वाराणसी, 20 जुलाई, 2025: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खण्ड के जैतीपुर स्टेशन पर गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा। 
नियंत्रण-
– दरभंगा से 22 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04071 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी, मार्ग में 100 मिनट एवं 25, 29 जुलाई तथा 01 अगस्त, 2025 को 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– वीरंगना लक्ष्मीबाई झांसी से 23 जुलाई, 2025 को चलने वाली 11109 वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी -लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट एवं 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2025 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 25 एवं 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, पूर्व मध्य रेलवे पर 25 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 मिनट तथा 28 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 20 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– जोगबनी से 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– तिरूवनन्तपुरम उत्तर से 27, 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– साबरमती से 28 जुलाई को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– आगरा फोर्ट से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– ओखा से 27 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 28 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– यशवंतपुर से 28 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– जयपुर से 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट, पूर्वोत्तर रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– पुणे से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– साबरमती से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस, उत्तर रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम पर 60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– यशवंतपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– यशवंतपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण-
– थावे से 26 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस, थावे से  60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 28 एवं 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, छपरा से 50 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
0Shares

Chhapra: भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने सिताब दियारा से विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने लाला टोला ट्रस्ट पर जय प्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने दक्खिनवाड़ी चक्की और गरीबा टोला में लोगों से जनसंवाद किया।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य छपरा के लोगों का समग्र विकास की आवाज उठाना है। एनडीए के शासन में जहां भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है वहीं गरीब कल्याण योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के प्रयास हुए हैं। 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन की राशि को कई गुणा बढ़ा देने का उन्होंने जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि छपरा में सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के प्रयास से आधारभूत संरचनाओं पर काफी काम हुआ है जिससे भविष्य में छपरा में विकास का असर दिखने लगेगा। इसके अलावा भी भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने स्तर पर इसमें सहयोग कर रहा है।

उन्होंने इस यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के हर तबके के विकास में वर्षों से वे भी प्रयासरत हैं और इसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। विकास का मतलब सिर्फ सड़क और बिजली नहीं बल्कि मानव जीवन के सभी मूलभूत चीजों की चिंता करना भी विकास का एक आयाम है।

उन्होंने सारण खेल महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि आज छपरा में बड़े पैमाने पर स्मैक और ऑनलाइन जुए का प्रचलन बढ़ गया है। इस समस्या से निपटने के लिए बच्चों को खेलकूद और शैक्षिक गतिविधियों की ओर मोड़ना होगा। अभी रूड़ी भी क्रिकेट का एक बहुत बड़ा आयोजन कर रहे हैं जिससे इन गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। इन सब चीजों को सफल बनाने के लिए समाज के हर तबके को साथ आना होगा जिससे हमें सफलता मिल सके।

उन्होंने वहां उपस्थित युवा वर्ग से अपील की कि आप लोगों के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता इसलिए इनमें आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

इस अवसर पर मुखिया मनोकामना सिंह, मुखिया अजित सिंह, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह , कुंदन सोनी, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा नगर थानान्तर्गत डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स, छपरा के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में 1. सिपाही/1447 प्रिती कुमारी, 2. बी०एस०ए०पी०/ 559 अनु कुमारी, 3. बी०एस०ए०पी०/412 दिपाली साह एवं 4. बी०एस०ए०पी० / 155 बिन्दु कुमारी द्वारा अपने कर्त्तव्य का निर्वहन न करते हुए जानबुझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रियता बरतने के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्रवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कर्त्तव्य पालन के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा बड़े आकार के आभूषण जैसे-झुमका, नथिया, चुड़ियाँ एवं अन्य श्रृगांर प्रसाधन का पहनावा प्रतिबंधित किया गया है। जिसे पत्र के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को अनुपालन करने हेतु आदेशित किया गया है साथ ही इसके बारे में अपराध गोष्ठी में भी बताया गया। इसके बावजुद भी उक्त महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया गया, इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह कर्त्तव्य के दौरान विमुखता एवं कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही को दर्शता है, जो एक पुलिस कर्मी के आचरण की मर्यादा एवं विभागीय अनुसाशन के सर्वथा प्रतिकुल है।

 

0Shares

Chhapra:  जिले की महिलाओं को अब अनचाही गर्भावस्था से दीर्घकालिक राहत दिलाने के लिए एक नई और अत्याधुनिक सुविधा की शुरुआत की गई है। छपरा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर दो महिला लाभार्थियों को प्रशिक्षित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन द्वारा इम्पलांट लगाया गया। इस पहल के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो दीर्घकालिक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती हैं लेकिन प्रतिदिन दवा लेने या अन्य अस्थायी उपायों को अपनाने में असहजता महसूस करती हैं। यह सुविधा महिलाओं को तीन वर्षों तक गर्भधारण से बचाव का भरोसेमंद विकल्प प्रदान करती है।

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का नया विकल्प

गर्भनिरोधक इम्पलांट की शुरुआत के मौके पर छपरा मेडिकल कॉलेज की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन ने कहा, “यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है, जो बार-बार गर्भधारण की परेशानी से जूझ रही हैं या जिनके बीच में बच्चों के जन्म का अंतराल बहुत कम है। यह तकनीक सुरक्षित, प्रभावी और सुविधाजनक है। इससे मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।” उन्होंने बताया कि सबडर्मल इम्पलांट न केवल गर्भनिरोधन का प्रभावी साधन है, बल्कि इससे महिलाओं को लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक रूप से राहत भी मिलती है। इससे जन्म के बीच का अंतर पर्याप्त होता है, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण और देखभाल मिल पाती है। डॉ. सुमन ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस तकनीक के प्रति जागरूक हों, प्रशिक्षित चिकित्सकों से परामर्श लें और सुरक्षित व स्वस्थ मातृत्व सुनिश्चित करने के लिए इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

क्या है सबडर्मल इम्पलांट? जानें प्रक्रिया और लाभ

छपरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सबडर्मल इम्पलांट एक छोटी छड़ी के आकार की डिवाइस होती है, जिसे महिला की ऊपरी बांह की त्वचा के नीचे बड़ी ही सहज प्रक्रिया के माध्यम से लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में न तो किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता होती है और न ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। यह कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है और महिला तुरंत अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट सकती है। डॉक्टर की सलाह पर यह इम्पलांट कभी भी हटवाया जा सकता है। इसका कोई दीर्घकालिक दुष्प्रभाव नहीं होता और यह महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित माना गया है।

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कारगर उपाय

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच कम अंतराल, बार-बार गर्भधारण, पोषण की कमी और गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी या उपलब्धता का अभाव – ये सभी कारण मां और नवजात शिशु दोनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करते हैं। ऐसे में सबडर्मल इम्पलांट एक प्रभावशाली समाधान बनकर सामने आया है। यह सुविधा उन ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगी जो सरल, टिकाऊ और भरोसेमंद गर्भनिरोधक विकल्प की तलाश में हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अभिनव पहल

स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। विभाग की योजना है कि आने वाले दिनों में इसे सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार, मुरलीधर, सदर प्रखंड के बीसीएम संजीव कुमार, मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स निष्ठा, अर्चना, काजल समेत अन्य मौजूद थे।

सबडर्मल इम्पलांट क्या है?

• पतली छड़ी के आकार की हार्मोनयुक्त डिवाइस
• त्वचा के नीचे, ऊपरी बांह में प्रत्यारोपित
• प्रक्रिया बेहद सरल, सुरक्षित और दर्दरहित
• प्रभावशीलता: तीन साल तक गर्भ से सुरक्षा
• हटवाना भी बेहद आसान और डॉक्टर की निगरानी में

0Shares

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ व तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के उद्देश्य से सारण जिले में अब मरीजों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म (आईएचआईपी) का उपयोग किया जाएगा। इस पोर्टल पर जिले के करीब 17 हजार फाइलेरिया पीड़ितों की जानकारी अपलोड की जाएगी, जिससे रोग नियंत्रण एवं उपचार की निगरानी रियल टाइम में संभव हो सकेगी।

इस उद्देश्य को लेकर जिला मलेरिया कार्यालय, छपरा में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने की, जिसमें जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार तथा पिरामल स्वास्थ्य संस्था के सीनियर प्रोग्राम लीड चंदन कुमार द्वारा जिले के सभी वेक्टर बॉर्न डिज़ीज सुपरवाइजर (वीबीडीएस) को आईएचआईपी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ सुमन कुमारी, वीडीसीओ मीनाक्षी, पिरामल से चंदन कुमार, पंकज कुमार, तेज नारायण, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीए कृष्णा सिंह और सभी वीबीडीएस मौजूद थे।

मिशन मोड में होगा डेटा अपलोड

डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि, “फाइलेरिया उन्मूलन के लिए केस आधारित निगरानी बेहद जरूरी है। आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से अब प्रत्येक मरीज का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा, जिससे रोग की प्रगति और उपचार दोनों पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी। यह कार्य मिशन मोड में होना चाहिए ताकि शत-प्रतिशत मरीजों का डाटा समय पर अपलोड हो सके।”

आईएचआईपी: स्वास्थ्य निगरानी का नया युग

आईएचआईपी पोर्टल भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी डिजिटल स्वास्थ्य पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को एकीकृत करना है। यह प्रणाली विभिन्न रोगों के डाटा को एक जगह संग्रह कर उन्हें रियल टाइम में प्रस्तुत करती है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और नीतिगत निर्णय लेने में मदद मिलती है। आईएचआईपी से जुड़ने के बाद अब फाइलेरिया जैसे जटिल और लंबे इलाज वाले रोग की निगरानी भी डिजिटल रूप से संभव हो पाएगी। इससे विभाग को यह जानने में भी सुविधा होगी कि कौन मरीज किस क्षेत्र से है, उसकी वर्तमान स्थिति क्या है और कौन-कौन सी दवाएं दी गई हैं।

फाइलेरिया के खिलाफ अभियान को मिलेगी नयी गति

विशेषज्ञों का मानना है कि आईएचआईपी प्लेटफार्म पर डाटा अपलोड होने से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को नयी दिशा मिलेगी। इससे न सिर्फ योजनाओं का सटीक मूल्यांकन संभव होगा, बल्कि क्षेत्रवार रणनीति बनाकर रोग के खात्मे की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
डॉ. दिलीप ने कहा कि अब तक जिले में लगभग 17 हजार फाइलेरिया रोगियों की पहचान की जा चुकी है, जिनकी जानकारी एकत्र कर पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी मरीज रिकॉर्ड से बाहर न रहे और हर व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके।”

क्या है फाइलेरिया:

फाइलेरिया एक परजीवी जनित रोग है, जो मच्छर के काटने से शरीर में सूजन, दर्द और दिव्यांगता जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। यह रोग लंबे समय तक इलाज की मांग करता है और जागरूकता, समय पर जांच और समुचित दवा वितरण से ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से स्थानीय साधुलाल स्कूल में मिशन सखी के तहत सेनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाया गया।

इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा: प्रधानाध्यापिका 

छपरा की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह जी के द्वारा माहवारी से संबंधित जानकारी,सुरक्षा एवं उपचार के बारे में बच्चियों को बताया गया साथ ही पैड को कैसे उपयोग करना है एवं उपयोग करने के बाद कैसे नष्ट करना है इसकी भी जानकारी दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा।

छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है: शैलेन्द्र सेंगर 

वहीं भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि अब तक वो कई मशीन बहुत सारे स्कूलों एवं कॉलेजों में लगवा चुके है इससे बच्चियों को बहुत राहत मिलती है। छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है और शेष पन्द्रह प्रतिशत जगहों पर जल्द ही मशीन लगा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से लायन कुंवर जायसवाल ने किया।

उक्त कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लायन अली अहमद, लायन विकाश गुप्ता, लियो उज्जवल मिश्रा,लियो अमर जायसवाल, लियो अनिल सोनी, काजल गुप्ता सहित कई सदस्य एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: NDA सरकार के द्वारा राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव को लेकर स्नेही भवन में छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।

एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: डॉ. सी. एन. गुप्ता

विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करके परिणाम देना है,” क्षेत्रीय विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजनाएं और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार प्रमुखता से हुआ है।

प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, रामदयाल शर्मा, महामंत्री विवेक सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, राजेश फैशन, जिला सह कोसाध्यक्ष बलवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, चन्दन सोनी, संस्कार कुमार, अनूप यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राकेश सिंह,अनुरंजन कुमार उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Patna: राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 40 पदाधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

छपरा सदर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1, राज किशोर सिंह का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब राम पुकार सिंह नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे।

वहीँ पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अमन का तबादला करते हुए उन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज, सिवान के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: छपरा विधि मंडल के पूर्व अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय उर्फ़ अर्द्धनी बाबू का गुरुवार को निधन हो गया.

शुक्रवार को उनके प्रार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए छपरा विधि मण्डल लाया गया, जहाँ विधि मण्डल के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनसे जुड़ी यादों को साझा किया.

अधिवक्ताओं ने कहा कि वे वरीय अधिवक्ता होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्त्ता और खेल प्रेमी भी थे. वे कई खेल संगठनों के पदाधिकारी भी रहे.

छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि वे लम्बे समय से उनसे जुड़े थे. वे छपरा नगरपालिका के वार्ड पार्षद भी रहे थे. साथ ही खेल के प्रति उनकी रूचि थी, वे सारण जिला फूटबाल संघ के अध्यक्ष भी थे. साथ ही रावण वध समिति के भी अध्यक्ष रहे थे. उन्होंने कहा कि वे समाज के प्रति एक समर्पित व्यक्तित्व थें. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. 

 

 

0Shares

New Delhi/Chhapra: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 वर्ष में छपरा नगर निगम को 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी में 10वां रैंक मिला है. देश में 443वां स्थान है।

जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण में डोर टू डोर कलेक्शन मे 44% अंक प्राप्त हुआ. 

सोर्स सेग्रीसन कराने मे 37% अंक प्राप्त मिला एवं वेस्ट प्रोसेसिंग मे मिला 71% अंक प्राप्त हुआ. क्लिनिंग आवासीय क्षेत्र मे 100% का अंक प्राप्त कियाI क्लिनिंग व्यवसाय क्षेत्र मे 100% का अंक प्राप्त किया। क्लिनिंग वाटर बॉडीज मे 100 % का अंक प्राप्त किया। क्लिनिंग पब्लिक टॉयलेट मे मिला 17% अंक प्राप्त किया।  

इस बार छपरा नगर निगम ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण बिहार में 10वां रैंक प्राप्त कियाI जिसमें शहर मे दो सोर्स सेग्रीगेसन मे कार्य कराने के कारण बिहार में 10वां रैंक मिला. आवासीय क्षेत्रो मे 100 % साफ सफाई मे अच्छा नम्बर मिलने से बिहार मे 10 वां रैंक प्राप्त किया. छपरा नगर निगम ने खुले मे शौच से मुक्त मे ओ. डी. एफ. प्लस प्राप्त किया. 

इस कार्य मे नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी दोनों स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार दोनों सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, सफाई कर्मी का अहम् योगदान है. 

जिससे हमारा शहर सुन्दर और स्वच्छ दिख रहा है. प्रत्येक वर्ष नगर निगम सफाई मे अवल्ल आने के लिए कौन कसर नहीं छोड़ रहा है. सफाई के सभी पहलुवो को ध्यान मे रख कर और स्वच्छता में अच्छे नम्बर लाने मे कोई कसर छोड़ रहे है.  नगर निगम के नगर आयुक्त जिलाधिकारी के आदेशानुसार सफाई के कार्यों को अहम् प्राथमिकता दे रहे है. 

नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी हमेशा सफाई के कार्यों मे लगे रहते है और बेहतर करने के लिए लगातार कोशिश करते है की हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखे.

0Shares

Chhapra: चित्रांश समिति, छपरा की आम सभा का आयोजन आगामी 23 जुलाई को होगा।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 23 जुलाई को शाम 5:30 बजे से समिति की आम सभा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समिति के डॉ अध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी सदस्यों और चित्रांशों से इस आम सभा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है. इस आमसभा का आयोजन ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के परिसर में किया गया है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा उप महापौर रागिनी कुमारी, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, परियोजना निदेशक, बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण, जल जमाव, डबल डेकर निर्माण, पथ प्रमंडल अंतर्गत निगम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, सदर तथा बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर खनुआ नाला के पथ भाग में जो भी छोटे मोटे अतिक्रमण हैं, उन्हें दो दिनों के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया ताकि पूर्व की बैठक में बुडको को दिए गए निदेश के अनुसार वे दिनांक 25.08.25 तक 1750 मीटर वाले भाग को पूर्ण रूप से नाला का निर्माण कार्य संपन्न कर सकें। साथ ही करीमचक में संबंधित घर को सुरक्षित रखते हुए अगले 5 दिनों के अंदर संदर्भित भाग पर नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही वर्तमान में बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने पर समुचित शक्ति के मोटर पंप को रखते हुए संदर्भित स्थलों पर से जल निकासी का कार्य करने का निदेश दिया गया।

तीनकोनिया के पास स्लुइस गेट तथा sump हाउस निर्माण हेतु अगले 7 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का निदेश

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु पथ प्रमंडल छपरा द्वारा गड़खा ढाला के पास कलवर्ट तथा नाला निर्माण हेतु बनाए गए प्राक्कलन को अंतिम रूप देने हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलन को फाइनल करने का निदेश दिया गया ताकि स्वीकृति प्राप्त कर उक्त संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

पुल निर्माण निगम को मौना चौक से मेवालाल चौक तक डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आमजनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण

परियोजना निदेशक, बुडको को डबल डेकर संरचना के उपरान्त पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सांढ़ा ढाला से मौना चौक तक तथा मौना चौक से तीनकोनिया के बीच दो भाग में बांटकर खनुआ नाला का निर्माण करने का निदेश दिया गया।

नगर आयुक्त को वार्डवार कचरा फेंकने के स्थल को चिन्हित कर नियमित रूप से सफाई तथा मुख्य पथों के चिन्हित स्थलों पर फिर से कचरा नहीं फेंके जाएं, इस हेतु संबंधित स्थानीय निवासियों से बैठक कर उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव उपाय निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्ट्रीट विद्युत पोलों पर लगे तिरंगा लाइट को पूर्ण रूप से ठीक कराने का निदेश दिया गया।

0Shares