राखी गुप्ता पोस्टर प्रकरण, आरोपित प्रिंटिंग प्रेस संचालक गिरफ्तार
Chhapra: पूर्व महापौर राखी गुप्ता को लेकर विगत दिनों हुए पोस्टर प्रकरण में सारण पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक को गिरफ्तार किया है।
सारण पुलिस ने बताया कि नगर थाना को वरूण प्रकाश के द्वारा सूचना दिया गया कि पूर्व मेयर राखी गुप्ता जो इनकी पत्नी हैं, उनके फोटो को विरूपित कर यत्र-तत्र अमर्यादित शब्दों के साथ पोस्टर बनाकर लगाया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-455/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस ने कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक पद्धति से किया और जिस प्रिंटिंग प्रेस से उक्त पोस्टर को छापा गया था, उस प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कुंदन राज, पिता-योगेन्द्र सिंह, साकिन-वीर कुंवर सिंह कॉलोनी काशीबाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।
वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर लेने का दावा भी किया है। जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बातें कहीं गई हैं।