Chhapra/Patna: भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फ्लिप ग्रीन ने पिछले दिनों पटना में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राजनीतिक दलों के नेताओं से उन्होंने बिहार के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

इस दौरान बिहार में पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तन से लेकर महिलाओं के आर्थिक समृद्धि पर विस्तार से बात की‌। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा तथा भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी शामिल थे।

इनके अलावा कांग्रेस, जदयू, राजद, कम्युनिस्ट पार्टी सेमत अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बताया कि बिहार लोकतंत्र के जनक के रूप जाना जाता है। यहीं से पूरे विश्व में लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरूआत हुई। बिहार राजनितिक रूप से काफ़ी समृद्ध एवं राजनीतिक चेतना वाला राज्य है। यहां की चुनाव प्रणाली लोकतांत्रिक है।

उच्चायुक्त के साथ चर्चा में राजीव तिवारी ने बताया कि बिहार अभी बहुत तेजी के साथ विकाश कर रहा है। प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हो रहे ,उच्च शिक्षा में नय आयाम गढ़े जा रहे हैं।उच्चायुक्त से यहां के सामाजिक संरचना एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत तक पद रिजर्व कर महिला की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वृद्ध महिला और पुरुषों के लिए पेंशन देकर उन्हें सशक्त करने का काम किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। स्वास्थ के क्षेत्र में भी बहुत तेजी से सुधार हो रहा है।

उच्चायुक्त श्री फ्लिप से सारण आने का आग्रह किया। उच्चायुक्त फ्लिप ग्रीन ओम ने कहा कि यहां के राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर बिहार के सामाजिक, राजनीतिक,शैक्षणिक एवं आर्थिक संरचना को जानने का अवसर मिला। बिहार में बहुत संभावना है।मैं हमेशा बिहार आते रहूंगा।

0Shares

पटना (बिहार), 09 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार दोपहर पटना के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब-जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी। वर्ष 2014 में आए तो 31 सीटें दी, 2019 में आए तो 39 सीटें दी और अब 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डालना है।

अमित शाह ने सोनिया गांधी और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक का लक्ष्य बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है तो दूसरे का लक्ष्य बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है। लालू जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं, उसने हमेशा पिछड़ा-अति पिछड़ा का विरोध करने का काम किया। लालू केवल गरीबों की जमीन हथियाने का काम कर सकते हैं। गरीब का यदि कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि लालू को चेताने आया हूं कि भाजपा में डबल इंजन की सरकार बन गई है। भू-माफियाओं को उल्टा लटकाने का काम भाजपा करेगी। हमारी सरकार एक कमेटी बनाएगी और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले को जेल की हवा खिलाएगी। उन्होंने कहा कि लालू ने आडवाणी का रथ रोका था। लालू अब कुछ नहीं कर सकते। मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास भी किया और उद्घाटन भी। अब लालू रोक कर दिखाएं। बिहार में एनडीए 40 की 40 सीटें जीतेंगी। यह भरोसा हमें बिहार की जनता ने दे दिया है। इस बार परिवार को बढ़ाने वाले का नहीं, बल्कि देश को बढ़ाने वाले का साथ हर कोई देगा।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया। राहुल गांधी ने ओबीसी कमीशन का विरोध दिया। राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेन्द्र मोदी और भाजपा की सरकार ने दिया। पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठी राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकती। गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठीकरा फोड़ा।

0Shares

पटना, 6 मार्च (हि.स.)। बिहार सरकार ने कई विभागों के प्रधान सचिवों और सचिवों के साथ तीन जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है। सीतामढ़ी, कटिहार और जहानाबाद के जिलाधिकारियों को बदला गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, दीपक कुमार सिंह को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। ये पद ब्रजेश मेहरोत्रा के मुख्य सचिव बनने से खाली हुआ था। खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई को मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी संभालेंगे। हालांकि, उन्हें बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं प्रशिक्षण बोर्ड के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। संतोष कुमार मल्ल को सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वे लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग का सचिव का प्रभार भी दिया गया है। धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है। संजय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है। वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर भी तैनात रहेंगे।

दिनेश कुमार को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम का एमडी बनाया गया है। बेलट्रॉन के एमडी राजीव कुमार श्रीवास्तव को बिहार राज्य आवास बोर्ड का एमडी बनाया गया है।

तीन जिलों के बदले गये जिलाधिकारी

राज्य सरकार ने तीन जिलों के जिलाधिकारी को बदल दिया है। सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को कटिहार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय को सीतामढ़ी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश को उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। अलंकृता पांडेय को जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

0Shares

पटना, 5 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे का हाई टेंशन तार एक पेड़ पर गिर गया और देखते ही देखते ताड़ के पेड़ में आग लग गयी। आग की लपटें उठने लगीं और बिजली की तार में आग पकड़ लिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। अच्छी बात यह रही की घटना के वक्त उस लाइन से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के वक्त लाइन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

0Shares

पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नामांकन करेंगे। बिहार विधान परिषद के कुल 11 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है।नीतीश कुमार का कार्यकाल आगामी 6 मई तक का है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं ऐसे में विदेश जाने से पहले नीतीश मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर देंगे। जदयू कोटे से एमएलसी की दो सीटें हैं। एक पर तो खुद मुख्यमंत्री नामांकन करेंगे जबकि दूसरी सीट के लिए जेडीयू की तरफ से कोई मुस्लिम चेहरा हो सकता है।

बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है। विधान परिषद की खाली होनेवाली इन सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की आख़िरी तिथि 11 मार्च तक की गई है। उसके अगले दिन यानी 12 मार्च नामांकन की जांच होगी। इसके दो दिन बाद 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे और 21 मार्च को इसके लिए चुनाव की तारीख तय की गई है। इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

0Shares

पटना (बिहार), 03 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने रविवार को कहा कि अनुकूल परिस्थितियों में विश्राम करने वाला हार जाता है जबकि अपनी गति बढ़ाकर कार्य करने वाले को विजयश्री मिलती है। उन्होंने कहा कि खरगोश और कछुआ की कहानी का सारांश यही है। आज देश में अनुकूल माहौल है। हमारा लक्ष्य अभी दूर है। यह समय अपनी गति बढ़ाकर जीत प्राप्त करने का है।

पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में प्रातः काल आयोजित गणवेशधारी स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक गमले के पुष्प नहीं, बल्कि वन के फूल हैं जो अपने पोषण की व्यवस्था स्वयं करता है। हम लोगों को समाज ने सम्मान दिया है। स्वयंसेवकों को नहीं भूलना चाहिए कि हमारी दशा बदली है लेकिन दिशा नहीं। हमें विनम्रता और शील नहीं छोड़ना चाहिए। हम लोग बलशाली हो सकते हैं लेकिन उन्मुक्त नहीं।

भागवत ने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे अपने लिए चार काम सुनिश्चित करें। पहला कार्य शाखा की नित्य साधना। दूसरा कार्य शाखा से प्राप्त शिक्षा के आधार पर आचरण रखना। तीसरा कार्य जैसा समाज चाहिए उस अनुरूप अनुशासन के साथ प्रामाणिकता से आचरण और चौथा कार्य भोग नहीं, बल्कि त्याग का सिद्धांत व्यवहार में उतरना।

शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए सरसंघचालक ने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर पांच करणीय कार्य निश्चित किए गए हैं। पहला कार्य सामाजिक समरसता, दूसरा कार्य कुटुंब प्रबोधन, तीसरा स्वदेशी, चौथा पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और पांचवां कार्य नागरिक कर्तव्य बोध का जागरण है।

कार्यक्रम में मंच पर दक्षिण बिहार प्रांत के संघचालक राजकुमार सिन्हा और महानगर के संघचालक डॉ. राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

0Shares

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 04 से 06 मार्च तक पांच राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान अदिलाबाद, हैदराबाद, संगारेड्डी, कलपक्कम, चंडीखोल, कोलकत्ता और बेतिया में आयोजित कार्यक्रमों में हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आदिलाबाद में शुरू की जा रही कई परियोजनाओं के माध्यम से बिजली क्षेत्र को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। वे तेलंगाना के संगारेड्डी में 68 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। संगारेड्डी में शुरू की गई परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। हैदराबाद में प्रधानमंत्री नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कलपक्कम में भारत के स्वदेशी प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की कोर लोडिंग की शुरुआत देखेंगे। यह भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

ओडिशा में प्रधानमंत्री चंडीखोल में 19.6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे कोलकाता में 15.4 हजार करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बेतिया में प्रधानमंत्री करीब 8.7 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न बुनियादी ढांचे का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे और मोतिहारी में इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को समर्पित करेंगे।

0Shares

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में 21 हजार करोड़ से अधिक की 27 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

औरंगाबाद: बिहार में 21 हजार करोड़ से अधिक की 27 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर किया। बिहार को और समृद्ध बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उपहार दिया। इसी कड़ी में 21 हजार करोड़ से अधिक की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

कन्हौली से रामनगर तक 6 लेन, आरा से पररिया खंड 4 लेन एवं बख्तियारपुर से रजौली खंड तक 4 लेन, एनएच-227 सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया खंड 2 लेन, किशनगंज शहर में मौजूदा फ्लाईओवर के समानांतर दूसरा फ्लाईओवर, शेरपुर से दिघवारा गंगा नदी पर 9 किलोमीटर का 6 लेन का निर्माण, दानापुर-बिहटा खंड का 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, आमस-दरभंगा खंड पर 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड का शिलान्यास किया गया। मानपुर स्टेशन पर फ्लाईओवर एवं बाइपास लाइन का निर्माण, पाटलिपुत्र-पहलेजा और न्यू दीघा हॉल्ट स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, गया में 20 कोचों के 20 रैक रखने की क्षमता वाला मेमु शेड, आरा बाइपास लाइन का शिलान्यास किया गया।

औरंगाबाद की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम काम की शुरुआत करते हैं और उसे काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है। बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न दिया है। यह पूरे बिहार का सम्मान है। अभी कुछ दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए है। सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार के लोगों ने खुशी मनाई। बिहार में एक बार फिर डबल इंजन ने रफ्तार पकड़ ली है।

0Shares

पटना/औरंगाबाद (बिहार), 02 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी में कहा कि रउवा सब के प्रणाम करइतही। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज-ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार-ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं। इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है। उन्होंने यही एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार का विकास-ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पर आना कई मायने में मेरे लिए खास है। जननायक कर्पूरी ठाकुर को मैंने भारत रत्न दिया, जिसकी खुशी हर जगह है। हम काम की शुरुआत और उसे पूरा भी करते हैं। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना पूरे बिहार का सम्मान है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तो स्वाभाविक है, सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी। ज्ञान की धरती बिहार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। औरंगाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं।

पीएम नरेन्द्र मोदी करीब 20 महीने बाद बिहार दौरे पर आए हैं। गया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश एक ही हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज वापस से आप (पीएम मोदी) यहां आए हैं तो काफी खुशी की बात है। आप पहले आए थे तो इधर हम गायब हो गए थे, तो फिर हम आपके साथ हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं, हम आपके साथ जीवनभर रहेंगे, अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि 400 सीट आप जीतिएगा यह हमको पूरा भरोसा है। विकास होगा तो इसका श्रेय हम आपको देते रहेंगे। आपको इसका क्रेडिट मिलेगा। आपस में कोई विवाद नहीं करना चाहिए, मिलजुलकर काम करना चाहिए।

0Shares

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे के आखिरी दिन आज (शनिवार) भी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कल झारखंड को करोड़ों रुपये की विकास योजनाएं सौंपकर पश्चिम बंगाल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम का ब्यौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। इससे पहले 29 फरवरी को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल का दौरा पूरा कर आखिरी चरण में बिहार पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर 2ः30 बिहार के औरंगाबाद पहुंचेंगे। शाम सवा पांच बजे वो बेगूसराय में होंगे। पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को मजबूत करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में एनएच-227 का 63.4 किलोमीटर लंबा दो-लेन का पक्की सड़क वाला जयनगर-नरहिया खंड, एनएच-131जी पर कन्हौली से रामनगर तक छह लेन की पटना रिंग रोड का खंड, किशनगंज शहर में मौजूदा फ्लाईओवर के समानांतर 3.2 किलोमीटर लंबा दूसरा फ्लाईओवर, 47 किलोमीटर लंबी बख्तियारपुर-रजौली चार लेन परियोजना,और एनएच -319 के 55 किलोमीटर लंबा अर्रा-पररिया खंड चार लेन शामिल है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें आमस से ग्राम शिवरामपुर तक 55 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला नियंत्रित सुगमता का ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, शिवरामपुर से रामनगर तक 54 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला नियंत्रित सुगमता का ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्राम कल्याणपुर से ग्राम बलभदरपुर तक 47 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला नियंत्रित सुगमता का ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, बलभदरपुर से बेला नवादा तक 42 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला नियंत्रित सुगमता का ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, दानापुर-बिहटा खंड से 25 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला एलिवेटेड कॉरिडोर और बिहटा-कोइलवर खंड के मौजूदा दो लेन से चार लेन कैरिज-वे शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा नदी पर छह लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। यह पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा। यह परियोजना पटना शहर में यातायात की भीड़ को कम करेगी और बिहार के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों के बीच तेज और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे पूरे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री बिहार में नमामि गंगे के तहत लगभग 2,190 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई बारह परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं में सैदपुर और पहाड़ी में सीवेज उपचार संयंत्र, सैदपुर, बेउर, पहाड़ी जोन आईवीए के लिए सीवरेज नेटवर्क, करमालीचक में सीवर नेटवर्क के साथ सीवरेज प्रणाली, पहाड़ी जोन-वी में सीवरेज योजना, और बाढ़, छपरा, नौगछिया, सुल्तानगंज तथा सोनपुर शहर में अवरोधन, डायवर्जन और सीवेज उपचार संयंत्र शामिल हैं। ये परियोजनाएं अनेक स्थानों पर गंगा नदी में छोड़े जाने से पहले अपशिष्ट जल का उपचार सुनिश्चित करेंगी, जिससे नदी की स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी पटना में यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली इस परियोजना की परिकल्पना एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में की गई है। इसमें विभिन्न के लिए 36 बड़े स्टॉल और बिहार के प्रत्येक जिले के लिए 38 छोटे स्टॉल होंगे। यूनिटी मॉल स्थानीय विनिर्माण और एक जिला एक उत्पाद, भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों और बिहार व भारत के हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देगा। इस परियोजना से रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य से निर्यात के मामले में महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक लाभ होगा।

प्रधानमंत्री बिहार में तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र से पहलेजा रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना, बंधुआ-पैमार के बीच 26 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन और गया में एक एमईएमयू शेड भी शामिल है। प्रधानमंत्री आरा बाइपास रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शाम को बेगुसराय देश में ऊर्जा क्षेत्र को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये की अनेक तेल और गैस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं केजी बेसिन के साथ-साथ देश भर के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक में फैली हुई हैं। प्रधानमंत्री केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ओएनजीसी कृष्णा गोदावरी गहरे पानी परियोजना से पहले कच्चे तेल टैंकर को हरी झंडी दिखाएंगे। केजी बेसिन से ‘फर्स्ट ऑयल’ निकालना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो ऊर्जा आयात पर हमारी निर्भरता को काफी कम कर देगी। यह परियोजना भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात भी करेगी, जिससे ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती और आर्थिक लचीलेपन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा बिहार में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की तेल एवं गैस क्षेत्र की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

साथ ही देश भर में शुरू की जा रही अन्य महत्वपूर्ण तेल और गैस परियोजनाओं में हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का विस्तार, पानीपत रिफाइनरी में 3-जी इथेनॉल संयंत्र और उत्प्रेरक संयंत्र, आंध्र प्रदेश में विशाख रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना (वीआरएमपी), सिटी गैस वितरण नेटवर्क परियोजना के दायरे में पंजाब के फाजिल्का, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को रखा गया है। इसी तरह, गुलबर्गा कर्नाटक में नया पीओएल डिपो, महाराष्ट्र में मुंबई हाई नॉर्थ पुनर्विकास चरण -चतुर्थ आदि भी इसमें शामिल हैं। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आईआईपीई) की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। 9500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह संयंत्र किसानों को किफायती दर पर यूरिया उपलब्ध कराएगा और उनकी उत्पादकता तथा वित्तीय स्थिरता में वृद्धि करेगा। यह देश में फिर से चालू होने वाला चौथा उर्वरक संयंत्र होगा। प्रधानमंत्री लगभग 3917 करोड़ रुपये की अनेक रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री देश में पशुधन के लिए एक डिजिटल डेटाबेस – ‘भारत पशुधन’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘1962 फार्मर्स ऐप’ भी लॉन्च करेंगे। यह एक ऐसा ऐप है, जो ‘भारत पशुधन’ डेटाबेस के तहत मौजूद सभी डेटा और सूचनाओं को रिकॉर्ड करता है, जिसका उपयोग किसान कर सकते हैं।

0Shares

पटना, 29 फरवरी (हि.स.)। बिहार के समस्तीपुर शहर में बीती रात अपराधियों ने रिलायंस ज्वेलरी शॉप के शोरूम से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आभूषण लूट लिया और मौके से फरार हो गये। घटना समस्तीपुर शहर के बीचो बीच मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम का है ।

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे जब शोरूम बन्द हो रहा था इसी बीच 6 से 7 की संख्या में आए अपराधी हथियार लहराते हुए अंदर घुस गए और करीब 20 मिनट तक सभी कर्मियों को पिस्टल के नोक पर लेकर कीमती आभूषण लूट लिए। इस दरम्यान लूट का विरोध करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी इतने भीड़भाड़ वाले सड़क से आराम से निकल गए।सरेआम हुई इस घटना से व्यवसायियों में खासा नाराजगी देखी जा रही है।लोग दहशत में आ गए है।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

एएसपी संजय पांडे ने गुरुवार को बताया कि करीब डेढ़ करोड़ की लूट की जानकारी मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी तरह आंकलन के बाद ही सही रकम की जानकारी मिल सकती है।उन्होंने दावा किया है कि शोरूम में लगा सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित है। जिसके आधार पर अपराधियो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही लुटे गए आभूषण की बरामदगी कर ली जाएगी।

0Shares

पटना, 29 फरवरी (हि.स.)। बजट सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने विरोध जताया। माले विधायक वेल में आए गए। लेफ्ट के महबूब आलम ने कहा कि सरकार ने कहा था कि शिक्षक सुबह 9:45 बजे स्कूल आएंगे और शाम 4:15 बजे जाएंगे लेकिन ये आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया।

महबूब आलम ने कहा कि सरकार का आदेश फर्जी है। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी है। लगातार हो रहे हंगामे की वजह से स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा – उपमुख्यमंत्री इस पर जवाब देंगे। स्पीकर के आग्रह के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के मेंबर जो सवाल कर रहे हैं वह जायज है और आज ही दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक है, इसमें हम सीएम साहब से बात करेंगे और उचित एक्शन लिया जाएगा। इसलिए इस मामले में अधिक हंगामा करने को जरूरत नहीं है। हालांकि,डिप्टी सीएम के इन बातों के बाद ही विपक्ष के मेंबर यह सवाल करते रहे है की इस बात पर भरोसा किया जा सकता है की आप समय को लेकर अहम निर्णय लेंगे। उसके बाद स्पीकर ने कहा कि अब सरकार का जवाब आ गया है इसलिए आप लोग शांत हो जाएं।

उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर एक फर्जी लेटर वायरल हुआ था। जिसमें स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बताया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से जारी इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है। इस पत्र में स्कूल की टाइमिंग 10 से 4 बतायी गयी थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस आदेश का खंडन किया।

0Shares