रविवार सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, शाम 4 बजे लेंगे शपथ, सब कुछ हो चूका है तय

Patna: राज्य में पिछले तीन दिनों की सियासी हलचल के बीच ताजा खबरें सामने आ रही है. नीतीश कुमार कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और उसी दिन शाम के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। नए समीकरण में पुनः बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम पर विचार चल रहा है।

इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमे नहीं पता कि नीतीश जी इस्तीफा देंगे। फिलहाल उनसे संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।

वही राजद के तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही न्याय करेगी।शपथग्रहण को लेकर राजभवन सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।

इसका मतलब साफ है कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जिन अधिकारियों की जरूरत होती है उन सभी लोगों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है ताकि किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावे नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे के मंत्री रहे नेताओं ने अपनी सभी सरकार सुविधाओं को वापस कर दिया है।

0Shares

पटना, 26 जनवरी (हि.स.)। बिहार में मचे सियासी घमासान के बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादला किया है। राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। पटना कलेक्टर शीर्षत अशोक कपिल पटना के नये डीएम बनाये गये है। साथ ही कई विभागों के सचिव और कमिश्नर का भी तबादला किया गया हैं। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है।

भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है। उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।

राज्य सरकार ने कई कमिश्नर का भी तबादला किया है। सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर करते हुए उन्हें बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया है। वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानी कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही कई विभागों के सचिव का भी तबादला किया गया है।

0Shares

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा

New Delhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान मिलेगा.

कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को जयंती है। जयंती के एक दिन पूर्व भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की है।

कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ के नाम से जाना जाता है। वह दो बार कुछ समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल दिसंबर 1970 से जून 1971 तक चला था और इसके बाद वह दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक सीएम पद पर रहे थे. पहली बार वह सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय क्रांति दल की सरकार में सीएम बने थे और दूसरी बार जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री बने थे।

0Shares

Patna: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

0Shares

छपरा में पीआईबी द्वारा “वार्तालाप” – क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का किया उदघाटन

मोदी की गारंटी ने जनता का जीता है विश्वास :जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

हमारा संकल्प विकसित भारत हर देशवासी का है सपना : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Chhapra: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ का आयोजन रविवार (21 जनवरी,2024) को छपरा में किया गया। वार्तालाप का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथि तौर पर डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर, सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, ज़ाकिर अली, विद्याभूषण श्रीवास्तव सहित जिले के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। वार्तालाप में खास तौर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के मद्देजनर “हमारा संकल्प विकसित भारत” विषय पर चर्चा की गयी।

वार्तालाप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी ने लोगों के बीच योजनाओं को पहुँचा कर भरोसा क़ायम किया है।लोग कहने लगे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी की गारंटी को हर वर्ग के लोग उत्सुकता के साथ इंतज़ार करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास है। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है। घर-घर प्रधानमंत्री ने बिजली पहुँचाई है। बैंक से जन जन को जोड़ने का काम मोदी की गारंटी ने किया है। पीएम किसान निधि राशि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उज्ज्वला योजना को पीएम ने मिशन मोड में शुरू किया और करोड़ों महिलाओं तक लाभ पहुँचाया।

इस अवसर पर अतिथि डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर ने कहा कि जानता से जुड़ी खबरों को जनता तक पहुँचाना मीडिया का प्रयास होना चाहिये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करते हैं ताकि जनता तक सरकार की बात पहुँच सकें। श्री हैदर ने कहा कि विकसित भारत यात्रा अभूतपूर्व है। सरकार ग्रासरूट तक पहुँची है। ताकि जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

डॉ. एच.के.वर्मा, वरिष्ट पत्रकार, छपरा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हर को अपना काम ईमानदारी से करना होगा, तभी देश का विकसित राष्ट्र का सपन पूरा हो सकें । आज पूरा विश्व भारत को पूछता है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भारत ने कई महत्वूर्ण काम किए है जो ईमानदार और बेहतर चरित्र का पोषक है।

सीबीसी-पीआईबी के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं। उन्होंने कहा कि पीआईबी पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण योजना चलाती है । इसके माध्यम से पत्रकारों का विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

ज़ाकिर अली, वरीय पत्रकार ने कहा कि मीडिया को अच्छी बातें जनता तक पहुँचाने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा कि जब मीडिया सकारात्मक भूमिका के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचा दे तो जनता और देश का विकास होगा साथ ही देश मज़बूत हुआ है।

सारण ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव ने पत्रकार कल्याण योजना के कड़े नियमावली में सुधार की बात कही। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाये। जो भी योजना है उसका अध्ययन कर उसे सही ढंग से खबर बनाये।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज ने कहा कि योजनायें जानता तक पहुँचे तभी विकास शब्द साकार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बहुत सारी योजनायें चला रही है। मीडिया को भी योजनों की जानकारी होनी चाहिए। और उसे जनता तक पहुँचाने का दायित लेना चाहिये, तभी विकसित भारत का हमारा लक्ष्य पूरा होगा है।

कार्यशाला को सुरभि दत,वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह सहित अन्य ने सम्बोधित किया ।

मीडिया कार्यशाला के दौरान इफ़्तेख़ार आलम सूचना अधिकारी और सर्वजीत सिंह, सहायक प्रचार अधिकारी ने पावर प्रजेंटेशन के जरिये हमारा संकल्प विकसित भारत की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी।

मौक पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत से जुडी बिहार की उपलब्धियों को स्टैण्डी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन पसूका पटना के इफ़्तेख़ार आलम, सूचना अधिकारी के द्वारा किया गया मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के संदीप कपूर, ज्ञान प्रकाश, शशिकांत, मनोज आदि मौजूद रहे।

0Shares

सनातन धर्मावलंबियों के लिए अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तथा भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक गौरवशाली क्षण है. वर्तमान पीढ़ी बेहद भाग्यशाली है जो, इन ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी बनने जा रही है । वर्षों से प्रभु श्रीराम जन्मभूमि का विवाद न्यायालय के समक्ष लंबित था जिसमें प्रभु श्रीराम एक वादी के रूप में थे। दीर्घकाल के वनवास के पश्चात प्रभु श्रीराम को अयोध्या में उनका अपना स्थान प्राप्त हुआ है।

अयोध्या श्रीराम की थी, श्रीराम की है और श्रीराम की ही रहेगी। श्रीराम कण-कण में हैं। हमारे भाव की हर हिलोर में श्रीराम हैं। राम यत्र-तत्र, सर्वत्र हैं। जिसमें रम गए, वहीं राम हैं। यहां सबके राम हैं।

हम सब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने वाले हैं। सभी अपनी ओर से प्रभु श्रीराम का उनके मंदिर में स्वागत करने के लिए आह्लादित हैं। सम्पूर्ण सनातन समाज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के धुन में रमा हैं। इस बड़े संकल्प को पूरा होते देखने को लोग अपना सौभाग्य मान रहे हैं।

ऐसे में एक दौर ऐसा भी था, जब श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस आंदोलन में कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

संकल्प को सिद्ध होते हुए वे लोग तो नहीं देख सके, लेकिन आज जो लोग अपने आराध्य को उनके मंदिर में विराजित होते देख रहे हैं, वे उन सभी लोगों को याद कर रहे हैं।

सबके श्रीराम इस विशेष डॉक्युमेंटरी के माध्यम से हमने आप तक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े सारण के लोगों के संस्मरण पहुंचाने की कोशिश की है।

देखिए VIDEO

0Shares

पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का एलान कर दिया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गयी है।

इस बजट सत्र में कुल 17 बैठक होंगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जायेंगे। साथ ही इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट के आय व्यय पर चर्चा की जाएगी।

0Shares

Patna: INDIA गठबंधन की बीते शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था। जिसे नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मामले में पूछे गए सवाल पर इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी ये अंतिम दौर चल रहा है।

नीतीश कुमार को खुद ही नहीं मालूम कि वे क्या बनना चाहते हैं, कहां रहना चाहते हैं। वो कभी एनडीए में, कभी यूपीए में, कभी कन्वीनर, तो कभी प्रधानमंत्री के दावेदार, ये उनके मन की खुशफहमी है कि पूरा देश चाहता है कि उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए। आरजेडी का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं है, लेकिन लोग उनसे पूछते हैं कि लालू जी या तेजस्वी जी बताइए कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। जब आपका एक भी सांसद नहीं है तो आप देश के प्रधानमंत्री को कैसे तय करेंगे।

India की बैठक में देश के चार बड़े राज्यों के चार दल मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए, मिट्टी पलीद होने से बचने के लिए नीतीश ने किया पद से मना: प्रशांत किशोर

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक इंडिया का सवाल है, इंडिया में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, दूसरा सबसे बड़ा दल टीएमसी है, तीसरा सबसे बड़ा दल डीएमके है। तो नीतीश कुमार को संयोजक कैसे बना दिया जाएगा।

नीतीश कुमार को स्वयं पता है कि वो नहीं बन सकते हैं। जो खानापूर्ति की गई उसमें बेइज्जती से बचने के लिए उन्होंने मना कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने अपना चेयरमैन बना दिया। इंडिया के चार बड़े राज्यों के चार दल उस मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे मीटिंग में शामिल ही नहीं हुए। जो लोग शामिल हुए उसमें कांग्रेस से अपना चेयरमैन बना दिया और नीतीश कुमार को कहा कि आप कन्वीनर बन जाइए। तो नीतीश कुमार को इतना अनुभव तो है ही इसमें कुछ है नहीं, मिट्टी पलीद ही होना है। इसलिए उन्होंने मना कर दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई से जुड़े मामले की सुनवाई टाल दी है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को करने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान सीबीआई ने चार्जशीट से संबंधित दस्तावेज आरोपितों को उपलब्ध कराते हुए जवाब दाखिल किया। आरोपितों की ओर से इन दस्तावेजों की स्क्रूटनी के लिए समय दिये जाने की मांग की गई जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 30 जनवरी तक टाल दी।

सुनवाई के दौरान आज इस मामले के आरोपितों लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 16 आरोपित और एक आरोपित कंपनी मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्रा.लि. की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ने भी इस मामले का ट्रायल जल्द निपटाने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को कोर्ट ने सीबीआई को आरोपितों को चार्जशीट से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आज तक का समय दिया था।

0Shares

पटना, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। शीतलहर के चलते प्रदेश के 17 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने नौ जिलों में कोल्ड डे और आठ जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार सुबह से ही सर्द हवा के साथ गलन वाली ठंड से आम जन जीवन पर असर पड़ा है। बीते रविवार को सात जिले शीत दिवस की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण पटना, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, बांका, समस्तीपुर, सहरसा एवं किशनगंज में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। उत्तर बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, और वाल्मीकि नगर में घना कोहरा का प्रभाव बना है।

बीते रविवार को कई विमानों की देर शाम तक गंतव्य से उड़ान भरने की सूचना अपडेट नहीं हो सकी। रद्द होने वाले विमानों में इंडिगो की 6ई 2769 दिल्ली-पटना, 6ई 6451 बेंगलुरु-पटना, 6ई 2214 दिल्ली-पटना और 6ई 2482 दिल्ली-पटना रही।

ट्रेनों की बात करें तो नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस एवं संपूर्ण क्रांति 22 घंटे विलंब से चल रही है। रात साढ़े आठ बजे राजधानी शीत दिवस की प्रयागराज (उप्र) पहुंची थी। रविवार को विक्रमशिला भी 22 घंटा विलंबित रही। मगध, ब्रह्मपुत्र 18 घंटा, कोटा एक्सप्रेस 12 घंटा, सीमांचल आठ घंटा, नार्थईस्ट आठ घंटा, श्रमजीवी चार घंटा, साउथ बिहार चार घंटा विलंब से चल रही है। गया में महाबोधि 19 घंटे देर से चल रही है। भुवनेश्वर राजधानी भी 18 घंटे विलंब से चल रही है।

अगले 24 घंटे के लिए पटना सहित अधिसंख्य भागों के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा व शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है। मंगलवार से तापमान में वृद्धि होने के साथ ठंड में कमी आने की संभावना है।

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति के दिन सोमवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने पर भी सरयू, गंगा और गंडक नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

मांझी, रिविलगंज, डोरीगंज में गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ सुबह से गंगा घाट में उमड़ गई। ऐसी मान्यता है कि आज डुबकी लगाने एवं भगवान भास्कर को जल चढ़ाकर दान पुण्य करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 

स्नान के बाद लोगों ने लाई, तिलकुट और चूड़ा दही का सेवन किया।  

0Shares

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप उत्सव मनाने का किया आह्वान

Patna: भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना के कंकड़बाग स्थित श्री पंचशिव मंदिर में साफ-सफाई की। साथ ही विवेक ठाकुर ने कंकड़बाग में दीप वितरित कर सभी से यथास्थान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अनुष्ठान का दर्शन करने और दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

विवेक ठाकुर ने कहा कि 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम आ रहे हैं, पूरा देश राममय है। सभी भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तिथि है। भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की पावन तिथि है।

इस दौरान भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अमित प्रकाश बबलू, रवि सिंह, सुमित श्रीवास्तव, सतीश पप्पू, वार्ड पार्षद राजकुमार गुप्ता, दीपक कुमार, वैद्यनाथ रमन, चुनमुन सिंह, दुर्गेश तिवारी, संजय यादव, आलोक मिश्रा, पंकज कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares