पटना, 26 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बने 101 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसे लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।

राज्य सरकार ने सभी 101 प्रभारी डीएसपी को पदस्थापित किया है। ज्यादातर डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है। साथ ही कई डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्टिंग निगरानी विभाग में किया गया है।

जिलों में विशेष जांच डीएसपी के रूप में इनकी तैनाती की गयी है। कई डीएसपी की एसटीएफ में ताबदला किया गया है। डीएसपी के पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालयों में भी किया गया है। कई डीएसपी की पोस्टिंग निगरानी विभाग में की गई है। डीएसपी के पोस्टिंग आईजी और डीआईजी के दफ्तर में भी की गई है।

0Shares

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो नए राज्यपालों की नियुक्ति की और तीन अन्य में फेरबदल किया।

राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार को की गई राज्यपाल नियुक्तियों के तहत बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल और मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है।

मणिपुर, केरल, बिहार को मिले नए राज्यपाल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो बिहार के राज्यपाल थे, को केरल का राज्यपाल नामित किया गया है। 

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को संघर्षग्रस्त मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह ने मिजोरम के राज्यपाल का पदभार संभाला है।

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है और दास की जगह मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. नियुक्तियाँ उस तारीख से प्रभावी होंगी जब नियुक्त व्यक्ति अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

0Shares

पटना, 23 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के 38 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। राज्य सरकार ने 8 अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया है। वही 3 तीन आईपीएस अधिकारी को आईजी रैंक में प्रमोट किया गया है।

बिहार सरकार ने जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार और राजेंद्र कुमार भिल्ल और स्वप्ना मेश्राम जी का नाम शामिल है। इन सभी को डीआईजी में प्रमोट किया गया है। वही आईपीएस दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रणजीत कुमार मिश्रा आईजी बनाये गये हैं।

0Shares

पश्चिम चम्पारण(बगहा),23 दिसम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार को वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से की। लगभग 11.10 मिनट पर अपने उड़न ख़टोले से कदमहिया कंपार्ट में बने हैली पैड पर वे लैंड किया, जहां वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,संसद सुनील कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने बुक्के और फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया।

उसके उपरांत तकरीबन 10 मिनट के सड़क यात्रा से सफर कर घोटवा टोला पहुंचे। घोटवा टोला पहुंचाते ही ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। घोटवा टोला से मुख्यमंत्री ने 41 नई योजनाओं का शिलान्यास किया,जिसमें मुख्यरूप से सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 139.04 करोड़ की लागत से ऑफ ग्रीड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण का शिलान्यास किया।जिसका लाभ पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत 25 गांव ,जो दोन और सुदूर देहात है के लोगों को मिलेगा।

उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 333 जो घोटवा टोला में है का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में मौजूद सुविधा,रख रखाव तथा व्यवस्था को देख काफी प्रसन्न हुए। मुख्यमंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध दवाइयों और चिकित्सा पद्धति तथा चिकित्सक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए मौजूद व्यवस्था की सराहना की।

घोटवा टोला में बने आई लव थरुहट पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया तथा नवनिर्मित पार्क का भ्रमण कर काफी खुश दिखे।इस दौरान रुद्राक्ष,मौलश्री,अमरूद, आम और बरगद का पौधारोपण किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन और भ्रमण के दौरान जीविका दीदियों और पर्यावण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनवर्ती ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हस्तकरगा का स्टॉल का निरीक्षण किया।इस दौरान जंगली घास से बने मौनी, हैट,श्रृंगार बॉक्स,लेडीज पर्स,सॉल,पेपर प्लेट,मछ्ली का अचार,आनंदी का भुजा,गुलदस्ता,साबुन,शहद सहित अन्य प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान जीविका दीदियों से मिल कर उनकी उत्थान के बाबत कई संवाद भी किया।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने घोटवा टोला का भ्रमण किया तथा वहां की सुंदरता और रख रखाव को देख कर प्रफुल्लित हुए।इस क्रम में जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौंजूद रहे।

0Shares

पटना, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूसरे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीतीश अगले वर्ष चार जनवरी से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर निकलेंगे।

कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन चार जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचेंगे। यहां वे करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

इसके बाद सात जनवरी को नीतीश सीवान में रहेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आठ जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में रहेंगे।

इस दौरान वे सभी जिलों को कुछ न कुछ सौगात देंगे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे और सभी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर से प्रगति यात्रा का आगाज कर दिया है। वाल्मिकीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।

0Shares

पटना, 20 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को बिहार ने रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफलता हासिल की। बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में देश के प्रमुख औद्योगिक समूहों द्वारा राज्य में 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रस्तावित निवेश पिछले साल बिहार में आयोजित पहले निवेशक शिखर सम्मेलन के इसी आंकड़े से तीन गुना अधिक है।

उद्योग मंत्री मिश्र ने कहा कि बिहार में निवेशकाें ने रुचि दिखाई है। अडानी समूह ने 29,700 करोड़ रुपये की निवेश योजनाओं को लेकर हामी भरी है। जबकि सन पेट्रोकेमिकल्स ने 36,700 करोड़ रुपये और सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5,500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। उन्हाेंने बताया कि जिन कॉरपोरेट घरानों ने बिहार में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है, उनमें सन पेट्रोकेमिकल्स और अडानी समूह प्रमुख कंपनियां हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह पिछले साल राज्य को अपने पहले निवेशक सम्मेलन में प्राप्त राशि जो करीब 53 हजार करोड़ थी उससे तीन गुना से भी अधिक है।

इस बारे में उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि इस साल 1.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। ये पिछले साल के 53,000 करोड़ रुपये से तीन गुना से भी अधिक हैं। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि सन पेट्रोकेमिकल्स ने पंप हाइड्रो और सोलर प्लांट सहित अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। अडानी समूह अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने और सीमेंट उत्पादन, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स में अपने पदचिह्न का विस्तार करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। उन्हाेंने कहा कि राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, एसएलएमजी बेवरेजेज खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, श्री सीमेंट्स सामान्य विनिर्माण के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

0Shares

पटना, 20 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य में कानून-व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार रात-रात भर शहर व पुलिस थानों में घूमकर विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे हैं, तो पुलिस की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। बिहार पुलिस की डायल 112 कम से कम समय में पहुंचकर लोगों की अपनी सेवा दे रही है। दिसम्बर माह की ही कुछ घटनाओं पर नजर डालें, तो सूचना मिलने के 5 से 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस आमलोगों को अपनी सेवा मुहैया करा रही है।

कुछ महीने पहले बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, कॉल हैंडिलिंग में बिहार पुलिस की डायल 112 की टीम दूसरे नंबर पर थी, तो रेस्पॉन्स टाइम में राज्य का स्थान 7 वां था। उस वक्त रेस्पॉन्स टाइम औसतन 20 मिनट था, जो लगातार बेहतर होता जा रहा है। मुख्यालय के अनुसार, पिछले दो वर्षों में डायल 112 ने 20 लाख से अधिक लोगों को सेवा प्रदान की है। इसके तहत लगभग 5,000 लोग प्रतिदिन सेवा प्राप्त करते हैं।

5 मिनट में ही घटनास्थल पहुंचकर घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

वैशाली जिले के देसरी थानांतर्गत 2 मालवाहक वाहन की टक्कर की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया।

मारपीट व वाहन चोरी के मामले में भी अब मिनटों में हो रही कार्रवाई

ऐसा नहीं है कि डायल 112 की टीम सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में ही घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को सहायता पहुंचा रही है। मारपीट व वाहन चोरी जैसे मामले में भी जानकारी मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई हो रही है। पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के पिपरा थानांतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने 7 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। इसी तरह की एक और घटना पूर्वी चम्पारण के ही चिरैया थानांतर्गत हुई, जिसमें घायल महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। शेखपुरा जिले के शेखपुरा थानांतर्गत ई-रिक्शा चोरी होने की सूचना पर डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा गया। 18 दिसंबर को दोपहर में बिहार पुलिस के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक महिला द्वारा हत्या का प्रयास किए जाने में संबंधी एक कॉल प्राप्त हुई। मुजफ्फरपुर जिले में स्थित मोतीपुर-ईआरवी2 ने बहुत ही कम समय यानी लगभग 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ईआरवी पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया और एसएचओ को इस घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत ख़ुशी थी। ऐसी ही एक घटना अरवल जिले में हुई, यहां करपी थानांतर्गत आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को इलाज हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच पाई।

गुमशुदगी मामले में त्वरित कार्रवाई कर लोगों की ‘मुस्कान’ लौटा रही पुलिस

बिहार पुलिस की डायल 112 की टीम अब सिर्फ शहर में ही सक्रिय नहीं है, राज्य के हर जिले में पुलिस की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। बच्चों की गुमशुदगी मामले में भी पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को जहानाबाद के कल्पा थाना को सूचना मिली कि एक लड़का कल्पा थानान्तर्गत शाहबाजपुर गांव से सुबह 8 बजे से गुम हो गया है, वहीं नगर थाना के पास भी सूचना मिली कि एक लड़का मदारपुर से सुबह से ही गुम है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल्पा पुलिस एवं जहानाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों से पूछताछ की गई। घर व स्कूल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे को बुधवार की सुबह पटना स्थित गांधी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार को ही राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली, बिहार पुलिस की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 मिनट में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, मोतिहारी के नगर थानांतर्गत गुम हुई एक बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। वहीं, पूर्वी चम्पारण के ही रक्सौल थानांतर्गत गुम हुए बच्चे को 5 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे परिवार के चेहरे की मुस्कान लौट पाई।

सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे ‘ऑनलाइन पेट्रोलिंग’ कर रही बिहार पुलिस

बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से राज्यभर की घटनाओं पर चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। कोई भी घटना होने पर संबंधित जिले और अधिकारी को यहाँ से सूचना प्रेषित की जाती है और उसपर कार्रवारी सुनिश्चित कारवाई जाती है। कई बड़ी घटनाओं पर त्वरित रेस्पॉन्स लेते हुए सोशल मीडिया की टीम ने बेहतरीन काम किया है। सितंबर माह में ही बिहार के छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों द्वारा इन छात्रों को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया सेंटर से उन अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जाती है, जिसके जरिए भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए जाते हैं। ईओयू के द्वारा चार सौ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट बंद करवाए गए। सबसे बड़ी बात सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

0Shares

पटना, 20 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके चलते उनके शुक्रवार को पूर्व में निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

नीतीश पटना में चल रहे ग्लोबल निवेशक सम्मेलन-बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में भी हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, सीएम के स्वास्थ्य के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि सर्दी के मौसम की वजह से वे बीमार हुए हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री का शुक्रवार को अपने गृह जिले नालंदा के दौरे का कार्यक्रम था। वे राजगीर में मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे। प्रशासन ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली थी। लेकिन, ऐन वक्त पर सीएम का दौरा रद्द हो गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल होने वाले थे। शुक्रवार को निवेशक सम्मेलन में उनका संबोधन था। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों से उनकी मीटिंग भी तय थी। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से अब ये बैठक रद्द हो गई है।

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से फिलहाल सीएम नीतीश के स्वास्थ्य के बारे में कोई विस्तृत सूचना नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि मौसम में बदलाव की वजह से मुख्यमंत्री को सर्दी, जुखाम और बुखार हाे गया है।

0Shares

किशनगंज,19दिसंबर(हि.स.)। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के चौथा चरण के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज पहुंचे। जहां खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में राजद कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चर्चा किए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान की राजद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। गृह मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। सदन के अंदर खड़े होकर अगर कोई बाबा साहब के खिलाफ बयान देगा, तो उसको राजद सहने वाली नहीं है और ना बर्दाश्त करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहेब हो, गांधी हो, कर्पूरी हो या नेहरू हो। भाजपा के लोगो के पास कोई महापुरुष तो है नहीं। ना भाजपा और आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान था। यह जिस तरह देश के महापुरुषों को बदनाम करने की कोशिश में लगे है, देश की जनता इनके चाल और चरित्र को पहचान चुकी है।

बाबा साहब ने हक-अधिकार के लिए काम किया। गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष किया और अगर उनके खिलाफ कोई इस तरह बयान देता है, तो उसकी निंदा तो होनी ही चाहिए। ये बर्दाश्त से भी बाहर है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेल रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर,जमीन सर्वे से लोग परेशान है।

अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। वहीं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा। वही मां बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500/-रुपए भेजने का काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा के सभी पापों में अपनी भूमिका अदा कर रहे है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्णिया में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यह उनका लास्ट चुनाव है अब जो यात्रा पर निकल रहे हैं भाजपा तो सहेगी ही नहीं और सहने वाली है नहीं यह प्रगति यात्रा नहीं यह उनका अलविदा यात्रा है साथ ही उन्होंने कहा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का तो क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है, इंसफ्रास्ट्रक्चर का फ्रैक्चर हो चुका है, पुल पुलिया गिर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर संगठन के विस्तार पर चर्चा कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

0Shares

पटना, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति तीन के बजाय पांच बार कराने पर मंजूरी सहित 44 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया।

कैबिनेट की बैठक में 44 एजेंडों को मंजूरी दी गई है जिसमें महत्वपूर्ण फैसलों में विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति तीन के बजाय पांच बार कराने पर मंजूरी दी गई।

बैठक में सेवा संपुष्टि होने पर वेतनमान देने को लेकर मंजूरी दी गई। इसके अलावा बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली को भी मंजूरी दी गई। वहीं उसमें जो शिक्षक जहां पढ़ रहे हैं, उन्हें वहीं योगदान देने का फैसला लिया गया है।

बैठक में पटना वेटनरी कॉलेज की जमीन पर एयरपोर्ट के पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर 1.83 एकड़ जमीन को पटना विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क दिए जाने पर सहमति बनी। एक अन्य दूसरे फैसले में पीटीटी के लिए खाता संख्या 176 एंव 105, खसरा सं. 430/पी एवं 421/पी में अवस्थित प्रस्तावित रकबा क्रमशः 0.20 एकड़ एवं 0.01 एकड़ बीएमपी 5 की जमीन भी एयरपोर्ट को देने को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट ने प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। बिहार के 2500 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसमें नाबार्ड से 255 करोड़ एवं राज्य योजना मत से 45 करोड़ रुपये के व्यय की स्वीकृति दी गई है।

पटना सर्किट हाउस में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 26 लाख रुपये की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय जमुई राजकमल को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

धमदाहा के चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद अशरफ अली, हवेली खड़गपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर बांका के स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पंचम वेतनमान या पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों को 1 जुलाई 2024 के प्रभाव से 443 फीसदी की जगह पर 455 फीसदी महंगाई भत्ता के भुगतान की स्वीकृति दी गई है।

0Shares

पटना, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आज 65 नगर प्रबंधकों को नियोजन पत्र दिया ।

नियोजन पत्र वितरण के बाद मंत्री ने पुराना सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में नगर प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी नए ऊर्जा के साथ काम करें और विभाग एवं खुद को नए मुकाम तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में बाकी रिक्त पदों को भी यथाशीघ्र भरा जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। फिलहाल सभी नगर प्रबंधकों को वरीय अधिकारियों से गाइडलाइन मिलता रहेगा, ताकि वो खुद को एक बेहतर सिटी मैनेजर के रूप में विकसित कर पाएं।

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों में नागरिक सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों को देखने के लिए विभाग द्वारा 65 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति किया गया है। इनमें 19 महिलाएं भी हैं। नए नगर प्रबंधक की टीम द्वारा नगर निकायों में संचालित योजनाओं / परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाईयों और जमीनी स्तर की समस्याओं के निष्पादन का काम किया जायेगा।

0Shares

पटना, 18 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर में लगभग आठ महीने पहले एके-47 हथियार की बरामदगी मामले में आज सुबह से करीब दस घंटे तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छपरा, वैशाली और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के मनकौली में मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एके-47 बरामदगी मामले में हो रही है। एनआईए की टीम सुबह पांच बजे कुढ़नी के मुखिया नन्द किशोर यादव उर्फ भोला राय के आवास पर पहुंची। हाल ही में मनकौली गांव के श्मशान से एक एके-47 बरामद हुई थी, जिसमें मुखिया भोला राय के बेटे देवमुनी की गिरफ़्तारी हुई थी।

एनआईए की दूसरी टीम ने सारण जिले के परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयासा खातून के दो घरों पर तालाशी ली। उनके बेटे एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद करमुल्लाह अंसारी के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बतायी जा रही है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल में भी बांग्लादेशी को बुलाने एवं हथियार रखने के अलावा विदेशी मुद्रा के लेनदेन के मामले में करमुल्लाह के यहां छापेमारी हो चुकी है।

परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एनआईए की टीम ने मुख्य पार्षद के घर तलाशी ली है। इसके अलावा उन्होंने और कुछ भी बताने से इनकार किया है। एनआईए की टीम पिछले 10 घंटे से उनके घर में छापेमारी कर रही है। टीम के आने के बाद से  गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

वैशाली जिले में भी तीन जगहों पर अहले सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की। महुआ थाना इलाके के गौसपुर चकमजाहिद में अधिवक्ता स्व. अनिल राय के पुत्र मुन्ना राय के यहां एनआईए की टीम ने छापेमारी की। लम्बे समय तक चली छापेमारी के बाद टीम ने घर को सील कर दिया है। दूसरी ओर, हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित संजीव सिन्हा के घर में सुबह पांच बजे से ही एनआईए की टीम ने तलाशी ली। एनआईए की टीम ने एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा के घर की गहन तलाशी ली। इसके साथ कृष्णापुरी स्थित सत्यम कुमार के घर पर भी छापेमारी की गई लेकिन दोनों जगहों से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

संदीप के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। कृष्णापुरी में सत्यम के भाई ने कहा कि उनके भाई को फंसाया गया है जबकि उनके भाई के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। फिर भी सत्यम बेऊर जेल में 8 माह से बंद है।

वैशाली के पुलिस अधिक्षक हरकिशोर राय ने इस बाबत फोन पर बताया कि जिले में एसडीओ रोड और बागमली कृष्णा रोड समेत तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

0Shares