन्होंने युवाओ से अपील की कि आप आगे आये और रक्तदान करके जनमानस की सेवा करे। 

वहीं इस कायर्क्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार डाटाप्रो ने बताया कि रोटरी के मूल सिद्धांत स्वयं से ऊपर उठ कर दुसरो की सेवा करना ही सभी रोटेरियन का कर्तब्य है बल्कि सूचना आने पर 12 बजे रात में भी हम सब रक्तदान करने के लिए निकल जाते है और जरूरतमंद की सेवा करके आते है।

इस कार्यक्रम के पश्चात् डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ० सुब्रत कुमार, डॉ अखिलेश कुमार इत्यादि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, अजय प्रसाद, शंकर राय इत्यादि ने काफी सहयोग किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे (CA) के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध डाक्टरों बैंक मैनेजर एवं चार्टर अकाउंटेंट को सम्मानित किया।

साथ ही लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के नए सत्र की शुरुआत पर कटहरी बाग में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।

बताते चले लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार एवम् उनके सहयोगी लायन राजेश डाबर, अरुण पुरोहित एवं वैष्णवी द्वारा छपरा के डॉ एस के पांडेय (नेत्र चिकित्सक ), डॉ एन के द्विवेदी ( फीसियन), डॉ नेहा पांडेय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ उदय पाठक (फीसियन), डॉ रवि गुप्ता (डेंटिस्ट), डॉ शशिकांत तिवारी (फीसियन ), डॉ राजीव रंजन (चेस्ट क्लीनिक), डॉ कुमारी किरण सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह (उपहार नर्सिंग होम), डॉ सुरेन्द्र प्रसाद (सर्जन), बैंक मैनेजर  श्वेता कुमार (शाखा प्रबंधक यूको बैंक छपरा), चार्टेड अकाउंटेंट अमित कुमार (सलेमपुर), डॉ प्रभा शंकर (डेंटिस्ट) एवम् छपरा के प्रसिद्ध अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर लायन सुमित कुमार, अरुण पुरोहित, लायन राजेश डाबर, वैष्णवी, अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

0Shares