Chhapra: स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बिहटा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम रखने की मांग महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह  सिग्रीवाल ने की है।

इस आशय को लेकर विगत दिनों महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की थी एवं बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को वीर बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से करने हेतु पत्र उड्डयन मंत्री को दिया था।

इस पर नागरिक उद्यान मंत्री ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आश्वस्त किया था कि उनकी मांग पर अवश्य ध्यान देंगे। मंत्री ने इससे संबंधित एक पत्र सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नागरिक उड्डयन मंत्री ने भेजा।  जिसमें बताया गया है कि बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह पर करने हेतु उनकी मांग को संबंधित विभाग को अग्रेषित कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। 

इसके लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

फाइल फोटो 

0Shares

विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के कार्यों की उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा
Chhapra: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. गुरुवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने कोषांग के कार्यों की की समीक्षा की।
कोषांग के सभी पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रभावी कैलेंडर तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
सभी वर्गों के साथ अलग अलग संवाद, महाविद्यालयों में कैंपस एम्बेसडर नामित करने एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को क्रियान्वयन करने , पंचायत एवं बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी वर्गों, विशेषरूप से युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जायेगा। मतदान के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया। स्वीप प्लान को युवाओं, महिलाओं, समाज तथा व्यवसाय के हर वर्गों को लक्षित कर क्रियान्वित करने पर जोर देने को कहा गया।
बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

0Shares

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय के जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने पत्रकार अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालयने एफआईआर रद्द करने के मामले में अभिसार शर्मा को उच्च न्यायालय जाने को कहा है।

अभिसार शर्मा ने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी

अभिसार शर्मा ने असम पुलिस में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी। न्यायालय ने सीधे उच्चतम न्यायालय आने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उच्च न्यायालय को नजरअंदाज कर यहां क्यों आए। एक निजी कम्पनी को असम सरकार के 3000 बीघा जमीन देने और राज्य सरकार को सांप्रदायिक बताने से जुड़े वीडियो को लेकर असम पुलिस ने अभिसार शर्मा पर एफआईआर दर्ज की है।

0Shares

Bandipora, 28 अगस्त (हि.स.)। बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर बताया कि घुसपैठ की कोशिशों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया।

सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। अभियान फिलहाल जारी है।

0Shares

Chhapra: देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के विद्यालय छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिये जाने की मांग शुरू हो गई है।

विद्यालय के पूर्व छात्र व पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी डॉ साकेत सहाय ने सांसद से इसकी मांग करते हुए अपने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि “सारण जिला कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने छपरा जिला स्कूल से भी शिक्षा ग्रहण की थी। बिहार की शान देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के विद्यालय छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिया जाना न केवल सारण संसदीय क्षेत्र बल्कि बिहार के राष्ट्रीय महत्व से भी संबंधित है। अत : यह विषय बिहार की पहचान से जुड़ा हूआ है। इसी विद्यालय में उनकी नींव मजबूत हुई। यही पर उनके बारे में लिखा गया “examinee is better than examiner” अत : आपसे निवेदन है कि अपने संसदीय धर्म का निर्वहन करते हुए इस दिशा में उचित कार्रवाई करें।”

आपको बात दें कि प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा छपरा के जिला स्कूल से ग्रहण की थी। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए कलकत्ता (अब कोलकाता) चले गए थे।   

File Photo 

0Shares

Chhapra: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के द्वारा शुरू किए गए Operation Sindoor के दौरान शहीद हुए BSF के पुलिस निरीक्षक शहीद मो० इम्तियाज को उनके असाधारण पराक्रम के लिए राष्ट्रपति के द्वारा मरणोपरांत वीरचक्र सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान शहीद जवान की पत्नी शाहनाज अजीमा को दिनांक 28 अगस्त 2025 को उनके घर पर सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इसको लेकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक, ट्रेनिंग सेंटर एण्ड स्कूल, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग (झारखण्ड) के पत्रांक 4785 दिनांक 26.08.2025 द्वारा प्राप्त सूचनानुसार नं0 07 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के शहीद पुलिस निरीक्षक, मो० इम्तियाज, ग्राम नारायणपुर, पोस्ट रहमपुर, थाना गड़खा, जिला सारण को असाधारण पराकम का परिचय देने के कारण माननीय राष्ट्रपति, भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त वीरचक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान शहीद जवान की पत्नी श्रीमती शाहनाज अजीमा-9471431476 को दिनांक 28.08.2025 को उनके घर पर सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

वीर चक्र
वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान हुए थे शहीद

सीमा सुरक्षा बाल के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए थे। मो० इम्तेयाज बिहार के सारण जिले के गरखा स्थित नारायणपुर के रहने वाले थे। सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने बहादुरी से मोर्चा संभाला और सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके इस पराक्रम के लिए उन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई थी। मोहम्मद इम्तियाज के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

आवश्यक सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश 

उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर आवश्यक सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने हेतु पुलिस स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करने की कृपा करेंगे।

साथ ही नजारत उप समाहर्ता, सारण को निदेश दिया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़खा से समन्वय स्थापित कर शहीद जवान के घर पर सभी आवश्यक तैयारियां करवाते हुए क्षेत्र की. सम्मानित जनता को भी इससे अवगत कराते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।.

जबकि इस अवसर पर जिलाधिकारी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता को प्राधिकृत एवं प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें अपनी देख रेख में सभी आवश्यक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए हैं। करेंगे।

0Shares

Patna/Chhapra: सारण जिला के जलालपुर अंचल में डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु राज्य मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।

 निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति

इसके लिए सारण जिलान्तर्गत अंचल जलालपुर के मौजा-बंगरा, थाना सं०-151/2 के खाता सं०-107, खेसरा सं०-426, रकबा-11-04-5 (बीघा-कट्ठा धूर) एवं खाता सं०-104, खेसरा सं०-427, रकबा-9-16-11 कुल प्रस्तावित रकबा 21 बीघा 16 धूर (15.5 एकड़) गैरमजरूआ मालिक परती कदीम शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के स्वामित्व की भूमि डेयरी प्रोजेक्ट प्लान्ट के निर्माण हेतु पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क स्थायी अन्तर्विभागीय हस्तान्तरण की स्वीकृति मंत्री परिषद ने दी है।

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वार्ड 04 में पानी टंकी के समरसेबल को बदलने की मांग की है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वार्ड 4 में अवस्थित पानी टंकी का समरसेबल विगत दो महीने से खराब है, 2-3 बार बनवाने के बाद भी पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है।  पुराना समर सेबल पूरी तरह से खराब हो गया है। पानी की सप्लाई नहीं होने से लगभग दस हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित है। पानी की सप्लाई ठप पर जाने के कारण लोग पानी के संकट से गुजर रहे है।

उन्होंने मांग की है कि जनकल्याण कार्य को देखते हुए वार्ड 4 पानी टंकी का समर सेबल बदलवा कर नया समर सेबल लगाया जाए, ताकि पेयजल का संकट दूर हो सके।

 

0Shares

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा/आपत्तियों का निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप करें निष्पादन

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक की।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा/आपत्ति के सभी आवेदनों का निष्पादन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ERO) को दिया गया।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारियों को कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु माइक्रो प्लानिंग करने तथा निर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी अपने स्तर से आवश्यक कोषांग का गठन करने को कहा गया।

निर्वाचन से संबंधित पूर्व तैयारियों के तहत अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर आवश्यक सुविधाओं, मतदातान केन्द्र भवन में एएमएफ (Assured Minimum Facilities) की उपलब्धता एवं अन्य बिंदुओं को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सितम्बर के पहले माह में विधानसभा वार सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के क्षेत्र में ही बैठक कर उनके द्वारा अबतक किये गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

न्यायालय से संबंधित मामलों में ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा भुगतान के सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। मुआवजा भुगतान में किसी भी स्तर से अनावश्यक बिलंब होने पर, संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

राजस्व महा-अभियान के तहत शत प्रतिशत जमाबन्दी प्रति एवं आवेदन प्रपत्र का वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। वितरण कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक आदि को भी सक्रिय भूमिका निभाने का स्पष्ट निदेश दिया गया। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। हल्का वार लगाये जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों का भी निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने को कहा गया। सभी अंचल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे।

विभिन्न परियोजनाओं के लिए किये जा रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाकर सभी भू-धारियों को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा के वार्ड नं-19 के  वार्ड समिति का रविवार को गठन किया गया।

समिति के सदस्य मनोज कुमार श्रीवास्तव के आवास पर वार्ड समिति के गठन पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें केन्द्रीय समिति के पर्यवेक्षक रविशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्वसम्मति से वार्ड कमिटी का गठन किया गया।  

वार्ड समिति में मनोज कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अविनाश कुमार को सचिव, साकेत कुमार को कोषाध्यक्ष, नीता श्रीवास्तव और रेखा श्रीवास्तव को महिला 
प्रतिनिधि सर्व सम्मति से चुना गया। इस आशय की जानकारी समिति के महामंत्री पंकज कुमार वर्मा ने दी।

0Shares